पेटीएम और फोनपे करते है यूज तो पढ़ ले ये खबर, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट..
देश-विदेश: अगर आप भी पेमेंट ऐप Google Pay, फोन पे, पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। जिसे जानना आपके लिए जरुरी है। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2024 से कुछ लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। NPCI की ओर से इनएक्टिव यूपीआई नंबर्स और आईडी को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप के साथ बैंकों को भी इनएक्टिव यूपीआई नंबर को प्लेटफॉर्म से हटाना होगा।
जानकारी के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों से कहा है कि ऐसी सभी यूपीआई आईडी बंद कर दें, जिनसे एक साल से किसी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है। ऐसा करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है। एनपीसीआई ने 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है।बताया जा रहा है कि NPCI का यह फैसला यूपीआई ट्रांजैक्शन के और भी ज्याद सेफ बनाना है। इस कदम से कई गलत ट्रांजैक्शन पर भी रोक लग सकती है। इस निर्देश के आने के बाद अब सभी ऐप्स और बैंक एक साल से बिना लेनदेन वाले यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वैरिफाई कर उनकी आईडी बंद करेंगे।
गौरतलब है कि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते और उससे जुड़ी यूपीआईडी को बंद नहीं करते हैं। यह नंबर किसी और को मिल जाता है और यूपीआईडी वहां एक्टिवेटेड ही रहती है। ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो वह उस इंसान को मिलेंगे जिसके पास अब वह नंबर है। बता दें, इनएक्टिव यूपीआई आईडी की मदद से पैसे रिसीव किया जा सकता है। ऐसे में अगर इन यूपीआई ऐप नंबर्स और आईडी को नेटवर्क से हटा दिया जाता है तो किसी प्रकार का कोई लेनदेन हीं हो पाएगा।
देहरादून में होने वाले हैं क्रिकेट के महामुकाबले, खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी..
उत्तराखंड: दून में कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में खेलते दिखने वाले है। यहां रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तहत क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे। दून में तीन मैच खेले जाएंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के टिकट की बिक्री भी चालू है।
मिली जानकारी के अनुसार लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन में 19 मैच होंगे और 18 नवंबर से शुरू होने वाले मैच नौ दिसंबर को खत्म होंगे। इस सीजन के मैच देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापट्टनम और सूरत में खेले जाएंगे। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन मैचों की मेजबानी मिली है। टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 24 नवंबर से होने वाले T20 मैचों को लेकर देहरादून के लोग भी काफी उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को मैदान में मैच देखने के लिए टिकट भी बुक करना होगा. टिकट की कीमत ₹299 से शुरू की गई हैं।
इस क्रिकेट लीग में आपको भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. जिसमें गौतम गंभीर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, के वी पीटरसन, दिलहार फर्नांडो, हाशिम अमला, मुनाफ पटेल,हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, ऐरॉन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा जैसे नामी चेहरे खेलते दिखेंगे. पूर्व कप्तान गौतम गंभीर( इंडियन कैपिटल) और इरफान पठान( भीलवाड़ा किंग) की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि 18 नवंबर यानि आज से शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का फाइनल 9 दिसंबर को सूरत में खेला जाएगा। वहीं इस T20 टूर्नामेंट के 24 नवंबर से देहरादून में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने हैं। 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होने हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत रांची से होनी है। रांची में 18 तारीख से लेकर 23 तारीख तक 5 मैच होने हैं। उसके बाद देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24, 25 और 26 नवंबर को तीन मैच होने हैं. इसके बाद 27 नवंबर से लेकर के 1 दिसंबर तक के 4 मैच जम्मू में होने हैं. जम्मू के बाद विशाखापट्टनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक 3 मैच होने हैं. नॉक आउट के मैच क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक के पांच मैच सूरत में होने हैं।