हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ ने 11 जुलाई को भारत में बड़े पर्दे पर एंट्री ली और पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई करते हुए चर्चा में आ गई। जहां एक ओर कुछ बॉलीवुड फिल्में इसे टक्कर देने की कोशिश में थीं, वहीं ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा दबदबा बनाते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है।
शुरुआती दिनों से शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने पहले ही दिन 7.25 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 9.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि रविवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। सोमवार को जहां अधिकतर फिल्मों की रफ्तार धीमी हो जाती है, वहीं ‘सुपरमैन’ ने 2.6 करोड़ रुपये कमा कर अपनी पकड़ बरकरार रखी।
मिडवीक में भी जारी है कमाई
पांचवें दिन (मंगलवार) को फिल्म के कलेक्शन में हल्की बढ़त देखने को मिली और 3 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं बुधवार को (छठे दिन) फिल्म ने 1.44 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक ‘सुपरमैन’ का भारत में कुल कलेक्शन 33.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ते कदम
फिल्म की वीकडेज पर भी मजबूत पकड़ यह संकेत देती है कि आगामी वीकेंड में यह फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ेगी और जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत
‘सुपरमैन’ डीसी यूनिवर्स (DCU) की पहली फिल्म है, जिसे जेम्स गन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने सुपरमैन उर्फ क्लार्क केंट की भूमिका निभाई है। डीसी कॉमिक्स पर आधारित यह फिल्म न केवल अमेरिका में बल्कि भारत जैसे देशों में भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है।
(साभार)