राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ ने 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। शुरुआती दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन पहले वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती गई। एक हफ्ते के भीतर इसकी कमाई लाखों तक सिमट गई है, जिससे निर्माता-निर्देशक की उम्मीदों को झटका लगा है।
तीन दिन का जोश, फिर गिरा ग्राफ
फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि वीकेंड के चलते दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 5.25 करोड़ तक पहुंचा। हालांकि सोमवार से फिल्म की पकड़ कमजोर होने लगी। चौथे दिन सिर्फ 1.75 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़, और छठे दिन फिर से 1.75 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी।
सातवें दिन की हालत चिंताजनक
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी सातवें दिन ‘मालिक’ महज 94 लाख रुपये ही कमा सकी। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 20.79 करोड़ रुपये है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट और प्रचार को देखते हुए इससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही थी।
‘सुपरमैन’ और दूसरी फिल्मों से टक्कर भारी पड़ी
‘मालिक’ के साथ रिलीज हुई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ ने इसके कलेक्शन को प्रभावित किया। विशेषकर ‘सुपरमैन’ ने मल्टीप्लेक्स दर्शकों को अपनी ओर खींचा, जिससे ‘मालिक’ की स्क्रीन शेयर और दर्शक संख्या पर असर पड़ा।
अभिनय मजबूत, लेकिन स्क्रिप्ट कमजोर
राजकुमार राव का अभिनय फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है, जबकि मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदार में मेहनत की है। प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी ने सपोर्टिंग भूमिकाओं में कहानी को संतुलन देने की कोशिश की है। निर्देशक पुलकित की थ्रिलर स्क्रिप्ट शुरुआत में पकड़ बनाती है, लेकिन मिड और क्लाइमैक्स में कमजोरी के चलते दर्शकों का जुड़ाव कम होता चला जाता है।
(साभार)