धर्मेंद्र प्रधान बोले – विपक्ष मुद्दों की बजाय अराजकता फैलाने में जुटा
नई दिल्ली। बिहार एसआईआर मामले पर विपक्ष के चुनाव आयोग मार्च को लेकर भाजपा ने कड़ा जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को बहाना बनाकर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एसआईआर देश में पहली बार नहीं हो रहा है, यह पहले भी कई बार हो चुका है। उनके अनुसार, कांग्रेस और विपक्ष जानबूझकर ईवीएम, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं ताकि देश में अस्थिरता का माहौल बनाया जा सके। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे सड़क पर प्रदर्शन करने के बजाय संसद में मुद्दे उठाएं।
प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार चुनाव प्रक्रिया पर संदेह पैदा करती है और हार के डर से जनभावनाओं को भड़काती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है।
सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह बार-बार आरोप लगाते हैं, लेकिन सबूत पेश नहीं करते। उन्होंने पेगासस, राफेल और अन्य मामलों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि क्या कभी उन्होंने अपने दावों का प्रमाण दिया है? उनके अनुसार, यह सब केवल चुनावी हार की खीझ है।