भारत की युवा निशानेबाज और ओलंपियन ईशा सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खिताबी सूखा समाप्त किया। 20 वर्षीय ईशा ने रोमांचक फाइनल में चीन की याओ कियानक्सुन को महज 0.1 अंक से पछाड़ा। वहीं, दक्षिण कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ओह येजिन को कांस्य से संतोष करना पड़ा।
यह ईशा का विश्व कप में पहला स्वर्ण है और इसी के साथ भारत पदक तालिका में संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मेजबान चीन दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है।
स्वर्ण जीत के बाद ईशा ने कहा – “यह मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने इसी प्रतियोगिता से करियर की शुरुआत की थी। अब अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है और हम उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
ईशा और उनकी साथी रिदम सांगवान ने 578 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। याओ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थीं, जबकि भारत की पलक गुलिया ने 586 अंक जुटाए। फाइनल में रिदम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 18वें शॉट के बाद बाहर हो गईं और चौथे स्थान पर रहीं। निर्णायक पलों में ईशा ने लगातार दो 10.7 अंक के शॉट लगाकर बढ़त बनाए रखी और अंततः 242.6 अंक के साथ गोल्ड अपने नाम किया।
अन्य परिणामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में भावेश शेखावत 22वें, प्रदीप सिंह शेखावत 23वें और मनदीप सिंह 39वें स्थान पर रहे।