मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एक बार फिर दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा करने जा रहा है। लंबे समय से सुपरहीरो प्रेमियों के दिलों में बसे ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा के बाद MCU ने साफ कर दिया है कि 2026 उसके लिए बड़े सरप्राइज का साल होने वाला है। मार्वल इस वर्ष को अपने स्वर्णिम दौर की पुनर्स्थापना का समय मानकर भव्य योजनाओं पर काम कर रहा है।
थिएटर्स में दोबारा दिखेगी एंडगेम की गूंज
मार्वल ने पुष्टि की है कि ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ 25 सितंबर 2026 को री-रिलीज होगी। 2019 में आई यह फिल्म न केवल सुपरहीरो फ़िल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई थी, बल्कि भावनाओं, एक्शन और टीमवर्क का ऐसा सम्मिश्रण लेकर आई थी जिसने करोड़ों दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया था। कंपनी का मानना है कि इस री-रिलीज के माध्यम से नए दर्शकों को एंडगेम के जादू से परिचित कराया जाएगा, वहीं पुराने प्रशंसकों को वह माहौल फिर से महसूस कराया जा सकेगा जो 2019 में पूरी दुनिया में देखने को मिला था।
2026—MCU की मेगा रिलीज़ का साल
मार्वल ने 2026 के लिए एक दमदार रिलीज़ लाइनअप तय किया है। जुलाई से दिसंबर के बीच स्टूडियो लगातार तीन बड़ी फिल्मों के साथ पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में है।
स्पाइडरमैन: ब्रैंड न्यू डे — 31 जुलाई 2026
अवेंजर्स: एंडगेम (री-रिलीज) — 25 सितंबर 2026
अवेंजर्स: डूम्सडे — 18 दिसंबर 2026
इन फिल्मों के माध्यम से MCU एक बार फिर अपनी सुपरहीरो विरासत को नई दिशा देने जा रहा है।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बड़ी वापसी
2026 का सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्क्रीन पर फिर लौट रहे हैं। हालांकि इस बार वह टोनी स्टार्क नहीं, बल्कि MCU के सबसे शक्तिशाली और खतरनाक विलेन डॉक्टर डूम की भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ क्रिस हेम्सवर्थ, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टैन, पॉल रुड, टॉम हिडल्सटन और लेटिशिया राइट जैसे दिग्गज भी MCU में वापसी करेंगे, जिससे मार्वल ब्रह्मांड एक बार फिर अपने क्लासिक दौर की छटा बिखेरने वाला है।
एंडगेम लौटेगी एक नॉस्टैल्जिक अनुभव बनकर
रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित ‘एंडगेम’ ऐसी फिल्म है जिसने सुपरहीरो सिनेमा की दिशा ही बदल दी थी। आयरन मैन का बलिदान, कैप्टन अमेरिका की अंतिम लड़ाई और पात्रों की भावनात्मक यात्रा—इन सभी ने दर्शकों पर अमिट असर छोड़ा था। यही कारण है कि एंडगेम इस बार एक “नॉस्टैल्जिक सेलिब्रेशन” के रूप में दोबारा बड़े पर्दे पर आने जा रही है।
(साभार)






