सभी यात्री गाजियाबाद के निवासी
भीमताल। रामगढ़ क्षेत्र के गागर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भवाली पुलिस व स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
देर रात हुए इस हादसे में कार में सवार सभी लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर खाई से सभी आठ यात्रियों को बाहर निकाला और तुरंत भवाली सीएचसी पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार घायलों में नितिन (32), रुचि (39), निस्ता (14), शामा, कंचन (26), और लवे (11) शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन (32) और 12 वर्षीय लक्शी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भवाली भेजे गए हैं। सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य या रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो सैर-सपाटे पर उत्तराखंड आए थे।






