राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता अथवा वरिष्ठ या जूनियर स्तर के विश्वविद्यालय खेल बोर्ड में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले अथवा अखिल भारतीय स्कूल टीमों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल अथवा स्कूल खेलों में राज्य स्कूल टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेधावी पुरुष खिलाड़ियों की भारतीय सेना में हवलदार के पदों पर सीधी भर्ती होगी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 31 दिसंबर 2021 को साढ़े सत्रह से बाइस वर्ष के बीच हो भर्ती में शामिल हो सकते हैं। खिलाड़ी की शैक्षिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थियों का एएससी (Army Service Corps Centre and College) की स्पोर्ट्स टीमों (शरीर सौष्ठव, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, क्रिकेट एवं फुटबॉल) में प्रत्यक्ष नामांकन के लिए चयन परीक्षण 4 मार्च से होगा। चयन परीक्षण एएससी सेंटर (दक्षिण) – 2 एटीसी, बैंगलोर (कर्नाटक) होगा।
भर्ती के संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए इस फोन नंबर पर संपर्क करें – 8277123122