तो क्या धामी ही बनेंगे उत्तराखंड के सीएम ?
उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा हैं कि पुष्कर सिंह धामी को ही दुबारा मुख्यमंत्री बनाया जा सकता हैं यानी अगर बीजेपी आलाकमान उनके नाम पर सहमति जताता हैं तो धामी ऐसे बन सकते हैं सीएम, पुष्कर सिंह धामी के पास ये विकल्प है कि 6 महीने के अंदर चुनाव लड़ें। चुनाव जीतकर वो विधानसभा की सदस्यता ले सकते हैं। आपको बता दे कि बीजेपी के कुछ विधायक धामी के लिए अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं। सीएम धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हारे तो भी उनके सीएम बनने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ हैं। बता दे कि इन चर्चाओं को बल तब मिला जब चम्पावत से चुनाव जीते विधायक कैलाश गहतौड़ी ने धामी के लिए सीट खाली करने की पेशकश की। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना हैं कि-भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। विधायक दल अपना नेता चुनेगा और फिर संसदीय बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा। फिलहाल अभी कोई यह कहने की स्थिति में नही है कि कौन मुख्यमंत्री होगा। जहां तक पुष्कर सिंह धामी की बात है तो वह महत्वपूर्ण नेता हैं। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर तमाम मिथक तोड़ दिए। मिथक ये भी था कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती। इस तरह से धामी बीजेपी आलाकमान की आंखों का तारा हैं। आखिरी फैसला विधायक दल की बैठक में ही होगा। इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं कि धामी को रिपीट किया जा सकता है।