प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत देहरादून के सरकारी स्कूलों में मजबूत हो रही शिक्षा-खेल सुविधाएं
देहरादून। जिले में शिक्षा और खेल अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। ओएनजीसी तेल भवन और मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून को विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु 330 नई टेबल और कुर्सियां उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप जनपद में “प्रोजेक्ट उत्कर्ष” संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर, आउटडोर खेल सुविधाएं, पेयजल, विद्युत, पुस्तकालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास और जिला योजना की सीमित धनराशि के चलते कॉरपोरेट संस्थानों से सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग लिया गया, जिसमें ओएनजीसी और हुडको ने सराहनीय योगदान दिया है। अब तक सीएसआर फंड से 5 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्राप्त हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस सहयोग से जिले के सैकड़ों सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर, खेल अवसंरचना, शुद्ध पेयजल, लाइब्रेरी, एलईडी स्क्रीन सहित कई आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे अब किसी भी विद्यार्थी को भूमि पर बैठकर पढ़ने की मजबूरी नहीं रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्रदेश के पहले राजकीय आधुनिक नशामुक्ति केंद्र के लिए ओएनजीसी के सहयोग से उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस एम्स चिकित्सालय से आने-जाने में उपयोग की जाएगी। इस मौके पर नशामुक्ति केंद्र से उपचार लेकर स्वस्थ हुए तीन युवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
राजकीय नशामुक्ति केंद्र रायवाला की प्रभारी डॉ. वैशाली ने बताया कि 10 नवंबर 2025 से संचालित यह केंद्र अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर रहा है। अब तक तीन युवकों को नशामुक्त किया जा चुका है और उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
ओएनजीसी के महाप्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि ओएनजीसी देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा सहायता के क्षेत्रों में सीएसआर फंड के माध्यम से लगातार सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीनों में देहरादून जनपद में ओएनजीसी देहरादून द्वारा 25 से 26 करोड़ रुपये और ओएनजीसी दिल्ली द्वारा 10 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पहले उपलब्ध फर्नीचर अत्यंत पुराने और क्षतिग्रस्त थे, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। नए फर्नीचर उपलब्ध होने से अब छात्रों को बेहतर, सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। जिला प्रशासन ने ओएनजीसी और विभिन्न एनजीओ के सहयोग से अन्य सरकारी विद्यालयों में भी फर्नीचर, वाटर फिल्टर, लैपटॉप और शिक्षकों के लिए टेबल-कुर्सियां उपलब्ध कराई हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, ओएनजीसी के जीएम नीरज शर्मा, अरुण सिंह, चंदन सुशील, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन की निदेशिका प्रगति सडाना, वेस्ट वॉरियर्स संस्था के प्रतिनिधि मयंक शर्मा और नवीन कुमार सडाना सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
8वें राज्य स्तरीय बॉक्सिंग महाकुंभ में 13 जनपदों के 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार स्थित एस.जी. गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय 8वें राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार जैसे छोटे शहर में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन होना अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से कुल 180 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दौरान 13 भार वर्गों में बालिकाओं तथा 13 भार वर्गों में बालकों के उच्च स्तरीय मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने तकनीकी कौशल, अनुशासन एवं सहनशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग के विजेता
•(44–46 किग्रा) – नेहा वल्दिया, चंपावत
•(46–48 किग्रा) – नेहा वल्दिया, चंपावत
•(48–50 किग्रा) – गोदावरी, पिथौरागढ़
•(50–52 किग्रा) – तरुणाक्षी दिगारी, चंपावत
•(52–54 किग्रा) – दिया कठैत, पिथौरागढ़
•(54–57 किग्रा) – भूमिका, बागेश्वर
•(57–60 किग्रा) – कशिश, नैनीताल
•(60–63 किग्रा) – दीक्षा, नैनीताल
•(63–66 किग्रा) – रिया जोशी, पिथौरागढ़
•(66–70 किग्रा) – रिया तोलिया, पिथौरागढ़
इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य चैंपियन का खिताब हासिल किया।
बालक वर्ग के विजेता
•(44–46 किग्रा) – धर्मेंद्र, पौड़ी
•(46–48 किग्रा) – करण, पिथौरागढ़
•(48–50 किग्रा) – विशाल, पौड़ी
•(50–52 किग्रा) – अंशवीर, पौड़ी
•(52–54 किग्रा) – अभिषेक, पौड़ी
•(54–57 किग्रा) – लक्की, पौड़ी
•(57–60 किग्रा) – प्रत्यूष, पौड़ी
•(60–63 किग्रा) – कृष, काशीपुर
•(63–66 किग्रा) – नैतिक, देहरादून
•(66–70 किग्रा) – योगेन्द्र, उधम सिंह नगर
•(70–75 किग्रा) – हर्षित, टनकपुर
•(75–80 किग्रा) – अंश, काशीपुर
•(80+ किग्रा) – नीरज सिंह, नैनीताल
इन खिलाड़ियों ने कड़े फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आयोजक मंडल, निर्णायकगण, कोचों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपने विधायक प्रतिनिधि कोटद्वार कमल नेगी का भी समस्त बॉक्सिंग एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड घनश्याम पुनिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी द्वारा अपने कार्यकाल में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था कि देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड पुलिस कोटे के अंतर्गत तत्काल नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में ऐसे 64 खिलाड़ी कार्यरत हैं, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित घनश्याम श्यामपुरिया, विशाल गर्ग, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत हरि सिंह पुंडीर, जयवीर नौटियाल, गोपाल खोलिया, डी एस भट्ट, बीएस रावत रितेश अधिकारी, कमल नेगी नवीन टम्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी अध्यक्ष बॉक्सिंग संघ पौड़ी रितेश अधिकारी, पार्षद जयदीप नौटियाल, हरि सिंह पुंडीर उपस्थित रहे।
शानदार फॉर्म में नजर आए कोहली, सबसे तेज 16 हजार रन पूरे
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में अपना सफर आगे भी जारी रखेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली एक और मुकाबले में दिल्ली की ओर से मैदान में उतरते नजर आएंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पुष्टि की है कि कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे।
बीसीसीआई के निर्देशों के तहत घरेलू क्रिकेट में सक्रिय
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में न्यूनतम भागीदारी को अनिवार्य किया है। इसी क्रम में विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार मैच खेल रहे हैं। हालांकि वह टूर्नामेंट के दो मुकाबले पहले ही खेल चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले उन्होंने एक और मैच खेलने की इच्छा जताई थी।
शानदार फॉर्म में नजर आए कोहली
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के अनुसार, विराट कोहली ने दिल्ली के लिए तीन मैच खेलने की उपलब्धता दी है। शुरुआती दो मुकाबलों में कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहले मैच में 131 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रनों की उपयोगी पारी खेली।
रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन को छोड़ा पीछे
विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 330वीं पारी में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।
न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी तेज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा पहुंच सकती है, जबकि विराट कोहली अभ्यास के लिए एक दिन पहले पहुंच सकते हैं। फिलहाल टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह में चयनकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।
घरेलू क्रिकेट में निरंतर भागीदारी और शानदार फॉर्म के दम पर विराट कोहली एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग, इलाके में शोक का माहौल
मनाडो (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावासी प्रांत में एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 16 बुजुर्गों की जान चली गई। यह हादसा मनाडो शहर के एक रिहायशी इलाके में उस समय हुआ, जब वृद्धाश्रम में रह रहे अधिकांश लोग सो रहे थे। अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के मुताबिक, एक मंजिला इमारत में संचालित इस रिटायरमेंट होम में कई बुजुर्ग रह रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में 15 लोगों की मौत झुलसने से हुई, जबकि एक व्यक्ति की दम घुटने के कारण जान चली गई। वहीं 15 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल की छह गाड़ियां, दो घंटे में काबू
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आसपास के स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। घायलों और मृतकों की पहचान के लिए परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली की फिटिंग में खराबी मानी जा रही है। हालांकि पुलिस और फायर विभाग ने कहा है कि घटना के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे हालात में मॉर्निंग वॉक, जॉगिंग या खुले पार्क में व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्मॉग और जहरीली हवा फेफड़ों के साथ-साथ दिल पर भी अतिरिक्त दबाव डालती है। हालांकि खराब मौसम के बावजूद फिटनेस से समझौता करना जरूरी नहीं है। सही दिनचर्या और संतुलित खानपान के जरिए घर के अंदर रहकर भी वजन बढ़ने की समस्या से बचा जा सकता है।
सर्दियों में शरीर का मेटाबॉलिज्म सामान्य रूप से धीमा पड़ जाता है और हाई-कैलोरी भोजन की इच्छा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर सावधानी न बरती जाए, तो वजन तेजी से बढ़ सकता है। अच्छी खबर यह है कि ठंड और प्रदूषण के बीच भी कुछ आसान उपाय अपनाकर फैट बर्न की प्रक्रिया को सक्रिय रखा जा सकता है।
खानपान में छोटे बदलाव, बड़ा असर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में फैट बर्न के लिए शरीर के आंतरिक तापमान को बढ़ाना बेहद जरूरी है। इसे थर्मोजेनेसिस कहा जाता है। इसके लिए भोजन में अदरक, काली मिर्च, दालचीनी और लहसुन जैसे गर्म तासीर वाले मसालों को शामिल करना फायदेमंद माना जाता है। ये तत्व मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं।
इसके साथ ही ठंडे पानी से परहेज कर गुनगुना पानी पीने की सलाह दी जाती है। गुनगुना पानी पाचन सुधारने के साथ-साथ शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होता है। दिन में 2 से 3 कप ग्रीन टी या हर्बल टी का सेवन भी वजन नियंत्रण में मदद कर सकता है।
घर के अंदर करें असरदार एक्सरसाइज
जब बाहर का माहौल अनुकूल न हो, तो इनडोर फिजिकल एक्टिविटी सबसे सुरक्षित विकल्प बन जाती है। फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक ही जगह पर दौड़ना (स्पॉट रनिंग), जंपिंग जैक, रस्सी कूदना या सीढ़ियां चढ़ना-उतरना कैलोरी बर्न करने के प्रभावी तरीके हैं। रोजाना 15 से 20 मिनट की तेज इनडोर एक्सरसाइज भी फिट रहने के लिए काफी मानी जाती है।
योगाभ्यास भी सर्दियों में बेहद कारगर है। खासतौर पर सूर्य नमस्कार पूरे शरीर की मांसपेशियों को सक्रिय करता है और फैट बर्न में मदद करता है। इसके अलावा घर की साफ-सफाई जैसे रोजमर्रा के काम भी शारीरिक गतिविधि बढ़ाने का अच्छा माध्यम हो सकते हैं।
अनहेल्दी स्नैकिंग से रखें दूरी
ठंड के मौसम में तला-भुना और मीठा खाने की इच्छा बढ़ जाती है, जो वजन बढ़ने का मुख्य कारण बनती है। विशेषज्ञ इसे ‘बोरडम ईटिंग’ का असर मानते हैं, जो प्रदूषण के कारण घर में ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है।
इससे बचने के लिए बिस्किट, नमकीन और मिठाइयों की जगह भुने चने, मखाने, फल या कच्ची सब्जियों को स्नैक के रूप में अपनाने की सलाह दी जाती है। बिना क्रीम का सब्जी या टमाटर सूप भी पेट भरा रखने में मदद करता है और ओवरईटिंग से बचाता है।
तनाव कम करें, नींद पूरी लें
विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में धूप की कमी और ठंड के कारण शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे पेट के आसपास चर्बी जमा होने लगती है। ऐसे में योग, प्राणायाम और मेडिटेशन तनाव कम करने के साथ-साथ फैट बर्न प्रक्रिया को संतुलित रखते हैं।
इसके अलावा 7 से 8 घंटे की गहरी नींद बेहद जरूरी है, क्योंकि शरीर इसी दौरान खुद को रिपेयर करता है और फैट मेटाबोलिज्म सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। सही नींद और नियमित दिनचर्या अपनाकर ठंड और प्रदूषण के मौसम में भी खुद को फिट और हेल्दी रखा जा सकता है।
नोट: यह लेख सामान्य स्वास्थ्य जानकारी और उपलब्ध रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी डाइट या एक्सरसाइज रूटीन को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित है।
(साभार)
अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
देहरादून। देहरादून में अध्ययनरत रहे दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने छात्र के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना है, जिसे राज्य सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। अब तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी बातचीत की है, ताकि मामले में समन्वय बनाकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि देश-विदेश से उत्तराखंड में अध्ययन करने आने वाले छात्रों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक और कानूनी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले को आगे बढ़ा रही है।
देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करने आ रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ा एक खास गीत अब सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर के बाद से जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका पहला टीजर अब सामने आ गया है। मेकर्स ने न सिर्फ गाने की झलक दिखाई है, बल्कि इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
‘संदेसे आते हैं’ की नई भावनात्मक पेशकश
‘बॉर्डर’ के सदाबहार गीत ‘संदेसे आते हैं’ को इस बार ‘घर कब आओगे’ शीर्षक के साथ नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मिथुन ने तैयार किया है। मूल गीत जावेद अख्तर के शब्दों और अनु मलिक के संगीत से सजा था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब इस क्लासिक गीत को नई पीढ़ी के लिए नए साउंड और भावनाओं के साथ दोबारा पेश किया जा रहा है।
चार दिग्गज आवाजों का संगम
इस बार खास बात यह है कि ‘घर कब आओगे’ को एक नहीं बल्कि चार मशहूर सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा इस गीत में नजर आएंगे। टीजर के अंत में चारों गायकों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो गाने को और भी भावनात्मक बना देती हैं। यह गीत 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, अब सभी की निगाहें इसके संगीत और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।
(साभार)
पीड़ित पक्ष को न्याय की उम्मीद, सेंगर को मिली राहत पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप
नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत ने इस प्रकरण में सुनवाई करते हुए सेंगर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
दरअसल, यह सुनवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की उस याचिका पर हुई, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर को राहत देते हुए उसकी सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सीबीआई ने इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।
अन्य याचिकाओं पर भी होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले से जुड़ी अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार की ओर से दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है। उन्नाव दुष्कर्म मामला देश के सबसे संवेदनशील और चर्चित मामलों में शामिल रहा है, ऐसे में शीर्ष अदालत का फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।
पीड़ित पक्ष का विरोध प्रदर्शन, न्याय की उम्मीद
इससे पहले रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर सेंगर को मिली राहत का विरोध किया था। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लिए नजर आए। पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आरोप लगाया कि केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
सुरक्षा की मांग
पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए, ताकि वे बिना किसी डर के अपनी कानूनी लड़ाई जारी रख सकें। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे हर हाल में न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरि बल्लभ अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित आर्मी अस्पताल पहुंचकर हरि बल्लभ अवस्थी का हालचाल जानने गए थे। इसी दौरान देर शाम अस्पताल में उनका निधन हो गया, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने शोक व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि दिवंगत हरि बल्लभ अवस्थी कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य थे, उनके दोनों पुत्र भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना में सेवारत थे, जो कुछ वर्ष पूर्व देश सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। दिवंगत हरि बल्लभ अवस्थी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जहां देर शाम उनका निधन हो गया।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के संकेत, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
देहरादून- उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम करवट लेने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 30 और 31 दिसंबर के साथ-साथ एक और दो जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरे की परेशानी बढ़ने वाली है।
मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में सुबह और देर रात को दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण पहाड़ी के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठिठुरन बढ़ेगी। वहीं 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं।
प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना अधिक बताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि तीन जनवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है।
