- डॉ. नीलम महेंद्र
वरिष्ठ पत्रकार
सुरक्षित स्थान की तलाश में अपने ही देश से पलायन करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर हज़ारों महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों की भीड़ लगी है। कई दिन और रात से भूखे प्यासे वहीं डटे हैं, इस उम्मीद में कि किसी विमान में सवार हो कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने में कामयाब हो जाएंगे। बाहर तालिबान है, भीतर नाटो की फौजें। हर बीतती घड़ी के साथ उनकी उम्मीद की डोर टूटती जा रही है। ऐसे में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए उन्हें नाटो फ़ौज के सैनिकों के पास फेंक रही हैं। इस दौरान कई बच्चे कंटीली तारों पर गिरकर घायल हो जाते हैं।
इस प्रकार की खबरें और वीडियो सामने आते हैं, जिसमें अफगानिस्तान में छोटी-छोटी बच्चियों को तालिबान घरों से उठाकर ले जा रहा है।
अमरीकी विमान टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा है और लोगों का हुजूम रनवे पर विमान के साथ- साथ दौड़ रहा है। अपने देश को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कुछ लोग विमान के टायरों के ऊपर बनी जगह पर सवार हो जाते हैं। विमान के ऊंचाई पर पहुंचते ही इनका संतुलन बिगड़ जाता है और आसमान से गिरकर इनकी मौत हो जाती है। इनके शव मकानों की छत पर मिलते हैं।
एक जर्मन पत्रकार की खोज में तालिबान घर-घर की तलाशी ले रहा है, जब वो पत्रकार नहीं मिलता तो उसके एक रिश्तेदार की हत्या कर देता है और दूसरे को घायल कर देता है।
ऐसे न जाने कितने हृदयविदारक दृश्य पिछले कुछ दिनों में दुनिया के सामने आए। क्या एक ऐसा समाज जो स्वयं को विकसित और सभ्य कहता हो उसमें ऐसी तस्वीरें स्वीकार्य हैं? क्या ऐसी तस्वीरें महिला और बाल कल्याण से लेकर मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए बने तथाकथित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के औचित्य पर प्रश्न नहीं लगातीं?
क्या ऐसी तस्वीरें अमरीका और यूके सहित 30 यूरोपीय देशों के नाटो जैसे तथाकथित वैश्विक सैन्य संगठन की शक्ति का मजाक नहीं उड़ातीं?
इसे क्या कहा जाए कि विश्व की महाशक्ति अमेरिका की सेनाएं 20 साल तक अफगानिस्तान में रहती हैं। अफगान सिक्युरिटी फोर्सेज पर तकरीबन 83 बिलियन डॉलर खर्च करती हैं। उन्हें ट्रेनिंग ही नहीं हथियार भी देती हैं और अंत में साढ़े तीन हज़ार सैनिकों वाली अफगान फौज 80 हज़ार तालिबान लड़ाकों के सामने बिना लड़े आत्मसमर्पण कर देती है। वहां के राष्ट्रपति एक दिन पहले तक अपने देश के नागरिकों को भरोसा दिलाते हैं कि वो देश तालिबान के कब्जे में नहीं जाने देंगे और रात को देश छोड़कर भाग जाते हैं।
तालिबान सिर्फ अफगानिस्तान की सत्ता पर ही काबिज़ नहीं होता, बल्कि आधुनिक अमरीकी हथियार, गोला बारूद, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों से लेकर दूसरे सैन्य उपकरण भी तालिबान के कब्जे में आ जाते हैं।
अमरीकी सेनाओं के पूर्ण रूप से अफगानिस्तान छोड़ने से पहले ही यह सब हो जाता है वो भी बिना किसी संघर्ष के। ऐसा नहीं है कि सत्ता संघर्ष की ऐसी घटना पहली बार हुई हो। विश्व का इतिहास सत्ता पलट की घटनाओं से भरा पड़ा है। लेकिन मानव सभ्यता के इतने विकास के बाद भी इस प्रकार की घटनाओं का होना एक बार फिर साबित करता है कि राजनीति कितनी निर्मम और क्रूर होती है।
अफगानिस्तान के भारत का पड़ोसी देश होने से भारत पर भी निश्चित ही इन घटनाओं का प्रभाव होगा। दरअसल, भारत ने भी दोनों देशों के सम्बंध बेहतर करने के उद्देश्य से अफगानिस्तान में काफी निवेश किया है। अनेक प्रोजेक्ट भारत के सहयोग से अफगानिस्तान में चल रहे थे। सड़कों के निर्माण से लेकर डैम, स्कूल, लाइब्रेरी यहां तक कि वहां की संसद बनाने में भी भारत का योगदान है। 2015 में ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन किया था, जिसके निर्माण में अनुमानतः 90 मिलियन डॉलर का खर्च आया था।
लेकिन आज अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान काबिज़ है जो एक ऐसा आतंकवादी संगठन है, जिसे पाकिस्तान और चीन का समर्थन हासिल है।
भारत इस चुनौती से निपटने में सैन्य से लेकर कूटनीतिक तौर पर सक्षम है। पिछले कुछ वर्षों में वो अपनी सैन्य शक्ति और कूटनीति का प्रदर्शन सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद सहित अनेक अवसरों कर चुका है। लेकिन असली चुनौती तो संयुक्त राष्ट्र संघ, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, यूनिसेफ, जैसे वैश्विक संगठनों के सामने उत्पन्न हो गई है जो मानवता की रक्षा करने के नाम पर बनाई गई थीं। लेकिन अफगानिस्तान की घटनाओं ने इनके औचित्य पर ही प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, राजनीति अपनी जगह है और मानवता की रक्षा अपनी जगह। क्या यह इतना सरल है कि स्वयं को विश्व की महाशक्ति कहने वाले अमरीका की फौजों के रहते हुए पूरा देश ही उस आतंकवादी संगठन के कब्जे में चला जाता है, जिस देश में आतंकवादी संगठन को खत्म करने के लिए 20 सालों से काम कर रहा हो? अगर हां, तो यह अमेरिका के लिए चेतावनी है और अगर नहीं तो यह राजनीति का सबसे कुत्सित रूप है। एक तरफ़ विश्व की महाशक्तियां अफगानिस्तान में अपने स्वार्थ की राजनीति और कूटनीति कर रही हैं तो दूसरी तरफ ये संगठन जो ऐसी विकट परिस्थितियों में मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं की रक्षा करने के उद्देश्य से अस्तित्व में आईं थीं वो अफगानिस्तान के इन मौजूदा हालात में निरर्थक प्रतीत हो रही हैं।
पूर्व दर्जा धारी व भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर केदारनाथ विधान सभा की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की ।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के सारी- काकोड़ाखाल मोटर मार्ग से इशाला तक सड़क निर्माण के आंगणन को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने चोपड़ा – कुरझण – गड़ीधार मोटर मार्ग के कुरझण से गड़ीधार तक चौड़ीकरण की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही चोपड़ा- गड़ीधार – उडमांडा मोटर मार्ग के कलिंकातोक से अनुसूचित जाति बस्ती महड़ तक सड़क निर्माण की मांग भी की।
अजेंद्र ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सतेरा खाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण की मांग भी उठाई और कहा कि यह चिकित्सालय बहुत बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक चोपता के अधूरे भवन निर्माण का मामला भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर विवाद के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है।
रविवार को राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर समय-समय पर चिंता व्यक्त की गयी है। हमारी सरकार तीर्थपुरोहितों के अधिकारों तथा जनभावनाओं का हमेशा ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता मनोहरकांत ध्यानी से इस विषय पर आग्रह किया गया है कि वे देवस्थानम बोर्ड के बारे में सभी वर्गों से राय लेकर एक रिर्पोट प्रस्तुत करें, ताकि देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में जन भावनाओं के अनुरूप एक सुविचारित निर्णय लिया जा सके।
उल्लेखनीय है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री आदि मंदिरों के तीर्थ-पुरोहितों समेत स्थानीय हक-हकूकधारियों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के कुछ ही दिन बाद पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर सभी पक्षों की राय जानने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी की घोषणा की थी।
रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में भाजपा के दिग्गज नेता मनोहरकांत ध्यानी को यह जिम्मेदारी सौपने की घोषणा की। ध्यानी स्वयं बद्रीनाथ के तीर्थ-पुरोहित समाज से हैं। वे उत्तराखंड राज्य गठन से पहले अविभाजित उत्तर प्रदेश के दौर में श्री बद्रीनाथ- श्री केदारनाथ मंदिर समिति ( अब उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड ) के अध्यक्ष रह चुके हैं। ध्यानी भाजपा राज्यसभा के सदस्य रहने के अलावा उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर रह रहे ध्यानी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ध्यानी से यह जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बलों के जवानों को नमन करते हुए उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का प्रतिफल है। इसी त्याग एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और देश को एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आह्वान किया है। हम सभी 130 करोड़ भारतवासियों को अपना हाथ बढ़ाना होगा, तभी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उद्देश्य पूर्ण होगा।
सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उद्बोधन में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा जी का प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी स्मृति में हम 2 लाख रूपए राशि का ‘‘सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’’ प्रारम्भ करने जा रहे हैं।
राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना
राज्य की स्थानीय संस्कृति और भाषाओं के अध्ययन एवं शोध के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी।
प्रदेश के राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट
ऑनलाईन पढ़ाई को और सुगम बनाने के लिए राज्य के राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट प्रदान करेंगे। इन मोबाईल टैबों में सभी शिक्षण सामग्री पहले से लोड रहेंगी। यही नही कोरोना की तीसरी लहर से अपने बच्चों को बचाने के लिये हमने यह निर्णय लिया है कि हम बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे।
बड़े शहरों में ट्रैफिक समस्या के निस्तारण के लिए आउटर रिंग रोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर शहरों की ट्रैफिक समस्या के निराकरण के लिए आउटर रिंगरोड का निर्माण कराया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में राज्य के नगरीय क्षेत्रों में बेघर लोगों के लगभग 25 हजार घर बनाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिकेशन ड्राइव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे पलायन और भूमि की अनाधिकृत खरीद-फरोख्त के सम्बन्ध में जनता द्वारा चिंता प्रकट की जा रही है, इस विषय में हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिकेशन ड्राइव शूरू करने जा रही है। इस वेरिफिकेशन के माध्यम से हम ये सुनिश्चित करेंगे कि पहाड़ की संस्कृति एवं सामाजिक परिवेश को सुरक्षित रखा जा सके।
हिम प्रहरी योजना, भू-कानून पर उच्च स्तरीय समिति
पलायन की समस्या की रोकथाम के लिये हम शीघ्र ही उत्तराखण्ड के नौजवानों एवं पूर्व सैनिको की सहायता से केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हिम प्रहरी योजना लागू करेंगे। भू-कानून को लेकर जो आशंकायें व्यक्त की गई हैं, उन पर समग्र रूप से विचार के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जायेगा, जो एक ओर उत्तराखण्ड की भूमि के संरक्षण का ध्यान रखेगी वहीं दूसरी ओर रोजगार एवं निवेश सम्बन्धी विषयों का भी ध्यान रखेगी।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून हेतु उच्च स्तरीय समिति
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व, पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज की चुनौती के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और जनसंख्या वृद्धि इस समस्या को और अधिक बढा रही है। प्रदेश की जनता भी इसको लेकर विशेष रूप से चिंतित है। हमारी सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिये एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर एक प्रभावी कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठायेगी।
अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने की सम्भावना तलाशी जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी ने हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को अपने गीत-संगीत के माध्यम से देश दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार दिए जाने की संस्तुति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने की सम्भावना तलाशी जाएगी।
प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने युवाओं को रोजगार के सर्वश्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिज्ञा की है और इस दिशा में मजबूत कदम भी उठाये हैं। विभिन्न विभागों में लगभग 22 से 24 हजार रिक्त पदों और बैकलॉग की रिक्तियों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं हम युवाओं को स्वरोजगार के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारे युवा साथी रोजगार मांगने वाले के स्थान पर रोजगार देने वाले बनें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो उद्यम योजना भी प्रारम्भ की गई है।
अपने पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य घिरती नजर आ रही हैं। उत्तराखंड कांग्रेस ने मंत्री के पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे का हवाला देते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और भाजपा पर तीखे वार किए। गोदियाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या के एक मामले में कैबिनेट मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल
गोदियाल ने भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से कैबिनेट मंत्री के पति को बचाने की कोशिश की जा रही है, उससे भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने कहा की भाजपा अध्यक्ष मामले को 25 साल पुराना बता कर आरोपित को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बरेली के जैन दंपती हत्याकांड में 5 अगस्त को स्थानीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी का गैर जमानती वारंट जारी किया था। साथ ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में पेश हुए तीन अन्य आरोपियों बजरुद्दीन, नरेश और जगदीश को जेल भेज दिया था।

गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी
बरेली के सिविल लाइन्स में रहने वाले नरेश जैन और उनकी पत्नी पुष्पा जैन की संपत्ति विवाद के चलते दिसंबर 1990 की रात नृशंस हत्या कर दी गयी थी। दोहरे हत्याकांड की चश्मदीद गवाह मृत दंपति की बेटी प्रगति जैन ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी। पुलिस जांच में पप्पू गिरधारी समेत कई नाम प्रकाश में आए थे। इस मामले में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र रचने, संपत्ति हड़पने के लिए कपटपूर्वक झूठे विक्रय पत्रों की कूट रचना समेत कई गंभीर किस्म के आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।
Content
An exercise in which students are given a partially completed Purchases Journal and must summarise transactions for the month according to given accounts. July 30 Sold $7,000 of merchandise inventory, terms 1/15, n 30, FOB Shipping point with cost of goods sold $5,000 to Bobby Blue. July 5 Sold $5,000 of merchandise inventory, terms 1/15, n 30, FOB Destination with a cost of goods sold of $3,000 to Robby Red. If I look at the other purchase account, which was the domestic account, I can navigate into the entries, and it’s the top one, I’ll navigate on this one, and the amount was posted as 1,000 DKK. After posting, we can see in the chart of accounts what it has created.
The actual format or look of the invoice issued by a seller to his buyer may be slightly different Purchases Journal from the above specimen but basic information provided therein is almost similar.
Want More Helpful Articles About Running A Business?
The DR Other column would be handled a little differently as you need to look to the account column to find out where these individual amounts should be posted. In this case, we would post a $200 debit to merchandise inventory and a $300 debit to utility expense. Under the periodic inventory method, the July 6 shipping costs would go to a Transportation In account and the July 25 discount would go to Purchases Discounts.
- Likewise, if I make another purchase, that has an external document number, and I may want to buy from Tires and Tubes and maybe they’re providing a shop refill of their parts that we’re selling.
- What is the average price per season ticket and average price per individual game ticket sold?
- Purchases from EU, it’s a German vendor, and when I select the balance account, automatically the total balance will be 0, because it has both accounts to post to.
- If we paid this month’s phone bill of $135 with check #4011, we would enter it as shown in Figure 7.26 in the cash disbursements journal.
- The overall total of A/P postings for all vendors within the specified date range.
As you can see, the first transaction is posted to Baker Co., the second one to Alpha Co., then Tau Inc., and then another to Baker Co. On the date each transaction is posted in the sales journal, the appropriate information would be posted in the subsidiary ledger for each of the customers. As an example, on January 3, amounts related to invoices and are posted to Baker’s and Alpha’s accounts, respectively, in the appropriate subsidiary ledger. At the end of the month, the total of $2,775 would be posted to the Accounts Receivable control account in the general ledger.
It is prepared from purchase invoices received from suppliers. Now you understand why a company’s records are referred to in the plural – the books – because there really is a series of physical journals and a ledger that contain the essential financial information.
The Cash Disbursements Journal
A typical purchases journal has several columns to record the date, vendor account, invoice date, credit terms, accounts payable balance, and other account balances. All of these columns use source documents that were acquired throughout thevoucher system. For example, the invoice is used to input the price and the date. Thepurchase orderis used to record the terms of the vendor’s credit.
However, if an entity uses an accounting system to records its accounting and financial information, a purchase journal is not required. The Source document which is used as an evidence in recording transactions into purchase journal is Purchase invoice. Feb 17 Builder’s Supply 6932 Credit $8,000 Debit $8,000 Not all transactions logged in the purchases journal will result in a debit to the purchases account. It depends on the type of purchase what type of account is debited. You should update your purchases journal as often as necessary to reflect the most current information. This may be daily, weekly, or monthly, depending on the type of business you run and the products and services you offer.
Chegg Products And Services
If sales discounts are offered to customers, the journal includes a separate debit column for sales discounts. Credit columns for accounts receivable and for sales are normally present, but companies that frequently receive cash from other, specific sources use additional columns to record those types of cash receipts. In addition, the cash receipts journal includes a column named Other, which is used to record various types of cash receipts that occur infrequently and therefore do not warrant a separate column. For example, cash receipts from capital investments, bank loans, and interest revenues are generally recorded in the Other column. However, a company that provides consumer loans and receives interest payments from many customers would probably include a separate column for interest revenue. Whenever a credit entry affects accounts receivable or appears in the Other column, the specific account is identified in the column named Account. Any transaction entered into the purchases journal involves a credit to the accounts payable account and a debit to the expense or asset account to which a purchase relates.
When a business purchases goods on a cash basis, the business exchanges cash for the goods. On the other hand, when a business purchases goods on a credit basis, the business receives goods from the supplier but the business does not pay cash at the same time.
Each invoice has a serial number which is written in the column, “invoice no.” The IRSPDF publication Starting a Business and Keeping Recordsreviews everything from choosing a business structure to recommended recordkeeping practices. Batch Entry of A/P Invoices system control value controls whether you enter A/P invoices in batch. Download the document to your desktop, tablet or smartphone to be able to print it out in full. July 16 Returned $2,500 of merchandise damaged in shipment from July 12 purchase.
Journal Proper
Postings from the https://www.bookstime.com/ follow the same pattern as postings from the sales journal. Each day, individual purchases should be posted to the vendor’s account in the accounts payable subsidiary ledger.
Organizations concerned use columns of the journal according to their needs. In purchase journal transactions of merchandise purchased on credit for sale are recorded. An asset purchased on the account is not recorded in the purchase journal. The total of the Purchases day book is posted to the debit side of the purchases account in the general ledger. Individual entries are then credited to suppliers account in the purchases ledger. Purchases A/C 1,000It must be noted that from purchases journal, posting is made in four different accounts, purchase account, S & sons account, R& co., and Lever brothers account. The purchase account is debited with the total amount of the three purchases totaling $7,400 (4,000 + 2,400 + 1,000) at the end of the month.
What Is The Format Of A Purchases Journal?
Note that the information for both the cash receipts journal and the cash disbursements journal are recorded in the general ledger Cash account. Altogether, the three individual accounts owe the company $2,775, which is the amount shown in the Accounts Receivable control account.
Purchase journals offer the benefit of tracking and categorizing spending over time to see how a business is spending money. When the time comes to create your annual budget, a purchase journal helps you estimate how much you’ll need in the coming year for various business expenses.
Keeping Special Purpose Journals: An Introduction To Bookkeeping
The special journal used for recording all types of cash receipts is called the cash receipts journal. A purchase return day book is used to record goods returned to credit suppliers only. It is also known as Purchases return Journal /Return outwards day book and return outwards journal. This is a document received from suppliers showing details of goods purchased from them. A purchase invoice may be prepared using the following format. Sales Journal.The sales journal is the income counterpart to the purchase journal. If there is a small number of transactions of credit purchases, then the entity might record the purchase journal together with others transactions.
Example Of Purchase Credit Journal Entry
To keep track of whom the company owes money to and when payment is due, the entries are posted daily to the accounts payable subsidiary ledger. Accounts Payable in the general ledger becomes a control account just like Accounts Receivable. If we ordered inventory from Jones Mfg. using purchase order #123 and received the bill for $250, this would be recorded in the purchases journal as shown in Figure 7.28. Notice the dates and posting references applied to each entry in the illustration to the right.
Purchases Journal Definition
A purchases journal is a specialized type of accounting log that keeps track of orders made by a business ~’on credit~’ or ~’on account.~’ Learn more on the definition and see examples. Therefore, the amount column represents a credit to accounts payable and a debit to purchases at the full invoice price. Let us return to the sales journal, shown in Figure 7.17 that includes information about Baker Co. as well as other companies with whom the company does business. For the acceptability of cash payment, business organizations pay bills by cheques.
Disadvantages Of Purchase Journals
In this respect, the format of the purchase journal under periodic and perpetual systems is the same. For instance, Pyle and Larson have shown credit purchase of assets and supplies, etc. in a purchase journal under a separate column – debiting asset or office supplies and crediting accounts payable. The special journal used for recording the credit purchase of merchandise is called a purchase journal. Here it should be mentioned that most of the business organizations of our country are of small or medium size.
The special journal, where the credit sale returns are recorded, is called a sales return journal. The sales return journal is prepared from debit notes sent by the buyer with returned goods. If the perpetual inventory system is followed in recording merchandise inventory, a separate journal entry is passed along with a sale journal where the cost of goods sold is debited and merchandise inventory is credited. This entry would then be posted to the accounts payable and merchandise inventory accounts both for $2,500. Under the periodic inventory method, the credit would be to Purchase Returns and Allowances.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों की चर्चा की।
अमित शाह से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मण्डल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश होने के पश्चात भी राज्य के पर्वतीय दूरदराज कुमाऊं मंडल के इलाके, भौगोलिक दूरी होने के कारण सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। राज्य के कुमाऊ मंडल में एम्स की स्थापना करने से कुमाऊं के नागरिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध होगी। एम्स के लिए भूमि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व में भी एक राज्य में दो एम्स जैसे विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित किए गये हैं।
देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। इसके लिये जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।
सामरिक महत्व के दृष्टिगत टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज लाईन जरूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के क्षेत्रीय सामाजिक सांस्कृतिक तथा पर्यटन के विकास और सामरिक दृष्टिकोण से रेल मंत्रालय द्वारा टनकपुर और बागेश्वर के बीच नैरोगेज रेलवे लाईन हेतु सर्वे का आदेश निर्गत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नैरोगेज रेलवे लाईन से न तो सामरिक महत्व के मसले हल होंगे और न ही यहां की यातायात व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। यह लाईन ब्राडगेज में होनी चाहिये। चीन और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित होने के कारण यह रेल लाईन सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही यह नये व्यापार केन्द्रों को भी जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से उनके स्तर से भी टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज लाईन की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।
जखोली में स्वीकृत सैनिक स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं के लिए केन्द्रीय सहायता का अनुरोध
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इसके लिए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड राज्य के मध्य एमओयू किया गया था। सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु उत्तराखण्ड राज्य द्वारा अवस्थापना संबंधी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी थी। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एमओयू में संशोधन करते हुए अवस्थापना विकास हेतु वित्तीय सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाने का आग्रह किया।
Содержание
- What Is The Difference Between Onshore, Nearshore, And Offshore Software Development?
- Are Big Or Small Projects Better For Offshore Development?
- Software Clients Will Enjoy Manila
- Steps To Take Before Working With An Offshore Development Company
- Can You Create A Dedicated Development Team For Us?
- How To Choose An Offshore Software Outsourcing Company
- Frequently Asked Questions About Offshore Development Services
Offshore software development means transferring a project from a client to a third-party software development vendor. IT outsourcing makes available cooperation with a variety of technical experts competent in needed business domains. For example, there are over 9K of annual tech graduates in Estonia, and this number is growing. Such a wide talent pool is one of the reasons why companies from all over the world open their headquarters and R&D centers in this region. Keep in mind that you obtain a range of preferences outsourcing this service.
Choosing to utilize offshore software development in Latin America can be a smart choice for many businesses. Though in the past, India, China, and other Asian countries were top dogs in the offshore software development industry, as of late many have directed their attention to Latin America. To optimize your software development project with offshore teams, you will have to consider numerous factors carefully.
These aspects can definitely assist your IT department in knowing their tech partner better. While working with offshore developers may seem attractive, we always recommend working with local software developers whenever possible. In fact, local developers provide highly customized service that most offshore developers can’t match—which means a much faster turnaround time for your team. Offshore What is Offshore Software Development software hotspots, like Pakistan and India, are hotbeds of tech talent, boasting a wide range of STEM graduates who specialize in innovative software technologies. This is attractive for any team looking for skilled software developers that won’t break the bank. We offer decades of industry experience, expertise in state of the art technologies, and a commitment to delivery excellence.
What Is The Difference Between Onshore, Nearshore, And Offshore Software Development?
Even the best offshore software programmer can make mistakes, but they’ll soon be tired, being obliged to write test cases and check each product detail. In this case, outsourcing is an excellent approach to maintain your solutions at their best without exhausting your devs. Web development services outsourcing provides your business with a leg up over the competition with a flawlessly operating web product. This product will boost your company’s online presence, as the outsourced team would do their best for a flexible and modern website development in the shortest time.
Experienced perspective – An offshore software company provides a different perspective to handle each project. Experienced offshore software developers provide market-based insights which add more value to any project. Thanks for letting us know about the dark as well as the bright side of offshore development process.
It is not uncommon to see some development agencies add projects they haven’t actually worked on to their portfolio . Apart from the challenges specific to your work and interaction with a hired team, there are also bigger things that you have to bear in mind. In certain locations, businesses depend heavily on the overall political situation in the country/state/region/you name it. In other locations, certain business niches don’t get any support, which complicates a company’s ability to offer a reasonable price-quality ratio. Legal moments should also be studied just so you have a better understanding of what the environment your team is working in like. We hope it’s become clear from the previous section that offshore product development is not that scary, especially in the case of developers from Ukraine, Belarus, Poland, and Romania.
Are Big Or Small Projects Better For Offshore Development?
Choosing this type of collaboration has advantages and disadvantages, so keep reading to learn more about the advantages and disadvantages of https://globalcloudteam.com/. We deliver targeted offshore development services to help your business embrace innovation and tackle the overwhelming challenges of today’s digital world. We’ve designed our services to capture and deliver business value in a cost-effective way.
We build unique applications of any complexity for different businesses and industries. Following some basic rules on how to avoid confusion while working with remote developers will help you structure the offshore software outsourcing process and make it less complicated. Additionally, the rates may depend on the offshore development company itself.
Software Clients Will Enjoy Manila
To further set up the engagement for success, customers must treat vendor management as a year-round risk mitigation process for competitive advantage. The onset of COVID-19 has hastened CEOs’ prioritization of digital transformation to future-proof their organizations. This paradigm change is driving the IT outsourcing spend to improve operational agility, integrate new technologies, and achieve cost-savings and faster time-to-market.
The benefits of offshore software development include reduced costs, ease of hiring, and increase scalability. Most businesses decided to use offshore software development for budget reasons. However, just because cost is a concern does not mean it should be a determining factor in your decision. The most obvious reason to use offshore software development is to stay within budget while qualified developers complete your project.
But covering all the underlying costs with the initial budget can be tricky. You need to have back-up resources just in case and be prepared for unexpected spikes in expenses. This is especially relevant when it comes to offshore custom software development. Another popular reason to cooperate with offshore development companies is finding specialists with the top competencies.
Steps To Take Before Working With An Offshore Development Company
However, other emerging destinations have proven effective and may suit your unique preferences. For instance, Vietnam and several countries in Eastern Europe, including the Czech Republic, Romania, Belarus, Ukraine and Moldova, also seem to have a desirable reputation. It’s a mental health app called Nedley Lifestyle Scorecard designed for customers struggling with depression. Using NLS, people can enhance their mental state during a particular time.
BredecDevelopment Offshore Software Development Market Share 2022 Industry Overview, Leading Players, Future Scope, Segments, CAGR Status, Sales, Size, Opportunities and Forecast to 2027 – Digital Journal https://t.co/natLNfurH9 inquiry@bredec.com
— Bredec GmbH (@BredecGmbH) April 20, 2022
Outsourcing is generally ideal for short-term projects where you need an app without constant iterations and delivery. In case of offshoring, you build in developers to create long-term or complex projects. At Full Scale, we see the Philippines as the best place to do offshore development.
Can You Create A Dedicated Development Team For Us?
In 2011, General Electric, whose CEO had a seat at the President’s Council on Jobs and Competitiveness, announced the creation of 11,000 onshore IT jobs. Working with outsourcing professionals allows you to acquire a dependable final product that has been examined and corrected on time. For this reason, every software development offshore project includes not only a project manager but also a QA team that is responsible for debugging written code to ensure that future product runs smoothly. Developing software solutions needs thorough testing of every app part to ensure it works without bugs.
In addition to software development services, the company also provides digital transformation consultancy. This tendency has stimulated the rapid growth and vigorous competition between offshore software development companies in Eastern Europe, India, Latin America, and Asian countries. Keep reading to learn more about the top offshore software development companies that will dominate the software outsourcing market in 2020. The best offshore development companies have years of industry expertise and have formed expert offshore development teams on every technology. This is the level of know-how that changes the entire course of a project.
- This will make setting priorities and clearly understanding how you see your future product a lot easier for the development company representatives.
- As time goes on, you’ll find that you’re able to create a stronger working relationship with your developer than with someone in a different country.
- Our rigorous selection and training practices ensure that Cuelogic engineers are ahead of the rapidly evolving technology curve by the time they are deployed to your product.
- When the project reaches the development stage – Once you have the idea and the structure of the app ready, now would be the time to connect with the software development partner and initiate the journey.
- You can find a pro in app development who has built almost exactly the same thing that you need but for Russian market.
This can lead to developing trust issues and a call-out culture rather than problem-solving culture. We always encourage client visits and meeting up offshore developers face-to-face for trust and assurance growth. Hence, an offshore development firm is a beneficial choice compared to a nearshore firm. Offshore development is the perfect solution for any business which seeks to optimize performance, save substantial resources, and quickly acquire talented IT specialists. Recruiting talented engineers to develop incredible software is a costly and time-consuming process. Discover the latest expert-compiled thinking and industry insights about offshoring your software development activities.
Perhaps you heard good things about it from a colleague, friend, or an informative online article about the differences between onshore and offshore software development. Other specific security issues exist, but are generally similar to those experienced domestically. Uptech is a leading offshore software development company in Ukraine. Our team has worked with startups in various countries for more than 5 years. During the years, we have helped international startups launch successful apps such as Dollar Shave Club, Aspiration, Nomad, and Crello.
While the offshore software company will be taking over the development, business owners will have more time to concentrate on marketing, design, content, new ideas, and other business-related activities. Besides, with offshore software outsourcing, you will not need to spend time and resources on hiring and training new employees. In the era of technological advancement, offshore outsourcing helps companies get an advantage over their competition. While companies go for offshoring to save some money, some offshore software development companies include hidden costs into their services’ price.
How To Choose An Offshore Software Outsourcing Company
Like any team, you need the right mix of developers working on a project. It may also make sense to add a QA specialist and project manager to the team. But as the old adage goes, “there are no mistakes, only lessons.” In this article, we’ll dive into the common offshoring mistakes entrepreneurs make.
Cost– Offshore software development outsourcing from developing countries has become quite cost-effective. Since an offshore software company has its own infrastructure and team of full-time offshore software developers along with the latest technological resources and tools. So, no need not worry about either the cost or the quality while choosing offshore web development outsourcing.
Getting in touch with some professional offshore team is a bonus for your project and IT Team in itself. After all, these qualified specialists will have the ability to do the development related essential tasks better and within the given deadline. For instance if we hire individuals from India, it would be termed offshore if you were based in the United States.
Software Developer, Solutions Architect And Software Engineer
If you turn to offshore developers, you can start working on a new product without having to reorient your staff from their daily tasks. They provide clients with value for their money, position the business ahead of the competition and allow the business to win the market. If you notice your products’ and services’ quality and the standard of innovation are diminishing, that is the best time to consider bringing offshore software developers on board. Cleveroad is a professional offshore software outsourcing company from Estonia. We have assisted startups, small businesses, and large corporations in achieving their objectives and bringing ambitious ideas to reality for more than 10 years.
When people think about software development they think of some big names who all fall into a certain image. This image isn’t bad, per se, but software development transcends this image, especially in the context of offshore software development. We are sure that you must have gathered that even though partnering with the right offshore development company can be the best choice, it can get overwhelming.
Likewise, you would need a team that has a process in place to get you there in record time without compromising on the quality. We outline low-budget innovative strategies, identify channels for rapid customer acquisition and scale businesses to new heights. We seamlessly integrate continuous development, testing and deployment to release quality solutions quickly.
When you are in the stage of considering how to partner with the best offshore development team, it can help to keep a note of what can go wrong as well. The benefits and the types of companies that are most likely to be on the receiving end, which we covered just now, can only be achieved when you hire the best offshore developers. One wrong move there, and you might end up increasing the deadline and spending a lot more than the stipulated amount. Whether you are a founder starting an app business or a project manager launching an app, software development outsourcing is a complex business decision. There are a number of factors to consider, and the things at stake if you make a bad decision are too high. Like all Accelerance certified partners, they’re focused on recruiting top talent and creating an internal development culture that attracts developers.
भाजपा नेता व पूर्व दर्जा धारी अजेंद्र अजय ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बाबा केदारनाथ की शीतकालीन गद्दिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थित पौराणिक कोठा भवन के जीर्णद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि शीतकाल में श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर बाबा केदार की चल-विग्रह उत्सव मूर्ति ऊखीमठ स्थित औंकारेश्वर मंदिर में प्रवास करती है। औंकारेश्वर मंदिर का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है। मंदिर का कोठा भवन अपने अद्भुत शिल्प व बनावट के लिए प्रसिद्ध है।
भगवान औंकारेश्वर मंदिर, उषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप व कोठा भवन के दर्शनों के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु व तीर्थ यात्री ऊखीमठ पहुंचते हैं। मगर देखरेख के अभाव में कोठा भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/भूकंप इत्यादि के आने पर यह कोठा भवन ध्वस्त हो सकता है।
उन्होंने कोठा भवन के पौराणिक व परम्परागत शिल्प व स्थापत्य (Architecture) को दृष्टिगत रखते हुए इसका जीर्णोद्वार की मांग की।
अजेंद्र ने रुद्रप्रयाग जनपद की कई अन्य समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री को पत्र सौंपे, जिनमें अगस्त्यमुनि विकास खंड में द्वारीधार – दयुका मोटर मार्ग निर्माण, फाटा- रैलगांव- जाल मोटर मार्ग निर्माण, चुन्नी बैंड- विद्यापीठ मोटर मार्ग का विस्तारीकरण आदि प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे जन अपेक्षाओं के अनुरूप पूरा करने का उनका सतत प्रयास है। उन्होंने कहा कि वे बोलने पर नहीं बल्कि कर्म में विश्वास करते हैं। कम बोलना और ज्यादा काम करना उनका ध्येय वाक्य है। राज्य हित में उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा फैसले लिये हैं। राज्य के हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण जनभावनाओं का केन्द्र है। वहां पर ग्रीष्म कालीन राजधानी के अनुरूप सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास किया जायेगा। देवस्थानम बोर्ड प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन से जुड़ा विषय है, इसे लेकर सभी सम्बन्धित पक्षों से वार्ता कर निर्णय लिया जायेगा। इसमें किसी के भी हित प्रभावित न हों इसके लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया, 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ेंगे
शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी, जबकि 10 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत बेरोजगार युवाओं को भर्ती में एक साल की आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है। जबकि एनडीए, सीडीएस, लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण में तेजी लाने के लिये उद्योगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। इसके लिये अनुकूल वातावरण तैयार करने के साथ ही यदि आवश्यकता हुई तो नीतियों में भी संशोधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू-कानून, जनसंख्या कानून, नजूल भूमि से सम्बन्धित विषयों के समाधान के लिये कमेटी का गठन किया जायेगा।
जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पूरा ध्यान राज्य के विकास पर है। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा उनके लोकार्पण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जवानी तथा पानी दोनों राज्य के काम आये इसके लिये प्रभावी ढंग से योजनायें बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिये सभी अधिकारियों को सभी कार्य दिवसों पर पूर्वाहन 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जन समस्यायें सुनने तथा उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिये गये हैं।
जीरो पेंडेंसी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जीरो पेंडेंसी पर ध्यान देते हुए शासन से लेकर जिलों तक सुशासन पर ध्यान दिया जायेगा। जिलों के कार्य जिलों में ही हों तथा जिलों के कार्य अनावश्यक रूप से शासन को सन्दर्भित न किया जाये, इसके सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के हर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी है। हर उत्तराखण्डी के चेहरे पर मुस्कान लाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रदेश के प्रति भावनात्मक लगाव है। राज्य की समस्याओं से वे विज्ञ हैं। राज्य के विकास में उनका मार्गदर्शन निरन्तर हमें प्राप्त हो रहा है।