कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह, 69 छात्रों को बांटे मेडल..
उत्तराखंड: कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा छाया रहा। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में 57 छात्राओं और 12 छात्रों को मेडल मिले। अधिकांश स्वर्ण पदक विजेता अब शिक्षक बन कर देश और प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं। कुछ सेना में भर्ती होकर बेटों के साथ कन्धे से कन्धा मिलकर चलना चाहती हैं।
सोमवार को डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में 19 व दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि ),उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों के नाम बधाई संदेश सुनाएं।
जिसमें बाद राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि ) गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व कुलपति, कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। समारोह में 201 शोधार्थियों और 19 हजार 570 छात्र छात्रों को उपाधि वितरित की। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कुमाऊं विवि नवाचारों, अनुसंधान और समाजोपयोगी पहलों के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है।
एमएससी में स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा आयुषी राय ने कहा कि उन्हें बचपन से ही शिक्षक बनने का शौक था। खेलों में भी शिक्षिका बनती थी। अब अपने बचपन के सपने को साकार करने का समय आया है। वो पीएचडी करने के बाद शिक्षिका बनना चाहती हैं। कला-रंगमंच के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले महाभारत टीवी सीरियल में संजय का अभिनय करने वाले अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट और शिक्षा शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
18 दिसंबर से देहरादून में लगेगा हेल्थ चेकअप कैंप, फ्री मिलेंगी दवाइयां..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के तहत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर से देहरादून की विभिन्न मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. वहीं शिविरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे और कुछ जांचें करने के साथ ही दवाइयां भी दी जाएंगी।
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया का कहना हैं कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत देहरादून के विभिन्न वार्डों में 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाली जनसंख्या को मेडिकल सुविधाएं प्रदान करना है। शिविरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य दिक्कतों का परीक्षण और इलाज किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मिशन निदेशक ने कहा कि इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से मलिन बस्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को विशेष मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से 27 फरवरी तक देहरादून के विभिन्न मलिन बस्तियों में होने जा रहे 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
यहां इस दिन लगेंगे शिविर..
18 दिसंबर को संजय कॉलोनी, 23 दिसंबर को डीएल रोड़, 28 तारीख को चुक्खु वाला, 2 जनवरी को बिंदल बस्ती जबकि 6 जनवरी को कुसुम विहार मे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह 10 जनवरी को दून विहार, 14 जनवरी को सत्तो वाला घाटी, 18 जनवरी को मुस्लिम बस्ती, 23 जनवरी को बिहारी बस्ती, 25 जनवरी को देहरा खास, 30 जनवरी को नगर निगम कॉलोनी, 6 फरवरी को राजीव नगर, 8 फरवरी को सिंगल मंडी, 11 फरवरी को जैन प्लॉट, 14 फरवरी को चीड़ों वाला, 17 फरवरी को पथरिया पीर, 18 फरवरी को रांझावाला, 20 फरवरी को गुजराडा मानसिंह, 24 फरवरी को सेवला कला और 27 फरवरी को नकरौंदा में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
CBSE से बनी रह सकती है अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की संबद्धता, बनेगा अलग कैडर..
उत्तराखंड: प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अलग कैडर बनाने पर शिक्षा विभाग विचार कर रहा हैं। खास बात यह है कि इन विद्यालयों की सीबीएसई की संबद्धता पर चल रही रस्साकशी को लेकर भी विभाग में स्थिति स्पष्ट दिख रही है। इसकी वजह ये भी है कि शासन इस मामले में सीबीएसई की संबद्धता बनाए रखने के पक्ष में दिख रहा है। उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की संबद्धता सीबीएसई से बने रहने की उम्मीद है। दरअसल, पिछले दिनों उत्कृष्ट विद्यालयों की संबद्धता सीबीएसई से हटाने की बात की जा रही थी. जिसको लेकर विभाग के स्तर पर भी चर्चा चल रही थी। लेकिन अब इस मामले में शासन विचार करने के बाद सीबीएसई की संबद्धता ना हटाए जाने के पक्ष में दिख रहा है।
खास बात यह है कि अभिभावकों द्वारा भी लगातार ऐसे विद्यालयों को सीबीएसई की संबद्धता ना हटाए जाने की मांग की जा रही थी। लिहाजा इस पर विभाग के बड़े अधिकारी विचार कर रहे थे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय की संबद्धता सीबीएसई से बनी रह सकती है।उधर दूसरी तरफ, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अलग कैडर बनाए जाने पर भी मंथन चल रहा है। हालांकि अभी इसके लिए मानक तय किए जाएंगे। इसके बाद इन विद्यालयों के लिए अलग कैडेट की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग में सचिव रविनाथ रमन ने अलग कैडर बनाए जाने की खबर की पुष्टि की है।
उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अच्छे नहीं आए थे। जिसके बाद इन विद्यालयों की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। साल 2020 में इन विद्यालयों को प्रदेश में चलाए जाने का फैसला लिया गया था। और प्रदेश में 189 विद्यालयों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के जरिए शिक्षकों का चयन किया गया था। हालांकि, दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों ने तैनाती नहीं ली थी। जिसके कारण दुर्गम क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई थी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम खराब रहने के बाद से ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से सीबीएसई की संबद्धता हटाए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन शासन इसके पक्ष में नहीं दिखाई दे रहा है। इस मामले में अभिभावकों की भी राय ली गई थी और कई अभिभावक संबद्धता हटाए जाने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आउटलेट खोलने की कवायद तेज, स्थानीय लोगों की आजीविका से जुड़ेगा पार्क..
उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आने वाले लाखों पर्यटकों को स्थानीय लोगों की आजीविका से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में निर्णय लिया गया है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दो आउटलेट खोले जाएंगे। जिसमें स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता के साथ स्थानीय लोगों को बाजार देने की कोशिश की जाएगी।फिलहाल वन विभाग इसके लिए एक कार्य योजना तैयार कर रहा है, ताकि स्थानीय उत्पादों को कॉर्बेट में आने वाले पर्यटकों तक पहुंचाने और एक बेहतर बाजार तैयार करने की दिशा में कदम उठाया जा सके।
इसके अलावा वन विभाग ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने से जुड़े अभियान पर भी विशेष फोकस करने का निर्णय लिया गया है। कोशिश है कि आम लोगों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से किसी न किसी रूप में जोड़कर और उन्हें जागरूक करते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष में कमी लाई जाएगी। इसके जरिए स्थानीय लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदम के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका को कॉर्बेट से जोड़कर इसके प्रति लोगों की भावनाओं को जोड़ने की भी कोशिश की जाएगी।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस साल 23 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है और इसके जरिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मौजूद रेस्ट हाउस की सूरत बदलने की कोशिश भी होगी। वन विभाग प्रयास कर रहा है कि कॉर्बेट में मौजूद रेस्ट हाउस को मौजूदा सुख सुविधाओं से लैस बनाया जाए। साथ ही रेस्ट हाउस को नेचुरल लुक दिया जाए, ताकि लोग इसमें आते हुए खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ पाए। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मौजूद एक डेवलपमेंट समितियों को मजबूत बनाने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदम पर भी काम किया जाएगा, साथ ही कॉर्बेट में नए गेट खोलने के लिए भी विचार होगा, ताकि पर्यटकों को और अधिक विकल्प मिल सके और पर्यटन और बेहतर हो सके।
पहली बार सूचीबद्ध होगी आयुर्वेद आहार रेसेपी, FSSAI के साथ मिलकर होगी तैयार..
उत्तराखंड: आयुष मंत्रालय की ओर से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ मिलकर पहली बार आयुर्वेद आहार रेसेपी को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर प्राचीन आयुर्वेद पुस्तकों और ग्रंथों के आधार पर आयुर्वेद आहार रेसेपी की सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। परेड ग्राउंड में चल रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दूसरे दिन आयोजित सत्र में विशेषज्ञों ने आयुर्वेद आहार का प्रस्तुतीकरण दिया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मीता कोटेचा का कहना हैं कि जब वे अपने घर में पारंपरिक भोजन बनाते हैं, वहीं आयुर्वेद आहार होता है।
कहा कि परंपरा और त्योहारों को वैज्ञानिक दृष्टि से देखेंगे तो आयुर्वेद मिलेगा। शारीरिक व मानसिक विकास में न्यूट्रीशियन की भूमिका अहम होती है। आयुष मंत्रालय की ओर से पहली बार आयुर्वेद आहार रेसेपी को अलग-अलग श्रेणी में सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके लिए मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है।
एफएसएसएआई की ओर से हेल्थ सप्लीमेंट के लिए मेडिसिन, न्यूट्रीशियन, विशेष डाइट के हिसाब से आहार की सूची बनाई है। इसमें अब आयुर्वेद आहार को शामिल किया जाएगा। उन्होंने माना, आयुर्वेद के नाम पर बाजार में कई तरह के उत्पाद बिक रहे हैं। जिसमें आयुर्वेद के पोषक तत्व कम होते हैं। जमाने के हिसाब से भी हमें आयुर्वेद आहार रेसेपी में बदलाव लाना होगा। फिलहाल दो साल तक के बच्चों के लिए आयुर्वेद आहार देने का परामर्श नहीं दिया जाएगा। प्रो. अनुपम श्रीवास्तव भी आयुर्वेद आहार रेसेपी और मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दून के वैभव बिज्वाण को मिला आरआईएमसी दाखिला, पिता की सीख से मिली कामयाबी..
उत्तराखंड: वैभव बिज्वाण (12) की फुटबाल खिलाड़ी बनने की जिद ने उन्हें देश के सबसे बड़े मिलिट्री संस्थानों में शामिल राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में प्रवेश दिला दिया है। वैभव के पिता एसडीआरएफ में निरीक्षक के पद पर उत्तरकाशी में तैनात हैं।देहरादून के विद्या विहार फेज-एक में रहने वाले वैभव को बचपन से ही फुटबाल खेलने का जुनून था। उनका सपना था कि वह पुर्तगाल की किसी प्रसिद्ध फुटबाल अकादमी में दाखिला लेकर एक पेशेवर खिलाड़ी बनें। जब उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की तो उनके पिता ने कहा, फुटबाल में उत्कृष्टता हासिल करने के साथ पढ़ाई भी जरूरी है।
इसलिए आरआईएमसी में दाखिला लेकर पढ़ाई और फुटबाल दोनों साथ कर सकते हैं। पिता की इस सीख के बाद वैभव ने कड़ी मेहनत के बाद आरआईएमसी की लिखित परीक्षा पास कर ली। वैभव के पिता जगदंबा प्रसाद का कहना हैं कि आरआईएमसी में सभी प्रदेशों के लिए 25 सीट और उत्तराखंड के लिए मात्र एक सीट थी। इस पर उनके बेटे का लिखित और साक्षात्कार के बाद चयन हुआ है। परीक्षा 30 जून और साक्षात्कार आठ नवंबर को हुआ था। मेरिट लिस्ट शुक्रवार सुबह आरआईएमसी की वेबसाइट पर जारी की गई। वैभव को आठवीं में दाखिला मिलेगा। वहीं 10वीं के बाद उन्हें सेना में अधिकारी बनने की राह आसान होगी। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी हैं। वैभव ने प्रदेश की एकमात्र सीट पर दाखिला पाकर अपने माता-पिता के साथ ही एसडीआरएफ का नाम भी रोशन किया है, जिससे एसडीआरएफ में हर्ष का माहौल है। आरआईएमसी में दाखिला वैभव के कॅरिअर में मील का पत्थर साबित होगा।
नए अंदाज में लॉन्च होगा शुभंकर, नया एंथम और लोगो होगा जारी, पीटी उषा रहेंगी मौजूद..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मोनाल पक्षी 15 दिसंबर से नए अंदाज में नजर आएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस दिन शुभंकर समेत राष्ट्रीय खेलों का एंथम, लोगों, टार्च और जर्सी को लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मौजूद रहेंगी। यह जानकारी गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात कर 15 दिसंबर के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। जिस पर खडसे और पीटी उषा ने सहमति जताई है। मंत्री मांडविया व्यस्तता की वजह से वीडियो संदेश भेजेंगे। खेलों का एंथम इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने विशेष तौर पर तैयार किया है, जिसका गीत पूरी दुनिया में उत्तराखंड के खेल संदेश को प्रसार करेगा। लॉन्चिंग के बाद टॉर्च को एकता और सामूहिकता के प्रतीक के रूप में पूरे राज्य में घुमाया जाएगा।
14 दिसंबर तक आ जाएंगे बाकी चार डीओसी..
खेल मंत्री का कहना हैं कि चार डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) नियुक्त हो चुके हैं, बाकी चार भी 14 दिसंबर तक नियुक्त हो जाएंगे। इस समय पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के लिए कुल 42 कैंप चल रहे हैं जिनमें 1260 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेहतर प्रशिक्षण के उद्देश्य से न सिर्फ दूसरे राज्यों से अच्छे कोच बुलाए गए हैं, बल्कि कुछ कोच विदेशों से भी आमंत्रित हैं। जिन स्थानों पर जो इवेंट होने हैं उनके खिलाड़ियों को उन्हीं स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाए , ताकि वह खेल स्थल के वातावरण से पूरी तरह परिचित हो सके। मंत्री आर्या में बास्केटबॉल और लाॅनबॉल शिविरों का निरीक्षण और खिलाड़ियों से सुविधाओं के बारे में बारे की।
परंपरागत खेलों पर 15 दिसंबर से पहले हो जाएगा फैसला..
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के परंपरागत खेल योग, मलखंब, राफ्टिंग, पिट्ठू व अन्य को कोर इवेंट के रूप में मेडल खेलों में शामिल करने के मुद्दे पर बुधवार रात पीटी उषा से वार्ता हुई है। उम्मीद है कि 15 दिसंबर को सिंबल लॉन्च से पहले इस बारे में निर्णय हो जाएगा।
इमरजेंसी में भी समय पर मिलेगा इलाज, एम्स की हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी..
उत्तराखंड: हेली एंबुलेंस सेवा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ ही अब हेली एंबुलेंस सेवा की जानकारी वाट्सएप पर भी प्राप्त कर सकते हैं। एम्स ऋषिकेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त हेली एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। अब हेली सेवा का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। एम्स) प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर (18001804278) जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर हेली सेवा की जानकारी ले सकते हैं। हेली एयर एंबुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. मधुर उनियाल ने जानकारी दी हैं कि प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे लोगों की मेडिकल रिपोर्ट को देखने या फिर अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब वाट्सएप नंबर 9084670331 भी जारी किया गया है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग शुक्रवार से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) आवेदन शुरू करने जा रहा है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।
कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात, नेशनल वेतनवृद्धि मंजूर..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दो बड़ी सौगातें दी हैं। कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। संगठनों ने सरकार का आभार जताया है। सचिवालय सेवा से इतर सभी सरकारी कार्यालयों में सेवा दे रहे वाहन चालकों का वर्दी भत्ता 13 साल से नहीं बढ़ा। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे नियमित वाहन चालकों को अब 3000 रुपये सालाना वर्दी भत्ता मिलेगा। पहले यह राशि औसत 2400 रुपये थी। भत्ते का लाभ 2000 से अधिक नियमित चालकों को मिलेगा।
इसी प्रकार, वेतन समिति की सिफारिश के तहत हर साल 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आहरित अंतिम वेतन में एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़ते हुए पेंशन की गणना की जाएगी। अन्य सेवानिवृत्तिक लाभों की गणना में नोशनल वेतनवृद्धि को नहीं लिया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री व अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अभी कर्मचारियों की कई अन्य मांगें हैं, जिन पर सरकार को शासनादेश जारी करने हैं। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने भी सरकार का आभार जताया। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने भी अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जीतमणि पैन्यूली, रमेश सिंह बड़थ्वाल भी मौजूद रहे।