पाकिस्तान ने 13 साल बाद जीती ट्रॉफी
नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ। पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रन से हराकर दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हर विभाग में दबदबा बनाते हुए भारत को बड़े अंतर से शिकस्त दी और 13 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गई और टीम लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी भारतीय पारी
348 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती 10 ओवरों में ही टीम ने अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज गंवा दिए, जिससे मुकाबला एकतरफा हो गया। युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, भरोसेमंद एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया, लेकिन भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी
इससे पहले पाकिस्तान की जीत की नींव सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने रखी। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में शतक जड़ा और कुल 172 रन बनाए। यह पारी अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई। समीर की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान ने 13 साल बाद जीता खिताब
भारतीय गेंदबाज बड़े स्कोर को रोकने में नाकाम रहे और बाद में बल्लेबाजी भी दबाव में टिक नहीं सकी। नतीजतन पाकिस्तान ने 2012 के बाद पहली बार अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर जोरदार वापसी की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने युवा क्रिकेट में अपनी ताकत का एक बार फिर प्रदर्शन किया, जबकि भारत को फाइनल में मिली इस करारी हार से आत्ममंथन की जरूरत महसूस होगी।
सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया
नई दिल्ली। लखनऊ में घने कोहरे के कारण चौथा टी20 मुकाबला रद्द होने के साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। अब यह तय हो गया है कि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारेगी। शुक्रवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 में भारत 2-1 की बढ़त के साथ मैदान में उतरेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी।
अजेय लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा भारत
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इस दौरान भारत ने न केवल कोई टी20 सीरीज गंवाई है और न ही किसी टूर्नामेंट में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत अब तक छह टी20 सीरीज और एशिया कप अपने नाम कर चुका है और उसकी नजर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीतने पर टिकी है। वर्ष 2023 से भारत टी20 क्रिकेट में अजेय बना हुआ है, जिसमें उसने एशियाई खेलों, विश्व कप और एशिया कप समेत नौ सीरीज जीती हैं, जबकि एकमात्र सीरीज 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ रही थी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी निगाहें
अंतिम मुकाबले में एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इस साल टी20 में खेले गए 20 मैचों की 18 पारियों में सूर्यकुमार एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं और उनका औसत 14.20 रहा है। वहीं लखनऊ टी20 से पहले पैर के अंगूठे में चोटिल हुए शुभमन गिल के अंतिम मुकाबले में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। टीम प्रबंधन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है।
बुमराह की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती
तीसरे टी20 में अनुपस्थित रहे जसप्रीत बुमराह अंतिम मैच के लिए उपलब्ध हैं, जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
यदि शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं, तो शीर्ष क्रम में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि मध्यक्रम में वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम प्रबंधन उनके विकल्प को परखने पर विचार कर सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सीरीज में अब तक निराशाजनक रहा है। सीरीज ड्रॉ कराने के लिए उसके बल्लेबाजों को अंतिम मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स की लगातार असफलता के चलते कप्तान एडिन मार्करम को एक बार फिर ओपनिंग में उतारने पर विचार किया जा सकता है। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, जो अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
अब सबकी निगाहें अंतिम मुकाबले पर
भारत जहां अपनी अजेय टी20 लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा और बराबरी की लड़ाई बन चुका है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अंतिम टी20 रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें
पुणे। घरेलू टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानि गुरुवार को हरियाणा और झारखंड के बीच खेला जाएगा। लगभग तीन सप्ताह तक चली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया, लेकिन अब ट्रॉफी के लिए अंतिम जंग में सिर्फ दो टीमें आमने-सामने होंगी।
यह खिताबी मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अपने शानदार प्रदर्शन को खिताबी जीत में बदलने के इरादे से उतरेंगी।
शानदार फॉर्म में दोनों फाइनलिस्ट
अंकित कुमार की कप्तानी में हरियाणा ने ग्रुप सी में दमदार खेल दिखाते हुए सात मुकाबलों में पांच जीत दर्ज कर दूसरा स्थान हासिल किया था। टीम को टूर्नामेंट के दौरान गुजरात और पुडुचेरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में हरियाणा ने बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, ईशान किशन की अगुआई वाली झारखंड की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद झारखंड ने लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया। टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है।
कप्तानों पर होंगी निगाहें
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। हरियाणा के लिए अंकित कुमार की रणनीति और संतुलित टीम संयोजन अहम होगा, जबकि झारखंड की उम्मीदें विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन से जुड़ी होंगी।
दोनों टीमों की संभावित टीम सूची
झारखंड:
ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह।
हरियाणा:
अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंदर सिंह, युजवेंद्र चहल।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी
मैच: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल
तारीख: 18 दिसंबर, गुरुवार
स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे
समय: शाम 4:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप
अब देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाता है या झारखंड अपनी अपराजेय लय को कायम रखते हुए खिताब अपने नाम करता है।
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि, टीम प्रबंधन की चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के लगातार कमजोर प्रदर्शन को लेकर बनी हुई है।
सूर्यकुमार की फॉर्म पर सवाल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से अपनी लय तलाशते नजर आ रहे हैं। मौजूदा टी20 सत्र में उनका औसत उम्मीदों से काफी नीचे रहा है और लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम के लिए यह जरूरी है कि कप्तान जल्द रन बनाना शुरू करें, ताकि मध्यक्रम को मजबूती मिल सके।
उपकप्तान गिल का संघर्ष जारी
उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी इस सीरीज में खामोश रहा है। ओपनिंग में लगातार असफल रहने से भारतीय शीर्ष क्रम पर दबाव बढ़ा है। गिल के खराब फॉर्म का असर टीम संयोजन पर भी पड़ा है, जिसके चलते संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, टीम प्रबंधन फिलहाल संयम बनाए हुए है और गिल को एक और मौका दिए जाने की संभावना है।
गेंदबाजी में भारतीय आक्रमण मजबूत
अक्षर पटेल के बीमारी के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इससे कुलदीप यादव की भूमिका और अहम हो सकती है। वहीं, निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अब भी संशय बना हुआ है। उनकी गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था, जबकि हर्षित राणा ने भी प्रभावी गेंदबाजी की।
प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
टीम सूत्रों के मुताबिक, यदि जसप्रीत बुमराह वापसी नही कर पाते हैं, तो भारतीय टीम अपने संयोजन में किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं है। ऐसे में एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारतीय टीम की रणनीति साफ है—मौजूदा संयोजन के साथ जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
कैमरन ग्रीन बने आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। आईपीएल नीलामी के पहले ही सत्र में करोड़ों की बारिश देखने को मिली और सबसे बड़ा नाम बनकर उभरे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। लंबे समय से जिस खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी, उसने नीलामी में आते ही इतिहास रच दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। महज दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ग्रीन अपने मूल्य से करीब 13 गुना अधिक कीमत पर बिके और आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
ग्रीन के लिए लगी रिकॉर्डतोड़ बोली
कैमरन ग्रीन का नाम जैसे ही नीलामी में पुकारा गया, फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ मच गई। शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने एंट्री कर बोली को तेजी से ऊपर पहुंचाया। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच सीधी जंग हुई, लेकिन केकेआर ने आखिरी और सबसे बड़ी बोली लगाकर ग्रीन को हासिल कर लिया। इस सौदे के साथ कोलकाता को आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट के बाद एक सशक्त ऑलराउंड विकल्प मिल गया है।
नीलामी से पहले ही सबसे बड़ा आकर्षण
नीलामी से पहले ही माना जा रहा था कि कैमरन ग्रीन इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने डेब्यू सीजन में ग्रीन ने अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर उतरते हुए 452 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर और औसत 50 के करीब रहा। इसके अलावा आरसीबी के लिए खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 255 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी झटके थे।
बल्लेबाज के रूप में नाम, लेकिन गेंदबाजी भी तय
नीलामी में ग्रीन का नाम बल्लेबाजों की श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसे लेकर बाद में उन्होंने सफाई भी दी। ग्रीन ने बताया कि यह उनके मैनेजर की तकनीकी भूल थी और वह आईपीएल में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। चोट से उबरने के बाद वह अब पूरी तरह फिट हैं और दोबारा बतौर ऑलराउंडर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
सर्जरी के बाद शानदार वापसी
26 वर्षीय ग्रीन पीठ की सर्जरी के चलते आईपीएल 2025 सीजन से बाहर रहे थे। इसके बाद उन्होंने जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और अब उन्हें गेंदबाजी की भी पूरी अनुमति मिल चुकी है। ग्रीन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस पर लगी सभी शंकाएं दूर हो गई हैं।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल
आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये के साथ शीर्ष पर हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था। दूसरे स्थान पर 26.75 करोड़ रुपये में बिके श्रेयस अय्यर हैं। वहीं, 25.20 करोड़ रुपये के साथ कैमरन ग्रीन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या ने पूरे किए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के संयमित खेल के दम पर भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह दबाव में नजर आई और 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 35 रन बनाए और जीत की नींव रखी।
धर्मशाला में भारत का अजेय सिलसिला कायम
इस जीत के साथ भारत ने धर्मशाला के मैदान पर लगातार तीसरा टी20 मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने यहां 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी।
गिल और अभिषेक की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर आजमाया गया, जिन्होंने गिल के साथ उपयोगी साझेदारी निभाई। गिल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
अंत में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। तिलक 25 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे ने तेजी से रन बटोरते हुए मैच समाप्त किया।
गेंदबाजों का दबदबा
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान एडेन मार्करम ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी एक-एक सफलता मिली। खास बात यह रही कि भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए।
रिकॉर्ड्स का दिन
इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए और सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। वहीं हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। वरुण चक्रवर्ती ने भी 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
टीम संयोजन में बदलाव
मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। अक्षर पटेल अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेल सके, जबकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से टीम से बाहर रहे। उनकी जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया।
भारतीय टीम की इस जीत ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त दिलाई, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी मजबूती दी है।
सीरीज 1-1 से बराबर, तीसरे टी20 में बढ़त बनाने उतरेगा भारत
धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानि रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय टीम अब तक पहले दो मुकाबलों में बिना बदलाव के मैदान पर उतरी है, लेकिन निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी सीरीज में टीम प्रबंधन की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं।
गिल और सूर्यकुमार की फॉर्म पर नजर
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को शेष मुकाबलों में मौका मिलना तय माना जा रहा है, लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं है। टी20 विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और अगर गिल इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं, तो टीम प्रबंधन वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर सकता है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव की लगातार खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। संजू सैमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर रखकर गिल को टीम में जगह देने के फैसले पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं।
बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव
दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करते हुए अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा था, जिसकी आलोचना भी हुई। अब संभावना है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरें। सूर्यकुमार का लय में लौटना टीम के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा शिवम दुबे को निचले क्रम में भेजने के फैसले पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है, ताकि बल्लेबाजी संतुलन बेहतर बनाया जा सके।
धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। अब तक सीरीज में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आए हैं। हालांकि अर्शदीप का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। ऐसे में टीम प्रबंधन नई गेंद के साथ हार्दिक पांड्या को आजमाने और कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करने जैसे विकल्पों पर विचार कर सकता है। हालांकि बल्लेबाजी गहराई बनाए रखने की मजबूरी के चलते कुलदीप को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।
मजबूत दिख रही है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में बेहद संतुलित नजर आ रही है। क्विंटन डिकॉक की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। कप्तान एडन मार्करम के साथ डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और ऑलराउंडर मार्को यानसेन की मौजूदगी उनकी बल्लेबाजी को खतरनाक बनाती है। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
टीम चयन को लेकर उठ रहे सवाल
टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास सीमित मुकाबले बचे हैं। ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने सही संयोजन चुनने की चुनौती है। खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों को लगातार मौका देना जोखिम भरा साबित हो सकता है। चयन समिति के फैसलों को सही साबित करने के लिए शुभमन गिल को जल्द ही प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। वहीं संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने का निर्णय अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
जर्मनी ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 5–1 से हराया
नई दिल्ली। एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत का सफ़र सेमीफाइनल में थम गया। नौ साल बाद खिताब दोबारा जीतने की उम्मीदें जर्मनी ने निर्णायक प्रदर्शन करते हुए 5–1 की बड़ी जीत के साथ समाप्त कर दीं। मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने पूरे मुकाबले में गति, रणनीति और फिनिशिंग के दम पर भारतीय टीम पर स्पष्ट बढ़त बनाए रखी।
पिछली बार 2016 में लखनऊ में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम इस बार जर्मनी के मजबूत आक्रमण के सामने संघर्ष करती दिखी। सेमीफाइनल में जर्मनी के लुकास कॉसेल (14वें, 30वें मिनट), टाइटस वेक्स (15वां), जोनास वॉन जर्सम (40वां) और बेन हासबाख (49वां) ने गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। भारत की ओर से एकमात्र गोल 51वें मिनट में अनमोल एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया।
मैच की शुरुआत भारतीय खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेले से की, लेकिन जल्द ही जर्मनी ने खेल पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। भारतीय गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने शुरुआती मिनटों में कई शानदार बचाव किए, पर 13वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर कॉसेल ने बढ़त दिला दी। पहला क्वार्टर समाप्त होने से कुछ क्षण पहले वेक्स ने कॉसेल के बेहतरीन क्रॉस पर दूसरा गोल दागा।
दूसरे क्वार्टर के आखिरी पलों में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर कॉसेल ने अपना दूसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया, जिसके साथ हाफ टाइम तक जर्मनी मज़बूत स्थिति में पहुंच गया। तीसरे क्वार्टर में भारत के पास वापसी का सुनहरा मौका था, लेकिन सौरभ आनंद कुशवाहा गोलपोस्ट के सामने आसान मौक़ा गंवा बैठे।
इसके बाद जर्मनी ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली। 40वें मिनट में जर्सम का गोल और 49वें मिनट में हासबाख की डाइविंग फिनिश ने भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त कर दीं। आखिरी पलों में भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से एक पर अनमोल ने गोल जरूर किया, लेकिन तब तक मैच जर्मनी की पकड़ में जा चुका था।
अब भारत बुधवार को अर्जेंटीना के खिलाफ कांस्य पदक के लिए उतरेगा, जबकि फाइनल में जर्मनी का मुकाबला स्पेन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2–1 से हराया।
जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
विशाखापट्टनम। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे नौ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। क्विंटन डिकॉक की शतकीय इनिंग के बावजूद मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और भारत ने यशस्वी जायसवाल की दमदार नाबाद सेंचुरी तथा रोहित शर्मा व विराट कोहली की प्रभावशाली पारियों की बदौलत 61 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
सीरीज की शुरुआत रांची में भारत की 17 रनों की जीत से हुई, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को 349 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन पर ढेर हो गई।
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों ने भारत को 359 तक पहुँचाया, लेकिन एडेन मार्करम, ब्रेविस और ब्रीट्जके की उम्दा पारियों ने मेहमान टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी, और विशाखापट्टनम निर्णायक मुकाबले का गवाह बना, जहां भारतीय खिलाड़ी चमकते नजर आए।
लक्ष्य का पीछा—रोहित-यशस्वी ने संभाली कमान, कोहली ने किया काम पूरा
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लाजवाब रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर मैच भारत की झोली में लगभग डाल दिया।
रोहित ने 75 रन की पारी खेलते हुए अपना 61वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन के आंकड़े को भी छू लिया।
इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए और अपनी फॉर्म जारी रखते हुए तेजतर्रार बल्लेबाजी की। यशस्वी ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई।
यशस्वी ने 121 गेंदों पर 116* रन बनाए, जबकि कोहली 65* रन पर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र विकेट केशव महाराज ने लिया।
दक्षिण अफ्रीका की पारी—डिकॉक के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों की वापसी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने क्विंटन डिकॉक (106) और कप्तान तेम्बा बावुमा (48) की 114 रनों की साझेदारी के बल पर शुरुआत तो मजबूत की, लेकिन मध्य और निचला क्रम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया।
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके और मेहमान टीम को 270 रनों पर रोक दिया।
दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाजों में ब्रेविस ने 29, ब्रीट्जके ने 24 और महाराज ने नाबाद 20 रन जोड़े।
भारत की ओर से अर्शदीप और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
विशाखापत्तनम- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को विशाखापत्तनम में होने वाला तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला निर्णायक बन गया है। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं और इस मैच का नतीजा ही सीरीज का विजेता तय करेगा। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा से भी जुड़ा हुआ है। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम की उम्मीदें एक बार फिर अपने अनुभवी स्तंभ—विराट कोहली और रोहित शर्मा—पर टिकी हैं। दोनों बल्लेबाज हाल के मुकाबलों में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। कोहली पिछली तीन पारियों में दो शतक जड़ चुके हैं, जबकि रोहित के बल्ले से भी लगातार रन निकले हैं। टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि अनुभवी जोड़ी बड़े मैच में दबाव झेलकर टीम को आगे बढ़ाएगी।
टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में शतक जमाकर मजबूत दावा ठोका है, जबकि यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। लेफ्ट-आर्म पेसर्स के खिलाफ उनकी कमजोरी लगातार उजागर हुई है, और दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा गेंदबाजी में यह चुनौती और कठिन हो गई है। यदि जायसवाल एक बार फिर असफल रहे, तो भारत को ओपनिंग संयोजन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।
विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों का साथ देने के लिए जानी जाती है। यहां भारत ने 10 में से 7 वनडे जीते हैं, लेकिन पिछला मुकाबला यहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया था। ओस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकती है, इसलिए टॉस जीतना काफी मायने रखेगा। भारत की परेशानी यह है कि टीम पिछले 20 वनडे टॉस नहीं जीत पाई है।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश भी बनी हुई है। माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह तिलक वर्मा अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं, जो बल्लेबाजी के साथ स्पिन विकल्प भी देते हैं। हालांकि, ऋषभ पंत भी एक समानांतर विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने लगातार प्रभावित किया है। प्रसिद्ध कृष्णा पिछले मैच में लय से भटके हुए दिखे थे, जबकि हर्षित राणा से भी टीम को अहम योगदान की उम्मीद है। अगर प्रबंधन बदलाव करता है तो नीतीश रेड्डी को ऑलराउंड विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है, हालांकि टीम को लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को एक और मौका मिलना चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो टीम वनडे सीरीज जीतकर दौरे को शानदार तरीके से समाप्त करना चाहती है। हालांकि नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी की फिटनेस को लेकर असमंजस बरकरार है, क्योंकि दोनों पिछले मैच में चोटिल हुए थे। यदि ये खिलाड़ी बाहर रहते हैं, तो अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी संयोजन पर असर पड़ सकता है।
संभावित टीम इंडिया (संक्षिप्त विकल्पों के साथ)
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/नीतीश रेड्डी।
दक्षिण अफ्रीका (संभावित)
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, रेयान रिकेलटन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश।
