सूर्यकुमार की कप्तानी पारी, कुलदीप की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ढेर
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 25 गेंदें शेष रहते मात दी।
भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की ओर से मिले 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (31) और शुभमन गिल (10) के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (47* रन) और तिलक वर्मा (31) ने पारी को संभाला। अंत में शिवम दुबे (10*) और सूर्यकुमार ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
कुलदीप ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने तीन विकेट चटकाए।
शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई पाकिस्तान
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए। जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को भी चलता कर दिया। शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश में फखर जमां (17) और साहिबजादा फरहान (27) ने साझेदारी जरूर की, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने पूरी टीम बेदम कमजोर साबित हुई।
तनाव भी दिखा मैदान पर
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मैदान के भीतर खिलाड़ियों के बीच तनाव भी देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया। वहीं, पुरस्कार समारोह में भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मौजूद नहीं रहे।
भारत का पलड़ा भारी, लेकिन पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर से मिलेगी कड़ी चुनौती
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों में जहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, वहीं पाकिस्तान को नज़रअंदाज़ करना किसी भी कीमत पर आसान नहीं होगा।
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप पहली बार 2016 में खेला गया था। तब से अब तक भारत-पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से दो बार (2016 और 2022) भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान ने 2022 सुपर-4 मुकाबले में पांच विकेट से बाज़ी मारी थी।
IND vs PAK: टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी
युवा टीम का आक्रामक अंदाज़ : वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई और निडर टीम मैदान पर उतरेगी।
ओपनिंग जोड़ी : अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल धांसू शुरुआत दे सकते हैं। बीच में सूर्यकुमार यादव और फिनिशिंग में रिंकू सिंह व जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी को गहराई देंगे।
स्पिन तिकड़ी : वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल यूएई की पिचों पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार होंगे।
कमजोरी : पहली बार बिना रोहित-विराट वाली युवा टीम बड़े टूर्नामेंट में उतरी है, अनुभव की कमी दबाव में चुनौती बन सकती है।
IND vs PAK: पाकिस्तान की ताकत और कमजोरी
टॉप ऑर्डर का दम : फखर जमान की वापसी के साथ साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब और मोहम्मद हारिस आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम हैं। ओमान के खिलाफ हारिस ने 43 गेंद पर 66 रन ठोककर लय का परिचय भी दिया था।
कमजोरी : बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की गैरमौजूदगी टीम की सबसे बड़ी कमी है। मिडिल ऑर्डर का अनुभवहीन होना पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
यह बहुप्रतीक्षित मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:30 बजे किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का मैच कहां देखें?
एशिया कप 2025 के इस रोमांचक मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, दर्शक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
भारत की युवा निशानेबाज और ओलंपियन ईशा सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खिताबी सूखा समाप्त किया। 20 वर्षीय ईशा ने रोमांचक फाइनल में चीन की याओ कियानक्सुन को महज 0.1 अंक से पछाड़ा। वहीं, दक्षिण कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ओह येजिन को कांस्य से संतोष करना पड़ा।
यह ईशा का विश्व कप में पहला स्वर्ण है और इसी के साथ भारत पदक तालिका में संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मेजबान चीन दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है।
स्वर्ण जीत के बाद ईशा ने कहा – “यह मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने इसी प्रतियोगिता से करियर की शुरुआत की थी। अब अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है और हम उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
ईशा और उनकी साथी रिदम सांगवान ने 578 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। याओ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थीं, जबकि भारत की पलक गुलिया ने 586 अंक जुटाए। फाइनल में रिदम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 18वें शॉट के बाद बाहर हो गईं और चौथे स्थान पर रहीं। निर्णायक पलों में ईशा ने लगातार दो 10.7 अंक के शॉट लगाकर बढ़त बनाए रखी और अंततः 242.6 अंक के साथ गोल्ड अपने नाम किया।
अन्य परिणामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में भावेश शेखावत 22वें, प्रदीप सिंह शेखावत 23वें और मनदीप सिंह 39वें स्थान पर रहे।
कुलदीप की फिरकी और दुबे की धार ने यूएई 57 रन पर किया ढेर
दुबई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप टी20 का आगाज शानदार अंदाज में किया। गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 57 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने मात्र 27 गेंदों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। यह जीत भारत की टी20 इतिहास की सबसे तेज़ जीतों में शुमार हो गई।
पावरप्ले में ही निपटा मैच
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। अभिषेक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि 30 रन बनाकर वे आउट हो गए, लेकिन इसके बाद गिल (20*) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7*) ने भारत को पावरप्ले में ही जीत दिला दी।
रिकॉर्ड तोड़ जीत
भारत ने यूएई को हराकर एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने 93 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर 2016 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले भारत ने 59 गेंद शेष रहते यूएई को हराया था।
गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को एक पल भी संभलने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने घातक स्पेल में चार विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने तीन और जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल व वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।
महज 106 गेंदों पर खत्म हुआ मुकाबला
भारत-यूएई का यह मैच सिर्फ 106 गेंदों में समाप्त हो गया। यूएई की पारी 79 गेंदों पर सिमट गई और भारत ने 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे छोटे मुकाबलों में से एक रहा।
पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मिली जीत, टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने सीएएफए नेशंस कप में शानदार उपलब्धि हासिल की है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में ओमान को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारत ने ओमान को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पराजित किया।
मैच के नियमित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। ओमान के लिए यहमादी ने गोल किया, जबकि भारत की ओर से उदांता सिंह ने बराबरी दिलाई। निर्णायक पेनल्टी शूटआउट में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के शानदार बचाव ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मुकाबले में भारत की ओर से लालियनजुआला छांगटे, राहुल भेके और जितिन एमएस ने पेनल्टी को गोल में बदला, जबकि अनवर अली और उदांता अपने प्रयासों में चूक गए। दूसरी ओर, बेहतर रैंकिंग वाली टीम ओमान अपने शुरुआती मौके गंवा बैठी।
भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले 25 साल में ओमान के खिलाफ खेले गए नौ मैचों में से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों का पिछला मुकाबला मार्च 2021 में हुआ था, जो 1-1 से ड्रॉ रहा था। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने दबाव के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास बदल दिया।
भारत ने आठ साल बाद जीता खिताब
पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने वाली टीम बनी टीम इंडिया
राजगीर, बिहार। एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारत के लिए आठ साल बाद एशिया कप की ट्रॉफी लौटाने वाली है और यह टीम की चौथी खिताबी जीत है। पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा और सर्वाधिक गोल दागने वाली टीम बनकर उभरा।
पूल चरण में भारत का दबदबा
भारत ने पूल चरण में लगातार तीन जीत दर्ज की। 29 अगस्त को चीन को 4-3 से हराने के बाद 31 अगस्त को जापान को 3-2 और 1 सितंबर को कजाकिस्तान पर 15-0 से जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को नॉकआउट चरण में प्रबल दावेदार बना दिया।
सुपर-4 और क्वालीफायर प्रदर्शन
सुपर-4 में भी भारत अजेय रहा। कोरिया के साथ 2-2 की बराबरी और मलयेशिया पर 4-1 तथा चीन पर 7-0 की जीत ने टीम की मजबूती को दिखाया।
खिताबी मुकाबले में दबदबा
फाइनल में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और अमित रोहिदास के गोल की मदद से भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया। कोरिया का एकमात्र गोल मैच के अंतिम क्वार्टर में आया।
आक्रामक रणनीति और विश्व स्तर की तैयारी
पूरे टूर्नामेंट में भारत ने 39 गोल दागे और केवल 9 गोल खाए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम न केवल खिताब जीतने में सफल रही, बल्कि 2026 के विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता था, और अब 2025 में कोरिया को हराकर अपनी शान कायम की है।
मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, सुपर-4 में मजबूत पकड़
राजगीर (बिहार)। हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभियान को मजबूती दी है। बुधवार को भारत ने गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला, जबकि मेजबान टीम ने मलयेशिया को 4-1 से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की।
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में मलयेशिया के शफीक हसन को गोल करने दिया, लेकिन दूसरे और तीसरे क्वार्टर में मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शैलेंद्र लाकड़ा और सागर विवेक प्रसाद के गोलों की बदौलत भारत ने 4-1 की निर्णायक बढ़त हासिल की। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इससे पहले, सुपर-4 के अपने पहले मैच में भारत ने कोरिया के खिलाफ कड़ी टक्कर देते हुए अंतिम क्वार्टर में मनदीप सिंह के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल की थी।
पूल चरण में भारतीय टीम अपराजेय रही। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम ने चीन को 4-3, जापान को 3-2 और कजाखस्तान को 15-0 से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी।
अभिषेक, सुखजीत और जुगराज की हैट्रिक के दम पर टीम ने पूल ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान को 15-0 से मात देकर सुपर-चार में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ अपने पूल में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी दमदार मौजूदगी भी दर्ज कराई। इससे पहले भारत चीन और जापान को हराकर लगातार जीत दर्ज कर चुका है।
शुरुआत से ही भारत का दबदबा
मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और बढ़त बनाए रखी। टीम के लिए अभिषेक ने चार (5वें, 8वें, 20वें और 59वें मिनट) गोल दागे। वहीं, सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें) और जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें) ने भी हैट्रिक पूरी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें) और दिलप्रीत सिंह (55वें) ने भी स्कोरबोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।
पहले क्वार्टर में भारत ने तीन गोल दागे, जबकि दूसरे क्वार्टर में चार और जोड़कर मध्यांतर तक बढ़त 7-0 कर ली। अभिषेक ने इस दौरान अपनी हैट्रिक पूरी कर टीम की लय बनाए रखी।
विश्व कप क्वालिफिकेशन की ओर नजरें
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत से भारत का आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ है। उल्लेखनीय है कि एशिया कप का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगा।
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल खेलेंगे। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय स्क्वॉड अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलेगी।
धोनी को मेंटर बनने का प्रस्ताव
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें उनकी भागीदारी सीनियर, जूनियर और संभवतः महिला टीम में भी शामिल हो सकती है। हालांकि अभी तक इस पर किसी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस पर कहा, “धोनी का अनुभव नए खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। आज जो युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं और भारतीय टीम के स्टार बन रहे हैं, वे उन्हें काफी सम्मान देते हैं। एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जोड़ी भी देखने लायक होगी।”
बीसीसीआई का मानना है कि धोनी का मार्गदर्शन भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को आकार देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
धोनी की कप्तानी में खिताबों की भरमार
कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में:
-
2007 टी20 विश्व कप
-
2011 वनडे विश्व कप
-
2013 चैंपियंस ट्रॉफी
और दो बार एशिया कप (2010, 2016) का खिताब दिलाया। धोनी ही ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीन आईसीसी खिताब जीते।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में खेला। इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
अब एशिया कप और आगामी टी20 विश्व कप में धोनी का मार्गदर्शन टीम के लिए फिर से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह के गोलों ने मैच का निर्णायक पल तय किया
नई दिल्ली। एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में चीन को 4-3 से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह के गोलों ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई, जबकि मैच में कुल सातों गोल पेनल्टी कॉर्नर से बने, जो मुकाबले को और रोमांचक बनाते हैं।
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत आक्रामक रणनीति और उत्कृष्ट फिटनेस के साथ की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह चोट से उबरकर लौटे और निर्णायक क्षणों में गोल करके टीम की लाज बचाई। कोच क्रेग फुलटन की रणनीति का असर मैदान पर साफ दिखाई दिया।
हालांकि, मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन में तालमेल की कमी दिखी और कुछ मौकों पर डिफेंस कमजोर पड़ गया। अमित रोहिदास पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। युवा फॉरवर्ड्स ने जोश दिखाया, लेकिन गोल करने में चूक की। हार्दिक सिंह ने हमेशा की तरह टीम को मजबूती दी, जबकि गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बचाव किए लेकिन उनके बॉडी लैंग्वेज में चिंता नजर आई।
मैच का निर्णायक पल आखिरी क्वार्टर में आया, जब हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को जीत दिलाई। चीन ने अंतिम क्षण तक संघर्ष किया और भारतीय डिफेंस को दबाव में रखा। भारत का अगला मुकाबला जापान से होगा, जिसने अपने पहले मैच में कज़ाकिस्तान को 7-0 से हराया है।
मैच आंकड़े (भारत बनाम चीन):
भारत: पेनल्टी कॉर्नर: 12 | गोल (PC से): 4 | सर्किल एंट्री: 36
चीन: पेनल्टी कॉर्नर: 6 | गोल (PC से): 3 | सर्किल एंट्री: 13