मार्वल स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। एक मिनट के इस टीजर में एक्स-मेन यूनिवर्स के दो दिग्गज किरदार—चार्ल्स जेवियर और मैग्नेटो—एक बार फिर आमने-सामने नजर आते हैं, जिससे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक्स-मेन की मजबूत एंट्री के संकेत मिलते हैं।
टीजर की शुरुआत प्रोफेसर एक्स (पैट्रिक स्टीवर्ट) और मैग्नेटो (इयान मैकेलेन) के बीच शतरंज के खेल से होती है। मैग्नेटो का गंभीर संवाद टीजर को गहराई देता है, जिसमें वह मौत और पहचान पर सवाल उठाते हैं। इसके बाद जेम्स मार्सडेन के साइक्लोप्स की दमदार झलक दिखाई देती है, जो अपना विजर हटाकर आंखों से ऊर्जा किरणें छोड़ते नजर आते हैं। खास बात यह है कि ये तीनों कलाकार साल 2000 में रिलीज हुई पहली ‘एक्स-मेन’ फिल्म से जुड़े रहे हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
यह ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का चौथा टीजर है, जो एक्स-मेन थीम पर केंद्रित है। इससे पहले जारी टीजर में थोर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ और स्टीव रोजर्स के रूप में क्रिस इवांस नजर आ चुके हैं। ये टीजर फिलहाल सिनेमाघरों में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ दिखाए जा रहे हैं।
मार्वल स्टूडियोज ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। क्रिसमस के मौके पर आने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
(साभार)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से फिल्म से जुड़ी अपडेट्स का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब मेकर्स ने बड़ी घोषणा कर दी है। फिल्म का टीज़र 8 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
खास बात यह है कि टीज़र रिलीज की तारीख यश के जन्मदिन के साथ तय की गई है, जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेकर्स इस खास मौके को यादगार बनाना चाहते थे और इसी वजह से टीज़र लॉन्च के लिए यश का जन्मदिन चुना गया।
‘टॉक्सिक’ पहले ही रिलीज से पहले चर्चा में बनी हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह यश का बदला हुआ अवतार बताया जा रहा है। इस फिल्म में वह अपने अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग और नए अंदाज में नजर आएंगे, जिसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास कर रही हैं। ‘टॉक्सिक’ को एक स्टाइलिश गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें दमदार एक्शन के साथ-साथ भावनात्मक पहलुओं को भी गहराई से दिखाया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि फिल्म कहानी और प्रस्तुति दोनों स्तरों पर दर्शकों को चौंकाएगी।
स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। मेकर्स पहले ही इन कलाकारों के लुक्स जारी कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
‘टॉक्सिक’ को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है। टीज़र के ऐलान के बाद फिल्म को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं, और फैंस अब 8 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)
साल 2026 की शुरुआत के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। पहले इसे क्रिसमस वीक पर रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी कर दी गई। चार दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म की कमाई औसत दायरे में ही सिमटी हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया।
रविवार को भी नहीं आया बड़ा उछाल
फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की थी। हालांकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई और फिल्म सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। तीसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में हल्का सुधार हुआ और आंकड़ा 4.65 करोड़ तक पहुंचा। रविवार की छुट्टी से भी फिल्म को खास फायदा नहीं मिला और चौथे दिन इसकी कमाई 4.61 करोड़ रुपये पर ही रुक गई।
चार दिनों में कुल कलेक्शन
अब तक ‘इक्कीस’ चार दिनों में कुल 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से फिल्म की रफ्तार फिलहाल संतोषजनक नहीं मानी जा रही है और आने वाले दिनों में इसकी असली परीक्षा शुरू होगी।
‘धुरंधर’ से मिल रही कड़ी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ को सबसे बड़ी चुनौती रणवीर सिंह स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ से मिल रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के 31वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार को ‘धुरंधर’ ने करीब 11.97 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘इक्कीस’ के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। इससे साफ है कि ‘धुरंधर’ का दबदबा अभी भी बरकरार है।
नई स्टारकास्ट के लिए बड़ी परीक्षा
फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अभिनेत्री सिमर भाटिया ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है। फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में दिवंगत अभिनेता असरानी की भी झलक देखने को मिलती है। ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
अब सभी की नजरें सोमवार से शुरू होने वाले वीकडे कलेक्शन पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ की खिलाड़ी बन पाएगी या नहीं।
(साभार)
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में भले ही कहानी और एक्शन दर्शकों को बांधे हुए हों, लेकिन फिल्म में जिस कलाकार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह हैं अक्षय खन्ना। खलनायक की भूमिका निभाते हुए भी अक्षय ने ऐसा प्रभाव छोड़ा है कि उनका किरदार दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है।
फिल्म के कलाकार राकेश बेदी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अक्षय का किरदार पारंपरिक खतरनाक विलेन से अलग है और उसमें एक अलग तरह की मासूमियत और आकर्षण नजर आता है। इसी वजह से उन्होंने अक्षय को ‘प्यारा खलनायक’ बताया और उनके अंदाज़ की तुलना दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से की।
अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत नाम के किरदार को निभाया है, जो एक खौफनाक गिरोह का सरगना है। हालांकि, उनके इस रोल को खास पहचान दिलाने में फिल्म का एक गाना भी अहम भूमिका निभाता है। फ्लिपराची का चर्चित ट्रैक ‘FA9LA’ उनके किरदार को एक अलग ही स्टाइल और प्रभाव देता है, जिससे रहमान डकैत का व्यक्तित्व और ज्यादा यादगार बन जाता है।
राकेश बेदी के मुताबिक, जब कोई विलेन डरावना होने के साथ-साथ दर्शकों को पसंद आने लगे, तो वह किरदार हीरो से भी ज्यादा प्रभाव छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि यही खासियत कभी शत्रुघ्न सिन्हा के विलेन किरदारों में भी देखने को मिलती थी, जिन्हें दर्शक खलनायक होने के बावजूद तालियों से नवाजते थे।
सेट के अनुभव साझा करते हुए राकेश बेदी ने बताया कि अक्षय खन्ना स्वभाव से बेहद शांत और गंभीर हैं। शूटिंग के दौरान वे अक्सर अकेले रहना पसंद करते थे, किताब पढ़ते या फोन में व्यस्त रहते। हालांकि, कैमरे के सामने जाने से पहले दोनों के बीच गहरी और विचारशील बातचीत होती थी, जिसमें थिएटर, अभिनय और सिनेमा जैसे विषय शामिल रहते थे।
‘धुरंधर’ की कहानी हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लयारी इलाके में एक गुप्त मिशन पर भेजा जाता है। वहीं, रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना फिल्म के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। राकेश बेदी ने फिल्म में पाकिस्तानी नेता जमील जमाली की भूमिका निभाई है। फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में नजर आते हैं।
निर्माताओं ने ‘धुरंधर’ के दूसरे भाग की भी घोषणा कर दी है, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
हिंदी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपने लंबे और प्रेरणादायक फिल्मी सफर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली है। उन्होंने अपनी 550वीं फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा और यादगार फिल्म खोसला का घोसला की अगली कड़ी है, जिसे खोसला का घोसला 2 नाम दिया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही यह खबर फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गई है।
अनुपम खेर ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने अपने करियर के अलग-अलग किरदारों की झलक दिखाती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा— “550 नॉट आउट”। इस संदेश के जरिए उन्होंने अपने संघर्ष, मेहनत और सफलता की यात्रा को याद किया। अभिनेता ने बताया कि जब वे 1981 में मुंबई आए थे, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे सैकड़ों फिल्मों में काम करते हुए इस मुकाम तक पहुंचेंगे।
उन्होंने शूटिंग के पहले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिल्ली में फिल्म के पहले शॉट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आज भी उनके भीतर काम को लेकर वही जुनून और ऊर्जा है। अनुपम खेर ने अपने करियर को अभी भी ‘इंटरवल पॉइंट’ पर बताया और कहा कि सपनों की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और पूरी फिल्म टीम को दिया।
70 वर्ष की उम्र में भी अनुपम खेर लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। वर्ष 2025 में भी वे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे, जिनमें उनके निर्देशन की फिल्म तन्वी द ग्रेट के साथ-साथ मेट्रो इन दिनों, द बंगाल फाइल्स और हरि हर वीर मल्लु जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं।
लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘घर कब आओगे’ आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिलहाल गाने का ऑडियो वर्जन जारी किया है, जबकि इसका वीडियो वर्जन आज शाम रिलीज किया जाएगा। गाने की घोषणा के बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित थे और रिलीज के साथ ही यह ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है।
चार आवाजों में सजा देशभक्ति का एहसास
‘घर कब आओगे’ सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक गीत ‘संदेसे आते हैं’ का री-क्रिएटेड वर्जन है, जिसे उसी भावनात्मक धुन पर नए शब्दों और नए अंदाज में पेश किया गया है। जहां मूल गीत जावेद अख्तर के बोल और अनु मलिक के संगीत से सजा था, वहीं इसके नए संस्करण के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और संगीत दिया है मिथुन ने।
खास बात यह है कि इस बार गाने को दो नहीं बल्कि चार नामचीन गायकों ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज इस गीत को और भी खास बनाती है। चारों कलाकारों की भावपूर्ण गायकी ने गाने को एक नया स्तर दिया है, जिसे सुनकर फैंस भावुक नजर आ रहे हैं।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
देशभक्ति की भावना से भरपूर इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब फैंस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है।
(साभार)
साल 2026 की शुरुआत सिनेमा प्रेमियों के लिए खास रही। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार प्रभास ने नए साल के पहले ही दिन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया। 1 जनवरी की देर रात सामने आए इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी का दमदार पहला लुक भी पहली बार सामने आया है।
संदीप रेड्डी वांगा ने शेयर किया पोस्टर
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा… अपने AJANUBAHUDU / AJANUBAHU को देखें।” इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशंसकों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं भी दीं। पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने इसे लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
पोस्टर में दिखा दमदार अंदाज
पोस्टर में प्रभास घायल अवस्था में खिड़की के पास खड़े नजर आ रहे हैं। वे बिना शर्ट के ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे में दिखाई दे रहे हैं, जो उनके किरदार को रहस्यमयी और गंभीर बनाता है। वहीं तृप्ति डिमरी देसी लुक में प्रभास की सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं, जिससे दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फिल्म के टोन का अंदाजा मिलता है।
‘स्पिरिट’ को लेकर बढ़ा इंतजार
‘स्पिरिट’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं और फिल्म में प्रभास व तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना अहम सहायक किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर यह भी चर्चा है कि कोरियाई अभिनेता डॉन ली इसमें नजर आ सकते हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पोस्टर रिलीज के साथ ही ‘स्पिरिट’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है और फिल्म अब 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है।
(साभार)
लोकप्रिय वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। पांचवें और अंतिम सीजन को लेकर दुनियाभर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस लंबे समय से फिनाले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कहानी का निर्णायक मोड़ सामने आने वाला है। आइए जानते हैं कि सीरीज का आखिरी एपिसोड कब और कहां देख सकते हैं।
भारत में कब और कहां देखें फिनाले
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 कुल आठ एपिसोड में रिलीज किया गया है, जिसे अलग-अलग चरणों में दर्शकों के सामने लाया गया। सीरीज का पहला हिस्सा 26 नवंबर 2025 को रिलीज हुआ, जबकि दूसरा पार्ट क्रिसमस के मौके पर स्ट्रीम किया गया। अब इसका ग्रैंड फिनाले न्यू ईयर ईव पर रिलीज हो रहा है।
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अमेरिका, कनाडा और ब्राजील में फिनाले एपिसोड 31 दिसंबर को शाम 5 बजे स्ट्रीम होगा, जबकि भारतीय दर्शक इसे 1 जनवरी 2026 की सुबह 6:30 बजे देख सकेंगे।
अब तक का सबसे लंबा एपिसोड
सीजन 5 का अंतिम एपिसोड इस पूरी सीरीज का सबसे लंबा एपिसोड बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले की अवधि करीब 2 घंटे 5 मिनट है। लंबे रनटाइम की वजह से दर्शकों को एक इमोशनल और रोमांचक क्लाइमैक्स देखने को मिलने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर भी इस एपिसोड को लेकर जबरदस्त चर्चा है और कई संभावित स्पॉइलर वायरल हो रहे हैं।
फिनाले में क्या हो सकता है खास
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की कहानी हमेशा अच्छाई और बुराई के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती रही है। पांचवें सीजन में खलनायक वेक्ना पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली नजर आ रहा है। ऐसे में इलैवन और उसकी टीम को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
फिनाले में वेक्ना की खतरनाक योजना, हॉकिन्स को बचाने की कोशिश और सुपरपावर से लैस किरदारों के बीच निर्णायक जंग देखने को मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंतिम अध्याय में कुछ अहम किरदारों की किस्मत बदल सकती है, जिससे कहानी और भी भावनात्मक मोड़ ले सकती है।
(साभार)
साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए कई मायनों में यादगार रहा। बड़े बजट, नामी सितारों और भव्य प्रचार वाली फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, वहीं इस साल दर्शकों ने यह भी साबित कर दिया कि कहानी और भावनाओं की ताकत किसी भी स्टारडम से बड़ी हो सकती है। रोमांस, ऐतिहासिक और एक्शन जॉनर की कई फिल्में चर्चा में रहीं, लेकिन साल की सबसे बड़ी सफलता एक ऐसी फिल्म के नाम रही, जिसने बेहद सीमित बजट में असाधारण कमाई कर इतिहास रच दिया।
छोटी फिल्म, बड़ी उपलब्धि
रोमांटिक जॉनर की ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जबकि ‘धुरंधर’, ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म का खिताब किसी मेगा बजट प्रोजेक्ट को नहीं, बल्कि एक गुजराती भक्ति ड्रामा को मिला।
‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ बनी साल की सबसे बड़ी हिट
गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। महज 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है। निवेश के मुकाबले मुनाफे की बात करें तो फिल्म ने लगभग 24,000 प्रतिशत रिटर्न देकर भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड कायम किया है।
टूटा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिकॉर्ड
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ ने आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। जायरा वसीम स्टारर यह फिल्म करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और लगभग 900 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसका मुनाफा करीब 6,000 प्रतिशत रहा। खास बात यह रही कि ‘लालो’ में न तो कोई बड़ा स्टार था, न भव्य गीत-संगीत या एक्शन दृश्य। एक साधारण भक्ति कथा के जरिए फिल्म ने दर्शकों के दिलों तक सीधा रास्ता बना लिया।
कलाकार और निर्देशक
फिल्म का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है। इसमें रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है।
यह फिल्म 2025 में इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई कि सशक्त कहानी और सच्ची भावना के आगे बजट और स्टार पावर भी फीकी पड़ सकती है।
(साभार)
देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करने आ रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ा एक खास गीत अब सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर के बाद से जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका पहला टीजर अब सामने आ गया है। मेकर्स ने न सिर्फ गाने की झलक दिखाई है, बल्कि इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
‘संदेसे आते हैं’ की नई भावनात्मक पेशकश
‘बॉर्डर’ के सदाबहार गीत ‘संदेसे आते हैं’ को इस बार ‘घर कब आओगे’ शीर्षक के साथ नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मिथुन ने तैयार किया है। मूल गीत जावेद अख्तर के शब्दों और अनु मलिक के संगीत से सजा था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब इस क्लासिक गीत को नई पीढ़ी के लिए नए साउंड और भावनाओं के साथ दोबारा पेश किया जा रहा है।
चार दिग्गज आवाजों का संगम
इस बार खास बात यह है कि ‘घर कब आओगे’ को एक नहीं बल्कि चार मशहूर सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा इस गीत में नजर आएंगे। टीजर के अंत में चारों गायकों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो गाने को और भी भावनात्मक बना देती हैं। यह गीत 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, अब सभी की निगाहें इसके संगीत और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।
(साभार)
