अभिनेता और निर्देशक धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए, उनके लिए खुशखबरी है — यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
29 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘इडली कढ़ाई’
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर कर बताया कि ‘इडली कढ़ाई’ 29 अक्तूबर से तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी। कैप्शन में लिखा गया — “इडली कढ़ाई के साथ एक स्वादिष्ट सिनेमाई नाश्ते के लिए तैयार हो जाइए।”
कहानी में इमोशन और स्वाद का तड़का
धनुष द्वारा निर्मित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म एक आम आदमी की प्रेरक कहानी पर आधारित है। कहानी मुरुगन नामक युवक की है, जिसके पिता पारंपरिक इडली का ठेला चलाते हैं। मुरुगन अपने पिता के काम से अलग राह चुनकर अपना व्यवसाय शुरू करता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसे अपने पिता के संघर्ष से जुड़ी जड़ों की ओर लौटना पड़ता है।
फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। भावनाओं, पारिवारिक मूल्यों और संघर्ष की इस कहानी ने दर्शकों को अपनी सादगी और संदेश से जोड़ा।
थिएटर के बाद अब घर बैठे मिलेगा मनोरंजन का स्वाद
1 अक्तूबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। दर्शक अब इसे अपने घर के आरामदायक माहौल में सभी भाषाओं में देख सकेंगे।
(साभार)
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक जुनूनी इश्क की कहानी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर धमाल मचाया था। हालांकि, तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
तीसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये कमाए। पहले दिन 9 करोड़ और दूसरे दिन 7.75 करोड़ की कमाई के बाद यह गिरावट साफ नजर आ रही है।
बजट वसूलने के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है। अब तक इसने 22.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कलेक्शन में कमी के बावजूद, फिल्म बजट तो वसूल कर ही लेगी। हर्षवर्धन राणे फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह सक्रिय हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य का रोल निभाया है, जो अदा (सोनम बाजवा) से बेइंतहा प्यार करता है। कहानी की राह आगे बढ़ते-बढ़ते प्रेम, जुनून और पागलपन की हद तक जाती है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती है।
कड़ी टक्कर
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों से टक्कर मिल रही है।
(साभार)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान लेकर लौटने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कपिल ने शेयर किया पोस्ट
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में फिल्म के सभी मुख्य कलाकार नजर आ रहे हैं। कपिल ने पोस्ट में लिखा—
“दोगुने कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के लिए तैयार हो जाइए। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 से सिनेमाघरों में हंसी का धमाल मचाने आ रही है।”
फैंस ने जताई खुशी
फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा— “फिल्म से ज्यादा हनी सिंह के नए गाने का इंतजार है।” वहीं, दूसरे ने कहा— “कपिल शर्मा की फिल्म मतलब हंसी की गारंटी।” कई फैन्स ने कमेंट किया कि उन्हें कपिल के कॉमिक टाइमिंग और मजेदार एक्सप्रेशन का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म से क्या उम्मीद
‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जबकि फिल्म को रतन जैन और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है। इसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन और पारिवारिक ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।
पहले पार्ट ‘किस किसको प्यार करूं’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब इसके सीक्वल से उम्मीदें दोगुनी हैं। फिल्म का निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।
(साभार)
सिनेमा घरों में भले ही ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी नई फिल्में रिलीज हुई हों, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ का दबदबा अभी भी कायम है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब हो रही है।
20वें दिन भी शानदार कमाई
फिल्म ने अपने 20वें दिन 12.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक का कुल घरेलू कलेक्शन 547.71 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यानी फिल्म की रफ्तार तीसरे हफ्ते में भी थमी नहीं है।
ओवरसीज में भी धमाल — 765 करोड़ पार
भारत ही नहीं, विदेशों में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू बरकरार है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 765 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कमाई के साथ इसने ‘गदर 2’ (686 करोड़) और ‘सुल्तान’ (627 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल, ‘छावा’ (809 करोड़) के बाद यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
बॉलीवुड फिल्मों को दी कड़ी टक्कर
‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ रिलीज हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। जहां ‘कांतारा’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं तुलसी कुमारी की कमाई सिर्फ 59.3 करोड़ रुपये तक सिमट गई। स्पष्ट है कि दर्शकों ने अपनी पसंद साउथ सिनेमा के पक्ष में दिखाई है।
फिल्म को क्यों मिल रहा इतना प्यार
फिल्म के मुख्य किरदार में ऋषभ शेट्टी नजर आए हैं, जिन्होंने न केवल अभिनय बल्कि कहानी और निर्देशन दोनों की जिम्मेदारी निभाई है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम भूमिकाओं में हैं। दर्शकों को फिल्म की कहानी, एक्शन सीक्वेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि बेहद पसंद आ रही है।
फैंस बोले — ‘ये फिल्म नहीं, अनुभव है’
सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक “आध्यात्मिक अनुभव” है।
बॉक्स ऑफिस की रफ्तार देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है।
(साभार)
दिलजीत दोसांझ का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का ग्लैमरस अंदाज और जबरदस्त डांस नेटिज़न्स को दीवाना बना रहा है। गाना दिलजीत के नए एल्बम ‘ऑरा’ (Aura) का हिस्सा है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।
सान्या मल्होत्रा का ग्लैम लुक और डांस बना आकर्षण का केंद्र
वीडियो में सान्या मल्होत्रा अपने स्टाइलिश लुक और एनर्जेटिक डांस मूव्स से पूरी तरह छाई हुई हैं। उनके एक्सप्रेशन और डांस ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं दिलजीत दोसांझ हमेशा की तरह अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं।
गाने को राज रंजोध ने लिखा और म्यूज़िक भी उन्हीं ने कंपोज़ किया है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी सुमधुर आवाज़ से गाने को चार चांद लगा दिए हैं, जबकि वीडियो का निर्देशन एवी स्रा ने किया है।
फैंस बोले—‘सान्या ने लगा दी आग!’
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “बेस्ट वीडियो अब तक का!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सान्या मल्होत्रा ने इस वीडियो में आग लगा दी।”
कुछ फैंस ने दिलजीत की गायकी और सान्या के डांस को “परफेक्ट कॉम्बिनेशन” बताया है।
‘ऑरा’ एल्बम से लगातार छा रहे हैं दिलजीत
दिलजीत दोसांझ का ये गाना उनके नए एल्बम ‘ऑरा’ का हिस्सा है। इससे पहले इसी एल्बम का गाना ‘हीरे कुफर करें’ में मानुषी छिल्लर ने अपने सिज़लिंग डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाया था। अब ‘चार्मर’ के जरिए सान्या मल्होत्रा ने भी एल्बम की पॉपुलैरिटी को नई ऊंचाई दी है।
सान्या मल्होत्रा का अगला प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या मल्होत्रा हाल ही में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं। अब वह निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘बंदर’ में दिखाई देंगी।
(साभार)
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन भी अच्छी कमाई दर्ज की है।
पहले हफ्ते की जबरदस्त कमाई
फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही यह फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रियता की नई मिसाल बन गई। दूसरे हफ्ते में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 147.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
16वें दिन का कलेक्शन और कुल कमाई
फिल्म ने शुक्रवार को 16वें दिन 5.98 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 491.23 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। यदि इसी तरह फिल्म की कमाई जारी रही, तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 717.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म के बारे में
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। यह कहानी पहले भाग की घटनाओं से करीब एक हजार साल पहले की है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने भी अहम भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्म का दबदबा
साथ ही 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई ‘कांतारा चैप्टर 1’ के मुकाबले काफी कम रही। ‘तुलसी कुमारी’ ने 16वें दिन सिर्फ 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया, इसकी कुल कमाई अब तक 55.73 करोड़ रुपये रही, जो ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कमाई के आधे से भी कम है।
(साभार)
लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। छह फाइनलिस्टों के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में अर्जुन ने सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी और 28 लाख 10 हजार रुपये की इनामी राशि जीत ली। फिनाले में उनके साथ आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे।
यह शो 15 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ था, जिसमें अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल फाइनल तक पहुंचे। अंत में अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया।
शो को होस्ट कर रहे थे अशनीर ग्रोवर
‘राइज एंड फॉल’ को ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया। शो अपने रोमांचक फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स के बोल्ड बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहा। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इसमें नजर आए थे, हालांकि उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था।
फिनाले में अर्जुन की जीत पर गूंजे तालियां
विजेता की घोषणा खुद अशनीर ग्रोवर ने की। नाम सुनते ही अर्जुन खुशी से झूम उठे और अपने साथी प्रतिभागियों के गले लग गए। फिनाले में उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहनकर एंट्री की थी, और ट्रॉफी हाथ में लेते ही मंच पर जश्न का माहौल बन गया।
अर्जुन बोले—‘इससे बेहतर गिफ्ट क्या होगा!’
जीत के बाद अर्जुन ने कहा, “मैं बस घर जाकर अपने बेटे को गले लगाना चाहता हूं। इस खुशी के मौके पर अपनी पत्नी के साथ होना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मैंने उनका बर्थडे मिस किया, लेकिन अब इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता।”
अर्जुन बिजलानी टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, नागिन, मिले जब हम तुम, यह है आशिकी और परदेस में मिला कोई अपना जैसे हिट शोज में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।
(साभार)
कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जिससे यह मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
फिल्म की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी है। ‘लोका चैप्टर 1’ जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा — “एक नए ब्रह्मांड की शुरुआत। लोका चैप्टर 1 जल्द आ रही है।” हालांकि, अभी फिल्म की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 17 अक्टूबर 2025 से ओटीटी पर उपलब्ध हो सकती है।
डोमिनिक अरुण के निर्देशन और लेखन में बनी इस फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान ने अपने बैनर वेफेरर फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने एक महिला सुपरहीरो का किरदार निभाया है। उनके साथ नासलेन, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन और सैंडी मास्टर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल मलयालम में, बल्कि तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। बेहतरीन कहानी, विजुअल इफेक्ट्स और कल्याणी प्रियदर्शन के दमदार अभिनय ने इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों का पसंदीदा बना दिया है।
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को रिलेशनशिप की पेचीदगियों में हंसी का तड़का लगाने वाली है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टीज़र से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था, और अब ट्रेलर ने उस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।
फिर शुरू हुई उम्र और रिश्ते की उलझन
ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह और उनके परिवार से होती है, जो उनकी शादी के लिए लड़का देखने पहुंचे हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब रकुल बताती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड तलाकशुदा है और उनसे उम्र में बड़ा भी। जैसे ही अजय देवगन की एंट्री होती है, कहानी में हंसी, तंज और इमोशन्स की बौछार शुरू हो जाती है। ट्रेलर में कई मजेदार संवाद और परिवारिक स्थितियों पर आधारित कॉमिक सीक्वेंस देखने को मिलते हैं।
पुराना रोमांस, नई उलझनें
पहली फिल्म में दर्शकों का दिल जीत चुके आशीष और आयशा यानी अजय देवगन और रकुल प्रीत इस बार भी अपने पुराने अंदाज़ में नजर आएंगे। कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। लेकिन अब हालात और रिश्ते दोनों और भी पेचीदा हो चुके हैं। सवाल वही है — क्या उम्र का फर्क दो दिलों को फिर जुदा करेगा या इस बार परिवार भी ‘प्यार’ को स्वीकार करेगा?
नई स्टारकास्ट ने बढ़ाई रौनक
इस बार फिल्म में आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी जैसे नए चेहरे शामिल हुए हैं। खासकर अजय देवगन और माधवन के बीच के कॉमिक सीक्वेंस को फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बताया जा रहा है।
इमोशन और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स
ट्रेलर में जहां एक ओर हल्के-फुल्के मजाकिया डायलॉग्स हैं, वहीं दूसरी ओर रिश्तों के टकराव और इमोशनल पलों की झलक भी दिल को छू जाती है।
रिलीज डेट और प्रोडक्शन
‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्माण टी-सीरीज़ और लव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार)
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अपने फिनाले से ठीक पहले दर्शकों को रोमांचक ट्विस्ट देने लगा है। इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन का ऐतिहासिक मोड़ आया, जिसमें हंसी के माहौल के लिए जाने जाने वाले कीकू शारदा और शो के होस्ट-सिंगर आदित्य नारायण को घर भेज दिया गया। इस चौंकाने वाले एलिमिनेशन ने कंटेस्टेंट्स और फैंस दोनों को भावुक कर दिया।
डबल एविक्शन का धमाका
इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट—कीकू शारदा, आदित्य नारायण, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित—नॉमिनेशन में थे। पहले राउंड में कीकू शारदा को बाहर किया गया, लेकिन इसके तुरंत बाद आदित्य नारायण का नाम भी एलिमिनेशन के लिए चुना गया। परिणाम सुनते ही सभी की आंखें नम हो गईं।
आदित्य के बाहर होने पर भावुक क्षण
आदित्य नारायण के शो से बाहर होने पर धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल फूट-फूट कर रोते नजर आए। आदित्य, धनश्री और अरबाज की तिकड़ी शो के पहले दिन से दर्शकों का पसंदीदा रही थी, इसलिए फिनाले से पहले उनका जाना किसी झटके से कम नहीं था।
फिनाले की तरफ बढ़ता रोमांच
अब शो फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। डबल एविक्शन के बाद सिर्फ आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं—आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा रानी और बाली भी शो से बाहर हो गए हैं, जिससे टॉप 6 फाइनलिस्ट्स तय हो चुके हैं।
(साभार)
