सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। पहले तीन दिनों का कलेक्शन दर्शकों के उत्साह को दर्शाता है।
रविवार को कलेक्शन:
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह शनिवार की कमाई 20 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक रही, जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
तीन दिनों का कुल कलेक्शन:
अब तक ‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीन दिनों में कुल 53.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि अगला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए कैसा साबित होता है।
फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी किसानों के दर्द और न्याय की जद्दोजहद पर आधारित है। यह एक किसान परिवार की कहानी है, जिसमें किसान अपनी जमीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन दबंग और भ्रष्ट नेताओं के चलते आत्महत्या कर लेता है। उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय की उम्मीद लेकर अदालत में जाती है। कोर्टरूम में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) आमने-सामने होते हैं। फिल्म में कॉमेडी के तड़के के साथ यह कहानी दर्शकों के सामने पेश की गई है।
कलाकारों की बात करें तो:
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
(साभार)
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई नई फिल्मों ने एंट्री ली। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’, जबकि अनुराग कश्यप की गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई। हालांकि उम्मीदों के विपरीत ‘निशानची’ की शुरुआत बेहद फीकी रही और फिल्म पहले ही दिन दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम दिखी।
पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन
रिलीज़ डे पर फिल्म ने सिर्फ 9 लाख रुपये का कारोबार किया। शनिवार यानी दूसरे दिन हल्की बढ़त तो दिखी, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
दो दिन का टोटल कलेक्शन
दोनों दिनों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन महज़ 34 लाख रुपये तक ही पहुंच पाया है। लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी निराशाजनक माना जा रहा है। शुरुआती प्रदर्शन से ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म का सफर कठिन रहने वाला है।
कलाकार और किरदार
फिल्म ‘निशानची’ के जरिए शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
कहानी की झलक
कहानी दो जुड़वा भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनकी सोच और मूल्य बिल्कुल अलग हैं। फिल्म में भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति जैसे भावों को पेश किया गया है, साथ ही एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करता है।
(साभार)
फिल्म ‘होमबाउंड’ अब भारत का गौरव बढ़ाने को तैयार है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत यह फिल्म साल 2026 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई है। इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में नामांकित किया गया है। इस चुनाव की घोषणा शुक्रवार, 19 सितंबर को कोलकाता में एन चंद्रा द्वारा की गई, जिन्होंने ऑस्कर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में इस प्रक्रिया का नेतृत्व किया।
करण जौहर की प्रतिक्रिया:
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ऑस्कर में चयन की खुशी जताते हुए कहा,
“हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। नीरज घेवान की मेहनत निश्चित रूप से दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी। यह ‘पिंच मी’ मोमेंट है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।”
नीरज घेवान ने कहा धन्यवाद:
निर्देशक नीरज घेवान ने कहा,
“मुझे गर्व है कि ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। यह फिल्म हमारी जड़ों और घर की कहानियों से प्रेरित है। दुनियाभर में अपनी कहानियों को पहुँचाना और सिनेमा के सबसे बड़े मंच पर भारत का नाम रोशन करना गर्व की बात है।”
फिल्म की कहानी:
‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी दो दोस्तों – मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) – के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका सपना पुलिस की वर्दी पहनना है। लेकिन समाज की पुरानी दीवारें उनके रास्ते में बाधा बनती हैं। शोएब को उसकी धार्मिक पहचान रोकती है, और चंदन को उसकी जाति। यह संघर्ष दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या मेहनत और लगन ही काफी हैं, या हमारी सपनों की राह में समाज की पुरानी जंजीरें भी भारी पड़ती हैं।
फिल्म पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है और अब यह 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज होने वाली है।
(साभार)
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक मानी जा रही है। यह 2022 में आई ब्लॉकबस्टर कंतारा का प्रीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। निर्देशन के साथ-साथ फिल्म में लीड रोल भी ऋषभ शेट्टी ने ही निभाया है। यह फिल्म इसी अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
अब तक मेकर्स ने फिल्म से जुड़े पोस्टरों के अलावा कोई बड़ा प्रमोशन नहीं किया था। लेकिन आखिरकार उन्होंने वह अपडेट जारी कर दिया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कंतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे रिलीज होगा। इस बात की जानकारी होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर दी।
यह प्रीक्वल कदंब राजवंश के दौरान कादुबेट्टू शिव की उत्पत्ति की कहानी को दिखाएगा। खास बात यह है कि कंतारा की शुरुआत एक छोटी कन्नड़ फिल्म के रूप में हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद यह देश-दुनिया में छा गई थी। महज 16 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड कायम किया। इस सफलता ने ऋषभ शेट्टी को स्टारडम दिलाया और होम्बले फिल्म्स को वैश्विक पहचान।
कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 को लेकर मेकर्स और भी बड़े लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। निर्माता विजय किरागंदूर पहले ही इसे अपनी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बता चुके हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
भारत में हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों और जापानी एनिमे सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। खासकर एनिमे फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही फैनबेस तैयार हो चुका है। इसी कड़ी में हाल ही में रिलीज हुई जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज कुछ ही दिनों में यह फिल्म करोड़ों का बिज़नेस कर चुकी है और युवाओं, खासकर जेन-ज़ी (Gen Z) दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
6वें दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डेमन स्लेयर’ ने रिलीज़ के 6वें दिन 3.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 50.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि मंगलवार को फिल्म ने 4.08 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बुधवार को इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
बिना प्रमोशन भी हिट
दिलचस्प बात यह है कि ‘डेमन स्लेयर’ का भारत में कोई बड़ा प्रमोशन नहीं किया गया था। इसके बावजूद फिल्म सिर्फ अपने फैनबेस की वजह से थिएटर्स में हिट साबित हो रही है। एनिमे फिल्मों का सबसे बड़ा दर्शक वर्ग युवा पीढ़ी है, जो लगातार इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है।
एक्शन और रोमांच से भरपूर
यह फिल्म अपने दमदार एक्शन और शानदार फाइट सीन्स के लिए चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक लगातार इसके विजुअल्स और स्टोरीलाइन की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म न केवल भारत बल्कि अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी रिलीज हुई है, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
साउथ फिल्म ‘मिराय’ से मुकाबला
हालिया बॉलीवुड रिलीज़ की तुलना में ‘डेमन स्लेयर’ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिंदी फिल्मों का कलेक्शन जहां लाखों में सिमटकर रह गया है, वहीं यह जापानी एनिमे फिल्म करोड़ों कमा रही है। हालांकि, इसे साउथ इंडियन फिल्म ‘मिराय’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने बुधवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
(साभार)
साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिराय’ दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी थी और पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शानदार विजुअल इफेक्ट्स और दमदार कहानी की वजह से फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
‘मिराय’ ने रिलीज के पहले ही दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर मजबूत शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर 6.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि मंगलवार यानी पांचवें दिन ‘मिराय’ ने 3.18 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में कुल 54.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म की खासियत
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। कहानी एक योद्धा की है, जिसे एक चमत्कारी छड़ी की शक्ति मिलती है। उसे अपनी क्षमता साबित करने के लिए कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी निभानी होती है।
स्टार कास्ट
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में श्रिया सरन, जयराम, मांचू मनोज, रितिका नायक, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(साभार)
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए उत्साहित थे, और अब मोहनलाल की शानदार एंट्री का पहला संकेत उनके फैंस को मिल गया है। इस झलक में मोहनलाल एक योद्धा के रूप में बेहद इंटेंस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल को त्रिशूल और ढाल के साथ पेश किया गया है, जिसमें उनकी सिर्फ एक आंख चमकती नजर आ रही है। इस इंटेंस अवतार के साथ मोहनलाल ने कैप्शन लिखा है: “युद्ध, भावनाएं और दहाड़।” इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर 18 सितंबर को रिलीज़ होने की जानकारी भी दी है, जिसका बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘वृषभा’ को नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो मायथोलॉजी पर आधारित है। फिल्म को कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें शानदार बैटल सीक्वेंस और हाई-एंड वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। पैन इंडिया रिलीज के रूप में तैयार ‘वृषभा’ मलयालम और तेलुगु में शूट की गई है और हिंदी व कन्नड़ में भी रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
इससे पहले मोहनलाल इस साल ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा वे विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ में भी दिखाई दिए थे। मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ की भी घोषणा कर दी है, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
(साभार)
‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार इस बार दर्शकों के लिए भावनाओं का तूफान लेकर आया। शो से इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया का सफर खत्म हो गया है। दोनों के एलिमिनेशन की खबर लंबे समय से सामने आ रही थी, लेकिन अब चैनल ने इसे आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। इस खबर से उनके करीबी दोस्त आवेज दरबार और मृदुल तिवारी काफी भावुक नजर आए।
नतालिया विदेशी बैकग्राउंड से होने की वजह से हिंदी भाषा में सहज नहीं थीं। इस कारण वह बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ पूरी तरह जुड़ नहीं पाईं। हालांकि, उनकी दोस्ती मृदुल तिवारी के साथ काफी खास रही। दोनों की बॉन्डिंग और डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब सराहा।
नगमा के बाहर होने से टूटा आवेज का दिल
इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने शो में ज्यादा सक्रियता तो नहीं दिखाई, लेकिन उनका और आवेज दरबार का रिश्ता पूरे सीजन चर्चा में रहा। शो के दौरान ही आवेज ने नगमा को प्रपोज कर दिया था। नगमा का एलिमिनेशन आवेज के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा और वह visibly उदास दिखे।
‘बिग बॉस 19’ का हटकर कॉन्सेप्ट
इस बार ‘बिग बॉस 19’ का थीम राजनीति से प्रेरित है। घर में प्रतियोगियों को अपनी-अपनी सरकार बनानी होती है। इस सीजन में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, अशनूर कौर, जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार और तान्या मित्तल समेत कई जाने-माने चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
(साभार)
तेलुगु फिल्मों के नए सुपरस्टार बनकर उभर रहे तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फैंटेसी-एक्शन फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शानदार वीएफएक्स और दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ से सजी इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। रिलीज के शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी है, जिससे यह सितंबर महीने की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो गई है।
कलेक्शन रिपोर्ट:
फिल्म ने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से हुई। हिंदी बाजार में भी फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार तक ‘मिराय’ का कारोबार 7.66 करोड़ पहुंचा। कुल मिलाकर, शुरुआती दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है।
वीकेंड का बंपर फायदा:
रिलीज के समय किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने का पूरा फायदा ‘मिराय’ को मिला। वीकेंड पर तेलुगु राज्यों में इसकी ऑक्यूपेंसी शानदार रही। खासकर हैदराबाद, विशाखापट्टनम और गुंटूर जैसे शहरों में दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। हैदराबाद में 374 शो में औसतन 87% सीटें भरी रहीं, जो नए रिलीज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है।
हिंदी बेल्ट की स्थिति:
तेलुगु राज्यों में जहां फिल्म का प्रदर्शन जोरदार रहा, वहीं हिंदी पट्टी में इसे धीमी शुरुआत मिली। दिल्ली-एनसीआर ने बाकी शहरों की तुलना में बेहतर रिस्पॉन्स दिया, जबकि मुंबई, पुणे और जयपुर जैसे बड़े बाजारों में ऑडियंस औसत रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से आने वाले दिनों में हिंदी दर्शक भी ‘मिराय’ को ज्यादा पसंद करेंगे।
फिल्म की खासियतें:
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका विजुअल ट्रीट है। ‘मिराय’ को 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट्स में आठ भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि) में रिलीज किया गया है। पौराणिक कथाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर निर्देशक ने दर्शकों को नया सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश की है।
स्टारकास्ट और प्रतिक्रिया:
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मनचु मनोज, ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार नजर आते हैं। शानदार ग्राफिक्स, दमदार एक्शन और मल्टीस्टारर कास्ट के कारण यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से पहले दिन से ही पॉजिटिव रिव्यू बटोर रही है।
(साभार)
हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘द कंज्यूरिंग’ की नई किस्त ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों को रोमांचित कर रही है। फिल्म को थिएटर्स में उतरे सात दिन पूरे हो चुके हैं और लगातार यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि सातवें दिन गुरुवार को इस फिल्म ने कितना बिज़नेस किया।
अब तक का कलेक्शन:
रिपोर्ट के अनुसार, ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले दो दिनों में 17.5 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की। रविवार (तीसरे दिन) फिल्म का कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को 5 करोड़, मंगलवार को 5.5 करोड़ और बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया।
सातवें दिन की कमाई:
निर्देशक माइकल शावेज की इस फिल्म ने गुरुवार को 2.19 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसी के साथ ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का कुल कलेक्शन 66.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़ी खास बातें:
इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘द कंज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’ का सीक्वल है और ‘कंज्यूरिंग यूनिवर्स’ की नौवीं फिल्म है।
फिल्म का बैकग्राउंड:
‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ एक अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी वॉरेंस की असली जांच पर आधारित है। फिल्म की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है, जबकि इसकी मूल कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने गढ़ी है।
(साभार)
