अंकिता ने पारुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़कर बढ़ाया भारत का मान
नई दिल्ली। भारतीय धाविका और ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस्राइल में आयोजित ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स मीट में उन्होंने महिलाओं की 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13.92 सेकंड का समय निकालकर पारुल चौधरी के 6:14.38 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इस शानदार प्रदर्शन से अंकिता ने न केवल भारत का नाम रोशन किया, बल्कि महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक भी अर्जित किए हैं, जो उन्हें अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप (3000 मीटर स्टीपलचेज़) में क्वालिफाई करने में मदद करेंगे।
भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर के अनुसार, “2000 मीटर स्टीपलचेज़ में हासिल अंक 3000 मीटर स्टीपलचेज़ की विश्व रैंकिंग में भी जोड़े जाएंगे, जिससे अंकिता की राह आसान होगी।”
यह प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेवल (श्रेणी बी) का हिस्सा थी। इसमें इस्राइल की एडवा कोहेन (6:15.20) दूसरे और डेनमार्क की जूलियन ह्विद (6:17.80) तीसरे स्थान पर रहीं।
अंकिता इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने पिछले महीने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीता था और 9:31.99 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। इसके अलावा वह पिछले साल ओलंपिक में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं, इस साल की शुरुआत में हुए राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दोनों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
सात मिनट 34.49 सेकंड में पूरी की दौड़, पिछला रिकॉर्ड 7:38.26 सेकंड
नई दिल्ली। अलीगढ़ के स्टार धावक गुलवीर सिंह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सात मिनट 34.49 सेकंड का समय लेकर अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (7:38.26 सेकंड) को तोड़ दिया, जो इस साल फरवरी में बोस्टन विश्वविद्यालय में आयोजित डेविड हेमरी वैलेंटाइन आमंत्रण प्रतियोगिता में बना था। यह शानदार प्रदर्शन उन्होंने यूरोप में अपनी पहली ट्रैक रेस के दौरान किया, जो विश्व एथलेटिक्स की कॉन्टिनेंटल टूर स्वर्ण स्तर की प्रतियोगिता थी।
प्रतियोगिता में कीनिया के किपसांग मैथ्यू किपचुम्बा ने 7:33.23 मिनट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मैक्सिको के एडुआर्डो हेरेरा (7:33.58), युगांडा के ऑस्कर चेलिमो (7:33.93) और उरुग्वे के वैलेन्टिन सोका (7:34.28) क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहे। गुलवीर पांचवें स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर भारत का नाम ऊँचा कर दिया।
रिकॉर्ड्स के बादशाह
गुलवीर पुरुषों की 5000 मीटर (12:59.77) और 10,000 मीटर (27:00.22) में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। वे इन दोनों इवेंट्स में मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं। मई में उन्होंने महाद्वीपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और वे 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 5000 मीटर वर्ग में पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।
कौन हैं गुलवीर सिंह
अलीगढ़ जिले के छर्रा क्षेत्र के गांव सिरसा के रहने वाले गुलवीर ने अमेरिका के पोर्टलैंड में 5000 मीटर दौड़ में भी कीर्तिमान स्थापित किया था। 19वें एशियन गेम्स (हांगझाऊ, चीन) में उन्होंने 10,000 मीटर दौड़ में 28.17 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता था। भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात गुलवीर अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं। एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 75 लाख रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया था।
ग्रैंड शतरंज टूर में संभावित छह में से चार अंक किए अपने नाम
नई दिल्ली। मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर के तहत खेले जा रहे सेंट लुई रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले दिन धीमी शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी की। पहले दौर में अमेरिका के लेवोन अरोनियन से हार झेलने के बाद गुकेश ने ग्रिगोरी ओपेरिन और लिएम ले क्वांग को मात देकर संभावित छह में से चार अंक जुटाए और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंचे।
पहले दौर में कैरो-कान डिफेंस के चलते पैदा हुई जटिलताओं में फंसकर अरोनियन से हारने वाले गुकेश ने दूसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए ओपेरिन को मात देने के लिए अपनी रानी की बलि दे दी—जो जीत का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। दिन के अंतिम मुकाबले में लिएम के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए भी उन्होंने दबाव बनाए रखा और अंततः बाजी अपने नाम की।
टूर्नामेंट में अरोनियन अब तक अजेय रहे हैं और उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव व फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को हराकर छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके हमवतन फैबियानो कारुआना पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गुकेश और अमेरिकी वेस्ली सो चार-चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, जबकि वाचियर-लाग्रेव और लीनियर डोमिन्गुएज पेरेज तीन-तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
लिएम और ओपेरिन दो-दो अंकों पर हैं, नोडिरबेक के पास एक अंक है, जबकि सैम शैंकलैंड अपने सभी मुकाबले हारकर अंतिम स्थान पर हैं।
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज़ का पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला गुरुवार से ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम जहां जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं भारत की नज़र बराबरी करने पर होगी।
प्रतिद्वंद्विता से भरी सीरीज़, खिलाड़ियों की तीखी टकराहट ने बढ़ाया रोमांच
इस सीरीज़ ने टेस्ट क्रिकेट को एक नई ऊर्जा दी है। हर मुकाबला अंतिम सत्र तक रोमांच से भरपूर रहा और दोनों टीमों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया। खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी झड़पों ने भी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया। लॉर्ड्स टेस्ट में जैक क्रॉली के समय बर्बाद करने पर शुभमन गिल की प्रतिक्रिया हो या ओल्ड ट्रैफर्ड में रविंद्र जडेजा का आक्रामक रवैया—दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मौसम बन सकता है बड़ा फैक्टर
हालांकि रोमांचक मुकाबले की उम्मीदों के बीच मौसम खलल डाल सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, पहले दिन 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है और पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना 93 प्रतिशत तक है। गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी दी गई है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुन सकती है।
मुकाबले से जुडी जानकारी-
मैच कहां खेला जाएगा?
मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे से सुरु होगा?
पहला सत्र दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।
कहां देखें लाइव?
टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी प्रमुख चैनलों (Sony Sports 1, 3, 4, 5) पर और
लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा और जिओहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।