साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक पर होगी भारत की नजर
नई दिल्ली। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि लाउरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम भी इस मैच को जीतने के लिए बेताब है।
साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना किया, लेकिन न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। अब भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण:
कहाँ देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
समय: दोपहर 3 बजे
टीमों का प्रदर्शन और H2H रिकॉर्ड:
भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच अब तक 33 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
दोनों टीमे इस प्रकार है-
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
साउथ अफ्रीका: लाउरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप, तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको एमलाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।
यह मुकाबला फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है, खासकर तब जब भारत अपनी जीत की राह को मजबूत करने की कोशिश करेगा और साउथ अफ्रीका भी जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, गिल उपकप्तान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ा बदलाव वनडे टीम की कप्तानी में देखने को मिला है। रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान होंगे। वनडे टीम में रोहित और विराट कोहली दोनों बरकरार हैं। इस सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है, वहीं नितीश रेड्डी 16वें सदस्य के रूप में टीम में हैं।
टी20 टीम में किसी बड़े बदलाव की घोषणा नहीं हुई है। सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल होंगे। मुख्य विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरा)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
टी20 टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरा)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
19 अक्टूबर: पहला वनडे – पर्थ
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी
29 अक्टूबर: पहला टी20 – कैनबेरा
31 अक्टूबर: दूसरा टी20 – मेलबर्न
02 नवंबर: तीसरा टी20 – होबार्ट
06 नवंबर: चौथा टी20 – गोल्ड कोस्ट
08 नवंबर: पांचवां टी20 – ब्रिसबेन
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा ने जड़ा शतक
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की। तीन दिन में ही निपटे इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाकर वेस्टइंडीज को लगातार दबाव में रखा और शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को ढेर कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन
भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। चायकाल से पहले ही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में यह 17वीं बार है जब कोई टीम पारी के अंतर से जीती है। इसमें से 20वीं सदी में वेस्टइंडीज ने नौ बार जीत दर्ज की है, जबकि 21वीं सदी में भारत ने सभी आठ मैच जीते हैं। यानी भारत ने वेस्टइंडीज को आठवीं बार पारी के अंतर से हराया है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों ही पारी में काफी खराब रही है। पिछली 15 पारियों को देखें तो वेस्टइंडीज सिर्फ दो बार 200 रन का आंकड़ा पार कर पाया है और इस दौरान उसका सर्वोच्च टोटल 253 का रहा है।
भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज का कमजोर रिकॉर्ड
भारत में खेले गए पिछले पांच टेस्ट में वेस्टइंडीज चार बार पारी की हार झेल चुका है और एक बार 10 विकेट से हारा है। 2013 और 2018 में खेले गए कोलकाता, मुंबई, राजकोट और हैदराबाद के मैचों में भी भारत ने पारी से जीत हासिल की थी। अहमदाबाद का टेस्ट भी इसी श्रृंखला में शामिल हुआ।
जडेजा और सिराज की शानदार गेंदबाजी
रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में नाबाद शतक जमाया और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय बल्लेबाजी का दबदबा
पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा के शतकों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केएल राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए, जुरेल ने 125 रन और जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेली।
सीरीज का अगला मुकाबला
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
चोटों के बावजूद 48 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा भार उठाकर चानू ने जीता रजत
नई दिल्ली। भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया। नॉर्वे के फोर्डे में चल रही विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में उन्होंने महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। यह मीराबाई का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीसरा पदक है और चोटों के बावजूद उनकी वापसी ने सभी को प्रभावित किया।
हाल के कुछ टूर्नामेंट्स में चोटों के कारण उनका प्रदर्शन सामान्य नहीं रहा था, लेकिन इस बार चानू ने अपनी क्षमता का फिर से परिचय दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह रजत पदक पेरिस ओलंपिक 2028 की तैयारियों में मील का पत्थर साबित होगा।
मीराबाई का सफर:
मीराबाई चानू 2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत विजेता हैं। इस बार उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में कुल 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का भार उठाकर पोडियम पर जगह बनाई। इससे पहले वह 49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती थीं, लेकिन रणनीतिक बदलाव के चलते उन्होंने 48 किग्रा वर्ग चुना।
स्नैच में संघर्ष, क्लीन एंड जर्क में दमदार वापसी:
चानू का प्रदर्शन स्नैच में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने 87 किग्रा उठाने की दो कोशिशें कीं, लेकिन सफल नहीं रहीं। तीसरे प्रयास में 84 किग्रा सफलतापूर्वक उठाकर उन्होंने वापसी की। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, और तीनों प्रयासों में क्रमशः 109, 112 और 115 किग्रा उठाए।
टोक्यो ओलंपिक जैसी ऊर्जा:
इस प्रदर्शन ने टोक्यो ओलंपिक (2021) में दिखाए गए उनके दमखम की याद दिला दी, जब उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा उठाकर भारत को ऐतिहासिक रजत पदक दिलाया था।
कोच की रणनीति:
भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा का लक्ष्य था कि चानू विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा पार करें। हालांकि, उन्होंने इस बार 199 किग्रा ही उठाया, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद जगाने वाला रहा।
स्वर्ण और कांस्य:
प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम के नाम रहा। उन्होंने कुल 213 किग्रा (91 + 122 किग्रा) उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। कांस्य पदक थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो ने 198 किग्रा उठाकर अपने नाम किया।
सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक किया अपने नाम
अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर चमके सुमित, 71.37 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड
नई दिल्ली। भारत के पैरा भाला फेंक स्टार सुमित अंतिल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने एफ-64 वर्ग में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सुमित ने 2023 और 2024 में भी गोल्ड मेडल जीता था। यही नहीं, वह टोक्यो 2021 और पेरिस 2024 पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। एशियाई पैरा खेलों के भी वह मौजूदा चैंपियन हैं।
सुमित ने इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने पांचवें प्रयास में 71.37 मीटर भाला फेंका, जो उनके 2023 के रिकॉर्ड (70.83 मीटर) से बेहतर रहा।
केवल सुमित ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य पैरा एथलीटों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
संदीप संजय सर्गर ने एफ-44 कैटेगरी में 62.82 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता। यह उनका किसी भी बड़े टूर्नामेंट में पहला मेडल है। उन्होंने अपने साथी और पूर्व विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (62.67 मीटर) को पीछे छोड़ा।
योगेश कथूनिया ने एफ-56 डिस्कस थ्रो कैटेगरी में 42.49 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीता। यह उनका विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीसरा और कुल चौथा सिल्वर है।
वहीं, चैंपियनशिप में मौसम भी चर्चा का विषय बना। मंगलवार को हुई बारिश विदेशी खिलाड़ियों के लिए राहत बनकर आई। इससे पहले की उमस और भीषण गर्मी के कारण 15 विदेशी एथलीटों को मेडिकल सेंटर तक ले जाना पड़ा था। ज्यादातर यूरोपीय खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान परेशानी हुई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
तिलक वर्मा के नाबाद 69 रन, रिंकू सिंह के चौके से भारत बना चैंपियन
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत भारत के लिए खास रही क्योंकि टीम ने 2023 में वनडे एशिया कप पर कब्ज़ा जमाने के बाद अब टी-20 प्रारूप में भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। कुलदीप यादव की फिरकी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं सके। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी चौका रिंकू सिंह ने जड़ा और इसके साथ ही पूरा स्टेडियम ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा।
मैच का रोमांच
भारत की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (10) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर उस वक्त महज़ 20 रन पर 3 विकेट था।
तिलक और सैमसन की साझेदारी
संकट की घड़ी में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सैमसन (24) बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने तिलक को टिकने का मौका दिया।
दुबे का आक्रामक अंदाज
भारत का स्कोर 77 पर 4 विकेट था, तभी शिवम दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने तिलक के साथ मिलकर रन गति को बनाए रखा। दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली।
आखिरी ओवर का ड्रामा
अंतिम 6 गेंदों पर भारत को 10 रन चाहिए थे। हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए। तिलक ने छक्का और रन लेकर मैच बराबरी पर ला दिया और रिंकू सिंह ने चौका जड़ते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) ने भारत को शुरुआती विकेट नहीं लेने दिए। लेकिन जैसे ही फरहान आउट हुए, पाकिस्तान की पारी बिखर गई। मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा और टीम 146 पर सिमट गई।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।
जम्मू-कश्मीर से पहली बार किसी खिलाड़ी को मिला यह पद, रॉजर बिन्नी की लेंगे जगह
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज मिथुन मनहास को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक पल को साझा किया और मनहास को बधाई दी। यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से कोई खिलाड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष पद तक पहुंचा है।
क्रिकेट करियर
45 वर्षीय मनहास ने 1997-98 से लेकर 2016-17 तक घरेलू क्रिकेट में लंबा करियर खेला। उन्होंने दिल्ली टीम से 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मुकाबले खेले। मनहास आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं। भले ही उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार चमकते रहे।
प्रशासनिक अनुभव
मनहास हाल ही में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के प्रशासक रहे और दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के संयोजक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा भी थे।
बिन्नी की जगह करेंगे कार्यभार संभाल
पूर्व अध्यक्ष रॉजर बिन्नी का कार्यकाल पूरा होने और आयु सीमा 70 वर्ष पार करने के बाद यह पद खाली हुआ था। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में नई कमेटी के गठन पर सहमति बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस में हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट भी थे, लेकिन अंततः मनहास पर सहमति बनी।
बीसीसीआई की नई टीम
-
अध्यक्ष – मिथुन मनहास
-
कोषाध्यक्ष – रघुराम भट्ट (कर्नाटक)
-
संयुक्त सचिव – प्रभतेज सिंह भाटिया (छत्तीसगढ़)
-
सचिव – देवजीत साकिया (जारी रहेंगे)
-
उपाध्यक्ष – राजीव शुक्ला (एक्सटेंशन मिला)
आगे की दिशा
विशेषज्ञों का मानना है कि मनहास की नियुक्ति से बीसीसीआई का दृष्टिकोण और अधिक खिलाड़ी-केंद्रित होगा। घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता बढ़ाने, युवा खिलाड़ियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत करने पर खास फोकस रहेगा।
41 साल में पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज कर दीं। भारत और श्रीलंका का यह मैच 20-20 ओवरों के बाद टाई हो गया और नतीजा सुपरओवर में निकला, जहां अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के शॉट से भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। अब खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे।
मैच का रोमांच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 202 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 61, तिलक वर्मा ने नाबाद 49 और संजू सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली। यह स्कोर टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर भी रहा।
जवाब में श्रीलंका ने भी पांच विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को सुपरओवर तक खींच दिया। पथुम निसंका (107 रन) और परेरा (58 रन) ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे, लेकिन टीम केवल 2 रन ही बना सकी और मैच बराबरी पर छूटा।
सुपरओवर का ड्रामा
सुपरओवर में श्रीलंका ने मात्र 2 रन ही बनाए। अर्शदीप सिंह ने कुसल परेरा और दासुन शनाका को जल्दी निपटा दिया। भारत को जीत के लिए आसान सा 3 रन का लक्ष्य मिला और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन पूरे कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
ऐतिहासिक फाइनल तय
इस जीत के साथ भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया, जहां रविवार को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
फाइनल से पहले भारत का अंतिम इम्तिहान
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का आखिरी मुकाबला आज यानि शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, ऐसे में यह मैच सिर्फ औपचारिक होगा। हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह बड़ा मौका है कि रविवार को होने वाले फाइनल से पहले अपनी कमजोरियों पर काम कर सके और सही टीम संयोजन को अंतिम रूप दे।
ओमान और बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले मुकाबलों में भारत ने कई प्रयोग किए, जिनका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ दिखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने तक नहीं उतरे और शिवम दुबे तीसरे नंबर पर जल्दी आउट हो गए। वहीं, संजू सैमसन को लगातार मौका न मिलने पर टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं।
अब माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत जितेश शर्मा को आजमा सकता है। संजू सैमसन का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, जबकि जितेश आईपीएल में मध्यक्रम और फिनिशर की भूमिका में सफल रहे हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता है।
भारत के लिए एक और चिंता का विषय फील्डिंग है। टूर्नामेंट में टीम अब तक 12 आसान कैच छोड़ चुकी है, जिनमें पांच सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ छूटे। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी माना कि इस विभाग में सुधार जरूरी है, क्योंकि बड़े मैचों में छोटी-सी चूक भी महंगी पड़ सकती है।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने आने की संभावना है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए अभ्यास और संतुलित टीम संयोजन को परखने का सही मौका साबित हो सकता है।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी
मैच टाइम: रात 8 बजे
टॉस टाइम: 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
भारत-श्रीलंका सुपर-4 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है। टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत को मिली बड़ी जीत
दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने अकेले संघर्ष किया और 51 गेंदों पर 69 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पारी लगातार दबाव में रही और पूरी टीम 127 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।
इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2025 का पहला फाइनलिस्ट बन गया। सुपर-4 में भारत का अगला मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जो फाइनल से पहले अभ्यास की तरह माना जाएगा।
