जेमिमा-हरमनप्रीत की 167 रनों की साझेदारी ने पलटा मैच
अब दक्षिण अफ्रीका से होगी खिताबी जंग, टीम इंडिया के पास सूखा खत्म करने का मौका
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर उसका विजयी अभियान थाम दिया और महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि एकता, जज्बे और आत्मविश्वास की मिसाल भी पेश की।
भारत की जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जेमिमा ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि हरमनप्रीत ने 89 रन बनाए। जीत के बाद भावुक हुईं जेमिमा अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक सकीं।
मैच का रोमांच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ को नाकाम करते हुए एक-एक कर चौके-छक्के बरसाए।
48.3 ओवर में भारत ने 5 विकेट पर 341 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने शानदार 119 रन की पारी खेली। एलिस पैरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और श्री चरण ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।
भारत का फाइनल सफर
भारत अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया। यह भारत का तीसरा वनडे विश्व कप फाइनल होगा — टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। इस बार टीम इंडिया के पास पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।
जानिए मुकाबले से जुडी सारी जानकारी
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब नए मिशन के साथ टी20 फॉर्मेट में उतरने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा।
इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व मिचेल मार्श कर रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में अब नीली जर्सी वाली टीम की नजरें टी20 सीरीज जीतकर बदला लेने पर होंगी।
टीम इंडिया के लिए मनुका ओवल का अनुभव सकारात्मक रहा है। साल 2020 में भारत ने यहां अपना एकमात्र टी20 मुकाबला खेला था, जिसमें उसे 11 रनों से जीत मिली थी। इस बार भी भारतीय टीम उस लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी:
कब: 29 अक्टूबर, बुधवार
कहां: मनुका ओवल, कैनबरा
समय: दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस 1:15 बजे
लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी
टीम इंडिया इस सीरीज में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संयोजन के साथ उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजी, साथ ही बुमराह और अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर टिकी होंगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
सिडनी- टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे फिलहाल आईसीयू में निगरानी में हैं।
जानकारी के मुताबिक, तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय अय्यर की बाईं पसलियों में गहरी चोट आई थी। शुरुआती जांच में केवल मांसपेशी खिंचाव माना गया था, लेकिन बाद में हुए स्कैन में आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) का पता चला। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया।
घटना मैच के दौरान तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। अय्यर ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार डाइव लगाकर कैच तो पकड़ लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समय उनकी पसलियों पर जोरदार झटका लगा। दर्द के चलते उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, श्रेयस पिछले कुछ दिनों से इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं और उनकी स्थिति स्थिर लेकिन नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उन्हें संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए सघन निगरानी में रखा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी रिकवरी में कम से कम दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि टीम इंडिया के डॉक्टर और फिजियो ने चोट लगने के तुरंत बाद कोई जोखिम नहीं उठाया और अय्यर को अस्पताल ले गए। “उनके कुछ महत्वपूर्ण पैरामीटर्स में गिरावट देखी गई थी, इसलिए उन्हें तुरंत भर्ती किया गया। अब वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा,” बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा।
श्रेयस अय्यर को भारत लौटने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक सिडनी में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहना होगा। फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि वे कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
30 वर्षीय अय्यर फिलहाल केवल वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्होंने पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार 61 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
स्विट्जरलैंड की सिंडी मेरलो को 17 मिनट में 11-3, 11-3, 11-4 से हराया
नई दिल्ली। चैंपियन अनाहत ने कनाडा में चल रहे पीएसए सिल्वर स्तर के महिला ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के पहले दौर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली है।
विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज अनाहत ने स्विट्जरलैंड की सिंडी मेरलो को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-3, 11-4 से मात दी। यह मैच मात्र 17 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने अपने आक्रामक स्ट्रोक्स और सटीक नियंत्रण से विरोधी को कोई मौका नहीं दिया।
अब अनाहत का सामना टूर्नामेंट की छठी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर मौजूद मेलिसा अल्वेस से होगा। उनके प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।
रोहित और कोहली की जबरदस्त साझेदारी से भारत की धमाकेदार जीत
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज का समापन शानदार जीत के साथ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ 38.3 ओवर में 237 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती।
RO-KO की धमाकेदार साझेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। रोहित ने 125 गेंदों में 121 रन (13 चौके, 3 छक्के)* और कोहली ने 81 गेंदों में 74 रन (7 चौके)* बनाकर भारतीय पारी को विजयी अंजाम दिया। यह दोनों बल्लेबाजों की वनडे में 12वीं बार 150+ रनों की साझेदारी थी, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव
भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले, जबकि सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने 56, मिचेल मार्श ने 41 और मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन बनाए।
रोहित का ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक
इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया और विदेशी खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने कोहली (5) और कुमार संगकारा (5) को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रोहित का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां वनडे शतक भी है।
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 56 गेंदों में अपना 75वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए 70वीं बार 50+ स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर (69 बार) को पीछे छोड़ दिया। उनकी यह स्थिर और संयमित पारी टीम इंडिया की जीत की सबसे मजबूत कड़ी साबित हुई।
मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय साझेदारी से भारत की शानदार जीत
नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। बारिश से बाधित इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 340 रन बनाए, जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी।
मंधाना-रावल की ऐतिहासिक साझेदारी
भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त तरीके से की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो महिला विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं रावल ने अपने पहले विश्व कप शतक के दौरान 134 गेंदों पर 122 रन ठोके। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने मजबूत स्थिति बना ली।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाकर भारत का स्कोर 340 तक पहुंचाया।
बारिश बनी रुकावट, लेकिन नहीं थमी भारत की रफ्तार
मैच के दौरान बारिश ने करीब 90 मिनट तक खेल रोके रखा, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड की कोशिश नाकाम रही
डीएलएस नियम के तहत 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही।
क्रांति गौड़ ने दूसरे ओवर में सूजी बेट्स को बिना खाता खोले आउट किया। रेणुका सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (6) और जॉर्जिया प्लिमर (30) को पवेलियन भेजा।
हालिडे (81) और इसाबेल गेज (65 नाबाद) ने बीच में संघर्ष किया, लेकिन बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकीं।
न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी और मुकाबला 53 रन से हार गई। भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली।
सेमीफाइनल में भारत की एंट्री
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप चरण में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में लाजवाब प्रदर्शन रहा, जिसने खिताब की दौड़ में भारत को मजबूत दावेदार बना दिया है।
भारत ने 264 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में पूरा किया लक्ष्य
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 50 ओवर में 264 रन पर रोकने में कामयाबी पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरू में 54 रन पर दो विकेट खो दिए थे। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभालते हुए 74 रन बनाए, वहीं कूपर कोनोली ने 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैट रेनशॉ और ट्रेविस हेड ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाया। रेनशॉ और एलेक्स कैरी के विकेट निकालने के बाद हर्षित राणा ने शॉर्ट को पवेलियन भेजा, लेकिन कोनोली ने अंत तक टिककर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन शॉर्ट ने बनाए, जबकि कोनोली नाबाद रहे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में निर्णायक बढ़त बना ली है।
एडम जांपा और एलेक्स कैरी की टीम में वापसी
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है और अब उसकी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का वनडे रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है, लेकिन टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरने को तैयार है।
पर्थ में बारिश बनी थी विलेन, एडिलेड में साफ मौसम की उम्मीद
पर्थ में खेले गए पहले वनडे को बारिश ने काफी प्रभावित किया था और 26-26 ओवरों के मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बार एडिलेड में मौसम विभाग ने बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है, जो भारतीय टीम के लिए राहत की बात है।
सभी की निगाहें एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी, जो पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए नेट्स पर जमकर तैयारी कर चुके हैं।
गेंदबाजों पर भी दारोमदार
पहले मैच में भारतीय गेंदबाज भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को कम लक्ष्य का बचाव करना पड़ा, जो आसान नहीं था। एडिलेड में भी स्थिति बहुत अलग नहीं होगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
हालांकि, एडिलेड की पिच पर बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी विकेट पर रन बनाना अब भी बड़ी चुनौती होगी।
टीम में बदलाव की संभावना कम
टीम इंडिया अपने संयोजन में बदलाव करे, इसकी संभावना कम दिखाई देती है। वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन एडिलेड की छोटी बाउंड्री को देखते हुए यह बदलाव मुश्किल माना जा रहा है। अगर अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत पड़ी तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया को जांपा और कैरी से मजबूती
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन को रिलीज कर दिया है। वहीं, एडम जांपा अपने बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौट आए हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी वापसी हुई है। माना जा रहा है कि जांपा को सीधे प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा, जिससे कंगारू टीम का स्पिन अटैक और मजबूत हो जाएगा।
मैच से जुडी जानकारियां
स्थान: Adelaide Oval, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया
दिनांक और समय: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025; शुरुआत भारतीय समयानुसार 9:00 AM IST से होगी।
टीवी चैनल: भारत में यह मैच Star Sports नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में Jio Hotstar ऐप या वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
बीसीसीआई ने की भारत ए टीम की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं। काफी समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। खास बात यह है कि पंत को इस दौरान भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है।
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वे लगातार रिहैब में थे। अब वह पूरी तरह फिट हैं और अपने बल्ले से दोबारा धमाल मचाने को तैयार हैं।
बीसीसीआई ने भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी। पंत की कप्तानी में यह टीम युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है।
इस टीम में उपकप्तान के रूप में साई सुदर्शन को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। दूसरे मैच में केएल राहुल मैदान पर उतरेंगे।
भारत ए टीम की घोषणा
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
पंत के लिए अहम मौका
यह सीरीज ऋषभ पंत के लिए फिटनेस और फॉर्म दोनों की परीक्षा होगी। टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी का यह पहला कदम है और फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर पंत अपनी पुरानी लय में लौटेंगे।
नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। चीन के नानजिंग में आयोजित आर्चरी विश्व कप फाइनल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही वे विश्व कप फाइनल में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं।
ज्योति ने ब्रिटेन की विश्व नंबर-2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराया। खास बात यह रही कि ज्योति ने अपने सभी 15 तीर बिल्कुल सटीक (परफेक्ट 10) लगाए, जो उनके आत्मविश्वास और अनुभव का प्रमाण है।
क्वार्टरफाइनल सेमीफाइनल तक रोमांचक सफर
ज्योति ने प्रतियोगिता की शुरुआत शानदार अंदाज में की। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अमेरिका की एलेक्सिस रूइज को 143-140 से मात दी। हालांकि सेमीफाइनल में उनका सामना मेक्सिको की विश्व नंबर-1 एंड्रिया बेसेरा से हुआ, जहां उन्हें 143-145 से करीबी हार झेलनी पड़ी।
ज्योति ने कहा—
“तीसरे राउंड के बाद मैं एक अंक से आगे थी, लेकिन चौथे और पांचवें राउंड में एंड्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर भी मैं अपनी शूटिंग से संतुष्ट हूं।”
कांस्य मुकाबले में दिखाया दमखम
सेमीफाइनल की हार के बाद ज्योति ने गजब की वापसी की। कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने एला गिब्सन के खिलाफ शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और पांचों एंड में लगातार परफेक्ट 10 शूट किए।
जीत के बाद ज्योति ने कहा—
“यह मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार पल है। मैंने पहले दो विश्व कप फाइनल में अनुभव लिया था, लेकिन इस बार मेहनत रंग लाई।”
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
महिला कंपाउंड वर्ग में मधुरा धमांगांवकर को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुरुष कंपाउंड में ऋषभ यादव आज दक्षिण कोरिया के किम जोंघो से भिड़ेंगे। रिकर्व श्रेणी में इस बार कोई भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाया।
