लगभग दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है। शुरुआती दिनों में फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था, लेकिन अब इसके रोज़ाना कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इस साल की टॉप फिल्मों में अपनी मजबूत पकड़ बना रही है।
15वें दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन केवल 94 लाख रुपये कमाए, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 2.5 करोड़ रुपये था। भारत में अब तक इसका कुल कलेक्शन 230.69 करोड़ रुपये पहुँच चुका है।
वर्ल्डवाइड प्रदर्शन
400 करोड़ के बजट में बनी ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल 277.81 से 350 करोड़ रुपये के बीच है। इस लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर है, जबकि रजनीकांत की ‘कुली’ 500 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
स्टार कास्ट
अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और वरुण बड़ोला मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बॉबी देओल ने फिल्म में कैमियो किया है।
(साभार)
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधरा’ का दर्सक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, और अब नया पोस्टर सामने आने के बाद लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। इस बार फिल्म में एक नई कलाकार शिल्पा शिरोडकर की एंट्री हुई है, जो अपने खतरनाक और रहस्यमयी लुक के साथ नजर आ रही हैं।
शिल्पा शिरोडकर निभाएंगी ‘शोभा’ का किरदार
फिल्म के मेकर्स ने शिल्पा शिरोडकर का लुक रिलीज करते हुए उनके किरदार ‘शोभा’ के बारे में जानकारी दी। बताया गया है कि यह किरदार केवल लालच से प्रेरित नहीं है, बल्कि अपने तरीके से उसे परिभाषित करता है।
खतरनाक और रहस्यमयी लुक में शिल्पा
पोस्टर में शिल्पा काली साड़ी पहने हवन कुंड के पास बैठी नजर आ रही हैं, जहां आग के बीच उनका चेहरा डरावना अंदाज लिए हुआ है। उनके चारों ओर कई कंकालों की खोपड़ी और जलते हुए दीए देखे जा सकते हैं। उनके इस लुक से ऐसा लग रहा है कि वह किसी रहस्यमयी तंत्र या पूजा में शामिल हैं।
पौराणिक थ्रिलर के रूप में ‘जटाधरा’
‘जटाधरा’ एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक दृश्यों और डार्क फैंटेसी के साथ जोड़ा गया है। पोस्टर और टीजर में त्रिशूल, गरजते बादल, भगवान शिव के भक्त और सोनाक्षी सिन्हा का क्रोधी रूप फिल्म की कहानी को और प्रभावशाली बनाता है।
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के बैनर तले निर्मित यह फिल्म वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी है। इसके शानदार VFX और दृश्यावलियों को देखकर उम्मीद है कि फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। फिलहाल ‘जटाधरा’ की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
(साभार)
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत धमाकेदार रही है। शो के केवल दो दिन में ही घर के अंदर झगड़े, रणनीति और बड़े ट्विस्ट देखने को मिल गए। पहले ही हफ्ते जहां नॉमिनेशन ने घरवालों की धड़कनें बढ़ा दीं, वहीं एक ऐसा एविक्शन सामने आया जिसने दर्शकों को चौंका दिया। इस खेल में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब बेघर मानी जा रही कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया।
सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट
बिग बॉस ने पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका दिया। नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों को खुलकर वह नाम बताना पड़ा जिन्हें वे घर में रहने योग्य नहीं मानते। आपसी चर्चा और वोटिंग के बाद सात सदस्यों के नाम सामने आए –
अभिषेक बजाज
गौरव खन्ना
जीशान कादरी
नीलम गिरी
तान्या मित्तल
नतालिया जानोसेक
प्रणीत मोरे
इनमें से किसी एक को इस हफ्ते घर छोड़ना पड़ सकता है। नॉमिनेशन प्रोसेस के दौरान कई तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
फरहाना भट्ट का चौंकाने वाला ट्विस्ट
नॉमिनेशन के बीच सबसे ज्यादा टारगेट पर रहीं फरहाना भट्ट। बिग बॉस ने उनकी ‘एविक्शन’ की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया। लेकिन अगले ही पल खेल पलट गया—उन्हें बाहर करने के बजाय सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया।
सीक्रेट रूम से मिलेगी पावर
सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना अब घर के हर सदस्य की चाल और रणनीतियों पर नजर रखेंगी। उनके पास यह ताकत होगी कि जब वे वापसी करेंगी तो कई घरवालों के खिलाफ मजबूत सबूत और प्लानिंग लेकर लौटेंगी।
शो का नया फॉर्मेट
इस सीजन का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब एविक्शन पूरी तरह कंटेस्टेंट्स की ‘डेमोक्रेसी’ पर आधारित है। पहले जहां फैसला केवल बिग बॉस या जनता के वोट से होता था, अब घरवाले मिलकर किसी को बाहर करने का नाम देंगे। हालांकि, वह सदस्य वाकई बाहर जाएगा या सीक्रेट रूम में जाएगा—यह सस्पेंस सिर्फ बिग बॉस के हाथ में रहेगा।
(साभार)
बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता मनोज बाजपेयी इस बार पुलिस वाले किरदार में नजर आएंगे। उनकी आगामी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी एलान कर दिया है।
सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म
फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है। 2 मिनट 32 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक आम पुलिस अधिकारी, कठिन और असंभव लगने वाले मामलों को अपनी हिम्मत और जुगाड़ से हल करता है। ट्रेलर में आपको एक्शन और कॉमेडी दोनों का तड़का देखने को मिलेगा।
मनोज बाजपेयी बोले- प्रेरक कहानी
मनोज बाजपेयी ने कहा, “इंस्पेक्टर जेंदे की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने कभी प्रसिद्धि के पीछे नहीं भागा। उन्होंने बस अपना काम किया और फिर भी सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक को दो बार पकड़ा। उनकी बहादुरी, हास्य और मुंबई का अनोखा अंदाज वाकई प्रेरक है। इस किरदार ने मुझे एक ऐसी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है। ट्रेलर केवल झलक है, फिल्म सीधे कहानी के केंद्र में ले जाती है।”
कब और कहां रिलीज़ होगी फिल्म?
फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म चिन्मय डी. मंडलेकर द्वारा निर्देशित है और जय शेवक्रमणी व ओम राउत के बैनर तले निर्मित की गई है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी से सजी बड़े बजट की फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली फिल्मों में शामिल रही है। रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग और स्टारकास्ट के कारण फिल्म ने जबरदस्त हाइप बना लिया था। उम्मीदों के मुताबिक इसने पहले दिन शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की। हालांकि, दूसरे हफ्ते में आते-आते इसकी रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं अब तक का इसका पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड।
पहले हफ्ते में ‘वॉर 2’ का धमाका
फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन यह आंकड़ा 57.85 करोड़ तक पहुंच गया। वीकेंड पर भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला, जिससे तीसरे और चौथे दिन क्रमशः 33.25 करोड़ और 32.65 करोड़ की कमाई हुई।
हालांकि, पांचवें दिन से गिरावट शुरू हो गई और कलेक्शन घटकर 8.75 करोड़ पर आ गया। बावजूद इसके, पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म ने लगभग 204 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा छू लिया। सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही यह 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी थी।
दूसरे हफ्ते में धीमी हुई रफ्तार
दूसरे हफ्ते में फिल्म की पकड़ कमजोर होती दिखी। आठवें दिन ‘वॉर 2’ ने करीब 5 करोड़ और नौवें दिन 4 करोड़ की कमाई की। वहीं दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्शन लगभग 4.87 करोड़ रहा। इस तरह फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 213.12 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
फिल्म की स्टारकास्ट बनी आकर्षण का केंद्र
‘वॉर 2’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टार पावर रही। ऋतिक रोशन का करिश्मा, जूनियर एनटीआर का दमदार अंदाज, कियारा आडवाणी का ग्लैमरस टच और अनिल कपूर की अहम भूमिका ने फिल्म को मजबूत बनाया। शानदार म्यूजिक और ग्रैंड एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को ‘पैसा वसूल’ अनुभव दे रहे हैं।
रजनीकांत की ‘कुली’ से कड़ी टक्कर
‘वॉर 2’ के साथ ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी। दिलचस्प बात यह है कि शुरुआती कमाई के मामले में ‘कुली’ फिलहाल ‘वॉर 2’ से थोड़ा आगे चल रही है।
(साभार)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म अभिनेता के 50 साल लंबे शानदार फिल्मी सफर के सुनहरे अवसर पर दर्शकों के लिए खास तोहफा बनी। 15 अगस्त को रजनीकांत ने इंडस्ट्री में अपने 50 वर्ष पूरे किए और इसी खुशी को बड़े पर्दे पर ‘कुली’ की रिलीज से और खास बना दिया। दर्शकों ने भी इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए फिल्म को भरपूर प्यार दिया। अब देखते हैं, आठवें दिन इसका प्रदर्शन कैसा रहा।
धमाकेदार ओपनिंग
‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की और पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती चार दिन फिल्म की रफ्तार शानदार रही, हालांकि सोमवार से कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद वीकडेज में फिल्म की पकड़ ठीक-ठाक बनी हुई है।
पहले हफ्ते की कमाई
बुधवार को फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार (आठवें दिन) का कलेक्शन लगभग 4.11 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह फिल्म का पहला हफ्ता 227.61 करोड़ रुपये के टोटल कलेक्शन के साथ खत्म हुआ है। अंतिम आंकड़े आने तक इस आंकड़े में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जलवा
350–400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ‘कुली’ अब 250 करोड़ क्लब से थोड़ा दूर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह बजट रिकवर करने की राह पर है, लेकिन वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सात दिनों में फिल्म ने दुनिया भर से 432 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
दमदार स्टारकास्ट
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र राव और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
(साभार)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। Independence Week का फायदा उठाते हुए फिल्म ने दमदार ओपनिंग दर्ज की थी। हालांकि, वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। सातवें दिन का कारोबार सामने आने के बाद फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ ने पहले ही दिन 52 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 57.85 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे और चौथे दिन क्रमशः 33.25 करोड़ और 32.65 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वीकेंड के बाद सोमवार को गिरावट आई और फिल्म केवल 8.75 करोड़ ही कमा सकी। मंगलवार को इसका कारोबार 9 करोड़ रहा, जबकि बुधवार यानी सातवें दिन यह 5.50 करोड़ रुपये तक सीमित रह गया।
200 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर
सातवें दिन की कमाई जोड़ने के बाद ‘वॉर 2’ का कुल नेट कलेक्शन 199 करोड़ रुपये हो गया है।
बजट के मुकाबले अभी लंबा सफर बाकी
हालांकि फिल्म का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 300 से 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। ऐसे में इसे हिट का तमगा हासिल करने के लिए अभी और लंबा रास्ता तय करना होगा।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की अहम कड़ी
‘वॉर 2’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म साल 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था।
(साभार)
मैडॉक फिल्म्स का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स लगातार दर्शकों को चौंकाता रहा है। ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अब इस फ्रेंचाइज़ी की अगली पेशकश है ‘थामा’। खास बात यह है कि इस बार कहानी हॉरर और कॉमेडी के साथ एक लव स्टोरी को भी पेश करेगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। आज इसका टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
पहली लव स्टोरी वाली हॉरर-कॉमेडी
मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘थामा’ का टीजर लॉन्च किया है। शुरुआत होती है एक रोमांटिक सीन से, जहां जंगल में आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे से वादा करते हैं। संवाद है— “रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक?” और जवाब मिलता है— “100 साल तो क्या, एक पल भी नहीं।” लेकिन रोमांस के बीच डर और खतरे की आहट भी दिखाई देती है।
प्यार के बीच हॉरर और एक्शन
टीजर में साफ है कि यह फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। जंगल में जानवरों से जूझते आयुष्मान और खून से सनी घटनाएं दिखाती हैं कि यह लव स्टोरी हॉरर और एक्शन से भी भरपूर होगी। निर्देशक आदित्य सरपोतदर ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की टैगलाइन भी यही बताती है— “ना डर इतना शक्तिशाली था, ना प्यार इतना खूनी।”
मलाइका का डांस और दमदार कास्ट
टीजर में एक सरप्राइज और भी है। मलाइका अरोड़ा फिल्म में एक धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी। वहीं ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रहलाद चा) की झलक भी दिखी है। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बड़े नाम भी फिल्म का हिस्सा हैं। यानी कास्टिंग के मामले में ‘थामा’ काफी मजबूत है।
आयुष्मान की बड़े पर्दे पर वापसी
करीब दो साल बाद आयुष्मान खुराना किसी बड़े प्रोजेक्ट के जरिए सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। ‘थामा’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। टीजर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज़ मिल गए। सोशल मीडिया पर लोग इसे ब्लॉकबस्टर बताकर आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर उत्साह जता रहे हैं।
(साभार)
मुंबई: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस रोमांटिक ट्रैक में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
रोमांटिक अंदाज़ में टाइगर-हरनाज
जहां पूरी फिल्म एक्शन से भरपूर है, वहीं पहला गाना पूरी तरह से रोमांस से सराबोर है। यह गाना पंजाबी सिंगर सरताज के पॉपुलर ट्रैक ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का हिंदी रीमेक है। इसे जोश ब्रार ने अपनी आवाज दी है, जिन्होंने पहले भी इस गाने का रीमेक पेश किया था।
5 सितंबर को रिलीज होगी ‘बागी 4’
फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले। ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ लेवल के खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और यह 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बागी फ्रेंचाइजी का सफर
-
‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।
-
2018 में ‘बागी 2’ और 2020 में ‘बागी 3’ आई।
-
पहली और तीसरी किस्त में श्रद्धा कपूर ने टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर की, जबकि ‘बागी 2’ में दिशा पाटनी लीड रोल में थीं।
-
अब चौथे पार्ट में हरनाज संधू और सोनम बाजवा नई हीरोइनों के रूप में नजर आएंगी।
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, जिन्होंने ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्में बनाई थीं, अब अपनी अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आए हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें बंगाल में हुए दंगों और वहां हिंदू समुदाय पर हुए अत्याचारों की झलक दिखाई गई है।
1946 के दंगों और नरसंहार की कहानी
यह फिल्म 1946 में कोलकाता में हुए दंगों और नोआखाली नरसंहार की घटनाओं पर आधारित है। ट्रेलर सामने आते ही फिल्म चर्चा और विवादों का विषय बन गई है। मेकर्स का आरोप है कि फिल्म की घोषणा के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और कई तरह की मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं।
पुरानी स्टारकास्ट फिर से साथ
‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि यही कलाकार पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी दर्शकों को दिखाई दिए थे।
(साभार)