बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने जा रहा है—’परम सुंदरी’। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी वाली यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट तय की गई है। फिल्म का एक आकर्षक मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
‘परदेसिया’ सॉन्ग ने मचाया धमाल
फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला गाना ‘परदेसिया’ रिलीज हो चुका है। इस रोमांटिक ट्रैक में सिद्धार्थ और जाह्नवी के बीच शानदार तालमेल और गहराता प्यार देखने को मिलता है। गाने की सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक दोनों ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
लव स्टोरी का नया दौर
हाल के दिनों में बॉलीवुड में प्रेमकहानियों की वापसी देखने को मिल रही है। पहले ‘सैयारा’ और अब जल्द ही रिलीज होने वाली ‘धड़क 2’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्में दर्शकों के रोमांटिक मूड को भुनाने को तैयार हैं। ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी, वहीं ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री मुख्य आकर्षण होगी।
फिल्म की कहानी
‘परम सुंदरी’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो दो अलग-अलग संस्कृतियों और सोच वाले किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ फिल्म में दिल्ली के एक सफल बिजनेसमैन ‘परम’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जाह्नवी एक केरल की परंपरागत कलाकार ‘सुंदरी’ बनी हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जीवन के दो विपरीत ध्रुव, प्रेम के धागे से बंध जाते हैं।
निर्देशन व निर्माण
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘दसवी’ जैसी दमदार फिल्म बनाई थी। फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो अपने अनोखे कंटेंट के लिए जानी जाती है।
(साभार)
दुनिया की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार ‘अवतार’ एक बार फिर सुर्खियों में है। निर्देशक जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार कहानी ना सिर्फ पेंडोरा की रहस्यमयी दुनिया को आगे बढ़ाती है, बल्कि उसमें छिपे एक गहरे और चौंकाने वाले संघर्ष को भी उजागर करती है।
‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की अब तक की यात्रा:
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘Avatar’ ने 2009 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इसके बाद 2022 में रिलीज हुई ‘Avatar: The Way of Water’ ने भी धमाकेदार सफलता हासिल की। अब तीसरे अध्याय ‘Avatar: Fire and Ash’ की बारी है, जो एक नई कहानी और भावनात्मक परतों के साथ सामने आ रही है।
ट्रेलर की झलक में क्या दिखा:
नए ट्रेलर में पेंडोरा की सुरम्य और जादुई दुनिया पहले से भी अधिक शानदार नजर आती है। उड़ते हुए जीव, चमकती हुई प्रकृति और शांतिपूर्ण जीवन को देखकर लगता है जैसे सब कुछ पहले से बेहतर है। लेकिन जल्द ही यह शांति एक भीषण युद्ध में बदल जाती है।
जेक सुली और उनका परिवार अब एक नए दुश्मन के खिलाफ खड़ा दिखाई देता है — और यह दुश्मन पेंडोरा के अपने ही लोग हैं।
तीसरे पार्ट की खास थीम – ‘आग में जंग’:
पहले पार्ट में धरती और जंगलों की लड़ाई, दूसरे में पानी के भीतर की दुनिया को दिखाया गया था। अब ‘Fire and Ash’ में आग और तबाही के बीच की जंग को दिखाया गया है। साथ ही जेक सुली के बच्चों के बीच पनपते प्रेम और नई पीढ़ी के संघर्ष को भी फिल्म की कहानी में प्रमुखता दी गई है।
रिलीज डेट और बजट:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 2100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
(साभार)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज़ के बाद से ही धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने दूसरे वीकेंड में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 75.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2’ जैसे ब्लॉकबस्टर्स से ज्यादा है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 250.75 करोड़ हो चुका है और यह तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे “रिकॉर्ड तोड़ फिल्म” करार दिया है। यशराज बैनर की इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ बताया गया है और यह सुपरहिट की श्रेणी में पहुंच चुकी है।
‘सैयारा’ ने साबित कर दिया है कि नई स्टारकास्ट के साथ भी दमदार कहानी और निर्देशन हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है।
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह एक अंडरकवर एजेंट की दमदार भूमिका निभाते दिख रहे हैं। भाई के लिए लड़ाई, देश के लिए मिशन और दुश्मनों से टक्कर—इस ट्रेलर में हर मसाला मौजूद है।
जासूसी मिशन पर निकलते हैं विजय
फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी आवाज़ से, जो विजय को एक खतरनाक अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा बनने का आदेश देती है। ट्रेलर में विजय को हथकड़ियों में पुलिस वैन में ले जाया जाता दिखाया गया है। इस दौरान संवाद आता है, “तुझे अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना पड़ेगा।”
वर्दी में विजय, नई चुनौती का सामना
जल्द ही विजय देवरकोंडा पुलिस की वर्दी में दिखाई देते हैं, जो एक नए मिशन पर निकल चुके हैं। आवाज़ चेतावनी देती है कि यह ऑपरेशन न केवल मुश्किल, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह एक खतरनाक इलाके में कदम रखते हैं, जहां गोलियों और तोपों की आवाजें गूंजती हैं।
जब विजय बनते हैं विद्रोही योद्धा
एक दृश्य में कुछ लोग विजय पर हमला कर देते हैं, लेकिन अगला ही पल उन्हें आगबबूला कर देता है। विजय बोलते हैं, “जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा।” इसके बाद शुरू होता है एक्शन का तूफान—विजय बंदूक और हाथों से दुश्मनों की जमकर धुनाई करते हैं।
‘साम्राज्य’ का राजा कौन?
अंत में एक और रहस्यपूर्ण आवाज आती है, “इस मिट्टी में ही कुछ खराबी है… यहां रहने वाला हर इंसान राक्षस बन जाता है… और वह राक्षसों का राजा बन गया है।” इस संवाद के साथ ट्रेलर अपने चरम पर पहुंचता है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देता है।
(साभार)
मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आशुतोष राणा, जो अपनी दमदार अदाकारी और विलेन के किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों मंच पर रावण का रूप धरकर दर्शकों को मोहित कर रहे हैं। नाटक ‘हमारे राम’ में रावण की भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा इस नाटक को केवल एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव मानते हैं।
आशुतोष राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “अगर हम भगवान राम की इस कथा को अपने जीवन में उतार लें, तो जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। राम किसी को मारने के लिए नहीं, बल्कि तारने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे। यह नाटक सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आत्मिक यात्रा है।”
14 महीनों में 261 शो, अब दुबई में प्रस्तुति की तैयारी
आशुतोष राणा ने यह भी बताया कि महज 14 महीनों में नाटक ‘हमारे राम’ का 261वां शो जयपुर में किया गया, और अब तक यह नाटक देश के 15 राज्यों में मंचित हो चुका है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि दर्शक इसे दो, तीन और यहां तक कि चार बार देखने आ रहे हैं। इससे बड़ा कलाकार के लिए क्या आशीर्वाद हो सकता है?”राणा ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर रावण का किरदार निभाना हमेशा से उनकी चाह रही है, और इस मंचीय प्रस्तुति ने उन्हें वह अवसर दिया।
‘हमारे राम’ की स्टारकास्ट और राणा का अगला फिल्मी सफर
‘हमारे राम’ में आशुतोष राणा के साथ अभिनेता राहुल भुचर, दानिश अख्तर, तरुण खन्ना, हरलीन कौर और करण शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। आशुतोष राणा का फिल्मी करियर भी लगातार सक्रिय है। वे ‘पठान’, ‘वॉर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘धड़क’, ‘सिम्बा’ और ‘राज’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। आने वाले समय में वे अयान मुखर्जी की एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में भी दिखाई देंगे, जो 8 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। लंबे समय से चर्चाओं में रही यह फिल्म आखिरकार 18 जुलाई को रिलीज हो गई, जिसमें बॉलीवुड को दो नए चेहरे—अहान पांडे और अनीत पड्डा—मिले हैं। फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ था, और ओपनिंग डे के आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों ने इस नई जोड़ी को हाथोंहाथ लिया है।
ओपनिंग डे पर दो अंकों की कमाई, 21 करोड़ के साथ किया मजबूत आगाज
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह किसी भी डेब्यू स्टार की फिल्म के लिए बड़ी शुरुआत मानी जाती है। फिल्म का कुल बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में वीकएंड तक इसके लागत के करीब पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘सैयारा’ ने बनाया अलग मुकाम, टकराव के बावजूद आगे निकली
रिलीज के साथ ही फिल्म का सीधा मुकाबला अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ से हुआ, लेकिन ‘सैयारा’ इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है। रोमांटिक प्लॉट, दमदार संगीत और फ्रेश केमिस्ट्री ने यंग ऑडियंस को खासा आकर्षित किया है।
क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली सराहना
फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स से सकारात्मक रिव्यू मिले हैं, बल्कि दर्शकों का रिस्पॉन्स भी बेहद उत्साहजनक रहा है। आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की पटकथा रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने तैयार की है। सिनेमेटोग्राफी, संगीत और एक्टिंग—हर पहलू में फिल्म ने बेहतरीन छाप छोड़ी है।
(साभार)
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ ने 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। शुरुआती दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन पहले वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती गई। एक हफ्ते के भीतर इसकी कमाई लाखों तक सिमट गई है, जिससे निर्माता-निर्देशक की उम्मीदों को झटका लगा है।
तीन दिन का जोश, फिर गिरा ग्राफ
फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि वीकेंड के चलते दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 5.25 करोड़ तक पहुंचा। हालांकि सोमवार से फिल्म की पकड़ कमजोर होने लगी। चौथे दिन सिर्फ 1.75 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़, और छठे दिन फिर से 1.75 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी।
सातवें दिन की हालत चिंताजनक
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी सातवें दिन ‘मालिक’ महज 94 लाख रुपये ही कमा सकी। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 20.79 करोड़ रुपये है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट और प्रचार को देखते हुए इससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही थी।
‘सुपरमैन’ और दूसरी फिल्मों से टक्कर भारी पड़ी
‘मालिक’ के साथ रिलीज हुई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ ने इसके कलेक्शन को प्रभावित किया। विशेषकर ‘सुपरमैन’ ने मल्टीप्लेक्स दर्शकों को अपनी ओर खींचा, जिससे ‘मालिक’ की स्क्रीन शेयर और दर्शक संख्या पर असर पड़ा।
अभिनय मजबूत, लेकिन स्क्रिप्ट कमजोर
राजकुमार राव का अभिनय फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है, जबकि मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदार में मेहनत की है। प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी ने सपोर्टिंग भूमिकाओं में कहानी को संतुलन देने की कोशिश की है। निर्देशक पुलकित की थ्रिलर स्क्रिप्ट शुरुआत में पकड़ बनाती है, लेकिन मिड और क्लाइमैक्स में कमजोरी के चलते दर्शकों का जुड़ाव कम होता चला जाता है।
(साभार)
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ ने 11 जुलाई को भारत में बड़े पर्दे पर एंट्री ली और पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई करते हुए चर्चा में आ गई। जहां एक ओर कुछ बॉलीवुड फिल्में इसे टक्कर देने की कोशिश में थीं, वहीं ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा दबदबा बनाते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है।
शुरुआती दिनों से शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने पहले ही दिन 7.25 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 9.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि रविवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। सोमवार को जहां अधिकतर फिल्मों की रफ्तार धीमी हो जाती है, वहीं ‘सुपरमैन’ ने 2.6 करोड़ रुपये कमा कर अपनी पकड़ बरकरार रखी।
मिडवीक में भी जारी है कमाई
पांचवें दिन (मंगलवार) को फिल्म के कलेक्शन में हल्की बढ़त देखने को मिली और 3 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं बुधवार को (छठे दिन) फिल्म ने 1.44 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक ‘सुपरमैन’ का भारत में कुल कलेक्शन 33.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ते कदम
फिल्म की वीकडेज पर भी मजबूत पकड़ यह संकेत देती है कि आगामी वीकेंड में यह फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ेगी और जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत
‘सुपरमैन’ डीसी यूनिवर्स (DCU) की पहली फिल्म है, जिसे जेम्स गन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने सुपरमैन उर्फ क्लार्क केंट की भूमिका निभाई है। डीसी कॉमिक्स पर आधारित यह फिल्म न केवल अमेरिका में बल्कि भारत जैसे देशों में भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है।
(साभार)
5 दिन में सिर्फ 1.56 करोड़ कमा पाई फिल्म
इस साल कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन अधिकतर की पहली फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। अमन देवगन, राशा थडानी और जुनैद खान की डेब्यू फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर फीका प्रदर्शन किया, वहीं शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की हालत सबसे खराब नजर आ रही है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल रही है।
कमजोर शुरुआत, फीका वीकएंड
11 जुलाई को रिलीज हुई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को दर्शकों ने पहले ही दिन से नकार दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 30 लाख रुपये का कारोबार किया। शनिवार और रविवार को भी कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा – दोनों दिन करीब 50-50 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ।
हफ्ते की शुरुआत में और गिरी फिल्म
सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई, जब यह मात्र 15 लाख रुपये तक सिमट गया। मंगलवार यानी पांचवें दिन का हाल और भी बुरा रहा – सिर्फ 11 लाख रुपये की कमाई हुई। कुल मिलाकर पांच दिन में फिल्म ने सिर्फ 1.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
जबरदस्त टक्कर में पिछड़ी फिल्म
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से टक्कर मिली – राजकुमार राव की ‘मालिक’ और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ ने शनाया की फिल्म की संभावनाओं को और कमज़ोर कर दिया।
कहानी नहीं जोड़ पाई दर्शकों से कनेक्शन
संतोष सिंह के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। लेकिन कमजोर कहानी और साधारण प्रस्तुति के चलते फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं पाई। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें लेती नजर आ रही है।
(साभार)
नेहा कक्कड़ की आवाज़ और जानी के संगीत से सजा यह गाना सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक बार फिर दर्शकों को हंसी, मस्ती और पंजाबी तड़के से भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब सराहा गया। अब फिल्म का ब्राइडल पार्टी सॉन्ग ‘नचदी’ भी सामने आ चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
डांस फ्लोर हिट ‘नचदी’
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘नचदी’ एक फुलऑन ब्राइडल डांस नंबर है, जिसे नेहा कक्कड़ की आवाज़ ने और भी धमाकेदार बना दिया है। गीत के बोल और संगीत जानी ने तैयार किए हैं। गाने में मृणाल ठाकुर की स्टाइलिश एंट्री, खूबसूरत लुक और अजय देवगन के साथ उनकी मस्तीभरी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल भी डांसिंग मूड में दिखे।
फैन्स और सेलेब्स की तारीफें
मृणाल ठाकुर ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “राबिया का गाना आपके दिलों में उतरने आ गया है।” उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ हो रही है। नुसरत भरुचा, आशीष चंचलानी और हेली दारूवाला जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट सेक्शन में प्यार जताया है।
ट्रेलर में लौटे ‘जस्सी’
ट्रेलर में अजय देवगन एक बार फिर अपने चहेते किरदार ‘जस्सी’ के अवतार में नजर आ रहे हैं। पंजाबी अंदाज, एक्शन और कॉमेडी का सही मेल ट्रेलर में दिखता है। ‘पहला तू दूजा तू’ गाने का हुक स्टेप पहले ही वायरल हो चुका है और फिल्म की कहानी 2012 की ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल के रूप में आगे बढ़ती है।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय-मृणाल के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, शरत सक्सेना और दिवंगत मुकुल देव जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
(साभार)