कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण लेकर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राहु केतु’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘फुकरे’ के बाद एक बार फिर दोनों कलाकारों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों की सीमित लेकिन उत्सुक प्रतिक्रिया मिली है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं मानी जा रही है।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
फिल्म ‘राहु केतु’ की ओपनिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि वीकेंड पर फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।
सीधी टक्कर में ‘हैप्पी पटेल’
बॉक्स ऑफिस पर ‘राहु केतु’ को उसी दिन रिलीज हुई वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। वीर दास अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘
कहानी में रहस्य और हास्य का तड़का
फिल्म की कहानी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे कस्बे में बुनी गई है, जहां लेखक चूरू लाल शर्मा अपने जीवन और लेखन दोनों से निराश हैं। कहानी में मोड़ तब आता है, जब उनकी मुलाकात एक रहस्यमय फूफा से होती है, जिनके पास एक जादुई किताब होती है। इसी किताब के जरिए राहु और केतु नाम के दो अजीबोगरीब किरदार कहानी में प्रवेश करते हैं, जिन्हें कस्बे के लोग अपशकुन मानने लगते हैं। इसके बाद भ्रम, डर और हास्य का सिलसिला शुरू हो जाता है।
स्टारकास्ट और निर्देशन
विपुल विज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे, अमित सियाल और सुमित गुलाटी जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में हास्य से भरपूर संवाद और हल्के-फुल्के सीन दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिक पाती है।
(साभार)
साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई थी। रिलीज से ठीक एक सप्ताह पहले सामने आए ट्रेलर ने देशभक्ति, जज्बे और बलिदान की भावना को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है।
देशभक्ति के रंग में सनी देओल की दमदार वापसी
ट्रेलर की शुरुआत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि से होती है, जहां भारतीय सेना दुश्मन के खिलाफ निर्णायक मोर्चा संभालती नजर आती है। सनी देओल एक बार फिर अपने परिचित जोशीले अंदाज में दिखाई देते हैं। तोपों के साए में खड़े उनके चेहरे पर डर नहीं, बल्कि देश के लिए मर-मिटने का जज्बा नजर आता है। उनकी गूंजती आवाज में बोले गए संवाद सैनिकों के हौसले को और ऊंचा करते हैं, जो फिल्म के मूल भाव को मजबूती से स्थापित करते हैं।
थल, जल और वायु—तीनों सेनाओं की एकजुटता
ट्रेलर में वरुण धवन थल सेना के अधिकारी, दिलजीत दोसांझ वायु सेना और अहान शेट्टी नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आते हैं। तीनों कलाकार अलग-अलग मोर्चों पर तैनात होकर देश की रक्षा करते दिखते हैं। युद्ध के दृश्यों के बीच संवादों और एक्शन के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकता और साहस को दर्शाया गया है। हालांकि ट्रेलर का फोकस मुख्य रूप से सनी देओल के किरदार पर बना रहता है।
एक्शन के साथ भावनाओं की गहराई
‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर सिर्फ युद्ध और एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें फौजियों और उनके परिवारों की भावनात्मक कहानी भी झलकती है। सैनिकों के घर-परिवार, उनके इंतजार और बलिदान की पीड़ा को भी संवेदनशीलता के साथ दिखाया गया है। फीमेल कास्ट में सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा की झलक ट्रेलर में नजर आती है।
23 जनवरी को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
अनुराग सिंह के निर्देशन और जेपी दत्ता के निर्माण में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2026 की पहली बड़ी रिलीज मानी जा रही है और ट्रेलर के बाद दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
(साभार)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस एक बार फिर अपने दमदार अवतार में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। उनकी नई इंटरनेशनल फिल्म ‘द ब्लफ’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें प्रियंका का अब तक का सबसे खतरनाक और उग्र किरदार देखने को मिल रहा है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक निर्दयी और ताकतवर महिला समुद्री डाकू के रूप में नजर आती हैं, जिसका नाम एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बॉडेन है। खून से सने चेहरे, जख्मों से भरा शरीर और आंखों में बदले की आग—प्रियंका का यह अवतार पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक दिखाई देता है। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता कार्ल अर्बन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनके साथ प्रियंका के एक्शन सीक्वेंस खासे प्रभावशाली हैं।
‘द ब्लफ’ की कहानी सत्ता, अस्तित्व और विश्वासघात के इर्द-गिर्द घूमती है। एर्सेल अपने अतीत को पीछे छोड़कर नई जिंदगी शुरू करना चाहती है, लेकिन उसका खतरनाक अतीत फिर से उसके सामने खड़ा हो जाता है। पुराने साथी लौटते हैं और उसे वफादारी, हिंसा और जिंदा रहने की जंग में उतरना पड़ता है। कहानी में भावनात्मक टकराव के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है।
निर्माताओं के मुताबिक यह फिल्म पारंपरिक पाइरेट फिल्मों से अलग एक गहरी, क्रूर और थ्रिल से भरपूर कहानी पेश करती है। इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि इस कहानी का अंत खून से सनी रेत पर होगा। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी, जहां दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और डार्क ह्यूमर से भरपूर समुद्री डाकू थ्रिलर देखने को मिलेगी।
(साभार)
मार्वल स्टूडियो की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही इस फिल्म में कई लोकप्रिय सुपरहीरोज की वापसी और नई एंट्री देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जारी किए गए नए टीजर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, जिसमें वकांडा और फैंटास्टिक फोर से जुड़े अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है।
टीजर में दिखी सुपरहीरोज की नई जुगलबंदी
नए टीजर में फैंटास्टिक फोर का एक सुपरहीरो वकांडा पहुंचता नजर आता है, जहां उसकी मुलाकात वहां के लोगों से होती है। इसके बाद वकांडा और फैंटास्टिक फोर के सुपरहीरोज एक टीम के रूप में एकजुट होते दिखाई देते हैं। इससे पहले जारी टीजर में एक्स-मैन फ्रेंचाइज़ी के चर्चित किरदार प्रोफेसर जेवियर और मैग्नेटो की एंट्री ने भी दर्शकों को हैरान कर दिया था।
सुपरहीरोज की वापसी से बढ़ा रोमांच
फिल्म में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की वापसी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अलग-अलग मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरोज को एक साथ देखने की संभावना ने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
रिलीज डेट का हुआ खुलासा
मेकर्स ने नए टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि रिलीज में अभी समय है, लेकिन टीजर ने ही यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक होने वाली है।
(साभार)
सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर शुरुआत में जबरदस्त माहौल देखने को मिला। पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई इस मेगा बजट फिल्म ने पहले ही दिन मजबूत ओपनिंग दर्ज कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें जगा दी थीं। हालांकि, शुरुआती जोश के बाद फिल्म की रफ्तार तेजी से धीमी होती नजर आ रही है और मंडे टेस्ट में इसका असर साफ दिखाई दिया है।
शुरुआती दिनों में कैसा रहा कारोबार
‘द राजा साब’ ने रिलीज से पहले पेड प्रिव्यू के जरिए अच्छी कमाई की थी, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता जाहिर हुई। शुक्रवार को फिल्म ने दमदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई। वीकएंड पर फिल्म ने भले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली हो, लेकिन कमाई का ग्राफ उम्मीदों के मुताबिक ऊपर नहीं चढ़ पाया।
चार दिनों का बॉक्स ऑफिस हाल
पेड प्रिव्यू (गुरुवार): 9.15 करोड़ रुपये
रिलीज डे (शुक्रवार): 53.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शनिवार): 26 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार): 19.1 करोड़ रुपये
मंडे टेस्ट में फिसली फिल्म
वीकएंड खत्म होते ही फिल्म को जोरदार झटका लगा। रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई घटकर 6.29 करोड़ रुपये रह गई। इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 114 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इतनी जल्दी आई गिरावट ने फिल्म के आगे के बॉक्स ऑफिस सफर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बजट के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द राजा साब’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का प्रदर्शन लागत के हिसाब से कमजोर माना जा रहा है। आने वाले दिनों में नई फिल्मों की रिलीज से मुकाबला और कड़ा होने वाला है, जिससे फिल्म के लिए चुनौती बढ़ सकती है।
दमदार स्टारकास्ट, लेकिन परीक्षा अभी बाकी
फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। निर्देशन और लेखन की कमान मारुति ने संभाली है, जबकि निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद हैं। अब देखना होगा कि वीकडेज में फिल्म खुद को संभाल पाती है या बॉक्स ऑफिस पर इसकी मुश्किलें और बढ़ती हैं।
(साभार)
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच खास उत्सुकता पैदा कर चुकी है। देशभक्ति और भावनाओं से भरी इस फिल्म के गानों को भी लगातार सराहना मिल रही है। पहले ‘घर कब आओगे’ और फिर रोमांटिक ट्रैक ‘इश्क दा चेहरा’ के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गीत रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहा है।
नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ दरअसल सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गीत को इस बार संगीतकार मिथुन ने नए अंदाज में तैयार किया है, जबकि इसे आवाज दी है लोकप्रिय गायक विशाल मिश्रा ने। खास बात यह है कि गाने में ओरिजनल वर्जन के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की झलक भी सुनने को मिलती है, जिससे गीत की भावनात्मक गहराई और बढ़ जाती है।
मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ में इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने संगीत दिया था। नए संस्करण में पुराने एहसास को बरकरार रखते हुए आधुनिक टच देने की कोशिश की गई है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और फैंस इसे भावुक और दिल को छू लेने वाला बता रहे हैं।
‘जाते हुए लम्हों’ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना है। इससे पहले रिलीज हुए ‘घर कब आओगे’ ने देशभक्ति का जज्बा जगाया था, जबकि ‘इश्क दा चेहरा’ ने फिल्म के रोमांटिक पक्ष को सामने रखा। अब यह नया गीत कहानी के भावनात्मक पहलू को और मजबूती देता नजर आ रहा है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। देशभक्ति और जज्बे से भरपूर इस वॉर ड्रामा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)
सिनेमाघरों में इस वक्त तीन फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक ओर रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है, वहीं प्रभास की नई फिल्म द राजा साब ने रिलीज के साथ ही तगड़ी शुरुआत की है। दूसरी ओर, फिल्म इक्कीस की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है।
प्रभास स्टारर द राजा साब ने पहले दिन शानदार ओपनिंग दर्ज की थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा और शुरुआती कलेक्शन ने इसे बड़ी फिल्मों की कतार में खड़ा कर दिया। हालांकि, तीसरे दिन आते-आते इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। अगर रविवार को फिल्म को दर्शकों का अच्छा समर्थन मिलता है, तो यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है।
वहीं रणवीर सिंह की धुरंधर रिलीज के कई हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में सफल रही है। फिल्म ने अपने 37वें दिन भी करोड़ों की कमाई कर यह साबित कर दिया कि दर्शकों की पसंद अब भी इसके साथ है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह वैश्विक स्तर पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
इसके उलट, इक्कीस की बॉक्स ऑफिस यात्रा अब सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है। शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी भी दर्शकों को लंबे समय तक सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है।
रविवार का दिन तीनों फिल्मों के लिए अहम माना जा रहा है। वीकएंड का आखिरी दिन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में उछाल ला सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या द राजा साब अपनी रफ्तार दोबारा पकड़ पाएगी, धुरंधर अपना दबदबा बनाए रखेगी या फिर इक्कीस को राहत की सांस मिलेगी।
साधारण लोगों की जिंदगी से निकली एक असाधारण प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘पारो–पिनाकी की कहानी’ का टीजर जारी कर दिया गया है। सफाईकर्मी और सब्जी विक्रेता के बीच पनपते रिश्ते को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म का टीजर भावनाओं, रहस्य और सामाजिक यथार्थ की झलक दिखाता है। टीजर के रिलीज होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
टीजर में दिखी अनोखी प्रेम कथा
टीजर में पिनाकी नामक मैनहोल सफाईकर्मी और मरियम नाम की सब्जी विक्रेता के बीच उभरते प्रेम को बेहद संवेदनशील ढंग से पेश किया गया है। दोनों का जुड़ाव रोजमर्रा की यात्राओं और छोटी-छोटी मुलाकातों से शुरू होता है, जो धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल जाता है। हालांकि कहानी उस मोड़ पर पहुंचती है, जहां मरियम के अचानक गायब हो जाने से पिनाकी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
खोज में निकलता है पिनाकी, खुलते हैं कई राज
मरियम के लापता होने के बाद पिनाकी उसे तलाशने के लिए एक जोखिम भरे सफर पर निकल पड़ता है। इस दौरान उसके सामने कई चौंकाने वाले सच और सामाजिक सच्चाइयां सामने आती हैं। फिल्म की कहानी प्रेम के साथ-साथ संघर्ष, दर्द और उम्मीद के ताने-बाने को भी बखूबी दर्शाती है।
सामाजिक मुद्दों पर भी करती है चोट
करीब डेढ़ मिनट के टीजर में सिर्फ प्रेम और भावनाओं की ही झलक नहीं, बल्कि समाज में मौजूद गंभीर समस्याओं को भी उठाया गया है। इसमें जबरन शादी और महिलाओं के अपहरण जैसे संवेदनशील विषयों को भी दिखाया गया है, जो कहानी को और गहराई देते हैं।
कलाकारों और निर्देशन की झलक
रुद्र जादौन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इशिता सिंह और संजय बिश्नोई मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा धनंजय सरदेशपांडे, हनुमान सोनी, प्रेरणा मोहोड़, मदन देवधर, संजय ढोले, हेमंत कदम और योगेश सुधाकर कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन टीजर ने दर्शकों की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं।
(साभार)
फिल्म ‘हक’ के बाद अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर एक दमदार भूमिका में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘तस्करी– द स्मगलर्स वेब’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में तस्करी की अंडरवर्ल्ड, चालाकी भरे खेल और कानून से टकराव की रोमांचक झलक दिखाई गई है, जिसमें इमरान हाशमी एक सख्त कस्टम अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर में दिखी तस्करी के खिलाफ जंग
2 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में इमरान हाशमी को एक कस्टम अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि, देश में बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ईमानदार अधिकारियों की जरूरत पड़ती है, जिसके चलते इमरान हाशमी समेत तीन अधिकारियों का सस्पेंशन रद्द कर दिया जाता है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है तस्करी के बड़े नेटवर्क और इसके मास्टरमाइंड, शरद केलकर के साथ टकराव की ओर।
कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस
ट्रेलर में इमरान हाशमी अपने गंभीर और सख्त अंदाज में प्रभावित करते नजर आ रहे हैं। अमृता खानविलकर उनकी सहयोगी भूमिका में दिखाई देती हैं, जबकि शरद केलकर विलेन के किरदार में मजबूत छाप छोड़ते हैं। नंदीश सिंह संधू सहित अन्य कलाकारों का अभिनय भी ट्रेलर में प्रभावशाली दिखता है।
कब और कहां होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि अब सब कुछ स्कैन होगा।” सीरीज ‘तस्करी– द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
स्टारकास्ट और शूटिंग लोकेशन
सीरीज में इमरान हाशमी, शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स ने ग्लोबल तस्करी नेटवर्क की सच्चाई को दर्शाने के लिए कई देशों और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर शूटिंग की है, जिससे कहानी को और अधिक यथार्थवादी बनाया गया है।
(साभार)
मार्वल स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। एक मिनट के इस टीजर में एक्स-मेन यूनिवर्स के दो दिग्गज किरदार—चार्ल्स जेवियर और मैग्नेटो—एक बार फिर आमने-सामने नजर आते हैं, जिससे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक्स-मेन की मजबूत एंट्री के संकेत मिलते हैं।
टीजर की शुरुआत प्रोफेसर एक्स (पैट्रिक स्टीवर्ट) और मैग्नेटो (इयान मैकेलेन) के बीच शतरंज के खेल से होती है। मैग्नेटो का गंभीर संवाद टीजर को गहराई देता है, जिसमें वह मौत और पहचान पर सवाल उठाते हैं। इसके बाद जेम्स मार्सडेन के साइक्लोप्स की दमदार झलक दिखाई देती है, जो अपना विजर हटाकर आंखों से ऊर्जा किरणें छोड़ते नजर आते हैं। खास बात यह है कि ये तीनों कलाकार साल 2000 में रिलीज हुई पहली ‘एक्स-मेन’ फिल्म से जुड़े रहे हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
यह ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का चौथा टीजर है, जो एक्स-मेन थीम पर केंद्रित है। इससे पहले जारी टीजर में थोर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ और स्टीव रोजर्स के रूप में क्रिस इवांस नजर आ चुके हैं। ये टीजर फिलहाल सिनेमाघरों में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ दिखाए जा रहे हैं।
मार्वल स्टूडियोज ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। क्रिसमस के मौके पर आने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
(साभार)
