भारतीय सेना के साहस और बलिदान की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। लंबे इंतजार के बाद सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर देशभक्ति और एक्शन से भरे दृश्यों को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। करीब दो मिनट के इस टीजर में युद्ध की गंभीरता, जवानों का जज्बा और भावनात्मक जुड़ाव साफ झलकता है।
सनी देओल की आवाज ने बांधा समां
टीजर की शुरुआत सनी देओल के दमदार वॉइस ओवर से होती है, जो दर्शकों को सीधे देशभक्ति के माहौल में ले जाता है। संवादों के साथ युद्ध की पृष्ठभूमि दिखाई जाती है, जिसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़े अहम मोर्चों की झलक नजर आती है। शकरगढ़ सेक्टर, श्रीनगर एयरफोर्स बेस और समुद्री सीमाओं पर होने वाले हमलों को तेज रफ्तार एक्शन सीक्वेंस के जरिए पेश किया गया है।
थल, वायु और नौसेना के जांबाज एक साथ
टीजर से यह साफ होता है कि फिल्म में तीनों सेनाओं की अहम भूमिका दिखाई जाएगी। वरुण धवन थल सेना के अधिकारी के रूप में नजर आते हैं, दिलजीत दोसांझ वायु सेना के पायलट की भूमिका में दिखते हैं, जबकि अहान शेट्टी नौसेना के जांबाज अफसर के किरदार में दिखाई देते हैं। वहीं सनी देओल अपने परिचित देशभक्त अंदाज में दुश्मनों से लोहा लेते नजर आते हैं।
किरदारों की निजी कहानियों को भी मिला स्थान
टीजर में केवल युद्ध ही नहीं, बल्कि जवानों के निजी जीवन की झलक भी दिखाई गई है। सनी देओल के साथ मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, वरुण धवन के साथ मेधा राना और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह नजर आती हैं। इससे साफ है कि फिल्म में भावनात्मक पहलू और पारिवारिक रिश्तों को भी खास जगह दी गई है।
‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाएगी फिल्म
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’, 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है। जेपी दत्ता की उस फिल्म ने देशभक्ति सिनेमा को नई पहचान दी थी। अब ‘बॉर्डर 2’ उसी विरासत को आधुनिक तकनीक और नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
फिल्म को गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। टीजर के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और फिल्म को लेकर उत्साह अपने चरम पर है।
‘संदेसे आते हैं’ की वापसी से बढ़ी उम्मीदें
खास बात यह भी है कि फिल्म में ‘बॉर्डर’ का लोकप्रिय गीत ‘संदेसे आते हैं’ नए अंदाज में दोबारा पेश किया जाएगा। चर्चा है कि इस गाने को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा अपनी आवाज देंगे, जबकि संगीत मिथुन तैयार कर रहे हैं। फैंस अब इस आइकॉनिक गीत के नए वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमूरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर इसकी रिलीज टाल दी गई। आखिरकार 12 दिसंबर 2025 को फिल्म बड़े पर्दे पर पहुंची और शुरुआती वीकएंड में दमदार कमाई करने में सफल रही। हालांकि, वीकडेज की शुरुआत के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस ग्राफ में बदलाव देखने को मिला है।
शुरुआती वीकएंड में मजबूत प्रदर्शन
‘अखंडा 2’ ने रिलीज से पहले गुरुवार को पेड प्रिव्यू के जरिए ही करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। इसके बाद ओपनिंग डे पर फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे दिन शनिवार को इसका कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये रहा। रविवार को छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिला और तीसरे दिन इसने 15.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कमाई ने निर्माताओं को राहत दी।
मंडे टेस्ट में आई गिरावट
वीकडेज की शुरुआत के साथ ही ‘अखंडा 2’ की कमाई में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का प्रदर्शन फिलहाल औसत श्रेणी में माना जा रहा है।
‘धुरंधर’ से मिल रही कड़ी चुनौती
बॉक्स ऑफिस पर ‘अखंडा 2’ को रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ से सीधी टक्कर मिल रही है। 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी ‘धुरंधर’ वीकडेज में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। ऐसे में आने वाले दिनों में ‘अखंडा 2’ के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं रहने वाली है।
फिल्म की स्टारकास्ट
‘अखंडा 2’ में नंदमूरी बालकृष्ण डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, मुरली कृष्ण, संयुक्ता और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। यह नंदमूरी बालकृष्ण की इस साल की दूसरी रिलीज है, इससे पहले वह ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे।
(साभार)
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के महज नौ दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वीकडेज में मजबूत पकड़ बनाए रखने के बाद वीकएंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया।
दूसरे हफ्ते में भी बरकरार रफ्तार
फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शानदार शुरुआत की थी। पहले सप्ताह के अंत तक धुरंधर ने 207.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में बनी हुई है। दूसरे शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म ने 53 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की।
दूसरे रविवार को रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
रविवार को भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही धुरंधर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 351.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब फिल्म तेजी से 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
दूसरे रविवार की कमाई में बनी नंबर वन
दूसरे रविवार के कलेक्शन के मामले में धुरंधर ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने ‘पुष्पा 2’ और विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया। छावा ने दूसरे रविवार को जहां 40 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं धुरंधर ने इससे कहीं ज्यादा कारोबार किया।
साल 2025 में धुरंधर तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। खास बात यह है कि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए फिल्म ने सिर्फ नौ दिन का समय लिया, जबकि अन्य फिल्मों को इसमें अधिक वक्त लगा था।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जिसे 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा।
धुरंधर की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
(साभार)
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार अवतार के साथ लौटे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आया। शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई कर अपनी मजबूत शुरुआत दर्ज की है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अखंडा 2’ ने रिलीज के पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन 15.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। खास बात यह है कि रिलीज से पहले स्पेशल शोज के जरिए फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये कमा लिए थे। कुल मिलाकर अब तक फिल्म का कलेक्शन लगभग 46.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की चुनौती
हालांकि, मौजूदा समय में सिनेमाघरों में फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा बना हुआ है। यह फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने अब तक 276.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि नौवें दिन इसका कलेक्शन 36.50 करोड़ रुपये रहा। इस तुलना में ‘अखंडा 2’ का कलेक्शन फिलहाल ‘धुरंधर’ से पीछे नजर आ रहा है।
‘अखंडा 2’ की स्टारकास्ट और खास बातें
‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण दर्शकों को डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की बड़ी खासियत है। उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं, जिन्हें दर्शक ‘बजरंगी भाईजान’ से पहचानते हैं। इसके अलावा फिल्म में मुरली कृष्ण, संयुक्ता और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं।
यह नंदमुरी बालकृष्ण की इस साल की दूसरी रिलीज है। इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 90.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
(साभार)
रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए भावनाओं, रोमांच और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी रात साबित हुआ, जहां अभिनेता गौरव खन्ना ने इस सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। उनके बाद रनर अप रहीं फरहाना भट्ट जबकि तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे रहे। इसके बाद चौथे पर तान्या मित्तल तो पांचवे नंबर पर अमाल मलिक रहे।
गौरव खन्ना के शांत स्वभाव, संतुलित व्यवहार और सतत रणनीति ने उन्हें न केवल लंबे समय तक खेल में बनाए रखा, बल्कि अंत में विजेता भी बनाया। गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नकद और एक लग्ज़री कार प्रदान की गई।
पूरे सीज़न में जहां कई प्रतिभागी विवादों, चीख–चिल्लाहट और टकरावों के कारण सुर्खियों में रहे, वहीं गौरव खन्ना अपनी विनम्रता और संयमित खेल के लिए अलग पहचान बनाते रहे। उनका शांत रहना और हर परिस्थिति को समझकर सही समय पर सही निर्णय लेना उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ। ‘टिकट टू फिनाले’ वाले टास्क में उनका धैर्य पूरे देश ने देखा, जब बाकी प्रतियोगी बीच में हार मानते गए लेकिन गौरव आख़िर तक टिके रहे और सीधे फिनाले की रेस में पहुंच गए।
सीज़न के एक खास पल में सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान गौरव को “टीवी का सुपरस्टार” कहते हुए उनके दो दशक के करियर, मेहनत और सादगी की खुलकर सराहना की। शो के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए तंज के बीच सलमान का यह समर्थन गौरव के लिए न सिर्फ सम्मान का क्षण था, बल्कि दर्शकों को भी उनसे भावनात्मक रूप से जोड़ गया।
घर के अंदर गौरव को अक्सर ‘कमज़ोर खिलाड़ी’ कहा गया, लेकिन असल में वे बेहद सोच-समझकर खेल रहे थे। उन्होंने ड्रामा या अनावश्यक झगड़ों पर विश्वास नहीं किया। प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी दोस्ती पूरी तरह सच्ची और कैमरे से परे थी। निजी जिंदगी के मुद्दों—खासकर अपने जीवन के फैसलों—पर खुलकर बात करने ने उन्हें दर्शकों के और करीब पहुंचा दिया। सलमान खान ने उन्हें मज़ाकिया अंदाज़ में “ग्रीन फ्लैग एम्बेसडर” भी कहा था।
सीज़न के अंत में गौरव की ईमानदार रणनीति, शांत स्वभाव और आत्मसम्मान की भावना ही उनकी जीत की कुंजी बनी। बिग बॉस 19 ने एक बार फिर साबित किया कि हर बार आक्रामकता नहीं, बल्कि संयम और सादगी भी विजेता बनने का रास्ता बना सकती है—और इस सीज़न में उसका चेहरा रहे गौरव खन्ना।
(साभार)
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एक बार फिर दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा करने जा रहा है। लंबे समय से सुपरहीरो प्रेमियों के दिलों में बसे ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा के बाद MCU ने साफ कर दिया है कि 2026 उसके लिए बड़े सरप्राइज का साल होने वाला है। मार्वल इस वर्ष को अपने स्वर्णिम दौर की पुनर्स्थापना का समय मानकर भव्य योजनाओं पर काम कर रहा है।
थिएटर्स में दोबारा दिखेगी एंडगेम की गूंज
मार्वल ने पुष्टि की है कि ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ 25 सितंबर 2026 को री-रिलीज होगी। 2019 में आई यह फिल्म न केवल सुपरहीरो फ़िल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई थी, बल्कि भावनाओं, एक्शन और टीमवर्क का ऐसा सम्मिश्रण लेकर आई थी जिसने करोड़ों दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया था। कंपनी का मानना है कि इस री-रिलीज के माध्यम से नए दर्शकों को एंडगेम के जादू से परिचित कराया जाएगा, वहीं पुराने प्रशंसकों को वह माहौल फिर से महसूस कराया जा सकेगा जो 2019 में पूरी दुनिया में देखने को मिला था।
2026—MCU की मेगा रिलीज़ का साल
मार्वल ने 2026 के लिए एक दमदार रिलीज़ लाइनअप तय किया है। जुलाई से दिसंबर के बीच स्टूडियो लगातार तीन बड़ी फिल्मों के साथ पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में है।
स्पाइडरमैन: ब्रैंड न्यू डे — 31 जुलाई 2026
अवेंजर्स: एंडगेम (री-रिलीज) — 25 सितंबर 2026
अवेंजर्स: डूम्सडे — 18 दिसंबर 2026
इन फिल्मों के माध्यम से MCU एक बार फिर अपनी सुपरहीरो विरासत को नई दिशा देने जा रहा है।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बड़ी वापसी
2026 का सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्क्रीन पर फिर लौट रहे हैं। हालांकि इस बार वह टोनी स्टार्क नहीं, बल्कि MCU के सबसे शक्तिशाली और खतरनाक विलेन डॉक्टर डूम की भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ क्रिस हेम्सवर्थ, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टैन, पॉल रुड, टॉम हिडल्सटन और लेटिशिया राइट जैसे दिग्गज भी MCU में वापसी करेंगे, जिससे मार्वल ब्रह्मांड एक बार फिर अपने क्लासिक दौर की छटा बिखेरने वाला है।
एंडगेम लौटेगी एक नॉस्टैल्जिक अनुभव बनकर
रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित ‘एंडगेम’ ऐसी फिल्म है जिसने सुपरहीरो सिनेमा की दिशा ही बदल दी थी। आयरन मैन का बलिदान, कैप्टन अमेरिका की अंतिम लड़ाई और पात्रों की भावनात्मक यात्रा—इन सभी ने दर्शकों पर अमिट असर छोड़ा था। यही कारण है कि एंडगेम इस बार एक “नॉस्टैल्जिक सेलिब्रेशन” के रूप में दोबारा बड़े पर्दे पर आने जा रही है।
(साभार)
बहुत इंतजार के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले ही दिन दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही चर्चा का केंद्र बन गई है। टीज़र और ट्रेलर के समय जहां रणवीर सिंह और आर. माधवन के लुक ने सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद पूरा स्पॉटलाइट अक्षय खन्ना पर टिक गया है।
फिल्म में अक्षय खन्ना ने लयारी के कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत से प्रेरित किरदार को पर्दे पर बेहद सशक्त तरीके से जिया है। उनकी अदाकारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और दर्शक उनके अभिनय को साल की बेस्ट परफॉर्मेंस बताने लगे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि फिल्म देखते वक्त वे भूल जाते हैं कि पर्दे पर अक्षय खन्ना हैं—किरदार इतना प्रभावी लग रहा है।
इससे पहले अक्षय फरवरी में आई फिल्म ‘छावा’ में औरंगज़ेब की भूमिका के लिए सराहे गए थे, लेकिन ‘धुरंधर’ में उन्हें मिला स्क्रीन स्पेस और दमदार प्रेज़ेंस दर्शकों को और भी प्रभावित कर रहा है। कई लोग लिख रहे हैं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म में बाकी कलाकारों पर भारी प्रदर्शन किया है। कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर उनके पिता विनोद खन्ना आज होते, तो यह परफॉर्मेंस देखकर गर्व महसूस करते।
दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में एक दिलचस्प ट्रेंड यह भी देखने को मिल रहा है—लोग अक्षय के ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ दोनों लुक की तुलना करते हुए लिख रहे हैं, “शुरुआत ही अंत है, अंत ही शुरुआत है।”
रियल लाइफ गैंगस्टर रहमान डकैत, जिसका असली नाम अब्दुल रहमान बलूच था, कराची के लयारी इलाके में काफी प्रभावशाली माना जाता था। फिल्म में उसकी कहानी को नाटकीय रूप देकर बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई करते हुए साल की बेहतरीन शुरुआत दर्ज की है।
तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुचर्चित फिल्म ‘अखंडा 2’ की रिलीज़ को लेकर देर रात बड़ा अपडेट सामने आया। आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म के प्रीमियर शो पहले ही रद्द कर दिए गए थे, और अब मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि फिल्म की रिलीज़ भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अचानक किए गए इस फैसले से फैंस के बीच निराशा साफ दिखाई दे रही है।
देर रात एक्स पर जारी किए गए बयान में प्रोडक्शन टीम ने कहा कि अनिवार्य परिस्थितियों के चलते फिल्म निर्धारित तारीख पर रिलीज़ नहीं की जा सकती। पोस्ट में लिखा गया—
“भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि ‘अखंडा 2’ अपनी तय रिलीज़ डेट पर नहीं आ पाएगी। हम समझते हैं कि इससे दर्शकों को कितनी निराशा होगी, लेकिन हम समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जल्द ही सकारात्मक अपडेट साझा किया जाएगा।”
प्रीमियर शो रद्द होने के बाद बढ़ी चिंता
फिल्म के प्रीमियर शो तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दिए गए थे। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने आयोजन बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ स्थितियां नियंत्रण से बाहर थीं। प्रीमियर कैंसिल होने के कुछ घंटे बाद ही रिलीज़ डेट टलने का ऐलान होने से फैंस और अधिक असमंजस में पड़ गए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई रिलीज़
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज़ मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रोकी गई है। यह रोक इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की उस अपील के चलते लगी है, जो एक पुराने मध्यस्थता मामले से जुड़ी है। इस विवाद में इरोस के पक्ष में आए फैसले के तहत लगभग 28 करोड़ रुपये और 14 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाना था। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।
‘अखंडा’ के सीक्वल का इंतजार जारी
‘अखंडा 2’ निर्देशक बोयापति श्रीनु की वर्ष 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता, आधी पिनिशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में जारी ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
फिलहाल मेकर्स ने नई रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है और फैंस आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)
साल 2025 के अंतिम महीने में बॉलीवुड टिकट खिड़की पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। अलग-अलग जॉनर और हाई-बजट फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। शुरुआती दिनों में मिली मजबूत रफ्तार अब भी बरकरार है, जिससे साफ झलकता है कि दर्शकों की जुबानी चर्चा और कंटेंट की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर इसका बड़ा आधार बन चुकी है।
ओपनिंग से छठे दिन तक फिल्म का शानदार सफर
रिलीज के पहले ही दिन ‘तेरे इश्क में’ ने 16 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग दर्ज की थी। वीकेंड में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए शनिवार को 17 करोड़ और रविवार को 19 करोड़ रुपये की कमाई की। माना जा रहा था कि सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आ सकती है, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए लगभग 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और ‘मंडे टेस्ट’ आसानी से पास कर लिया।
मंगलवार को भी फिल्म की रफ्तार बनी रही और फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया। पांच दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 71 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया था।
छठे दिन की कमाई भी रही स्थिर
बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके साथ ‘तेरे इश्क में’ की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़कर 76.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लागत 85–95 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ तेजी से अपने बजट के करीब पहुंच रही है और अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है। हालांकि असली चुनौती इसका अगले हफ्ते शुरू होने वाला नया मुकाबला है।
5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज होने जा रही है, जबकि ‘अखंडा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है। इन दोनों फिल्मों के चलते ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर असर पड़ सकता है।
दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है फिल्म में?
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जो भावनात्मक कहानी और गहरे किरदारों के लिए मशहूर हैं। कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो DUSU का तेजतर्रार अध्यक्ष है और अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है। वहीं मुक्ति (कृति सेनन) सामाजिक व्यवहार पर रिसर्च कर रही है और यह साबित करना चाहती है कि आक्रामक इंसान भी बदल सकता है।
मुक्ति के लिए शंकर एक रिसर्च सब्जेक्ट है—और यहीं से शुरू होता है टकराव, बदलाव और भावनाओं से भरा सफर। मो. जीशान अय्यूब और प्रकाश राज जैसे मजबूत कलाकारों की मौजूदगी भी फिल्म को एक अलग ऊँचाई देती है।
(साभार)
बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को, दर्शकों को विजेता का इंतजार
‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और फिनाले से ठीक पहले घर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टॉप 5 फाइनलिस्ट तय होने से पहले ही शो में एक चौंकाने वाला मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। मंगलवार को वोटिंग के बाद आखिरकार एक प्रतिभागी का सफर अचानक खत्म हो गया है।
मालती चाहर का बिग बॉस सफर खत्म
इस सप्ताह नॉमिनेशन में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर का नाम शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस से मालती चाहर बाहर हो चुकी हैं। ‘फिल्म विंडो’ नामक सोशल मीडिया पेज, जो ‘बिग बॉस’ अपडेट्स देता है, ने पुष्टि की है कि मालती को घर से बेघर कर दिया गया है।
एविक्शन फायर-पिट टास्क से हुआ
मिड-वीक एलिमिनेशन के लिए बिग बॉस ने इस बार एक अनोखा टास्क कराया। गार्डन एरिया में सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी फोटो फायर पिट में डालने को कहा गया। बिग बॉस ने नियम बताते हुए कहा—जिसकी तस्वीर डालने पर लाल बत्ती जलेगी, वही घर से बाहर होगा। जैसे ही मालती ने अपनी फोटो पिट में डाली, लाल रोशनी जल उठी और उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। यह एविक्शन पूरे घर के लिए एक शॉकिंग पल रहा।
अब कौन-कौन हैं फाइनल की दौड़ में?
एविक्शन के बाद घर में सिर्फ पांच प्रतियोगी बचे हैं—
प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना।
इन्हीं में से एक को मिलेगा ‘बिग बॉस 19’ का ताज।
फिनाले कब और कहां देख पाएंगे?
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 07 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है।
टीवी टेलीकास्ट: रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर
ओटीटी लाइव स्ट्रीमिंग: रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर किसके सिर सजेगी सीजन 19 की चमकदार ट्रॉफी।
(साभार)
