इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का हॉरर-कॉमेडी रंग छाया हुआ है, लेकिन इसी महीने एक और दमदार हॉरर फिल्म दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने आ रही है। अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘काल त्रिघोरी’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले सामने आया ये टीज़र काफी टेंशन, डर और सस्पेंस भरने वाला है।
टीज़र की शुरुआत ही चेतावनी के साथ होती है—“बेहतर अनुभव के लिए हेडफोन लगाए।” इसके बाद एक रहस्यमयी पुरानी हवेली, बिजली की गड़गड़ाहट, अंधेरे में मंडराता काल, डर पैदा करने वाली गुड़िया और एक काली बिल्ली जैसे विजुअल्स टीज़र को और भी spine-chilling बना देते हैं। वीडियो का हर सीन बता रहा है कि कहानी सिर्फ डर पर नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश और आत्माओं की दुनिया से जुड़े रहस्यों पर आधारित है।
फिल्म की कहानी एक ऐसी हवेली में अनफोल्ड होती है, जहां इन्वेस्टीगेशन के लिए गए लोगों को अनोखे और अनसुलझे रहस्य मिलता है। गुड़िया को छूने की मनाही, और काली बिल्ली का रक्षक के रूप में होना—ये सब फिल्म को अलग तरह की उत्सुकता दे रहे हैं। ‘काल त्रिघोरी’ 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 5 नवंबर को आएगा।
इस फिल्म का निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। प्रोडक्शन शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया कर रहे हैं। फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे सहित कई कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। टीज़र आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है और अरबाज खान के रिटर्न को लेकर भी दर्शकों की दिलचस्पी साफ दिख रही है।
(साभार)
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में थी। लम्बी बहस और विवादों के बीच आखिरकार यह फिल्म इस शुक्रवार थिएटर्स तक पहुँची। रिलीज़ के बाद अब फिल्म के शुरुआती तीन दिनों की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का प्रदर्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शुरुआत की। शनिवार को बिज़नेस में उछाल दिखा और ‘द ताज स्टोरी’ ने लगभग 1.90 करोड़ रुपये बटोर लिए। वहीं रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई लगभग 2.21 करोड़ रुपये रही। तीन दिन में यह फिल्म करीब 5.11 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
पहले वीकेंड में ग्रोथ देखी गई है लेकिन अब असली टेस्ट सोमवार के वर्किंग डे से शुरू होगा, जहाँ पता चलेगा कि ऑडियंस वर्ड ऑफ माउथ के आधार पर फिल्म को आगे चलाती है या नहीं।
फिल्म किस बारे में है?
कहानी ताजमहल की ऐतिहासिक मान्यताओं और उनसे जुड़े विवादित दावों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ताजमहल के अंदर बंद 22 कमरों का जिक्र किया गया है और कहानी उन सवालों को उठाती है, जिन पर आमतौर पर पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर कम चर्चा होती है।
कास्ट और टीम
‘द ताज स्टोरी’ का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है और इसका निर्माण स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, स्नेहा वाघ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(साभार)
एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी एक बार फिर चर्चा में है। लगभग आठ साल बाद मेकर्स ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिक्स एडिट करके नए सिनेमेटिक फॉर्मेट में ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से थिएटर में उतारा है। रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस नंबर भी सामने आ गए हैं।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘बाहुबली: द एपिक’ ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि इसे फ्रेश कंटेंट वाली नई फिल्म नहीं बल्कि कम्पाइंड एडिट कहा जा रहा है, फिर भी यह कलेक्शन बताता है कि बाहुबली फ्रेंचाइजी को लेकर आज भी दर्शकों में उत्सुकता कायम है।
कास्ट वही, मैजिक भी वही
इस एडिट वर्जन का निर्देशन भी एसएस राजामौली ने किया है और कास्ट भी पहले जैसी ही रखी गई है — प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी। फिल्म के अनाउंसमेंट से ही सोशल मीडिया पर फैंस की बहस जारी थी कि क्या फ्रेंचाइजी में अब भी पोटेंशियल बचा है — शुरुआती कमाई इसका जवाब ‘हां’ में देती दिख रही है।
रिलीज कैलेंडर में इस सप्ताह ‘बाहुबली: द एपिक’ के सामने कोई मेजर फिल्म नहीं है। ‘द ताज स्टोरी’, ‘मास जतारा’, ‘एक कुड़ी’ और ‘सिंगल सलमा’ जैसी स्मॉल/मिड स्केल रिलीज़ से इसे वीकेंड में अच्छा स्पेस मिलता दिख रहा है। ट्रेड सर्किल की मानें तो शनिवार-रविवार की ग्रोथ फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी।
8 साल बाद फिर बड़ी स्क्रीन पर बाहुबली
बाहुबली फ्रेंचाइजी 2015 में पहली फिल्म के साथ शुरू हुई थी। 2017 में आया दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता बन गया था। अब करीब आठ साल बाद ये “एपिक एक्सपीरियंस” फॉर्मेट में फैंस को थिएटर में वापस खींचने की कोशिश है।
(साभार)
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाती जा रही है। रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने लगभग 55 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
फिल्म ने अपने 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि 9वें दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। सिनेमाघरों में दर्शकों की लगातार बढ़ती संख्या यह साबित करती है कि फिल्म ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफलता हासिल की है।
हर्षवर्धन राणे के अभिनय की तारीफ
‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे ने इस फिल्म में एक जुनूनी कलाकार “विक्रमादित्य” का किरदार निभाया है, जो अदा (सोनम बाजवा) के प्यार में पूरी तरह खो जाता है। दर्शक और समीक्षक दोनों ही उनके इमोशनल और इंटेंस परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं। भले ही फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिली हों, लेकिन राणे के अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया है।
कहानी और प्रतिस्पर्धा
फिल्म एक दीवाने प्रेमी की कहानी है जो प्यार को जुनून की हद तक जीता है। इस बीच, बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से है, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म अब भी कई मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्छी चल रही है।
(साभार)
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ सिनेमाघरों में लगातार सुर्खियां बटोर रही है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन इसका जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है।
9वें दिन आई हल्की गिरावट, कुल कलेक्शन 103 करोड़ पार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी बुधवार को लगभग ₹1.99 करोड़ का कारोबार किया। इससे पहले फिल्म ने 8 दिनों में ₹101 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब कुल कलेक्शन ₹103.34 करोड़ तक पहुंच चुका है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखने को मिलेगा।
आयुष्मान के करियर की पांचवीं 100 करोड़ वाली फिल्म
‘थामा’ ने ₹24 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इस कमाई के साथ फिल्म अब आयुष्मान खुराना के करियर की पांचवीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने भी सेंचुरी लगाई थी।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ से मुकाबला, लेकिन बढ़त ‘थामा’ की
बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ की टक्कर हर्षवर्धन राणे स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से चल रही है। हालांकि, इस मुकाबले में ‘थामा’ फिलहाल बाजी मारती दिख रही है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 9वें दिन करीब ₹1.88 करोड़ कमाए हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन ₹51.38 करोड़ तक पहुंच गया है।
हॉरर और रोमांस का तड़का, दर्शकों को भा रही है कहानी
निर्देशक आदित्य सरपोतदार की यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है। फिल्म की कहानी बैतालों की एक अनोखी दुनिया में ले जाती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका दोनों ही बैताल के किरदार में नजर आते हैं। डर और हंसी के बीच पनपती लव स्टोरी दर्शकों को बांधे रखती है।
(साभार)
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। साउथ की इस फिल्म ने पैन इंडिया स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अब यह हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी नया इतिहास रच रही है।
फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन अब तक लगभग 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि हिंदी बेल्ट में यह 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है।
हिंदी ऑडियंस का अटूट प्यार, चौथे हफ्ते में भी मजबूत पकड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से अब तक 209 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि चौथे हफ्ते में भी अन्य भाषाओं की तुलना में हिंदी में इसकी कमाई तेज़ी से बढ़ी है।
फिल्म ने पिछले वीकेंड में शुक्रवार को 3.50 करोड़, शनिवार को 4.25 करोड़, रविवार को 4.19 करोड़, सोमवार को 1.85 करोड़ और मंगलवार को 2.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह प्रदर्शन तब है जब बॉलीवुड की नई रिलीज़ फिल्में ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में मौजूद हैं।
वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ के पार, अब 1000 करोड़ क्लब की ओर
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब तक 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
यह फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी और यह 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है।
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?
फिल्म की थिएट्रिकल सफलता के बीच अब दर्शक इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ 31 अक्तूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी पर तभी उपलब्ध होगा, जब यह सिनेमाघरों में आठ हफ्तों का रन पूरा कर लेगी।
(साभार)
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए मनोरंजन की भरमार होने वाली है। चाहे एक्शन हो या हॉरर, मिस्ट्री हो या ड्रामा — हर जॉनर के प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ खास आने वाला है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़्नी+हॉटस्टार और एप्पल टीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ – परंपरा और रहस्य की दुनिया में वापसी
पिछले साल धमाकेदार सफलता पाने वाली कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रहा है। अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी इस बार दो अलग किरदारों में नजर आएंगे। कहानी प्राचीन काल में स्थापित है और ‘बूता कोला’ परंपरा की जड़ों को नए अंदाज़ में दिखाती है। इस फिल्म में जयाराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिलीज़ डेट — 31 अक्टूबर, अमेज़न प्राइम वीडियो।
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ – मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो
निर्देशक डॉमिनिक अरुण की नई मलयालम फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ एक रहस्यमयी महिला ‘चंद्रा’ की कहानी है जो स्वीडन से भारत लौटकर बेंगलुरु में मानव तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ जंग छेड़ती है। अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म 31 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
‘हेड्डा’ – एक महिला की आंतरिक जंग की कहानी
29 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही फिल्म ‘हेड्डा’ समाज की बंधी परंपराओं और एक महिला की निजी इच्छाओं के बीच चल रहे संघर्ष को बारीकी से पेश करती है। सशक्त लेखन और शानदार संवाद इसे एक प्रभावशाली ड्रामा बनाते हैं।
‘It: Welcome to Derry’ – हॉरर की दुनिया में लौटेगा पेनीवाइज
दुनियाभर में मशहूर हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘It’ की नई सीरीज ‘Welcome to Derry’ अब दर्शकों को 1960 के दशक के भयावह शहर में ले जाएगी। जोकर पेनीवाइज की वापसी के साथ सिहरन भरी कहानी 27 अक्टूबर से डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।
‘The Witcher Season 4’ – जादू और राजनीति के नए संग्राम की शुरुआत
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। इस बार ‘गेराल्ट’ का किरदार नए कलाकार निभा रहे हैं। युद्ध, जादू और साज़िश से भरी कहानी में येनिफर और सिरी के अलगाव को मुख्य केंद्र बनाया गया है।
‘Down Symmetry Road’ – एक रहस्य जो सब बदल देगा
29 अक्टूबर को एप्पल टीवी पर आने वाली ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर ‘Down Symmetry Road’ दो महिलाओं की कहानी है जो एक लापता लड़की की तलाश में निकलती हैं और इस सफर में एक खतरनाक साज़िश का पर्दाफाश करती हैं।
साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट थ्रिलर फिल्म ‘वध’ का सीक्वल अब आधिकारिक रूप से तय हो गया है। मेकर्स ने ‘वध 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक 17 सेकंड का टीज़र क्लिप जारी करते हुए बताया कि ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट में लिखा गया— “संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही — जानिए 6 फरवरी को।”
‘वध 2’ का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा लव फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
पहली फिल्म ‘वध’ को अपने अनोखे क्राइम और इमोशनल ड्रामा के लिए खूब सराहा गया था। फिल्म में एक बुजुर्ग दंपति की कहानी दिखाई गई थी, जो हालात के चलते अपराध करने को मजबूर हो जाता है। संजय मिश्रा के गहन अभिनय और नीना गुप्ता के सशक्त किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब ‘वध 2’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी क्या नया मोड़ लेगी और कौन-से सवालों के जवाब छिपे होंगे इस थ्रिलर के सीक्वल में।
अभिनेता और निर्देशक धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए, उनके लिए खुशखबरी है — यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
29 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘इडली कढ़ाई’
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर कर बताया कि ‘इडली कढ़ाई’ 29 अक्तूबर से तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी। कैप्शन में लिखा गया — “इडली कढ़ाई के साथ एक स्वादिष्ट सिनेमाई नाश्ते के लिए तैयार हो जाइए।”
कहानी में इमोशन और स्वाद का तड़का
धनुष द्वारा निर्मित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म एक आम आदमी की प्रेरक कहानी पर आधारित है। कहानी मुरुगन नामक युवक की है, जिसके पिता पारंपरिक इडली का ठेला चलाते हैं। मुरुगन अपने पिता के काम से अलग राह चुनकर अपना व्यवसाय शुरू करता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसे अपने पिता के संघर्ष से जुड़ी जड़ों की ओर लौटना पड़ता है।
फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। भावनाओं, पारिवारिक मूल्यों और संघर्ष की इस कहानी ने दर्शकों को अपनी सादगी और संदेश से जोड़ा।
थिएटर के बाद अब घर बैठे मिलेगा मनोरंजन का स्वाद
1 अक्तूबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। दर्शक अब इसे अपने घर के आरामदायक माहौल में सभी भाषाओं में देख सकेंगे।
(साभार)
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक जुनूनी इश्क की कहानी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर धमाल मचाया था। हालांकि, तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
तीसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये कमाए। पहले दिन 9 करोड़ और दूसरे दिन 7.75 करोड़ की कमाई के बाद यह गिरावट साफ नजर आ रही है।
बजट वसूलने के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है। अब तक इसने 22.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कलेक्शन में कमी के बावजूद, फिल्म बजट तो वसूल कर ही लेगी। हर्षवर्धन राणे फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह सक्रिय हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य का रोल निभाया है, जो अदा (सोनम बाजवा) से बेइंतहा प्यार करता है। कहानी की राह आगे बढ़ते-बढ़ते प्रेम, जुनून और पागलपन की हद तक जाती है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती है।
कड़ी टक्कर
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों से टक्कर मिल रही है।
(साभार)
