फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बीते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। रिलीज़ के पहले ही दिन इसे ऋषभ शेट्टी की हिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा। हालांकि, इस चुनौती के बावजूद ‘सनी संस्कारी…’ दर्शकों के बीच टिकती हुई नजर आई, लेकिन कलेक्शन की गति थोड़ी धीमी रही। आइए जानते हैं फिल्म ने आठ दिनों में कैसा कारोबार किया।
औसत शुरुआत, फिर धीरे-धीरे बढ़ी कमाई
फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यह आंकड़ा 5.5 करोड़ रुपये रहा। सप्ताहांत ने फिल्म को थोड़ी राहत दी, शनिवार को 7.5 करोड़ और रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि सप्ताह के दौरान फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, फिर भी यह लगातार करोड़ में कलेक्शन कर रही है।
लागत वसूलना अभी बाकी
आठवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था, इसलिए अब भी पूरी लागत वसूलने में फिल्म को समय लगेगा।
स्टार कास्ट और निर्देशन
फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। अगर फिल्म अपनी मौजूदा गति बनाए रखती है, तो धीरे-धीरे बजट निकालने में सफल हो सकती है।
(साभार)
पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63.75 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका किया। दो हफ्तों में, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 186.66 करोड़ रुपये की कमाई कर लगभग 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की कगार पर पहुँच गई है।
200 करोड़ के क्लब की ओर कदम
फिल्म को सिनेमाघरों में 14 दिन पूरे हो गए हैं। बुधवार को फिल्म ने लगभग 76 लाख रुपये की कमाई की, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा 200 करोड़ के करीब पहुँच रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सफलता
‘ओजी’ ने रिलीज़ के 11 दिनों में ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। पॉपुलैरिटी का यह स्तर दर्शकों के उत्साह और फिल्म के शानदार कंटेंट को दर्शाता है। हालांकि हाल ही में रिलीज़ हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने थोड़ी रफ्तार कम कर दी है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की तेज़ रफ्तार कहानी, दमदार एक्शन और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस ने इसे बड़े स्तर पर हिट बना दिया है। खास बात यह है कि इमरान हाशमी ने इस फिल्म में साउथ में डेब्यू किया और विलेन की भूमिका में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया।
(साभार)
‘सनम तेरी कसम’ में अपनी रोमांटिक अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे एक बार फिर पर्दे पर इश्क में पागलपन भरी प्रेम कहानी लेकर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक हर्षवर्धन के गहन किरदार और इमोशनल कहानी को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर से पहले गानों ने बढ़ाया क्रेज
फिल्म का टीज़र और पहले से रिलीज हुए तीन गानों ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी थी। खासकर टाइटल ट्रैक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। अब ट्रेलर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है, जिससे दोनों फिल्मों के बीच कड़ी बॉक्स ऑफिस टक्कर देखने को मिलेगी। ‘थामा’ जहां हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म है, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी के लिए चर्चा में है।
(साभार)
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ का नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।
नोरा फतेही की धमाकेदार एंट्री
इस नए गाने के साथ यह भी पता चला कि नोरा फतेही भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्माताओं ने गाने के साथ कैप्शन में लिखा, “दिवाली और भी ज्यादा गरम हो गई। #DilbarKiAankhonKa आ गया है, और @norafatehi डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए वापस आ गई हैं। 21 अक्तूबर को, दुनिया भर के सिनेमाघरों में #Thamma के साथ एक खूनी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।”
नोरा के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “धमाकेदार”, “रानी वापस आ गई है”, और “हर कदम आग”।
पहले रिलीज हुआ टाइटल सॉन्ग
फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसमें रश्मिका और आयुष्मान की केमिस्ट्री और परफेक्ट स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया।
फिल्म ‘थामा’ की खास बातें
‘थामा’ एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसकी पटकथा नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर तैयार की है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 21 अक्तूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार)
बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है। अभिनेत्री शारवरी वाघ और अभिनेता अहान पांडे ने निर्देशक अली अब्बास जफर की आगामी अनाम एक्शन-रोमांस फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म में अहान और शारवरी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस और एक्शन का धमाल दिखाने वाली है।
दोनों स्टार्स की पिछली हिट फिल्में
अहान पांडे ने अपनी फिल्म ‘सैय्यारा’ से बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। वहीं शारवरी वाघ 100 करोड़ की हिट फिल्म ‘मुंजा’ का हिस्सा रही हैं। दोनों कलाकारों ने साबित किया है कि दमदार अभिनय ही दर्शकों को थिएटर तक खींच सकता है।
अली अब्बास जफर का YRF के साथ बड़ा कमबैक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे। यह फिल्म उनके लिए ‘टाइगर जिंदा है’ के 9 साल बाद यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर के साथ वापसी होगी। अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की यह पांचवीं फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह
सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। कई लोग शारवरी और अहान की जोड़ी को लेकर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है।
फिलहाल, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन दर्शक इसे लेकर पहले ही बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का इंतजार दर्शकों के बीच लंबे समय से था, और रिलीज के साथ ही यह इंतजार जश्न में बदल गया। गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़कियों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और फिल्म की कमाई ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है।
ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत
रिलीज के पहले ही दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की। कन्नड़ संस्करण से 19.6 करोड़ रुपये, तेलुगु से 13 करोड़, हिंदी से 18.5 करोड़, तमिल से 5.5 करोड़ और मलयालम से 5.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और इसने करीब 46 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री कर ली।
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा 2’ की गूंज
शनिवार को फिल्म की कमाई ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। तीसरे दिन ‘कांतारा 2’ ने करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 120 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है, जिससे इसका ब्लॉकबस्टर होना तय माना जा रहा है।
तीसरे पार्ट का ऐलान, बढ़ी उत्सुकता
फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद संभाली है। यह फिल्म साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इसके साथ ही मेकर्स ने तीसरे पार्ट ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मणि वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
कहानी की झलक
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब साम्राज्य के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कथा में भगवान शिव के भक्त ‘कांतारा’ गांव के लोगों और राजा विजयेंद्र (जयराम) के बांगरा साम्राज्य के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। राजा के पूर्वज ईश्वर के मधुबन पर कब्जा करना चाहते थे, लेकिन दैव की शक्ति ने उन्हें रोक दिया। फिल्म दर्शकों को एक बार फिर आस्था, परंपरा और शक्ति की उस रहस्यमय दुनिया में ले जाती है, जिसने पहले भाग को भी अविस्मरणीय बना दिया था।
इस हफ्ते ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज हुई, लेकिन ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे उसका जादू फीका पड़ गया है।
(साभार)
सिनेमा प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा, जब बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की एंट्री हुई। एक तरफ थी ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित ‘कांतारा चैप्टर 1’, जिसकी जबरदस्त चर्चा हर जगह हो रही है। वहीं, दूसरी ओर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि, फिल्म की शुरुआत ठीकठाक रही लेकिन दूसरे दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।
दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट
ओपनिंग डे पर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन शुक्रवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 3.62 करोड़ रुपये ही कमा सकी। यह पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम है, जो मेकर्स के लिए चिंता की बात है।
दो दिनों की कमाई
दो दिनों में फिल्म का घरेलू कलेक्शन 12.87 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की मजबूत पकड़ के सामने यह फिल्म शुरुआती वीकेंड में ही कमजोर पड़ती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये है।
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ इसमें सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में हैं। इसे करण जौहर, आपूर्वा मेहता, शशांक खैतान और आदर पूनावाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी शशांक खैतान और इशिता मोइत्रा ने लिखी है।
कहानी की झलक
कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी अपनी प्रेमिका अनन्या (सान्या मल्होत्रा) से बेहद प्यार करता है लेकिन उसका प्रपोजल रिजेक्ट हो जाता है। वहीं, तुलसी का रिश्ता भी अपने प्रेमी विक्रम (रोहित सराफ) से टूट जाता है। किस्मत का खेल ऐसा है कि अनन्या और विक्रम एक-दूसरे से शादी करने वाले होते हैं। ऐसे में अपने खोए हुए प्यार को वापस पाने के लिए सनी और तुलसी मिलकर एक नया प्लान बनाते हैं।
(साभार)
साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब इसके प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दशहरा के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले ही दिन फिल्म की रिलीज़ के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पहले दिन ही डबल डिजिट कलेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न केवल लीड रोल निभाया है, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। पहले दिन ही फिल्म ने डबल डिजिट में ओपनिंग दर्ज की है। सिनेमाघरों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
ब्लॉकबस्टर की राह पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है। बॉक्स ऑफिस के मानक अनुसार अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10% कमाती है, तो उसे औसत प्रदर्शन माना जाता है, 20% की कमाई अच्छी शुरुआत और उससे ज्यादा का कलेक्शन सुपरहिट होने का संकेत देता है। ऐसे में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की पहली दिन की कमाई इसे सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में ला रही है।
इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
इस साल रिलीज हुई साउथ फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चौथा स्थान हासिल किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’, ‘कुली’ और ‘ओजी’ ने इस फिल्म से आगे की शुरुआत की, लेकिन ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म की और खास बातें
फिल्म को होमब्ले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया, रुक्मणि वसंत और जयराम जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। दर्शकों के लिए बड़ी खबर यह भी है कि फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट का एलान कर दिया गया है, जिससे ‘कांतारा’ फ्रेंचाइज़ी और भी रोमांचक होने वाली है।
(साभार)
नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही गई इस फिल्म को भारत में दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हो रहा है।
पहले पांच दिन की कमाई
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 30 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन थोड़ी बढ़त के साथ कलेक्शन 55 लाख रुपये तक पहुंचा। रविवार को भी आंकड़े इसी पर टिके रहे। चौथे दिन यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई और बिजनेस घटकर 23 लाख रुपये पर आ गया। मंगलवार को हालात और बिगड़े और फिल्म केवल 18 लाख रुपये ही जुटा सकी। इस तरह पांच दिनों में ‘होमबाउंड’ की कुल कमाई सिर्फ 1.81 करोड़ रुपये रही।
विदेशों में सराहना, देश में उदासीनता
कान और टोरंटो जैसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में ‘होमबाउंड’ की खूब तारीफ हुई। समीक्षकों ने नीरज घेवान की कहानी कहने की संवेदनशील शैली को सराहा। लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच यह फिल्म प्रभाव छोड़ने में असफल रही। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि देश में अब भी दर्शक ज्यादा मनोरंजन और स्टार पावर वाली फिल्मों को प्राथमिकता देते हैं।
वीकेंड भी नहीं बना सहारा
आमतौर पर वीकेंड फिल्मों के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है, लेकिन ‘होमबाउंड’ को इसका लाभ नहीं मिल पाया। इस दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, सिर्फ पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ सिनेमाघरों में थी। बावजूद इसके नीरज घेवान की फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही।
फिल्म की कहानी और कलाकार
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। ‘मसान’ जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने इस बार दोस्ती, जातिगत भेदभाव और समाज में सफलता की परिभाषा जैसे गंभीर मुद्दों को पर्दे पर उतारा है। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली, लेकिन घरेलू दर्शकों पर इसका असर फीका रहा।
(साभार)
पौराणिक कथाओं को नए अंदाज में बड़े पर्दे पर पेश करने वाले निर्देशक प्रशांत वर्मा अब अपनी अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना का पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें वह असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा— “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत है अक्षय खन्ना, शाश्वत असुरगुरु शुक्राचार्य के रूप में।”
अक्षय खन्ना का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी, माथे पर जूड़ा और एक सफेद आंख के साथ उनका यह रूप काफी खतरनाक और प्रभावशाली दिख रहा है। पोस्टर में चारों ओर फैला अंधेरा उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बना रहा है।
फिल्म ‘महाकाली’ प्रशांत वर्मा के “प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स” का हिस्सा है। हालांकि अभी फिल्म की कहानी, बाकी कलाकारों और रिलीज़ डेट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अक्षय खन्ना का यह अनोखा लुक देखकर दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
(साभार)