देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगी बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर और रिलीज डेट जारी कर दी गई है। मेकर्स ने इस खास मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दर्शकों को आजादी की शुभकामनाएं दीं, जो देशभक्ति के जज्बे को और गहरा कर देती हैं।
पोस्टर में सनी देओल पगड़ी बांधे, कंधे पर तोप उठाए, आंखों में अदम्य साहस और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा लिए नजर आ रहे हैं। पृष्ठभूमि में गूंज रहा ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ का सुर माहौल को और भावुक बना देता है। साथ ही सेना के जवान तिरंगा लहराते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
(साभार)
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो रही है। शुरुआती दिनों में मजबूत शुरुआत करने के बाद फिल्म की कमाई अब धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 7.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था। पहले हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये तक पहुंचा। दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार कम हुई—9वें दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये, 10वें दिन रविवार को 3.75 करोड़ रुपये, 11वें दिन सोमवार को 1.1 करोड़ रुपये और 12वें दिन मंगलवार को 1.28 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
13वें दिन (दूसरे बुधवार) को फिल्म ने सिर्फ 46 लाख रुपये जुटाए। इस तरह ‘सन ऑफ सरदार 2’ का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.84 करोड़ रुपये हो चुका है।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 2012 की ‘सन ऑफ सरदार’ का यह आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
(साभार)
एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। कम बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में लगातार सफल हो रही है। ‘सैयारा’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी इसका प्रदर्शन चौंकाने वाला है।
रक्षाबंधन वीकेंड पर फिल्म ने जोरदार कमाई की—शनिवार को 20.5 करोड़ और रविवार को 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन। सोमवार को भी इसने 5.25 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि मंगलवार (19वें दिन) को इसकी कमाई 4.19 करोड़ रुपये रही। अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 179.09 करोड़ रुपये हो चुका है।
अश्विन कुमार के निर्देशन और क्लीम प्रोडक्शंस व होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो इस हफ्ते इसकी एंट्री 200 करोड़ में लगभग तय मानी जा रही है।
अब सबकी नज़र 14 अगस्त को रिलीज हो रही ‘वॉर 2’ पर है, जो ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई के ग्राफ को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, मौजूदा ट्रेंड देखकर लग रहा है कि यह एनिमेटेड फिल्म अभी कुछ समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखेगी।
(साभार)
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि कोर्ट में दो-दो जॉली आमने-सामने होंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हंसी, तंज और कोर्टरूम ड्रामा का तड़का पहले से कहीं ज्यादा है।
टीजर की झलक
1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत कोर्ट की सुनवाई से होती है, जहां मेरठ के जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) की एंट्री स्कूटर पर होती है। इसके बाद आते हैं सौरभ शुक्ला, अपने मशहूर जज वाले अंदाज में। फिर लखनऊ के जगदेश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) डिफेंस के वकील के रूप में कोर्ट में उतरते हैं, और शुरू हो जाती है दोनों के बीच तगड़ी बहस। टीजर में हल्के-फुल्के अंदाज में कहानी की झलक मिलती है, जो संकेत देती है कि इस बार मज़ा तीन गुना होगा।
कब आएगी फिल्म?
19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय, अरशद और सौरभ के साथ हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नज़र आएंगी।
फ्रेंचाइजी का सफर
2013 में पहली बार ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीता। 2017 में आए सीक्वल में अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया। अब करीब आठ साल बाद, तीसरे पार्ट में दोनों जॉली एक साथ कोर्ट में भिड़ेंगे।
(साभार)
टाइगर श्रॉफ के चाहने वालों का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया है। एक्शन और रोमांच से भरपूर ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त का टीज़र 11 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया। करीब 1 मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में टाइगर अपने दुश्मनों पर बिना किसी रहम के कातिलाना वार करते नज़र आ रहे हैं। उनका आक्रामक अंदाज़ और तेज़तर्रार मूव्स दर्शकों में जोश भर देते हैं।
शुरुआत से ही रोंगटे खड़े कर देने वाला माहौल
टीज़र की शुरुआत टाइगर के दमदार डायलॉग— “जरूरत और जरूरी में फर्क होता है”—से होती है। इसके बाद स्क्रीन पर हथियारों की चमक और जबरदस्त फाइट सीक्वेंस छा जाते हैं। हर फ्रेम में टाइगर की गुस्से से भरी आंखें और बेजोड़ एक्शन स्किल्स, फिल्म को लेकर उत्सुकता को दोगुना कर देते हैं।
खलनायक के रूप में संजय दत्त का जलवा
टीज़र में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के रूप में नज़र आते हैं, जिनके साथ टाइगर की भिड़ंत देखने लायक है। वहीं, सोनम बाजवा अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस से ग्लैमर और एक्शन दोनों का तड़का लगाती हैं। हरनाज संधू भी इस बार सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि दमदार एक्शन के साथ सरप्राइज़ पैकेज बनकर उभर रही हैं।
रिलीज़ डेट और टीम
‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(साभार)
भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्म शोले का विशेष प्रीमियर 6 सितंबर 2025 को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में आयोजित किया जाएगा। यह स्क्रीनिंग टोरंटो के प्रतिष्ठित रॉय थॉमसन हॉल में होगी, जहां 1800 दर्शक एक साथ इस ऐतिहासिक फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
सिप्पी फिल्म्स और एक फाउंडेशन के सहयोग से फिल्म को 4K क्वालिटी में पुनर्स्थापित किया गया है, ताकि नई पीढ़ी भी इसे बड़े पर्दे पर अनुभव कर सके। 1975 में रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर ने उस समय बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और यह अब भी दुनिया भर में 25 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म है।
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया। सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में वीरू और जय, दो अपराधी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह के कहने पर कुख्यात डाकू गब्बर सिंह को पकड़ने निकलते हैं। बसंती और राधा के किरदार हेमा मालिनी और जया बच्चन ने निभाए, जबकि संगीत आरडी बर्मन ने दिया।
दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की पौराणिक थ्रिलर ‘जटाधरा’ का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी हो गया है। टीजर में सोनाक्षी सिन्हा अपने अब तक के सबसे अलग और आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं। माथे पर लाल तिलक, भारी गहनों से सजी और हाथ में चमकती तलवार थामे, वह दुश्मनों पर क्रोधपूर्ण प्रहार करती दिखती हैं। उनकी आंखों में उभरता गुस्सा और दृढ़ता दर्शकों को तुरंत कहानी से जोड़ देता है।
टीजर का दूसरा बड़ा आकर्षण हैं सुधीर बाबू, जो शिव भक्त के रूप में स्क्रीन पर उतरते हैं। गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लिए वह सोनाक्षी के किरदार के सामने युद्धरत दिखाई देते हैं। यह टकराव फिल्म की कहानी का अहम मोड़ संकेत देता है।
पौराणिक कथाओं में लिपटी डार्क फैंटेसी
‘जटाधरा’ भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक एक्शन, डार्क फैंटेसी और आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स के साथ पिरोने का प्रयास है। पोस्टर और टीजर में गरजते बादल, त्रिशूल की चमक और देवत्व से भरे दृश्य कहानी को रहस्यमय और भव्य बनाते हैं।
निर्माण और रिलीज़
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन में बनी, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म शानदार VFX और सिनेमैटिक अनुभव का वादा करती है। टीजर 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ है, जबकि फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
(साभार)
दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा अनुष्का शेट्टी एक बार फिर दमदार अंदाज में वापसी कर रही हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का खतरनाक पहाड़ी इलाकों में ड्रग माफिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही हैं।
धमाकेदार ट्रेलर से बढ़ी उम्मीदें
प्रसिद्ध निर्देशक कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित ‘घाटी’ के ट्रेलर में रोमांच, एक्शन और भावनात्मक गहराई का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला है। अनुष्का शेट्टी एक साहसी महिला की भूमिका में नजर आती हैं, जो परिस्थितियों से जूझते हुए एक निडर योद्धा में तब्दील हो जाती है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर और संदेश
फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर के साथ एक शक्तिशाली पोस्टर भी साझा किया है। पोस्ट में लिखा गया— “घाटी की एक आवाज है, जो दहाड़ती है, विद्रोह करती है और गूंजती है। यह कहानी है खून, पसीने और पत्थर से गढ़ी गई जिद की।”
मजबूत तकनीकी पक्ष
फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मनोज रेड्डी कटासानी ने खतरनाक लेकिन खूबसूरत लोकेशनों को बेहद रियलिस्टिक तरीके से कैप्चर किया है। नागवेल्ली विद्या सागर का संगीत कहानी की भावनात्मक गहराइयों को और प्रभावी बनाता है।
फिर साथ आए अनुष्का और कृष
‘घाटी’ अनुष्का शेट्टी और कृष जगरलामुदी की जोड़ी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘वेदम’ जैसी हिट फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।
पांच भाषाओं में होगी रिलीज
यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुडी ने किया है। फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। अनुष्का को इससे पहले 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ में देखा गया था।
(साभार)
करीब दो दशक पहले दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली क्लासिक फिल्म ‘परिणीता’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। विद्या बालन की डेब्यू फिल्म के तौर पर चर्चित इस रोमांटिक ड्रामा को अब तकनीकी रूप से बेहतर रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसने पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया है और नए दर्शकों को भी उत्साहित कर दिया है।
नई तकनीक, वही पुराना जादू
2005 में रिलीज हुई ‘परिणीता’ को अब 8K क्वालिटी में री-रिलीज किया जा रहा है। ट्रेलर में सैफ अली खान और विद्या बालन की केमिस्ट्री एक बार फिर से दिल को छूती है। ट्रेलर में ‘पिया बोले’ जैसे क्लासिक गाने और फिल्म के खूबसूरत विजुअल्स दर्शकों को पुराने दौर की खूबसूरती और भावनात्मक गहराई का एहसास कराते हैं।
थिएटर्स में कब से देख पाएंगे फिल्म?
‘परिणीता’ को 29 अगस्त को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं का कहना है कि इस बार फिल्म को अत्याधुनिक 8K फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, ताकि दर्शकों को सिनेमाई अनुभव और भी रोमांचक लगे।
फिल्म की कहानी और सितारे
निर्देशक प्रदीप सरकार की यह फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है। इसमें ललिता और शेखर की भावनात्मक प्रेम कहानी को बेहद संजीदगी से दिखाया गया है। विद्या बालन, सैफ अली खान, संजय दत्त और दीया मिर्जा ने अपने-अपने किरदारों से फिल्म में जान डाल दी थी। फिल्म आज भी अपने म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और भावनात्मक गहराई के लिए याद की जाती है।
(साभार)
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी चार दिन ही हुए हैं, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन पहले हफ्ते में ही कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। जाति व्यवस्था जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।
सोमवार को गिरी कमाई, घटा दर्शकों का रुझान
1 अगस्त को रिलीज हुई ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की शुरुआत की थी। दूसरे दिन यह मामूली बढ़त के साथ 3.75 करोड़ तक पहुंची, जबकि रविवार को गिरावट के साथ 3.09 करोड़ ही कमा पाई। लेकिन सोमवार को फिल्म की रफ्तार बुरी तरह थम गई और चौथे दिन सिर्फ 1.40 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी। अब तक फिल्म की कुल कमाई 12.80 करोड़ रुपये हो चुकी है।
प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ी ‘धड़क 2’
रिलीज के पहले हफ्ते में ‘धड़क 2’ का सीधा मुकाबला अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से रहा, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सैयारा’ जैसी पहले से चल रही फिल्म ने भी चौथे सोमवार को बराबरी की कमाई कर ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया।
सामाजिक मुद्दे को छूती कहानी, लेकिन कमजोर निष्पादन
फिल्म की कहानी सामाजिक विषमता और प्रेम को केंद्र में रखती है। निर्देशक शाजिया इकबाल ने इसे संजीदगी से पेश करने की कोशिश की है। कलाकारों की बात करें तो सिद्धांत और तृप्ति के अलावा नासिर हुसैन, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। लेकिन अच्छी कास्टिंग और थीम के बावजूद फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं पाई।
धीमा स्क्रीनप्ले बनी बड़ी वजह
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका धीमा स्क्रीनप्ले और बिखरी हुई कहानी है। गंभीर विषय पर बनी होने के बावजूद फिल्म में वो प्रवाह नहीं दिखता, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रख सके। वहीं दूसरी ओर ‘सैयारा’ जैसी फिल्में भावनात्मक जुड़ाव और मनोरंजन के मिश्रण से दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही हैं।
(साभार)