बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है और अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर सेट पर भावुक भाषण देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणबीर फिल्म की टीम और मेकर्स का आभार प्रकट करते दिखते हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
3 जुलाई को पहली झलक
निर्माता नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई को जारी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि रामायण का यह फर्स्ट लुक देश के 9 प्रमुख शहरों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ही फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, जिससे पता चलता है कि दर्शक इस प्रोजेक्ट को लेकर कितने उत्साहित हैं।
दो भागों में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगा। कास्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, साई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी और कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की स्केल, स्टारकास्ट और तकनीकी टीम इसे भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट बनाने की दिशा में ले जा रही है।
मशहूर अभिनेता और अब निर्देशक अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन में बनी एक खास पेशकश है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ‘तन्वी द ग्रेट’ पहले ही कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित हो चुकी है और अब यह भारतीय दर्शकों के सामने आने को तैयार है।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक युवा लड़की तन्वी की प्रेरणादायक यात्रा को केंद्र में रखती है, जिसका किरदार निभा रही हैं शुभांगी दत्त। शुभांगी इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं। कहानी, संघर्ष, आत्मबल और सपनों के प्रति जुनून की भावनाओं से जुड़ी है।
भव्य स्टारकास्ट देगी फिल्म को मजबूती
फिल्म की स्टारकास्ट में अनुपम खेर के साथ-साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, नासिर, करण टैकर और Game of Thrones फेम इयान ग्लेन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन सभी कलाकारों की झलक पहले ही साझा की थी, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ गई थी।
(साभार)