धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स और वीकेंड पर लगातार बढ़ते कलेक्शन ने फिल्म को 2025 की शुरुआती ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है। रिलेशनशिप बेस्ड कहानी, इमोशनल एंगल और दोनों सितारों की लोकप्रियता ने फिल्म को शुरुआती तीन दिनों में धमाकेदार गति दी। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में उम्मीद के मुताबिक गिरावट दर्ज की गई।
रिकॉर्ड ओपनिंग और वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन
फिल्म ने शुक्रवार को 16 करोड़ की दमदार ओपनिंग दर्ज की, जो 2025 में किसी लव स्टोरी के लिए दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत रही। शनिवार को हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि रविवार को फिल्म ने अपनी रफ्तार और बढ़ाते हुए 19 करोड़ की कमाई करते हुए वीकेंड के कलेक्शन को 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिला है।
सोमवार को कमाई में गिरावट
वीकेंड की चमक के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में स्पष्ट गिरावट देखी गई। ‘तेरे इश्क में’ ने सोमवार को 8.25 करोड़ का बिजनेस किया। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से शुरुआती चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 60.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
तमिल वर्जन की कमजोर रिलीज ने कमाई पर डाला असर
धनुष की मजबूत फैन फॉलोइंग के बावजूद दक्षिण भारत में फिल्म का तमिल वर्जन अपेक्षित स्तर पर रिलीज नहीं हो सका। इसकी वजह से साउथ मार्केट से मिलने वाली कमाई काफी कम रही। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तमिल संस्करण को बेहतर तरीके से रिलीज किया जाता, तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर और अधिक मजबूत हो सकते थे।
रोमांटिक फिल्मों का दौर जारी
‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी रोमांटिक फिल्मों की सफलता के बाद ‘तेरे इश्क में’ ने फिर साबित किया है कि अच्छी तरह लिखी और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानियां हमेशा दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं।
धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, संजीदा निर्देशन और भावनाओं से भरे दृश्यों ने युवाओं के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी अच्छी तरह प्रभावित किया है।
(साभार)
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ‘तेरे इश्क में’ और ‘जूटोपिया 2’ जैसी बड़ी रिलीज़ के मुकाबले यह फिल्म पिछड़ती दिखाई दे रही है। अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो इसकी धीमी रफ्तार को साफ दर्शाते हैं।
तीसरे दिन की कमाई उम्मीद से कम
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ ने तीसरे दिन सिर्फ 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वीकएंड का भी फायदा यह फिल्म नहीं उठा सकी। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का कुल कलेक्शन भी 1.16 करोड़ रुपये है। 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर गिरावट का सिलसिला जारी
फिल्म की ओपनिंग ही कमजोर रही, जहां पहले दिन इसे केवल 50 लाख रुपये मिले। इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन घटकर 45 लाख पर आ गया। तीसरे दिन की 21 लाख रुपये की कमाई दर्शाती है कि फिल्म की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। नतीजतन, वीकेंड का कुल कारोबार भी कम रह गया।
कड़ी टक्कर: ‘तेरे इश्क में’ और ‘जूटोपिया 2’ का दबदबा
बॉक्स ऑफिस पर ‘गुस्ताख इश्क’ को दो बड़ी फिल्मों से कड़ी चुनौती मिल रही है।
‘तेरे इश्क में’ का दबदबा बरकरार है, जिसने रविवार को शानदार 18.75 करोड़ रुपये कमाए।
वहीं ‘जूटोपिया 2’ ने भी 3.50 करोड़ रुपये का स्थिर कलेक्शन दर्ज किया।
इसके मुकाबले ‘गुस्ताख इश्क’ की कमाई काफी कम रही और तीसरे दिन भी यह दोनों फिल्मों के पीछे ही रही।
अच्छे रिव्यू के बावजूद कम दर्शक
विभु पुरी द्वारा निर्देशित और मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया बटोरने में सफल रही है। विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के अभिनय को भी सराहा गया है। इसके बावजूद सकारात्मक रिव्यू दर्शकों को थिएटर तक खींच पाने में सफल नहीं हो पाए हैं।
(साभार)
बॉक्स ऑफिस पर शनिवार का दिन कई फिल्मों के लिए अलग-अलग नतीजे लेकर आया। जहां धनुष की नई रिलीज़ ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ दूसरे ही दिन कमजोर पड़ गई। इस बीच ‘जूटोपिया 2’ जैसी एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म ने भारत में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं वीकेंड पर किस फिल्म की कमाई कहां पहुंची।
‘तेरे इश्क में’ ने गियर बढ़ाया, दो दिन में 33 करोड़ के पार
धनुष स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक—
शनिवार की कमाई: 17 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे कलेक्शन: 16 करोड़ रुपये
कुल दो दिन की कमाई: 33 करोड़ रुपये
लगभग 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन से अनुमान है कि यह अपना लागत मूल्य जल्द ही वसूल कर सकती है।
‘गुस्ताख इश्क’ दूसरे दिन ही फीकी, बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम दिख रही है।
दूसरे दिन की कमाई: केवल 45 लाख रुपये
दो दिन का कुल कलेक्शन: 95 लाख रुपये
अनुमानित बजट: 25–30 करोड़ रुपये
कमज़ोर प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म के लिए बजट निकाल पाना बेहद मुश्किल माना जा रहा है।
‘जूटोपिया 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिखाई धमक
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’, जिसमें श्रद्धा कपूर ने हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज दी है, भारतीय दर्शकों को लुभा रही है।
दिन 2 (शनिवार): 3.25 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे: 1.6 करोड़ रुपये
दो दिन का कुल कलेक्शन: 4.85 करोड़ रुपये
एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद इसकी कमाई लगातार ऊपर की ओर बढ़ रही है।
पुरानी रिलीज़: ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ की रफ्तार धीमी
रिलीज़ के नौ दिन बाद इन फिल्मों का प्रदर्शन काफी कमजोर हो चुका है।
‘120 बहादुर’ (फरहान अख्तर): नौवें दिन 75 लाख रुपये
‘मस्ती 4’: नौवें दिन केवल 15 लाख रुपये
दोनों फिल्मों की कमाई अब बेहद सीमित रह गई है।
बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘गहरा हुआ’ जारी कर दिया, जिसे रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। गाने में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
रणवीर–सारा की फ्रेश केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान
लगभग 3 मिनट 50 सेकंड के गाने में दोनों कलाकारों का रोमांटिक सफर दिखाया गया है। वीडियो में दोनों पहले बाइक पर सैर करते दिखाई देते हैं, जिसके बाद मॉल में उनकी क्यूट केमिस्ट्री और क्लोज मोमेंट्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। विजुअल्स, लोकेशंस और म्यूजिक के कारण यह ट्रैक युवा दर्शकों के बीच तेज़ी से वायरल हो रहा है।
गाने की सिंगिंग और म्यूजिक की जमकर हो रही तारीफ
‘गहरा हुआ’ को अरिजीत सिंह और अरमान खान ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। संगीत शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है। रिलीज के तुरंत बाद ही नेटिज़न्स ने अरिजीत की सिंगिंग की तारीफ करते हुए लिखा— “उनका दौर कभी खत्म नहीं होगा।”
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी ‘धुरंधर’
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में एक मजबूत स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं।
फिल्म की कहानी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार)
सोशल मीडिया पर अपनी मज़ेदार वीडियोज़ से पहचान बनाने वाले एल्विश यादव अब मनोरंजन की दुनिया में एक नया कदम बढ़ा चुके हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल करने के बाद वह अब एक्टिंग की दुनिया में पूरी तरह एंट्री ले चुके हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जहां एल्विश एक दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं।
कॉलेज कैंपस और संघर्ष की कहानी
‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर एल्विश यादव द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार से शुरू होता है, जिसका सपना एक सफल बॉक्सर बनने का है। वह कॉलेज में एडमिशन लेता है और यहां उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है, जिसके साथ एक अलग तरह की केमिस्ट्री बनती है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कॉलेज की राजनीति और गुटबाज़ी उसके लिए कई चुनौतियां खड़ी कर देती हैं। ट्रेलर में एल्विश का एग्रेशन, स्ट्रगल और इमोशनल जर्नी साफ झलकती है।
वेब सीरीज में दिखा दमदार स्टारकास्ट
सीरीज में एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना और केशव साधना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सभी कलाकार कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ और उनके संघर्ष को पर्दे पर पेश करते नज़र आते हैं।
इस वेब सीरीज का निर्देशन तन्मय रस्तोगी ने किया है, जबकि इसका स्ट्रीमिंग प्रीमियर 3 दिसंबर को अमेज़न एमएक्सप्लेयर पर होगा।
फैंस कर रहे तारीफें
ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की एक्टिंग और उनके नए अवतार की खूब सराहना हो रही है। फैंस का कहना है कि एल्विश ने एक्टिंग डेब्यू में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।
(साभार)
एक बार फिर दर्शकों का उत्साह चरम पर है, क्योंकि एकता कपूर के लोकप्रिय फिक्शन शो नागिन 7 का नया प्रोमो सामने आ गया है। लंबे समय से शो का इंतजार कर रहे फैंस को अब लीड कलाकारों के लुक और किरदारों की पहली झलक मिल चुकी है। हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में कई प्रमुख चेहरों से पर्दा उठ चुका है और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
प्रियंका चाहर चौधरी का नागिन अवतार आकर्षण का केंद्र
इस सीजन में मुख्य नागिन की भूमिका प्रियंका चाहर चौधरी निभा रही हैं, जिनका लुक और अंदाज़ प्रोमो में काफी प्रभावी दिखाया गया है। उनके साथ ईशा सिंह और करण कुंद्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रोमो की शुरुआत में करण का संवाद—”तबाही की शुरुआत हो चुकी है”—शो के रोमांच का अंदाजा पहले ही दे देता है।
इसके बाद प्रियंका और ईशा को नाग मंदिर के बाहर दिखाया जाता है, जहां प्रियंका अपने दुश्मनों से भिड़ने के लिए नागिन रूप में तैयार दिखाई देती हैं। इस सीजन की सबसे बड़ी विशेषता है पहली बार ‘ड्रैगन’ किरदारों की एंट्री, जो शो के विजुअल्स और कहानी को और रोमांचक बनाने वाली है।
स्टार कास्ट की हुई पुष्टि
अब तक केवल प्रियंका और ईशा के नाम ही आधिकारिक रूप से सामने आए थे, लेकिन नए प्रोमो ने स्टारकास्ट को लगभग कन्फर्म कर दिया है। इस सीजन में नामिक पॉल, रिभू मेहरा, कुशाग्रे दुआ, निबेदिता पाल और आफरीन दबेस्तानी भी दिखाई दे सकते हैं।
प्रसारण की तारीख की घोषणा
नागिन 7 का प्रसारण 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी पर आएगा। प्रोमो देखने के बाद फैंस प्रियंका के नागिन अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और दर्शकों का मानना है कि प्रियंका–ईशा की जोड़ी इस बार कहानी को नया मोड़ देगी।
नागिन के पिछले सीजन रहे हिट
‘नागिन’ फ्रेंचाइज़ हमेशा से दर्शकों की पहली पसंद रही है। पहले के सीजन में मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस नागिन के रूप में लोगों के दिलों पर छा चुकी हैं। अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि प्रियंका इस लोकप्रिय सीरीज में क्या नया जादू लेकर आती हैं।
(साभार)
बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। घर में मौजूद प्रतियोगियों के बीच मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इस समय घर में कुल आठ सदस्य बचे हैं, और इनमें से एक कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर सीधे फिनाले में जगह पक्की कर ली है।
गौरव खन्ना पहुंचे फिनाले—टास्क में मारी बाजी
शो में टिकट टू फिनाले का अहम टास्क आयोजित किया गया था, जिसमें चार सदस्यों—अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट—ने अपनी दावेदारी पेश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से गौरव खन्ना ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए टास्क जीत लिया और फिनाले के लिए क्वालिफाई करने वाले सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन गए।
20-20 मिनट के तीन कठिन राउंड, ऐसे चुने गए विजेता
टास्क को तीन चरणों में बांटा गया था, जिसमें हर राउंड की समय सीमा 20 मिनट रखी गई थी।
पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हो गईं।
दूसरे राउंड में प्रणीत मोरे टास्क से बाहर हुए।
अंतिम राउंड में अशनूर और गौरव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
अंततः अशनूर तीसरे राउंड में बाहर हो गईं और गौरव ने जीत हासिल कर ली।
अब किसे मिलेगा दूसरा फिनाले टिकट?
गौरव खन्ना की फिनाले एंट्री के बाद अब घर में सात प्रतियोगी शेष हैं—
फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर।
इनमें से कौन बनेगा अगला फाइनलिस्ट, यह देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। आने वाले एपिसोड्स में मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
(साभार)
फरहान अख्तर स्टारर युद्ध पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ रिलीज़ के चौथे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए जूझती दिखाई दे रही है। सोमवार को फिल्म की कमाई केवल 1.40 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जबकि रविवार को इसे 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला था। शुरुआती चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 11.50 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो इसके शुरुआती ट्रेंड को कमजोर संकेत दे रही है।
फिल्म के प्रदर्शन को लेकर ट्रेड विश्लेषक चिंतित हैं, क्योंकि शुरुआती कलेक्शन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘120 बहादुर’ लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में तैयार की गई है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका यह स्लो रिस्पॉन्स निर्माताओं के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
रजनीश घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।
कहानी, संगीत और एक्शन के बावजूद फिल्म अभी तक बड़े स्तर पर दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। आने वाले कुछ दिन फिल्म की किस्मत तय करने में अहम साबित होंगे।
(साभार)
बिग बॉस 19 अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है और हर बीतते एपिसोड के साथ माहौल और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है। वीकएंड का वार में एक और बड़ा मोड़ आया, जब शो से एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। नौ खिलाड़ियों वाली यह रेस अब केवल आठ प्रतियोगियों तक सिमट गई है।
कुनिका सदानंद की बिग बॉस यात्रा हुई खत्म
पिछले हफ्ते जहां किसी भी सदस्य का एविक्शन नहीं हुआ था, वहीं इस बार वीकएंड के एपिसोड में कुनिका सदानंद शो से बाहर हो गईं। उनके बाहर होने के साथ ही बिग बॉस का खिताब जीतने का उनका सपना भी अधूरा रह गया। इस फैसले ने दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं—कुछ लोग उनके बाहर होने से खुश हैं, जबकि कई दर्शक उन्हें और समय देना चाहते थे।
सोशल मीडिया पर फैन्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं
एविक्शन की जानकारी सामने आते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक दर्शक ने लिखा—“कुनिका जी, कुछ बाकी कंटेस्टेंट से बेहतर थीं।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा—“मैं खुश नहीं हूं, इन्हें तो काफी पहले निकल जाना चाहिए था।” कई लोगों ने उनकी रणनीति और गेमप्ले की तारीफ भी की, जबकि कुछ ने इसे ‘अपेक्षित परिणाम’ बताया। सोशल मीडिया कमेंट्स में “बल्ले-बल्ले” जैसे मज़ेदार रिएक्शन्स भी देखने को मिले।
अब किसके बीच होगी खिताब की जंग?
कुनिका के बाहर होने के बाद बिग बॉस 19 में आठ प्रतियोगी बचे हैं—
गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर।
सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह सभी सदस्यों को नॉमिनेशन में डाल दिया गया है, जिससे आने वाला हफ्ता और भी धमाकेदार होने वाला है।
(साभार)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी में शामिल अभिनेत्रीं Sobhita Dhulipala और अभिनेता Naga Chaitanya एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आज अभिनेता के 39वें जन्मदिन पर सोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की एक खूबसूरत और दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे।
पोस्ट की गई तस्वीर में दोनों बेहद सहज और खुश नजर आ रहे हैं, जबकि नागा चैतन्य का देखभाल भरा अंदाज़ तस्वीर को और खास बना रहा है। फोटो में नागा, सोभिता के स्वेटर की जिप लगाते हुए उन्हें ठंड से बचाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं—यह छोटा सा पल उनके बीच की गर्मजोशी और गहरे संबंध को बखूबी बयां करता है।
सोभिता ने तस्वीर के साथ प्यार भरा कैप्शन भी लिखा—“जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्रिय @chayakkineni।” पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागा चैतन्य ने लाल दिल वाला इमोजी बनाकर अपना स्नेह जताया।
