हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत के बाद अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। बेहतरीन वीएफएक्स और दमदार स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।
तीसरे दिन की कमाई:
रविवार को फिल्म ने करीब 13.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह भारत में रिलीज के तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 36.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है और आगे भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पहले वीकेंड की रिपोर्ट:
फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 9 करोड़ रुपये से अपने सफर की शुरुआत की थी। शनिवार को इसने 13.5 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को आंकड़ा 13.71 करोड़ तक पहुंच गया। पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने 36.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जो इसके जबरदस्त क्रेज को दर्शाता है।
स्टारकास्ट की चमक:
फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, माहेरशाला अली और जोनाथन बेली जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। करीब 1537 करोड़ रुपये (180 मिलियन डॉलर) के बजट में बनी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड पेशकशों में शुमार है।
कंटेंट और तकनीक की तालमेल:
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ केवल एक वीएफएक्स शो नहीं है, बल्कि इसमें भावनात्मक गहराई और दिलचस्प कहानी भी मौजूद है। डायनासोर की दुनिया में लौटना दर्शकों के लिए एक बार फिर रोमांचकारी अनुभव रहा। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, साउंड डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है।
यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई है। खासकर हिंदी और इंग्लिश में इसका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। वीकेंड पर मल्टीप्लेक्स में 60% से अधिक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि मेट्रो शहरों में यह आंकड़ा 70% तक जा पहुंचा।
(साभार)
अनुराग बसु की निर्देशित नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच गई है। अपने म्यूजिकल और इमोशनल टच की वजह से चर्चा में रही यह फिल्म रिलीज से पहले काफी सुर्खियां बटोर चुकी थी। लेकिन जब बात पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की आई, तो आंकड़े उम्मीद से कम निकले।
ओपनिंग डे पर 2.63 करोड़ की कमाई
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अली फज़ल जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यह कलेक्शन फिल्म के बजट के मुकाबले काफी कम है।
100 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए कमजोर शुरुआत
बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में पहले दिन की कमाई औसत से भी नीचे मानी जा रही है। आमतौर पर, किसी भी फिल्म का अगर शुरुआती दिन का कलेक्शन बजट का 10% हो तो उसे औसत ओपनिंग माना जाता है, जबकि 20% या उससे ऊपर की कमाई एक अच्छी शुरुआत मानी जाती है। ‘मेट्रो इन दिनों’ इन मानकों पर काफी पीछे नजर आती है।
2025 की मल्टीस्टारर फिल्मों में स्थिति कमजोर
साल 2025 की अन्य मल्टीस्टारर फिल्मों से तुलना करें तो ‘मेट्रो इन दिनों’ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह फिल्म सिर्फ ‘इमरजेंसी’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से थोड़ा बेहतर कर पाई है, जो खुद बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं।
भावनाओं और रिश्तों की कहानी
‘मेट्रो इन दिनों’ रिश्तों, प्यार और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को म्यूजिकल अंदाज़ में पेश करती है। फिल्म में अलग-अलग उम्र और सोच के जोड़ों की कहानियां बुनी गई हैं, जिसमें इमोशनल पहलुओं को खास तौर पर उभारा गया है। दर्शकों ने इसके म्यूजिक और कहानी की सराहना की है। यह फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की आधिकारिक सीक्वल मानी जा रही है।
(साभार)
तेलुगु फिल्म कन्नप्पा, जो दक्षिण भारत से लेकर बॉलीवुड सितारों की चमक से सजी है, सिनेमाघरों में रिलीज के सातवें दिन भी चर्चा में बनी हुई है। भगवान शिव के महान भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित यह भक्ति प्रधान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की फिल्म कन्नप्पा ने पहले ही दिन 9.35 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन 7.15 करोड़, तीसरे दिन 6.9 करोड़, चौथे दिन 2.3 करोड़, पांचवें दिन 1.8 करोड़, और छठे दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। सातवें दिन फिल्म ने 0.91 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.76 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
फिल्म की कहानी भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा पर आधारित है। इसे विष्णु मांचू ने लिखा है और उनके पिता मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, जबकि प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई देते हैं।
(साभार)
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है और अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर सेट पर भावुक भाषण देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणबीर फिल्म की टीम और मेकर्स का आभार प्रकट करते दिखते हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
3 जुलाई को पहली झलक
निर्माता नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई को जारी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि रामायण का यह फर्स्ट लुक देश के 9 प्रमुख शहरों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ही फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, जिससे पता चलता है कि दर्शक इस प्रोजेक्ट को लेकर कितने उत्साहित हैं।
दो भागों में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगा। कास्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, साई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी और कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की स्केल, स्टारकास्ट और तकनीकी टीम इसे भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट बनाने की दिशा में ले जा रही है।
मशहूर अभिनेता और अब निर्देशक अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन में बनी एक खास पेशकश है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ‘तन्वी द ग्रेट’ पहले ही कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित हो चुकी है और अब यह भारतीय दर्शकों के सामने आने को तैयार है।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक युवा लड़की तन्वी की प्रेरणादायक यात्रा को केंद्र में रखती है, जिसका किरदार निभा रही हैं शुभांगी दत्त। शुभांगी इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं। कहानी, संघर्ष, आत्मबल और सपनों के प्रति जुनून की भावनाओं से जुड़ी है।
भव्य स्टारकास्ट देगी फिल्म को मजबूती
फिल्म की स्टारकास्ट में अनुपम खेर के साथ-साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, नासिर, करण टैकर और Game of Thrones फेम इयान ग्लेन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन सभी कलाकारों की झलक पहले ही साझा की थी, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ गई थी।
(साभार)