नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही गई इस फिल्म को भारत में दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हो रहा है।
पहले पांच दिन की कमाई
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 30 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन थोड़ी बढ़त के साथ कलेक्शन 55 लाख रुपये तक पहुंचा। रविवार को भी आंकड़े इसी पर टिके रहे। चौथे दिन यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई और बिजनेस घटकर 23 लाख रुपये पर आ गया। मंगलवार को हालात और बिगड़े और फिल्म केवल 18 लाख रुपये ही जुटा सकी। इस तरह पांच दिनों में ‘होमबाउंड’ की कुल कमाई सिर्फ 1.81 करोड़ रुपये रही।
विदेशों में सराहना, देश में उदासीनता
कान और टोरंटो जैसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में ‘होमबाउंड’ की खूब तारीफ हुई। समीक्षकों ने नीरज घेवान की कहानी कहने की संवेदनशील शैली को सराहा। लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच यह फिल्म प्रभाव छोड़ने में असफल रही। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि देश में अब भी दर्शक ज्यादा मनोरंजन और स्टार पावर वाली फिल्मों को प्राथमिकता देते हैं।
वीकेंड भी नहीं बना सहारा
आमतौर पर वीकेंड फिल्मों के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है, लेकिन ‘होमबाउंड’ को इसका लाभ नहीं मिल पाया। इस दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, सिर्फ पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ सिनेमाघरों में थी। बावजूद इसके नीरज घेवान की फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही।
फिल्म की कहानी और कलाकार
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। ‘मसान’ जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने इस बार दोस्ती, जातिगत भेदभाव और समाज में सफलता की परिभाषा जैसे गंभीर मुद्दों को पर्दे पर उतारा है। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली, लेकिन घरेलू दर्शकों पर इसका असर फीका रहा।
(साभार)
पौराणिक कथाओं को नए अंदाज में बड़े पर्दे पर पेश करने वाले निर्देशक प्रशांत वर्मा अब अपनी अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना का पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें वह असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा— “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत है अक्षय खन्ना, शाश्वत असुरगुरु शुक्राचार्य के रूप में।”
अक्षय खन्ना का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी, माथे पर जूड़ा और एक सफेद आंख के साथ उनका यह रूप काफी खतरनाक और प्रभावशाली दिख रहा है। पोस्टर में चारों ओर फैला अंधेरा उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बना रहा है।
फिल्म ‘महाकाली’ प्रशांत वर्मा के “प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स” का हिस्सा है। हालांकि अभी फिल्म की कहानी, बाकी कलाकारों और रिलीज़ डेट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अक्षय खन्ना का यह अनोखा लुक देखकर दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
(साभार)
‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा वीकेंड एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। सलमान खान ने जहां अपनी मस्ती और डांस से मंच पर धमाल मचाया, वहीं इस हफ्ते एविक्शन का शिकार बने आवेज दरबार। दर्शकों से कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर छोड़ना पड़ा, जिसके बाद कंटेस्टेंट्स और फैन्स दोनों ही भावुक नज़र आए।
एविक्शन से घर में मायूसी
नॉमिनेशन की सूची में इस बार पांच नाम थे—गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और आवेज दरबार। वोटिंग राउंड में सबसे कम वोट मिलने के बाद आवेज को शो से अलविदा कहना पड़ा। उनके जाते ही घर का माहौल भारी हो गया। नेहल चूड़ासमा, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे आंसू रोक नहीं पाए। अभिषेक ने कहा कि उन्होंने कई बार आवेज को गेम में एक्टिव होने की सलाह दी थी, मगर उनका खेलने का अंदाज़ अलग था।
फैंस ने जताई नाराज़गी
एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने मेकर्स को जमकर घेरा। कई फैंस का मानना था कि वोट्स के हिसाब से नीलम को बाहर होना चाहिए था, लेकिन आवेज को निकालकर शो के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए गए।
फिल्म प्रमोशन ने बढ़ाया रंग
‘वीकेंड का वार’ में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल पहुंचे। ये सभी अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रमोशन करने आए थे। उन्होंने घरवालों संग शायरी का मजेदार खेल खेला, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बन गया।
सलमान खान का डांस शोस्टॉपर बना
फिल्म की स्टार कास्ट संग सलमान खान ने ‘पनवाड़ी’ और ‘बिजुरिया’ गानों पर धमाकेदार डांस किया। वरुण और जाह्नवी ने उन्हें गानों के हुक स्टेप्स सिखाए, और भाईजान ने अपनी एनर्जी से सबको सरप्राइज कर दिया।
रोस्ट सेशन ने लगाया तड़का
मनोरंजन को और बढ़ाने पहुंचे बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल। दोनों ने घरवालों को मजेदार रोस्ट से हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। अभिषेक ने तान्या मित्तल को ट्रोल करते हुए मजाक उड़ाया, वहीं हर्ष ने सभी कंटेस्टेंट्स पर चुटीले कमेंट्स किए और मृदुल को एक्टिव होकर खेलने की नसीहत दी।
(साभार)
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुँच गई है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यूनिवर्स की ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर, फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के साथ-साथ आयुष्मान खुराना भी मौजूद रहे और इवेंट की रौनक बढ़ाई।
ट्रेलर की खास बातें
2 मिनट 54 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका मंदाना की आवाज़ से होती है, जो कहती हैं कि “तुम बेताल हो, तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है।” इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है, जो धमाकेदार अंदाज में कहते हैं कि अब वे इंसानों का खून पीकर नए बेताल बनाएंगे और बनेंगे थामा।
आयुष्मान खुराना अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ स्क्रीन पर आते हैं, और उनके और रश्मिका के बीच एक रोमांटिक कहानी भी दिखायी जाती है। लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि उनके शरीर में कुछ बदलाव हो रहे हैं—उनके दांत लंबे और नुकीले हो जाते हैं। इसी मोड़ से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।
पहली इंटेंस लवस्टोरी
ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिनेश विजन ने बताया कि ‘थामा’ इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के बीच की रोमांस कहानी को बेताल बनने की प्रक्रिया से जोड़ा गया है, जिससे यह कहानी और भी रोमांचक बनती है।
‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ के बाद
‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले इस यूनिवर्स की ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज़ हो चुकी हैं और दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया। ‘थामा’ इस यूनिवर्स की पहली खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें वैम्पायर लव स्टोरी का तड़का मिलेगा।
डायरेक्शन और रिलीज़
फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और यह इस साल दीवाली, 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
(साभार)
पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फैंस की भारी उत्सुकता और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी बड़ी टक्कर के बावजूद, पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत की।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई
प्रीमियर और पेड शो के जरिए फिल्म ने पहले ही दिन 20.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 90.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तुलना के लिए, ‘जॉली एलएलबी 3’ सातवें दिन भी 5 करोड़ के आंकड़े को पार करने में संघर्ष करती नजर आई।
वर्ल्डवाइड कमाई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम
अंतरराष्ट्रीय बुकिंग और पहले दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इनमें से 33 करोड़ अंतरराष्ट्रीय बाजार से आए हैं। उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म ने धूम मचाई, जहां अब तक 26.05 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया।
इमरान हाशमी की साउथ डेब्यू फिल्म
दो दशक से बॉलीवुड में सक्रिय इमरान हाशमी ने इस फिल्म में साउथ सिनेमा में कदम रखा और खलनायक की भूमिका निभाई। पवन कल्याण जैसे स्टार के सामने भी इमरान की एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर रिलीज के पहले ही दिन उनकी परफॉर्मेंस चर्चा का विषय बनी।
करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग
इमरान हाशमी का पिछला बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड ‘बादशाहो’ था, जिसने 2017 में पहले दिन 12.60 करोड़ कमाए थे। लेकिन ‘ओजी’ ने उन्हें करियर का नया मोड़ दिया और यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई।
समीक्षकों और दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को समीक्षकों ने भी सराहा है। पवन कल्याण की दमदार एक्टिंग और इमरान हाशमी की गैंगस्टर भूमिका को विशेष पहचान मिली। कम स्क्रीन टाइम के बावजूद इमरान ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
टीम और कहानी
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है। इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन भी अहम भूमिकाओं में हैं। तेज़ रफ्तार कहानी, जोरदार एक्शन और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने फिल्म को बड़े स्तर पर सफल बना दिया है।
(साभार)
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 इन दिनों सुर्खियों में है। कोर्टरूम ड्रामा के तड़के के साथ इस बार फिल्म में किसानों की समस्याओं और उनके संघर्ष को कहानी का केंद्र बनाया गया है। दर्शक इसे भावनाओं, हास्य और सामाजिक संदेश के बेहतरीन मेल के रूप में देख रहे हैं।
छठे दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ के 6वें दिन यानी बुधवार को लगभग 3.2 करोड़ रुपये की कमाई की। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 6.5 करोड़ रुपये था, ऐसे में एक दिन के भीतर गिरावट साफ देखने को मिली है।
कुल कलेक्शन और बजट
अब तक जॉली एलएलबी 3 ने करीब 68.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जबकि फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये माना जा रहा है। यानी फिल्म अभी तक अपने बजट का आधा हिस्सा ही वसूल कर पाई है।
कलाकार और कहानी का असर
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, गजराज राव, अमृता राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारों ने भी अपने अभिनय से फिल्म को मजबूती दी है। कहानी किसानों की पीड़ा को सामने रखते हुए हल्के-फुल्के हास्य से दर्शकों को बांधे रखती है।
मुकाबले में दूसरी फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 को मिराय और डेमन स्लेयर जैसी फिल्मों से टक्कर मिल रही है। बुधवार को जहां डेमन स्लेयर ने 64 लाख रुपये की कमाई की, वहीं साउथ की फिल्म मिराय ने लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
(साभार)
कॉमेडी फिल्मों के चाहने वालों के लिए खुशखबरी! लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। धमाल और हंसी से भरपूर इस सीरीज के चौथे पार्ट में दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा मज़ा, मस्ती और दोस्ती देखने को मिलेगी।
निर्देशक मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘मस्ती 4’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा— “पहले थी मस्ती, फिर आई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब तैयार हो जाइए #MASTIII4 के लिए। इस बार कॉमेडी, शरारत और दोस्ती होगी चार गुना ज्यादा।” यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मस्ती सीरीज की झलक:
2004 में आई पहली फिल्म ‘मस्ती’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी उस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और कई सितारे नजर आए थे। इसके बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी दर्शकों के बीच सफल रही।
‘मस्ती 4’ की स्टारकास्ट और प्रोडक्शन:
‘मस्ती 4’ में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी पर्दे पर वापसी कर रही है। इनके साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी नज़र आएंगी। फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है। इसके निर्माता हैं— ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल।
(साभार)
बॉलीवुड के दमदार कलाकार इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने हक के लिए संघर्ष करती है और अपने पति द्वारा दबाए जाने के बावजूद इंसाफ की मांग करती है। कहानी सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचने वाली महिला की जुझारू यात्रा पर आधारित है।
हक की लड़ाई
टीजर में यामी गौतम अपने किरदार शाजिया बानो के रूप में दिखाई देती हैं, जो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं। इमरान हाशमी उनके सामने कहते हैं कि अगर वह सही मुसलमान और नेक बीवी होतीं तो ऐसा सवाल कभी नहीं उठातीं। इस पर यामी जवाब देती हैं कि उनका संघर्ष सिर्फ अपने हक के लिए है।
अदालत में चुनौती
फिल्म में दिखाया गया है कि यामी गौतम अदालत का दरवाजा खटखटाती हैं, लेकिन उन्हें सुझाव दिया जाता है कि किसी काजी से मिलें। इसके जवाब में शाजिया बानो कहती हैं कि अगर किसी का खून हो जाए तो क्या तब भी यही सलाह दी जाएगी। इस डायलॉग से महिला अधिकारों और न्याय की अहमियत को उभारने की कोशिश की गई है।
सुप्रीम कोर्ट का असर
टीजर में जज का किरदार कहता है कि यह मामला निजी नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इसके बाद इमरान हाशमी और यामी गौतम सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने होते हैं। यामी गौतम अपने किरदार के माध्यम से कानून से यह मांग करती हैं कि महिलाओं के हक को समान नजरिए से देखा जाए।
फिल्म की खास बातें
‘हक’ फिल्म सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन शुपर्ण एस वर्मा ने किया है और यह 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से किया गया है।
(साभार)
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। पहले तीन दिनों का कलेक्शन दर्शकों के उत्साह को दर्शाता है।
रविवार को कलेक्शन:
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह शनिवार की कमाई 20 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक रही, जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
तीन दिनों का कुल कलेक्शन:
अब तक ‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीन दिनों में कुल 53.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि अगला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए कैसा साबित होता है।
फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी किसानों के दर्द और न्याय की जद्दोजहद पर आधारित है। यह एक किसान परिवार की कहानी है, जिसमें किसान अपनी जमीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन दबंग और भ्रष्ट नेताओं के चलते आत्महत्या कर लेता है। उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय की उम्मीद लेकर अदालत में जाती है। कोर्टरूम में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) आमने-सामने होते हैं। फिल्म में कॉमेडी के तड़के के साथ यह कहानी दर्शकों के सामने पेश की गई है।
कलाकारों की बात करें तो:
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
(साभार)
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई नई फिल्मों ने एंट्री ली। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’, जबकि अनुराग कश्यप की गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई। हालांकि उम्मीदों के विपरीत ‘निशानची’ की शुरुआत बेहद फीकी रही और फिल्म पहले ही दिन दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम दिखी।
पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन
रिलीज़ डे पर फिल्म ने सिर्फ 9 लाख रुपये का कारोबार किया। शनिवार यानी दूसरे दिन हल्की बढ़त तो दिखी, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
दो दिन का टोटल कलेक्शन
दोनों दिनों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन महज़ 34 लाख रुपये तक ही पहुंच पाया है। लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी निराशाजनक माना जा रहा है। शुरुआती प्रदर्शन से ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म का सफर कठिन रहने वाला है।
कलाकार और किरदार
फिल्म ‘निशानची’ के जरिए शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
कहानी की झलक
कहानी दो जुड़वा भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनकी सोच और मूल्य बिल्कुल अलग हैं। फिल्म में भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति जैसे भावों को पेश किया गया है, साथ ही एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करता है।
(साभार)
