गुवाहाटी में महसूस किए गए भूकंप के झटके..
धरती की 10 किलोमीटर गहराई पर था केंद्र..
देश-विदेश: असम के गुवाहाटी के 62 किलोमीटर उत्तरपूर्व में आज दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 रही। भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की जानकारी दी है। भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।
आपको बता दे कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते।
वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।
कांतारा 2′ पर लगी मुहर! ऋषभ शेट्टी की फिल्म के मेकर्स ने सीक्वल पर दिया बड़ा बयान..
देश-विदेश: इस साल की दो सबसे सफल फिल्मों का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शंस’ बैनर के तले किया गया है। यह दो फिल्में सुपरस्टार यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ हैं। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने साल के आखिर में सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचाया है जिसे भूल पाना बहुत मुश्किल है। होम्बले प्रोडक्शंस के संस्थापक विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को ऑस्कर नामांकन के लिए भी भेजा है। इतना ही नहीं यह भी खुलासा किया कि वे इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में, उन्होंने ‘कांतारा 2’ पर खुलकर बात की है।
हाल ही में विजय और चालुवे ने ‘कांतारा’ से दूसरे पार्ट के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि वह ‘कांतारा 2’ जरूर बनाएंगे, लेकिन इसकी समय सीमा तय नहीं है। सीक्वल के बारे में बात करते हुए, मेकर्स ने खुलासा किया, ‘हमारे पास एक योजना है। हम दूसरे कामों में व्यस्त थे और ऋषभ ने भी एक महीने का ब्रेक लिया था। जैसे ही वह वापस आ जाएंगे तो हम फ्रेंचाइजी के लिए अपने अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे।’
इस इंटरव्यू में उन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ की सफलता के पीछे के कारण के बारे में भी बताया और कहा कि वे फिल्मों की कहानी और पटकथा पर अधिक समय देते हैं। मेकर्स बोले, ‘यदि आप हमारी किसी भी स्क्रिप्ट को लेते हैं, उदाहरण के लिए केजीएफ, हमने स्क्रिप्ट पर तीन साल तक काम किया और कंतारा के लिए, हमने स्क्रिप्ट पर छह से आठ महीने तक काम किया। हमारे लिए हम हमेशा उन राइटर्स और डायरेक्टर्स को अहमियत देते हैं, जिन्हें अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए समय की जरूरत होती है। हम उन्हें ड्राफ्ट पर काम करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। हम कहानियां पेश करने की जल्दी में नहीं हैं। एक बार जब हम उनसे जुड़ जाते हैं, तो हम कहानी तय होने के बाद ही प्रोडक्शन पर काम करते हैं। हमारा पूरा ध्यान कुछ सामान्य करने के बजाय कुछ अनूठा पेश करने में होता है।
इस साक्षात्कार में उन्होंने यह भी बताया कि वह हिंदी फिल्में करेंगे या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप लोग हिंदी फिल्मों का निर्माण करेंगे? इसका जवाब देते हुए, वह बोले, ‘हम कुछ लेखकों के साथ काम कर रहे हैं। एक बार कहानी तैयार हो जाने के बाद हम निर्देशकों की पहचान करेंगे और फिर हम उस पर काम करेंगे।
भेड़िया’ समेत इस हफ्ते रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: दर्शकों को सिनेमाघरों से ज्यादा अब घर में बैठकर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद आता है। यही वजह है कि दर्शक ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में क्रिसमस के बाद वाला हफ्ता भी दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक होने वाला है। इस हफ्ते भी कई धमाकेदार फिल्में ओटीटी पर आने वाली हैं। चलिए जानते हैं कि वे फिल्में और वेब सीरीज कौन सी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। साथ ही, यह भी जानिए कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
भेड़िया
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। वरुण धवन की इस फिल्म का दर्शकों को ओटीटी पर काफी वक्त से इंतजार था। फैंस इस फिल्म को 30 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
आर या पार
‘आर या पार’ हिंदी फिल्म है। इसमें आदित्य रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘आर या पार’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे एक आदिवासी व्यक्ति अपनों की रक्षा करने के लिए हत्यारा बन जाता है।
राइज ऑफ एम्पायर: सीजन 2
राइज ऑफ एम्पायर: सीजन 2 एक हिस्टोरिकल सीरीज है। इस सीरीज में ओटोमन सुल्तान मोहम्मद द्वितीय के बारे में बताया जाएगा कि किस तरह से उन्होंने तमाम चीजों को हासिल किया। इस सीजन के जरिए एक बार फिर से इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 दिसंबर को रिलीज होगी।
गनीबल
गनीबल एक जापानी शो है। यह काल्पनिक जापानी गांव में कानून और व्यवस्था की देखरेख के लिए रखे गए एक पुलिस अधिकारी की मनोरंजक कहानी पर आधारित है। यह शो आप 28 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर देख सकते हैं।
ट्रीसन
वेब सीरीज ‘ट्रीसन’ का फैंस को काफी दिन से इंतजार है। दर्शकों का इंतजार अब 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। यह रोमांचित सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नई टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘पठान’..
देश-विदेश: इन दिनों अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की है। फैंस से लेकर आलोचकों, राजनेताओं और उलेमाओं तक सभी इस फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। ‘पठान’ का पहला गाना रिलीज होते ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म सभी ने निशाने पर आ गई थी।
देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे इन लोगों के लिए फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुन सभी के चेहरे खिल उठेगें। इतने विवादों के बीच ‘पठान’ को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म को भारत में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज किया जाएगा।
बेशरम रंग पर जमकर चल रहे विरोध के बीच ‘पठान’ को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख-दीपिका की फिल्म आईसीई (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज की जाएगी। यह फिल्म के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि ‘पठान’ ऐसा करने वाली भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी।
इस बात की जानकारी खुद यश राज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूटर वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने दी है। रोहन मल्होत्रा ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया और इसके अलावा भी कई बातों की जानकारी साझा की।
अपने इस साक्षात्कार में रोहन मल्होत्रा बोले, ‘पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी। आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ होता है। यह एक पेरिफेरल वर्जन बनाता है, इस तरह रंगों और गानों के साथ शानदार एक्सपीरियंस देता। आईसीई फॉर्मेट ने भारत में दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ शुरुआत की थी। फिलहाल इस फॉर्मेट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में लगी हुई है और अब पठान इस फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होने वाली है।’
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म के पहले गाने पर ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, अब इस गाने के बाद ‘पठान’ का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ भी रिलीज हो चुका है, जिसको लोगों की अच्छी प्रतीक्रिया मिली है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
नेजल वैक्सीन को केंद्र की मंजूरी, पहले निजी अस्पतालों में होगी उपलब्ध..
देश-विदेश: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चीन समेत कई देशों में एक अहम फैसला किया गया है।देश में नेजल वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। आप इसे बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्णय के अनुसार, नेजल वैक्सीन पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।
आपको बता दे कि यह इंट्रानेजल टीका व्यापक रूप से प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने में सहायता करेगा। सार्स-सीओवी-2 जैसे कई वायरस सामान्यतौर पर म्यूकोसा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं। यह एक ऊतक है जो नाक के अंदर होता है। म्यूकोसल झिल्ली की कोशिकाएं और अणु वायरस से संक्रमित होते हैं।
ऐसे में शरीर के अंदर जाने से पहले वायरस से छुटकारा पाने के लिए नेजल शॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इंट्रानैसल टीकाकरण शॉट इम्युनोग्लोबुलिन ए (IgA) का उत्पादन करता है, जो वायरस के प्रवेश के बिंदु यानी नाक पर ही एक शक्तिशाली प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्राप्त करके वायरस को बढ़ने से रोक सकता है।
ये बातें इस वैक्सीन को बनाती हैं बेहद खास..
1- भारत बायोटेक द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं।
2- यह वैक्सीन चूंकि नाक के माध्यम से दी जाती है जो नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देगी।
अब तक दी जा रही वैक्सीन्स से अलग, इसके लिए निडिल की आवश्यकता नहीं होगी।
3- इसे उपयोग में लाना भी आसान है घर पर भी इसको प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की आवश्यकता भी नहीं है।
4- सुई से संबिधित जोखिमों जैसे संक्रमण, या वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिलेगी।
5- बच्चों और वयस्कों के लिए आदर्श रूप से उपयुक्त है।
6- सबसे खास बात यह वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही मारने की क्षमता वाली है, ऐसे में इससे शरीर के अंगों को होने वाली समस्याओं का जोखिम नहीं होगा।
पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं जैकलीन, 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी सुनवाई..
देश-विदेश: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। आज यानी 20 दिसंबर को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पेशी के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं। पटियाला हाउसकोर्ट में जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद थे। साथ ही सुकेश चंद्रशेखर भी कोर्ट में मौजूद हैं।
क्या है मामला..
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। जैकलीन पर आरोप है कि उन्होने सुकेश चंद्रशेखर से कार और घर समेत कई महंगे गिफ्ट लिए हैं। अब ईडी और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कोर्ट में पिछली सुनवाई
जैकलीन फर्नांडीज इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 दिसंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं। कोर्ट में संक्षिप्त सुनवाई हुई थी। कोर्ट में विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने शुरुआती दलीलें सुनने के बाद सुनवाई को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद केस की अगली सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।
नोरा का नाम भी शामिल..
जैकलीन फर्नांडीज के साथ इस केस में नोरा फतेही का नाम भी शामिल हो गया है। नोरा ने जैकलीन के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। साथ ही नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया है। नोरा फतेही का आरोप है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है। अभिनेत्री का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं। साथ ही नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया है।
जबरदस्त है अजय देवगन की ‘भोला’ का मोशन पोस्टर..
देश-विदेश: सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों सिनेमाघरों में छाए हुए हैं। उनकी फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग और उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया है। अब अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था अब भोला का मोशन पोस्ट रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अजय देवगन का दमदार लुक नजर आ रहा है।
एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगा यह हफ्ता..
क्रिसमस पर जलवा बिखेरेंगी ये फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए दिसंबर का यह हफ्ता डबल धमाकेदार साबित होने वाला है। एक तरफ क्रिसमस का त्योहार है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिसमस पर दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म सेंटा क्लॉज बनकर आ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। जानिए कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
जैक रयान सीजन 3
टॉम क्लेंसी की ‘जैक रयान सीजन 3’ अमेरिकी राजनीतिक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसका तीसरा सीजन तीन साल बाद रिलीज किया जा रहा है। जैक रयान ने अपने रोमांचक विषय और एक्शन सीन्स के लिए लोकप्रियता हासिल की है। जॉन क्रेसिंस्की अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज 21 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका पहला भाग 2018 में रिलीज किया गया था।
ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री..
‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ अमेरिकी और रहस्यों से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म रियान जॉनसन द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण जॉनसन और राम बर्गमैन ने किया है। ‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ 2019 में आई फिल्म ‘नाइव्स आउट का स्टैंडअलोन’ का सीक्वल है। यह फिल्म 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
विचर ब्लड: ओरिजिन..
वेब सीरीज ‘विचर ब्लड: ओरिजिन’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। यह वेब सीरीज अपने दर्शकों को 1200 साल पहले की रहस्यमयी दुनिया में लेकर जाने वाली है। इस वेब सीरीज में रहस्य की अनोखी कहानी को दिखाया जाएगा। इस शानदार वेब सीरीज को दर्शक 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्ट्रेंज वर्ल्ड
‘स्ट्रेंज वर्ल्ड’ अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसे वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित और डॉन हॉल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में बहुत ही शानदार और अनोखी चीजें दिखाई जाने वाली हैं। इसमें एक बहादुर परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। दर्शक इस वेब सीरीज को 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
टीवीएफ पिचर्स..
वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ के पहले भाग की सफलता के बाद अब इसके निर्माता दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया। अब वे बेसब्री से इस वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 दिसंबर को देख सकते हैं।
विनोद कण्डारी द्वारा मेधावी बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाना सराहनीय कार्य..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भारत दर्शन पर जा रहे विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के मेधावी छात्रों से भेंट की। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी द्वारा मेधावी बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण में नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी। भारत दर्शन करने के साथ-साथ ये भविष्य दर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य मेधावी छात्रों को भी इस तरह से भारत भ्रमण पर ले जाने के लिए भविष्य में राज्य सरकार की ओर से कार्ययोजना बनाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भविष्य में जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, एक लीडर की भूमिका में कार्य करें। यदि हम किसी कार्य को पूर्ण मनोयोग एवं दृढ़ निश्चय से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अनंत ऊर्जा का भंडार है। ऊर्जा का संचार सकारात्मक दृष्टि से हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भ्रमण के दौरान इन मेधावियों को शैक्षिक एवं औद्योगिक संस्थानों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।
विधायक विनोद कण्डारी ने बताया कि 19 दिसम्बर 2022 तक देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विभिन्न स्थानों पर शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। शैक्षिक संस्थानों के अलावा इन मेधावी छात्रों को औद्योगिक एवं अन्य संस्थानों का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, टिहरी श्रीमती सोना सजवाण उपस्थित थे।
जानिए क्या ‘बिग बॉस’ से खत्म हुआ ‘छोटे भाईजान’ का सफर..
देश-विदेश: बिग बॉस 16′ जब शुरू हुआ है तब से ही लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है, तो वहीं इस बार वीकएंड पर शो में कंटेस्टेंट के साथ धमाल मचाने के लिए रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी आए। दोनों अपनी फिल्म ‘सर्कस’ का प्रमोशन करने के लिए शो में आए थे। इस दौरान दोनों ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। इसी बीच शुक्रवार के वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने अपने चहेते अब्दू रोजिक को भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस अब्दू रोजिक के घर से बाहर निकलने का फरमान घरवालों को सुनाते हुए हुए दिखा दे रहे हैं। यह सुनते ही सभी शॉक्ड और इमोशनल हो जाते हैं और खुद अब्दू भी अपने दोस्तों से गले लगकर फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि अब्दू के शो से बाहर जाने की सच्चाई शो ऑनएयर होने के बाद ही सामने आएगी। वहीं, प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अब्दू के फैंस काफी निराश हैं। वे शो मेकर्स को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं और अब्दू को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
सलमान खान ने शुक्रवार का वार में साजिद खान की भी जमकर क्लास लगाई। भाईजान ने साजिद कि फटकार लगाते हुए कहा, ‘आपका यह मजाक सही नहीं था।’ दरअसल, निमृत कौर के जन्मदिन पर साजिद खान ने अब्दू रोजिक के पीठ पर कुछ गलत शब्द लिख दिया था, जिस देख सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, अब हर यह कोई जानने के लिए काफी बेताब है की आखिर क्यों बिग बॉस ने अपने अब्दू को शो से बाहर क्यों किया? अब ये तो शो के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा।