बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ के लिए सभी अस्पतालों में बनेगा हेल्प डेस्क
देश-विदेश: ओडिशा में ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ की सुविधा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है। सीएम नवीन पटनायक के निर्देश पर राज्य की स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित ने सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। सीएम नवीन पटनायक ने सबके लिए शुरू की गई इस स्वास्थ्य योजना को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव पंडित ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी काल के सबक के आधार पर हेल्प डेस्क को मजबूत बनाने का फैसला किया गया है। मरीज की स्थिति के बारे में उनके परिजनों या देखभाल करने वालों को जानकारी देना बहुत अहम है, ताकि उनकी चिंता दूर की जा सके। आईसीयू, एचडीयू व भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए ये बहुत मददगार होंगी, क्योंकि वहां उनका प्रवेश प्रतिबंधित होता है।
स्वास्थ्य संयोजक नियुक्त करना होगा
ओडिशा के सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे हेल्प डेक्स के कामकाज को सुधारें व उसे नियमित करें। एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को स्वास्थ्य संयोजक बनाया जाए। स्वास्थ्य संयोजक का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। वे मरीजों के परिजनों व देखभाल करने वालों के बीच कड़ी का काम करेंगे। उन्हें भर्ती मरीज की स्थिति व किए जा रहे इलाज के बारे में उन्हें बताना होगा। ओडिशा सरकार ने इससे पहले इस योजना के तहत पंजीकृत सभी निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की थी। इनका काम गरीब मरीजों को इस योजना के तहत कैशलेस इलाज सुनिश्चित कराना था। वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 402 निजी अस्पतालों में ये कार्य कर रहे हैं।
ये दो दिन होंगे मनोरंजन के नाम, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार सीरीज..
देश-विदेश: ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है और हर रोज कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। जहां बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ता है तो वहीं ओटीटी पर आए दिन नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती रहती हैं। इस हफ्ते में दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आने वाले हैं। शुक्रवार तक ओटीटी प्लेटफार्म पर जबरदस्त फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी।
‘डेड टु मी’ सीजन 3
अगर हॉरर के शौकीन हैं तो 17 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ‘डेड टु मी’ का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। यह एक ब्लैक कॉमेडी सीरीज है। इसका पहला सीजन साल 2019 में और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इन दोनों ही सीजन को काफी पसंद किया गया था।
हॉरर सीरीज 1899′ सीजन 1
नेटफ्लिक्स पर 17 नवंबर को फिल्म ‘हॉरर सीरीज 1899’ भी रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज यूरोपीय प्रवासियों के एक ग्रुप पर आधारित है, जो एक शिप पर यात्रा कर रहे हैं और समुद्र में उनके जहाज का सामना एक दूसरे जहाज से होता है जिसके बाद उस प्रवासी ग्रुप की यात्रा में उथल-पुथल शुरू होती है। ये सीरीज रोमांच और थ्रिलर से भरी हुई है।
सीता रामम हिंदी
मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘सीता रामम’ को थिएटर में काफी पसंद किया गया है। अब यह फिल्म 18 नवंबर यानी शुक्रवार को हिंदी में ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी।
कंट्री माफिया
निर्देशक शशांक राय की थ्रिलर वेब सीरीज ‘कंट्री माफिया’ 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। इसमें रवि किशन, सौंदर्या शर्मा,अंशुमान पुष्कर, अनीता राज और सतीश कौशिक अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
थिएटर नहीं अब सीधे ओटीटी पर आएगी विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की कॉमेडी फिल्म ‘गोविंद नाम मेरा’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को अब दर्शक सिनेमाघरों में नहीं, अपने घर पर ही देख पाएंगे। दरअसल, फिल्म अब थिएटर में रिलीज न होकर जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। इसकी जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर पोस्ट साझा कर दी है।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मजेदार अंदाज में बातचीत कर रहे हैं, जिसमें करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं। पहले विक्की को गोविंदा नाम सुनते ही लगता है कि वह गोविंदा की बायोपिक करने जा रहे हैं, फिर करण कहते है कि बायोपिक कौन बनाता है। इसके बाद करण विक्की को गोविंदा के बारे में जो भी बता रहे हैं विक्की उसका अच्छा समझ रहे हैं, लेकिन निकलता सब उल्टा है।
वीडियो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ‘गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। जल्द ही मिलते हैं! संभल लीना!’ हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। फैंस भी फिल्म की घोषणा होने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ के बाद ‘गोविंदा नाम मेरा’ धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तहत विक्की की दूसरी फिल्म है। वहीं, फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इसमें विक्की के साथ भूमि और कियारा नजर आने वाली हैं। वहीं, इसके अलावा वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान और तृप्ति डिमरी के साथ भी दिखाई देंगे।
वायु सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, 23 नवंबर तक करें पंजीकरण..
देश-विदेश: इंडियन आर्मी के वायु सेना में भर्ती का सुनहरा मौका है। अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो रही है। बताया जा राह है कि शाम 5 बजे से पंजीकरण के लिए विंडों को खोल दिया गया है। भारतीय वायु सेना के तहत अग्निपथ भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। अग्निवीर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण ही स्वीकार किए जाएंगे।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस साल अग्निवीर वायु के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत कराई जा रही है। इसमें सेलेक्शन 4 साल के नियम पर होगा। उम्मीदवार 23 नवंबर 2022 तक का आवेदन कर सकते है।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा
इस में आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषय होनी चाहिए। 12वीं का रिजल्ट 50 फीसदी से ज्यादा होने पर ही आवेदन के पात्र हैं। बताया जा रहा है कि अग्निपथ भर्ती 2022 अग्निवीर वायु पंजीकरण 2023 के लिए उम्मीदवार का जन्म 27 जनवरी 2002 और 27 दिसंबर 2005 के बीच होना चाहिए।
आवेदन फीस , एग्जाम डेट
इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी और एसटी के लिए भी 250 रुपये फीस तय हुई है। इसमें फीस जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक होगा। केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Agniveer Vayu की ऑफिशियल वेबसाइट- http://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर इस भर्ती की डिटेल्स भी देख सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
होमपेज पर अग्निवीर वायु 2023 पंजीकरण के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण जैसे नाम, ईमेल पता, जन्म तिथि और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
आवेदन पत्र भरें, सभी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और फॉर्म जमा करें, इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
वहीं उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दी गई पंजीकरण प्रक्रिया जानकरी पूरी तरह से सही है, सभी डेटा सही न होने पर उम्मीदवारी को कैंसिल किया जा सकता है।
अगले महीने बड़े पर्दे पर लौटेंगे आमिर खान..
देश-विदेश: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान किसी भी फिल्म का चयन बहुत ही सोच समझ कर करते हैं। वह रेवती की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं। सोमवार को मुंबई में ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर रेवती ने खुलासा किया कि आमिर खान ‘सलाम वेंकी’ से कैसे जुड़े।
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेवती ने साल 2004 में ‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन किया था। 18 साल के बाद उन्होंने ‘सलाम वेंकी’ का निर्देशन किया है, जो 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। मां बेटे के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में आमिर खान एक खास भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब रेवती से आमिर खान के बारे में पूछा गया तो रेवती ने कहा, ‘जब मैंने आमिर खान को फिल्म का आइडिया शेयर किया तो उन्हें ये बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो उनके सीन है वह उन्हें भेज दें।
रेवती ने बताया, आमिर खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कहा, ‘इसमें एक भी शब्द नहीं बदलेगा, जैसे स्क्रिप्ट में उनके सीन और डायलॉग है, ऐसे ही करेंगे।’ ‘सलाम वेंकी’ श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रे’ पर आधारित है जिसे समीर अरोड़ा और कौसर मुनीर ने लिखा है। ‘सलाम वेंकी’ में जितने भी किरदार हैं वो ‘द लास्ट हुर्रे’ की किताब के किरदार पर ही आधारित है, लेकिन आमिर खान के किरदार का उल्लेख उस किताब में नहीं है। यानी की रेवती ने फिल्म में आमिर खान का किरदार एक सरप्राइज पैकेज के रूप में रखा है।
बात करें आमिर खान की तो ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई तो इस फिल्म को भी सफलता नहीं मिली। बॉलीवुड में बॉयकॉट ट्रेंड का ऐसा असर हुआ कि फिल्म फ्लॉप हो गई। ऐसे में चर्चा थी कि आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘चैंपियन’ की तैयारी में जुट गए। इससे पहले इस फिल्म को लेकर कुछ और अपडेट आता, आमिर खान का बयान आया कि अभी कुछ दिनों के लिए वह अभिनय से ब्रेक ले रहे हैं और अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं।
इन पांच वेब सीरीज को देखकर याद आएगा आपको कॉलेज के दिन..
देश-विदेश: डिजिटल दौर में ओटीटी प्लेटफार्म का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। आज हर किसी के हाथ में उनके फोन में चलता फिरता सिनेमा मौजूद है। तमाम ओटीटी हैं, जिन पर दर्शकों को हर रोज नया और फ्रेश कंटेंट अपनी पसंद के हिसाब से मिल जाता है। अपने कॉलेज के दिन और प्यार इश्क मोहब्बत तो हर कोई मिस करता है। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज हैं जो आपको कॉलेज के दिनों की इश्क मोहब्बत याद दिला देंगी। फुर्सत के पलों में इन सीरीज को देखा जा सकता है।
कोटा फैक्ट्री
वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ आपको आईआईटी के स्टूडेट्स की लाइफ के बारे में जानने का मौका देती है और अगर आप भी आईआईटी स्टूडेंट्स करहे हैं तो यह आपकी यादों को ताजा कर देगी। कॉलेज डेज पर आधारित इस वेब सीरीज में लव एंगल भी डाला गया है जो इसे दिलचस्प बनाता है।
इंदौरी इश्क
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह काफी दिलचस्प सीरीज है। इंदौरी इश्क में टीनएज के प्यार और उसे पाने का जूनून किस कदर होता है। वह बखूबी दिखाया गया है। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था।
फ्लेम्स
कॉलेज टाइम की मस्ती से लेकर पढ़ा और परिवार व शरारतों से भरपूर ये सीरीज आपको अपने कॉलेज के दिनों के किसी साथी की याद जरूर दिला देगी। इस सीरीज में कच्ची उम्र के प्यार को दिखाया गया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।
स्कूल डेज
स्कूल डेज आपको बचपन के दिनों के स्कूल के दिनों की याद दिलाती है। इस सीरीज में कम उम्र में होने वाले आकर्षण को दिखाया गया है। कि किस तरह से एक लड़की को क्लास के दो लड़कों से प्यार हो जाता है। इसके बाद सीरीज में ट्विस्ट टर्न्स डाले गए हैं।
कॉलेज रोमांस
जैसा इसका नाम है, इस सीरीज में उसी के हिसाब से पूरी कहानी बुनी गई है। कॉलेज रोमांस की कहानी कॉलेज के दौरान स्टूडेंट्स के बीच प्यार मस्ती आदि खूब दिखाया गया है। यह सीरीज आपको कॉलेज के दोस्तों की दुनिया में ले जाएगी।
उत्तराखंड के इन बीएड कॉलेजों को लगा झटका..
उत्तराखंड: बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कॉलेजों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में नए बीएड कॉलेजों को मान्यता न दे और BEd Seats बढ़ाने की मंजूरी भी न देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि बीएड कॉलेज बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं। वैकेंसी से कई गुना ज्यादा स्टूडेंट्स हर साल डिग्री हासिल कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के बीएड कोर्स कराने वाले कॉलेजों को मान्यता नहीं देने के 2013 के फैसले को बरकार रखा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इस फैसले को इस आधार पर बरकरार रखा कि कोर्स पास करने वाले 13,000 छात्रों के मुकाबले सालाना केवल 2500 शिक्षकों की ही आवश्यकता होती है। जिसके बाद अब नए B.Ed Colleges को मान्यता देने पर रोक लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने 16 जुलाई 2013 को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें नए बीएड कॉलेजों को मान्यता न देने की बात कही थी। जिस पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की उत्तरी क्षेत्रीय समिति को पत्र भेजा था। जिसमें एनसीटीई से अपील की थी कि वह राज्य में नए बीएड कॉलेजों को मान्यता न दे और BEd Seats बढ़ाने की मंजूरी भी न दे।
सरकार के इस फैसले के विरोध में कॉलेजों ने हाईकोर्ट में अपील की थी जिसे हाई कोर्ट ने सरकार की मनमानी बताते हुए रद्द कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौति दी थी। अब इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘राज्य सरकार के फैसले को मनमाना नहीं कहा जा सकता, जैसा कि उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है। सरकार ने फैसले के पीछे जो कारण बताए हैं, उनके मद्देनजर मौजूदा अपील मंजूर की जाती है।
आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी की एंट्री..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक थी, तो अब वह अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है।
आपको बता दे कि ‘एन एक्शन हीरो’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने हिंदी सिनेमा के ओरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार को भी फिल्म में शामिल करने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार ‘एन एक्शन हीरो’ में अक्षय कुमार कैमियो करने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार अहम होगा, जो आयुष्मान के किरदार में एक नया नजरिया लेकर आएगा। ऐसे में पहली बार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सेल्फी’ जल्द आने वाली है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी एलान हो चुका है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
हिप-हॉप स्टार स्नूप डॉग के जीवन पर बनेगी फिल्म..
देश-विदेश: यूनिवर्सल पिक्चर्स ने हिप-हॉप स्टार और पॉप आइकन स्नूप डॉग के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म ‘स्नूप डॉग’ के जीवन पर बन रही पहली बायोपिक होगी, जो उनके जीवन को दर्शाएगी। यह फिल्म स्नूप के नए प्रोजेक्ट ‘डेथ रो पिक्चर्स’ के तहत पहली फिल्म होगी, जिसमें एलन ह्यूजस को निर्देशन की कमान ही गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट जो रॉबर्ट कोल द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म को स्नूप ह्यूज और सारा रमेकर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
इस फिल्म के एलान के बाद स्नूप ने कहा, ‘मैंने इस को पूरी तरह से तैयार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है क्योंकि मैं सही निर्देशक और एक आदर्श लेखक को चुनना चाहता था। इसके साथ ही मैं सबसे बड़ी फिल्म कंपनी के साथ साझेदारी करना चाहता था, जो उस विरासत को समझ सके जिसे मैं स्क्रीन पर लाने की कोशिश कर रहा था।
रिलीज की गई फोटो स्नूप की ‘डेथ रो पिक्चर्स’ की पहली फिल्म की है, जिसमें उनके बड़े पैमाने पर उनका संगीत शामिल होगा। हिप-हॉप सुपरस्टार ने साल की शुरुआत में एमएनआरके म्यूजिक ग्रुप से पैसों में ‘डेथ रो ब्रांड’ खरीदा था, जिसे निजी इक्विटी समूह ब्लैकस्टोन द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स के चेयरमैन डौना लांग्ले ने कहा, ‘स्नूप डॉग का जीवन और उनकी लेगेसी उन्हें एक पॉपुलर आइकन बनाती है। डेथ रो रिकॉर्ड्स हासिल करने के तुरंत बाद हम स्नूप से मिले, जिसके दौरान हमें उनकी कहानी को उनके शब्दों में सुनने का अवसर मिला। हम बहुत खुश हैं कि हमें एक अद्भुत कलाकार के जीवन पर एक फिल्म बनाने का मौका मिला।
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है ‘सीता रामम
देश-विदेश: बीते दिनों की रिलीज हुई सलमान दुलकर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सीता रामम को देशभर में लोगों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा फिल्म को बाद में हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार फिल्म का हिंदी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फैंस 18 नवंबर से फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुडी ने कहा कि सीता रामम को भाषाओं की बाधाओं को तोड़ने के मकसद से एक बड़े कैनवास पर बनाया गया था। इसकी कहानी में एक रोमांस है, जिसे हर कोई समझ सकता है और इसका आनंद भी ले सकता है। मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं।
वहीं, फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आए दुलकर सलमान ने कहा कि, मैं सीता रामम जैसी काव्यात्मक रोमांस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं। यह फिल्म सार्वभौमिक है और यही वजह है कि इसने दर्शकों के साथ तालमेल बिठाया है। मुझे विश्वास है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख लोग इसकी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और अनूठी कहानी से प्रभावित होंगे। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा सीता रामम की रहस् पूर्ण कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण था। इस दौरान मुझे कुछ छोटी-छोटी बाधाओं के अनुकूल काफी कुछ सीखना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद में उत्साहित थी। इस तरह की अविश्वसनीय टीम के साथ रहना और दुलकर के साथ काम करना काफी फायदेमंद था। मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म और सीता और राम की कहानी देखने को मिलेगी।