तिनका-तिनका इंडिया अवॉर्ड के लिए आवेदन शुरू..
जेल बंदियों और अधिकारियों को मिलेंगे पुरस्कार..
देश-विदेश: तिनका-तिनका फाउंडेशन ने साल 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसके तहत प्रतियोगिता जीतने वाले कैदियों और जेल कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जारी किए जाएंगे। तिनका तिनका फाउंडेशन बंदियों और प्रशासकों के लिए इन राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हर साल करता है। इनका लक्ष्य कारागारवासियों को अपनी रचनात्मकता को निखारने और जेल सुधार के लिए प्रोत्साहित करना है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2022 है।
पुरस्कार श्रेणियां
तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड: पेंटिंग: संबंधित विषय पर पेंटिंग/ स्केच के लिए
तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड: विशेष उल्लेख (पुरुष): उन पुरुषों/ ट्रांसजेंडर के लिए जिन्होंने जेल जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड: विशेष उल्लेख (बंदिनी): उन महिलाओं के लिए जिन्होंने जेल-जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड: उत्कृष्ट जेल सेवा: उन जेल अधिकारियों के लिए जिन्होने बंदियों के जीवन में जेल सुधार के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपने निर्धारित दायित्वों से अधिक योगदान दिया है।
पुरस्कार मानदंड
तस्वीर/ चित्र/स्केच A4 आकार की शीट पर हों। उन पर प्रतिभागी का नाम जरूर लिखा हो (प्रति बंदी पर अधिकतम पांच प्रविष्टियां)
विशेष उल्लेख वर्ग में बंदियों का नामांकन संबंधित बंदी के द्वारा अन्य बंदियों के कल्याण के लिए या जेल व्यवस्था के लिए किए गए विशेष योगदान हेतु किया जा सकता है।
आवेदकों के काम का विवरण अधिकतम 200 शब्दों में होना चाहिए
जेल अधिकारी अपने प्रोफाइल के साथ उनके द्वारा जेल सुधारों, खासतौर से दिए गए थीम से संबंधित उल्लेखनीय योगदान को, यहां दिए लिंक पर गूगल फॉर्म में भरकर भेजें- https://tinkatinka.org/ttia-2022/
जेल अधिकारियों के लिए कम से कम 10 साल का जेल सेवा का अनुभव होना अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करें: वेबसाइट पर दिए गए Google Form के जरिए
विधिवत भरा हुआ फॉर्म प्रविष्टि के साथ इस लिंक पर भेजें https://tinkatinka.org/ttia-2022/
जरूरी अटैचमेंट भी इसी लिंक पर गूगल फॉर्म के साथ लगाएं
भारत में आतंकी हमलों का खतरा, एडवाइजरी से भड़के कनाडा ने अपने नागरिकों को दी सलाह..
देश-विदेश: कनाडा ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे सीमांत राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और गुजरात में न जाएं। कनाडा सरकार का कहना है कि इन इलाकों में भूमिगत विस्फोटकों और सुरक्षा का खतरा है। कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा, ‘पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर की दूरी तक के इलाकों मे न जाएं। गुजरात, राजस्थान और पंजाब के इन इलाकों में लैंडमाइंस और विस्फोटक का खतरा है। यहां सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा हो सकता है।’ कनाडा की यह एडवाइजरी चौंकाने वाली है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कनाडा में हेट क्राइम की आशंका को लेकर भारतीयों के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के जवाब में यह कदम उठाया गया है। इसलिए कनाडा सरकार के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। कनाडा सरकार ने 27 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर जारी की गई एडवाइजरी में कहा है कि वे भारत दौरे के वक्त पूरे देश में ही सावधानी से यात्रा करें। कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि भारत के हर इलाके में आतंकवादी हमलों का खतरा है। हालांकि लद्दाख को इससे बाहर रखा गया है।
कनाडा ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे मणिपुर और असम जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में जरूरी न हो तो न जाएं। कनाडा ने कहा कि इन दोनों राज्यों में आतंकवाद और विद्रोहियों के हमलों का खतरा है। दरअसल 23 सितंबर को ही भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी करके कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों को सलाह दी थी कि वे हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सावधान रहें। माना जा रहा है कि कनाडा को यह एडवाइजरी नागवार गुजरी है और उसके जवाब में ही उसने यह आदेश जारी किया है।
अमित शाह का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से..
देश-विदेश: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। नवरात्रि के पहले दिन अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अमित शाह ने अहमदाबाद के मेलडी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करके की। इसके बाद शाह ने एक फ्लाईओवर और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
शाह ने एसपी रिंग रोड पर भदाज गांव के पास एक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
यह फ्लाईओवर उनकी गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। छह लेन का यह फ्लाईओवर अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा 73 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने विरोचननगर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अहमदाबाद जिले के साणंद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित एक अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। दोपहर में वह बावला गांव में एक किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।
पावरी गर्ल ने अब गाया साथिया फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..
देश-विदेश: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ‘पावरी हो रही है’ गर्ल दानानीर मोबीन ने एक बार फिर से वापसी की है। मोबीन गाने का शौक भी रखती हैं और इस बार उन्होंने गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो मोबीन दानानीर को बॉलीवुड फिल्म साथिया का गाना ‘चुपके से लग जा गले’ गाते हुए देखा जा सकता है। पावरी गर्ल ने ये वीडियो ने पिछले हफ्ते साझा किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
पार्टी हो रही है वीडियो से मिली थी लोकप्रियता..
आपको बता दे कि पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेंसेशन दानानीर मोबीन अपने वीडियो पार्टी हो रही है से रातों रात फेमस गई थीं और उन्हे पावरी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा। फिलहाल अपने इस लेटेस्ट वीडियो से भी वह छा गई हैं। मोबीन प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं और शौकिया तौर पर गाती हैं। इसलिए मोबीन ने अपने इंस्टाग्राम से गाना गाते हुए वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा- ‘चुपके से…. मैं! मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे ट्राई करना चाहती था। मैं मुख्य रूप से प्रोफेशनल गायक नहीं हुं तो प्लीज नो हेट।
दानानीर मोबीन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है तो नफरत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। इसी तरह से दूसरे ने लिखा- बहुत अच्छी आवाज है। अन्य यूजर्स भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स मोबीन को ट्रोल भी करते दिखाई दिए।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन..
देश-विदेश: राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज़ करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था।इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे पिछले लगभग 40 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का देहांत हो गया है. उन्होंने बुधवार 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र में आख़िरी साँस ली।
एक्सरसाइज़ करते समय पड़ा था दिल का दौरा
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे। ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान वो अचानक ट्रेड मिल से गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.”इसके बाद से ही राजू श्रीवास्तव की सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा। उनके निधन के बाद उनके परिवार में पत्नी शिखा, एक बेटा और एक बेटी हैं।
राजू श्रीवास्तव ने अभिनय की दुनिया में 80 के दशक में क़दम रखा। उन्हें सबसे ज़्यादा शोहरत छोटे पर्दे से मिली। 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें ख़ास तौर पर हिंदी बोलने समझनेवाले दर्शकों के बीच पहचान मिलने लगी। गजोधर भैया के किरदार में वह काफ़ी लोकप्रिय हुए. राजू श्रीवास्तव इस किरदार के माध्यम से आम भारतीयों के जीवन से जुड़े पहलुओं को उठाते थे, जिन पर हर कोई हँसने के लिए मजबूर हो जाता था। राजू श्रीवास्तव ने फ़िल्मों में भी काम किया था. वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे। वे उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे।
आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज..
देश-विदेश: आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर मेल गायनोकॉलोजिस्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ ही फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी दिखेंगी। आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लिए एक अलग विषय पर फिल्म चुनी है। फिल्म में वह महिलाओं के डॉक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे महिलाएं पुरुष डॉक्टरों के इलाज करवाने में संकोच करती हैं। इस फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम उदय गुप्ता है।
‘डॉक्टर जी’ में उनके साथ शेफाली शाह भी मेडिकल प्रोफेसर के रूप में नजर आने वाली हैं। बता देंं कि दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे सुपरस्टार की एक और शानदार फिल्म।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।’ इसके अलावा बहुत से लोग इस ट्रेलर पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर आयुष्मान पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले एक्टर फिल्म ‘अनेक’ में नजर आए थे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। यह फिल्म 8.15 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी थी।
पीएम मोदी आज करेंगे महापौर सम्मेलन का उद्घाटन..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने दी। उनका कहना हैं कि देश भर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप महापौर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सम्मेलन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ऋतुराज सिन्हा का कहना हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम शहरी विकास योजना पर आमंत्रित अतिथियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि दो दिनों में भाग लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और हरदीप पुरी मेहमानों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। बता दे कि कुल मिलाकर, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इस सम्मेलन में अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन और जल-जमाव आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के मेयर कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी देंगे।
24 घंटे में देश में कोरोना के 4858 नए मामले,18 की हुई मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर देश में 4858 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,027 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,45,39,046 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण देश में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही केरल में पूर्व में हुईं आठ मौतों को भी आंकड़ों में शामिल किया है। अब देश में कोरोना के कारण कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,355 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,735 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका गोवा में पूर्व सीएम समेत आठ विधायक भाजपा में शामिल..
देश-विदेश: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत और नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने आज ही कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल को भाजपा में विलय करने पर निर्णय लिया गया था। इसके बाद इन विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की थी।
कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नायक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रुडॉल्फ फर्नांडिस जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी विधायक सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम सावंत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन गोवा से ‘कांग्रेस छोड़ो’ यात्रा शुरू हो चुकी है।
आपको बता दे कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा के पास 20 विधायक थे। वहीं कांग्रेस के पास 11 सीटें थीं। इसके साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक के पास दो व गोवा फॉरवर्ड पार्टी की एक सीट है। वहीं अन्य के खाते में छह सीटें हैं। कांग्रेस के आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस के पास विधानसभा में सिर्फ तीन सीटे ही बची हैं। वहीं भाजपा की संख्या बढ़कर 28 हो गई।
इसके साथ ही गोवा कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा के अंदर भाजपा में विलय का प्रस्ताव पारित किया। विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने सात अन्य विधायकों की मौजूदगी में प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक दिगंबर कामत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। बता दे कि 2019 में भी कांग्रेस को भाजपा ने इसी तरह का झटका दिया था। जुलाई, 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
थ्रिल और सस्पेंस से भरा होगा ये सप्ताह, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज..
देश-विदेश: सोमवार यानी नए हफ्ते की शुरुआत और नए हफ्ते के साथ ही इंतजार ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज का। ओटीटी के बढ़ते चलन को देखते हुए ना सिर्फ दर्शक लगातार इससे जुड़े रहते हैं, बल्कि मेकर्स भी लगातार लोगों के लिए नए-नए तरह के कंटेंट पेश करते रहते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते भी अलग-अलग भाषाओं के कई सारे कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाले हैं।
हार्टब्रेक हाई
हार्टब्रेक हाई, एक आगामी ऑस्ट्रेलियाई ड्रामा सीरीज है, जिसे हैना कैरोल चैपमैन ने बनाया है। यह नेटवर्क टेन पर पहली बार प्रदर्शित 1994 की श्रृंखला का रीबूट है। 8 एपिसोड वाले इस शो का प्रीमियर 14 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
‘दहन-राकन का रहस्य’
इस सीरीज की कहानी एक ऐसे एक बदनाम आईएएस अधिकारी के ईर्ग-गिर्द घूमती है, जो खुद को सही साबित करने के लिए राह निकल पड़ा है। विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की यह एक अलौकिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसमें टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज 16 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।
जोगी
एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘जोगी’ सन 1984 के दंगों पर आधारित है। ली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा कुमुद मिश्रा, मो. जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। जोगी अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 16 सितंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
देवलोक विद देवदत्त पटनायक’ 3
जाने-माने लेखक और पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक द्वारा अभिनीत, देवलोक विद देवदत्त पटनायक’ 3 का नया सीजन शुरू होने वाला है। इस शो में उनके साथ अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी नजर आने वाली हैं। नया सीजन दर्शकों को असंख्य कहानियों, प्रतीकों और अनुष्ठानों के माध्यम से एक आकर्षक दौरे पर ले जाएगा, जो हिंदू संस्कृति का आधार बनते हैं। इसे 16 सितंबर से डिस्कवरी प्लस पर देख सकते हैं।