कांग्रेस को लगा बड़ा झटका गोवा में पूर्व सीएम समेत आठ विधायक भाजपा में शामिल..
देश-विदेश: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत और नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने आज ही कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल को भाजपा में विलय करने पर निर्णय लिया गया था। इसके बाद इन विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की थी।
कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नायक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रुडॉल्फ फर्नांडिस जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी विधायक सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम सावंत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन गोवा से ‘कांग्रेस छोड़ो’ यात्रा शुरू हो चुकी है।
आपको बता दे कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा के पास 20 विधायक थे। वहीं कांग्रेस के पास 11 सीटें थीं। इसके साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक के पास दो व गोवा फॉरवर्ड पार्टी की एक सीट है। वहीं अन्य के खाते में छह सीटें हैं। कांग्रेस के आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस के पास विधानसभा में सिर्फ तीन सीटे ही बची हैं। वहीं भाजपा की संख्या बढ़कर 28 हो गई।
इसके साथ ही गोवा कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा के अंदर भाजपा में विलय का प्रस्ताव पारित किया। विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने सात अन्य विधायकों की मौजूदगी में प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक दिगंबर कामत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। बता दे कि 2019 में भी कांग्रेस को भाजपा ने इसी तरह का झटका दिया था। जुलाई, 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
थ्रिल और सस्पेंस से भरा होगा ये सप्ताह, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज..
देश-विदेश: सोमवार यानी नए हफ्ते की शुरुआत और नए हफ्ते के साथ ही इंतजार ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज का। ओटीटी के बढ़ते चलन को देखते हुए ना सिर्फ दर्शक लगातार इससे जुड़े रहते हैं, बल्कि मेकर्स भी लगातार लोगों के लिए नए-नए तरह के कंटेंट पेश करते रहते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते भी अलग-अलग भाषाओं के कई सारे कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाले हैं।
हार्टब्रेक हाई
हार्टब्रेक हाई, एक आगामी ऑस्ट्रेलियाई ड्रामा सीरीज है, जिसे हैना कैरोल चैपमैन ने बनाया है। यह नेटवर्क टेन पर पहली बार प्रदर्शित 1994 की श्रृंखला का रीबूट है। 8 एपिसोड वाले इस शो का प्रीमियर 14 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
‘दहन-राकन का रहस्य’
इस सीरीज की कहानी एक ऐसे एक बदनाम आईएएस अधिकारी के ईर्ग-गिर्द घूमती है, जो खुद को सही साबित करने के लिए राह निकल पड़ा है। विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की यह एक अलौकिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसमें टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज 16 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।
जोगी
एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘जोगी’ सन 1984 के दंगों पर आधारित है। ली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा कुमुद मिश्रा, मो. जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। जोगी अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 16 सितंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
देवलोक विद देवदत्त पटनायक’ 3
जाने-माने लेखक और पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक द्वारा अभिनीत, देवलोक विद देवदत्त पटनायक’ 3 का नया सीजन शुरू होने वाला है। इस शो में उनके साथ अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी नजर आने वाली हैं। नया सीजन दर्शकों को असंख्य कहानियों, प्रतीकों और अनुष्ठानों के माध्यम से एक आकर्षक दौरे पर ले जाएगा, जो हिंदू संस्कृति का आधार बनते हैं। इसे 16 सितंबर से डिस्कवरी प्लस पर देख सकते हैं।
कर्लीज क्लब को गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक..
देश-विदेश: गोवा के कर्लीज क्लब को गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह रोक इस शर्त पर लगाई है कि क्लब में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। आज सुबह ही इस क्लब को गिराए जाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। यह वही क्लब है, जहां पर मौत से कुछ घंटे पहले सोनाली फोगाट ने पार्टी की थी। आरोप है कि इसी क्लब में उन्हें ड्रग्स दी गई थी। गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने तटीय क्षेत्र कानूनों के उल्लंघन के लिए कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।
आपको बता दे कि रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई थी। इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हुईं थीं। अधिकारियों का कहना है कि रेस्तरां को ढहाने का पहला आदेश जीसीजेडएमए द्वारा 2016 में जारी किया गया था, जिसे ‘कर्लीज’ के प्रबंधन ने एनजीटी के समक्ष चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई छह सितंबर को न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखा था और रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था। गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस क्लब में सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग दी थी वह क्लब एडविन नहीं बल्कि उनकी बहन लिनेट के नाम पर है। एडविन रूटीन में क्लब को संभालता था। गोवा पुलिस की जांच लिनेट तक पहुंच सकती है।
देश में कोविड के 6,395 नए मरीज आए सामने..
देश-विदेश: गुरुवार को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 6,395 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,78,636 हो गई है। बीते 24 घंटे में अकेले 14 मौतों केरल में हुई, जबकि देश में 33 लोगों की मौत के साथ अभी तक मरने वालों की संख्या 5,28,090 हो गई है।
देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50,594 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 252 की गिरावट दर्ज की गई है।
दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,00,204 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 213.91 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
आपको बता दे कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। देश में 4 मई को दो करोड़, पिछले साल 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ पहुंच गई है।
क्या पहले दिन ही बंपर ओपनिंग करेगी ‘ब्रह्मास्त्र’..
देश-विदेश: 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शुरुआती रुझान में तो फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ समय पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए अयान मुखर्जी फिल्म से जुड़ी कई क्लिप्स भी साझा कर रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए मेकर्स और स्टारर प्रमोशन में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ देगी।
अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का एलान काफी पहले ही कर दिया था। लेकिन कोरोना की वजह से इस फिल्म को थियेटर तक आने में पांच साल का समय लग गया। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए 10 साल तक कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपनी फिल्म में स्टारकास्ट और वीएफएक्स में खूब प्रयोग किए हैं। ये एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बाहुबली इसके सामने औसत फिल्म लगेगी।
ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग चल रही है। बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में बंपर कमाई कर सकती है। ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रह्मास्त्र ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ देगी। भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करेगी। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है। वहीं, आलिया भट्ट के किरदार का नाम फिल्म में ईशा है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो कर रहे हैं। इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
सामने आया अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय का पहला पोस्टर..
देश-विदेश: अमिताभ बच्चन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए सभी हमेशा उत्साहित रहते हैं। बिग बी के फैंस जहां उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं ऐसे में अपने प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए दिग्गज कलाकार ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काम करती नजर आएंगी।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स बेसब्री से इसके हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बिग बी के पोस्टर साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि अमिताभ बच्चन ने कुछ ही देर पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पोस्टर रिलीज किया।
इस जारी किए गए पोस्टर में अमिताभ जहां बेज रंग का कुर्ते के साथ नीले रंग की स्लीवलेस बॉम्बर जैकेट पहने हुए दिखा रहे हैं, वहीं रश्मिका एक ओवरसाइज कुर्ता पहने बिग बी के पीछे खड़ी हैं। दोनों ही कलाकार पोस्टर में एक बड़ी सी मुस्कान लिए पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘परिवार का साथ है सबसे खास, जब कोई नहीं होता पास तब भी रहता है इनका एहसास। गुडबाय सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है।
इससे पहले भी मेकर्स ने ‘गुडबाय’ की रिलीज डेट का एलान करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इस साझा की गई तस्वीर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही थी। तस्वीर में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सोफे के किनारे पर बैठीं रश्मिका उन्हें पॉपकॉर्न दे रही हैं। नीना गुप्ता सोफे के नीचे बैठी हैं।
परिवार के बाकी सदस्य भी जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखकर किसी को भी अपने परिवार की याद आ जाएगी क्योंकि फोटो में दिख रहा यह नजारा किसी आम परिवार जैसा था। अमिताभ की यह मल्टीस्टारर फिल्म जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म की कहानी इमोशंस से भरपूर होगी, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ कई बार रुलाएगी भी।
बिग बी और रश्मिका मंदाना के साथ ही इस फिल्म में नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि ‘गुड बाय’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वहीं गुडको के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। आपको बता दें कि ‘गुडबाय’ से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
दिलजीत दोसांझ की ‘जोगी’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च..
देश-विदेश: एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘जोगी’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बता दें कि यह फिल्म सन 1984 के दंगों पर आधारित है। ट्रेलर में 84 के दंगों वाले हालातों को दिखाया गया है। शुरुआत में 31 अक्टूबर 1984 की एक सुबह दिखाई गई है, जिसमें हर भारतीय परिवार की तरह एक परिवार में सुबह की गहमागहमी है। पुरुष दफ्तर जा रहे हैं और महिलाएं नाश्ता तैयार कर रही हैं। वह परिवार दिलजीत दोसांझ यानी जोगी का है।
मगर सुबह की रौनक शाम ढलते-ढलते मातम में बदलती दिखाई देती है। और इसके जिम्मेदार हैं वह दंगे, जिसमें एक कौम को निशाना बनाया गया। बता दें कि दिलजीत दोसांझ के अलावा कुमुद मिश्रा, मो. जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। जोगी अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन भी अली अब्बास जफर ने किया है।
ट्रेलर की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं, ‘ओ नौ बज गए कितना लेट हो गया पापा जी। परांठे दे दे दीदी।’ उनकी मां कहती हैं, ‘शाम को ऑफिस से लौटते हुए बच्चे के लिए बड्डा सा गिफ्ट लेकर आना’। परिवार के बीच हंसी-तफरी हो रही होती है।’ लेकिन, अफसोस कि उस परिवार के लिए शाम का वक्त सुबह जितना खुशनुमा नहीं रह पाता। दिलजीत दफ्तर के लिए निकलते हैं। अचानक गोलियां चलने की आवाजें आती है और आगजनी होने लगती है। देखते ही देखते शहरभर में दंगे भड़क जाते हैं।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कुमुद मिश्रा का किरदार फोन पर कहते नजर आता है, ‘वोटर लिस्ट चाहिए मुझे, एक एक का नाम मार्क होना चाहिए’। इसके बाद पूरे सरकारी महकमे में हलचल मच जाती है। दंगाई बस में दिलजीत को पकड़ते हैं। वह पूछते हैं, ‘मेरी गलती क्या है’? दंगाई कहते हैं, ‘तू सरदार है न यही तेरी गलती है।’ इसके बाद दिलजीत दोसांझ को अपने परिवार का ख्याल आता है और वह चिंता में घर की ओर भागते हैं। देखते हैं कि पूरे शहर के यही हालात हैं। बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है, ‘पूरी दिल्ली जलने वाली है।’
दिलजीत दोसांझ (जोगी) को पंजाब लौट जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन, दिलजीत साफ इनकार कर देते हैं। वह कहते हैं कि अपना सबकुछ यहीं है। फिर आत्मरक्षा के लिए वह ऐसा कदम उठाते हैं, जो खुद उनके लिए और पूरे परिवार के लिए बर्दाश्त कर पाना मुश्किल है। दिलजीत अपने केश कटवा लेते हैं। उनकी मां फूट-फूटकर रोती हैं। दिलजीत भी बिलखते हुए दलील देते हैं, ‘कोई रास्ता नहीं था बेबे’। ट्रेलर में उस दौर के खौफनाक मंजर को यूं दिखाया गया है कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि, देश को झकझोर देने वाले उन हालातों में भी एक सुंदर चीज बची थी, वह थी इंसानियत। यहां जिंदगियों को बचाने वाले कुछ ऐसी ही दोस्ती की मिसाल भी देखने को मिलेगी। बता दें कि यह फिल्म 16 सितंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एआर रहमान के नाम पर होगा कनाडा की एक और सड़क का नाम..
देश-विदेश: म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। गौरतलब कि इससे पहले साल 2013 में मरखम (कनाडा) की ही अन्य सड़क को संगीतकार ए आर रहमान (47) के नाम पर – अल्लाह-रखा रहमान सेंट नाम दिया गया था। एआर रहमान ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। म्यूजिक डायरेक्टर ने मरखम के मेयर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभारी हूं।
चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप..
देश-विदेश: चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने जब अज्ञात कॉल के आधार पर फ्लाइट के अंदर जांच शुरू की तो यह फर्जी कॉल निकला। पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उस आरोपी शख्स की पहचान कर ली है। पुलिस के अनुसार शख्स अपने परिवार के दो सदस्यों को दुबई जाने से रोकना चाहते थे और इसलिए उसने शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी दी। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को इंडिगो की उड़ान के अंदर तलाशी करनी पड़ी।
हवाईअड्डे के अधिकारियों का कहना हैं कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए गहन जांच की कि क्या इंडिगो विमान में सही में कोई विस्फोटक रखा गया था। हालांकि, विमान में ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। उड़ान में लगभग 170 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे। फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।