चीन-ताइवान के बीच युद्ध के आसार..
देश-विदेश: चीन और ताइवान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़का चीन, उनके लौटते ही और आक्रामक हो गया है। चीन ने ताइवान को घेरने के लिए उसकी सीमा के आसपास घेराबंदी शुरू कर दी है। खबर यह भी है कि चीनी सेना ने ताइवान के आसपास सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। जानकरी के अनुसार चीन ने ताइवान की सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए युद्धपोत, फाइटर जेट व मिसाइलों को तैनात किया है। आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएलए चार से सात अगस्त तक छह अलग-अलग क्षेत्रों में भी सैन्य अभ्यास करेगा, जो ताइवान द्वीप को सभी दिशाओं से घेरता है।
फ्लॉप की तरफ बढ़ रही एक विलेन रिटर्न्स..
देश-विदेश: जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आज से करीब आठ साल पहले आई फिल्म ‘एक विलेन’ का ये सीक्वल है। एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। ‘एक विलेन रिटर्न’ को कुछ खास रिव्यू तो नहीं मिले थे, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया। इस फिल्म को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही थीं, कि ‘एक विलेन रिटर्न’ भी सुपरहिट साबित होगी। लेकिन वीकएंड के बाद सोमवार और मंगलवार के आंकड़े देखकर ऐसी उम्मीद नहीं लग रही है।
शुक्रवार को रिलीज हुई एक विलेन रिटर्न्स में थ्रिल वाला सारा मसाला है। फिल्म में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर जैसी बड़ी स्टार कास्ट भी है। ऐसे में एक विलेन रिटर्न्स के जरिए हिंदी फिल्म के बिजनेस में कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन सोमवार और मंगलवार का कलेक्शन देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगी। आशिकी 2, मलंग और एक विलेन जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके मोहित सूरी के पास इस फिल्म की कमाई की की सारी वजहें थीं, लेकिन शायद दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई है।
एक विलेन रिटर्न्स के कलेक्शन की बात करें तो 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि उम्मीद थी कि पहले दिन ये फिल्म करीब आठ से नौ करोड़ रुपये कमाएगी। वहीं शनिवार को एक विलेन रिटर्न ने 7.47 करोड़ और रविवार को 9.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वीकएंड के बाद एक विलेन रिटर्न्स का कारोबार गिरकर 3.02 करोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं मंगलवार यानि पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.70 करोड़ रुपये हो गया। इस समय एक विलेन रिटर्न्स का कुल कारोबार 29.26 करोड़ रुपये हो चुका है।एक विलेन रिटर्न्स की कमाई इशारा कर रही है कि ये फिल्म बहुत जल्द दम तोड़ सकती है। 40 से 45 करोड़ के बीच एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों से उतर सकती है। हालांकि 5 अगस्त को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है, ऐसे में एक विलेन रिटर्न्स के पास कमाई का पूरा मौका है।
नंदमुरी की फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए लाखों रुपए..
देश-विदेश: देशभर में इन दिनों साउथ फिल्मों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। साउथ सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गई है। देशभर में फिल्मों की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब देशभर में लोग बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में अब साउथ इंडस्ट्री में एक और नई फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। नंदमुरी कल्याण राम स्टारर फिल्म ‘बिंबिसार’ इस हफ्ते रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच फिल्म रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
आपको बता दे कि सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म में तेलुगू भाषा में पहले दिन कुल 41 लाख रुपये की कमाई की है। इनमें से हैदराबाद में फिल्म ने करीब 32.94 लाख का कारोबार किया है। वहीं वारंगल 1.4 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने वायजैक और विशाखापटन में फिल्म ने 1.59 लाख का कलेक्शन किया है। जबकि निजामाबाद में फिल्म ने 88.4 हजार की कमाई कर ली है।
बता दे कि करीमनगर में फिल्म ने 50 हजार का बिजनेस किया है। वहीं, बात करें महबूबनगर की तो फिल्म ने यहां पर 30.11 हजार की कमाई कर ली है। इसके साथ ही काकीनाडा में नंदमुरी कल्याण राम की फिल्म ‘बिंबिसार’ ने एडवांस बुकिंग में 63.4 हजार की कमाई की है। जबकि राजामुंदरी में इस फिल्म ने 2.02 लाख की कमाई की है। फिल्म की कमाई देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धमाकेदार होने वाली है।
फिल्म की अगर बात करें तो एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही ‘बिंबिसार’ एक तेलुगू फिल्म है। यह फिल्म 05 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम, राजा बिंबिसार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। मगध साम्राज्य के सम्राट बिंबिसार पर आधारित इस फिल्म को मल्लीदी वशिष्ठ ने लिखा है और वही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
देश में 24 घंटे में सामने आये 16 हजार से ज्यादा कोरोना मामले..
देश-विदेश: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 526396 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
सीएम ममता ने बंगाल में 7 नए जिले बनाने का किया एलान..
मंत्रालय में बदलाव की भी की घोषणा..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज बड़ा एलान करते हुए राज्य में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है। सीएम ममता का कहना हैं कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया में यह बताया जा रहा है कि हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल कर दिया जाएगा।
दिल्ली में लागू हो सकती है पुरानी आबकारी नीति..
देश-विदेश: दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होगी, जिससे ब्रज के मंदिरों में पुजारियों पर हाउस टैक्स लगेगा। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है। सूत्रों का कहना हैं कि नई आबकारी नीति वापस होगी। नई नीति तैयार होने तक पुरानी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी। वहीं ब्रज के मंदिरों में ठाकुरजी की सेवा कर रहे पुजारियों पर नगर निगम के टैक्स का साया पड़ने वाला है।
निगम द्वारा कराए जा रहे सर्वे में मंदिरों के प्रांगण में रह रहे पुजारी टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। साथ ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने खुलासा किया है कि दुनियाभर की सरकारें उससे यूजर खातों से सामग्री हटाने या उनके निजी विवरणों की जासूसी के लिए कह रही हैं। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है। सूत्रों के अनुसार नई आबकारी नीति वापस होगी। नई नीति तैयार होने तक पुरानी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी।
बड़ों की तुलना में बच्चों को कोरोना से गंभीर बीमारी होने का जोखिम कम-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री..
देश-विदेश: कोविड संक्रमण वयस्कों की तुलना में बच्चों को कम नुकसान पहुंचाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से शुक्रवार को लोकसभा में बताया, संक्रमण वयस्कों के मुकाबले बच्चों और किशोरों में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
बच्चों में संक्रमण और टीकाकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार का कहना हैं कि एक जनवरी, 2022 से 25 जुलाई, 2022 तक 18 वर्ष तक के बच्चों के 7,362 नमूनों में ओमिक्रॉन और 118 नमूनों में इसके सब-वैरिएंट का पता चला है। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों को 26 जुलाई तक देश में 9.96 करोड़ पहली खुराक (82.2 फीसदी कवरेज) और 7.79 करोड़ दूसरी खुराक (64.3 फीसदी कवरेज) दी जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी, अभी 12 साल से कम के बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।
आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में कहा कि इस वक्त अधिकांश राज्यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर ही सबसे अधिक देखा जा रहा है। वैरिएंट के हल्के असर से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है।
राज्यमंत्री पवार ने कहा, कोरोना के खिलाफ राज्यों को सहयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार ने सदन को बताया कि देश में मंकीपॉक्स से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जबकि कुल चार मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में मई से कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
दर्शकों को भा गई जान्हवी की एक्टिंग..
देश-विदेश: बॉलीवुड की अदाकारा जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाय डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। सिद्धार्थ सेन द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस, लाइका प्रोडक्शंस और महावीर जैन द्वारा निर्मित यह फिल्म दर्शकों के लिए घर बैठे छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन मटीरियल है। दर्शकों ने ट्विटर पर इस फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू दिया है।
आपको बता दे कि गुड लक डेरी एक लड़की के संघर्ष की कहानी है, जो अपनी मां को बीमारी से बचाने के लिए लड़ती है और जिंदगी में आगे बढ़ती है। इस फिल्म को ट्विटर पर दर्शकों ने अच्छा रिव्यू दिया है। एक यूजर ने लिखा- गुड लक जेरी एक बढ़िया टाइमपास फिल्म है और निसंदेह इस फिल्म में जान्हवी की परर्फॉर्मेंस बेहतरीन है। वहीं दूसरे यूजर को भी फिल्म पसंद आई और उन्होंने लिखा- जान्हवी की एक्टिंग में काफी सुधार हुआ है। सभी साइड कैरेक्टर्स ने शानदार काम किया है। इसकी कहानी आपको हंसाती है। हालांकि फिल्म में कई खामियां भी हैं, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है।
सीआरपीएफ, स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कुछ ऐसा..
देश-विदेश: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों व उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हों या फिर मानवीय चुनौतियां, सीआरपीएफ की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सभी बहादुर जवानों, उनके परिवार के सदस्यों को बधाई।
सीआरपीएफ ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए अपनी एक पहचान स्थापित की है। सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हों या फिर मानवीय चुनौतियां, सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है।
आपको बता दे कि सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। आज ही के दिन 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में इसका गठन हुआ था। आजादी के बाद 28 दिसम्बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था।
देश में 18 हजार से ज्यादा मिले कोरोना के नए केस, 57 ने तोड़ा दम..
देश-विदेश: बुधवार को देशभर में 18,313 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो कि मंगलवार की तुलना में अधिक हैं। मंगलवार को 14,830 नए केस मिले थे। बुधवार को 57 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20,742 लोग कोरोना से उबर गए। कल की तुलना में आज नए केस ज्यादा मिले, लेकिन सक्रिय केस में 2486 की कमी आई है।
आज देश में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1,45,026 दर्ज हुई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.31 फीसदी रही। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौतें भी ज्यादा हुईं। कल 36 लोगों की मौतें दर्ज हुई थीं, जबकि आज 57। बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घट-बढ़ हुई। बता दे कि देश में कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 87.36 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।