देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करने आ रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ा एक खास गीत अब सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर के बाद से जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका पहला टीजर अब सामने आ गया है। मेकर्स ने न सिर्फ गाने की झलक दिखाई है, बल्कि इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
‘संदेसे आते हैं’ की नई भावनात्मक पेशकश
‘बॉर्डर’ के सदाबहार गीत ‘संदेसे आते हैं’ को इस बार ‘घर कब आओगे’ शीर्षक के साथ नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मिथुन ने तैयार किया है। मूल गीत जावेद अख्तर के शब्दों और अनु मलिक के संगीत से सजा था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब इस क्लासिक गीत को नई पीढ़ी के लिए नए साउंड और भावनाओं के साथ दोबारा पेश किया जा रहा है।
चार दिग्गज आवाजों का संगम
इस बार खास बात यह है कि ‘घर कब आओगे’ को एक नहीं बल्कि चार मशहूर सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा इस गीत में नजर आएंगे। टीजर के अंत में चारों गायकों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो गाने को और भी भावनात्मक बना देती हैं। यह गीत 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, अब सभी की निगाहें इसके संगीत और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।
(साभार)
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जिस रफ्तार से उड़ान भरी थी, वह चौथे हफ्ते में भी बरकरार है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर ने न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त पकड़ बना ली है। दिसंबर की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए खुद को साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार करा लिया है।
23वें दिन भी नहीं थमी रफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 23वें दिन भी करीब 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 668 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और यह 700 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो इसकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दर्शाता है।
कहानी और प्रस्तुति बनी सबसे बड़ी ताकत
फिल्म की खास बात यह रही कि साढ़े तीन घंटे से ज्यादा की अवधि होने के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी कहीं भी कमजोर नहीं पड़ी। सस्पेंस से भरपूर कहानी, तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले और भव्य एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। रणवीर सिंह का इंटेंस और अलग अंदाज फिल्म को खास बनाता है, जिसकी लगातार तारीफ हो रही है।
दमदार स्टारकास्ट और म्यूजिक का असर
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे अनुभवी कलाकार नजर आए हैं। सभी के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। कई एक्शन सीन और डायलॉग्स इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं।
सीक्वल को लेकर बढ़ी उत्सुकता
फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच मेकर्स ने ‘धुरंधर पार्ट 2’ की घोषणा कर दी है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिए गए संकेतों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म का दूसरा भाग 2026 में रिलीज किया जाएगा और इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।
कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी, शानदार निर्देशन और सितारों की दमदार मौजूदगी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है। रणवीर सिंह के करियर में यह फिल्म एक मील का पत्थर मानी जा रही है, जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी।
(साभार)
बॉलीवुड की चर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में है। मेकर्स ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ का ऐलान कर दिया है, जिसके साथ ही यह साफ हो गया है कि अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करने की योजना है। इस घोषणा के बाद से ही फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा कलाकारों के बदलाव को लेकर हो रही है। पहले जहां अक्षय खन्ना के फिल्म से अलग होने की खबरें सामने आई थीं, वहीं अब रिपोर्ट्स में एक नए नाम की एंट्री का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दृश्यम 3’ में अभिनेता जयदीप अहलावत को अहम भूमिका के लिए चुना गया है। कहा जा रहा है कि वह इस फ्रेंचाइजी में पहली बार नजर आएंगे और उनका किरदार कहानी को एक नया मोड़ देगा।
बताया जा रहा है कि जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस कास्टिंग को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की खबरों पर भी निर्माता चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी आईजी मीरा देशमुख के किरदार में वापसी करेंगी। विजय सालगांवकर और मीरा देशमुख के बीच चलने वाला मानसिक संघर्ष तीसरे भाग में और भी तीखा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां ‘दृश्यम 2’ का अंत हुआ था।
गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2013 में मलयालम सिनेमा से हुई थी, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके हिंदी संस्करण ने भी दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। पहले दो हिस्सों की सफलता के बाद अब तीसरे पार्ट से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रोमांस का तड़का लगाने आई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ दर्शकों को खासा प्रभावित करती नजर नहीं आ रही है। छुट्टी और फेस्टिव माहौल के बावजूद फिल्म को पहले दिन उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। खासतौर पर रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ की मजबूत मौजूदगी के चलते यह रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर दबाव में दिखी।
पहले दिन की कमाई रही सीमित
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमजोर शुरुआत की है। आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन करीब 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फेस्टिव रिलीज के लिहाज से यह आंकड़ा औसत से भी नीचे माना जा रहा है।
बजट के मुकाबले पिछड़ी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस मानकों के अनुसार, किसी फिल्म को संतोषजनक शुरुआत के लिए पहले दिन कम से कम 10 से 20 प्रतिशत तक की कमाई करनी होती है। लेकिन ‘तू मेरी मैं तेरा…’ फिलहाल अपनी लागत का दस प्रतिशत भी नहीं जुटा सकी है, जिससे इसकी ओपनिंग को कमजोर माना जा रहा है।
‘धुरंधर’ के आगे नहीं टिक पाई रफ्तार
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने यह रोमांटिक फिल्म टिकती नजर नहीं आई। 21वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म पहले ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल नेट कलेक्शन 629.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में कार्तिक और अनन्या की फिल्म तुलना में काफी पीछे रह गई है।
कहानी और स्टारकास्ट
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमि तेवारी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
कहानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात क्रोएशिया में होती है। दोस्ती प्यार में बदलती है, लेकिन शादी की बात आते ही रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव और टकराव सामने आते हैं। क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
आगे क्या बदलेगी तस्वीर?
ओपनिंग डे के आंकड़े फिल्म के लिए ज्यादा उत्साहजनक नहीं हैं। अब नजरें आने वाले वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि यह फिल्म आगे चलकर दर्शकों को अपनी ओर खींच पाती है या नहीं।
(साभार)
अपनी सहज मुस्कान और रोमांटिक भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली रश्मिका मंदाना अब दर्शकों के सामने एक बिल्कुल नए अवतार में आने को तैयार हैं। उनकी आगामी पैन-इंडिया फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। इस टीजर ने साफ संकेत दे दिए हैं कि रश्मिका अपने करियर में एक साहसिक और चुनौतीपूर्ण राह चुन रही हैं, जहां भावनाओं के साथ-साथ संघर्ष और आक्रोश भी प्रमुख भूमिका में हैं।
टीजर की शुरुआत एक प्रभावशाली संवाद से होती है, जिसमें एक ऐसी बेटी की कहानी कही जाती है जो मौत के आगे झुकने से इंकार कर देती है। इसके बाद रश्मिका का किरदार सामने आता है, जिसकी आंखों में आक्रोश, चेहरे पर संघर्ष और देह-भाषा में विद्रोह झलकता है। उनका यह रूप दर्शकों के लिए चौंकाने वाला है, जो अब तक उन्हें मासूम और हल्के-फुल्के किरदारों में देखने के आदी रहे हैं।
टीजर में रश्मिका को एक ऐसी महिला के रूप में दिखाया गया है, जिसे परिस्थितियों ने मजबूर नहीं बल्कि मजबूत बनाया है। मिट्टी से सना चेहरा, तीखा लुक और आक्रामक एक्शन यह इशारा करता है कि ‘मैसा’ केवल एक्शन से भरपूर फिल्म नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, प्रतिरोध और अस्तित्व की जंग की कहानी है। टीजर के हर फ्रेम में दर्द, गुस्सा और हिम्मत का मेल साफ नजर आता है।
टीजर साझा करते हुए रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दर्शकों ने अभी इस कहानी की केवल एक झलक देखी है। उन्होंने संकेत दिए कि फिल्म की असली परतें आने वाले समय में सामने आएंगी। इससे यह साफ होता है कि मेकर्स इस प्रोजेक्ट को रहस्य और भावनाओं के साथ धीरे-धीरे खोलने की योजना बना रहे हैं।
फिल्म ‘मैसा’ का निर्देशन नवोदित फिल्मकार रविंद्र पुल्ले कर रहे हैं और इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है। रश्मिका मंदाना इसमें एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है।
तकनीकी पक्ष की बात करें तो फिल्म की सिनेमैटोग्राफी श्रेयस पी. कृष्णा ने संभाली है, जिन्होंने जंगलों और अंधेरे माहौल को बेहद प्रभावशाली ढंग से कैमरे में कैद किया है। वहीं, जेक्स बिजॉय का बैकग्राउंड स्कोर टीजर की तीव्रता और भावनात्मक प्रभाव को और मजबूत बनाता है। एक्शन सीक्वेंस की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग के हाथों में है, जो इससे पहले बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
(साभार)
ऑस्कर विजेता फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के बाद मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन एक बार फिर दर्शकों को भव्य सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द ओडिसी’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया गया, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। ट्रेलर में हॉलीवुड स्टार मैट डैमन को इथाका के राजा ओडीसियस के किरदार में दिखाया गया है, जो ट्रोजन युद्ध के बाद अपने सैनिकों के साथ घर लौटने की कठिन यात्रा पर निकलते हैं।
ट्रेलर में समुद्र, युद्ध और मानवीय भावनाओं का प्रभावशाली संगम देखने को मिलता है। विशाल समुद्री जहाजों पर सवार सैनिकों के दृश्य और युद्ध के बाद की चुनौतियां कहानी को और गहराई देती हैं। खासतौर पर ट्रेलर के अंतिम हिस्से में एक भावुक पल देखने को मिलता है, जहां युद्ध पर जाते समय एक सैनिक से उसके सुरक्षित लौटने का वादा लिया जाता है। यह दृश्य युद्ध की भयावहता के बीच मानवीय रिश्तों और भावनाओं को बखूबी दर्शाता है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी इसे खास बनाती है। मैट डैमन के साथ टॉम हॉलैंड ओडीसियस के बेटे टेलीमाचस की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि ऐनी हैथवे उनकी पत्नी पेनेलोप का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा रॉबर्ट पैटिनसन, जेंडाया, लुपिटा न्योंगो, चार्लीज थेरॉन, मिया गोथ और बेनी सफ्डी जैसे बड़े सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं, हालांकि ट्रेलर में उनकी झलक सीमित रखी गई है।
‘द ओडिसी’ को नई और उन्नत IMAX तकनीक के साथ फिल्माया गया है, जिससे इसका दृश्य प्रभाव और भी भव्य होने की उम्मीद है। यह फिल्म 17 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म को लेकर पहले से ही भारी क्रेज देखने को मिल रहा है।
(साभार)
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा लगातार बना हुआ है। रिलीज के 17 दिन बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वीकडेज में मजबूत प्रदर्शन करने के बाद वीकएंड पर एक बार फिर इसके कलेक्शन में जोरदार उछाल देखा गया। तीसरे रविवार को भी फिल्म ने शानदार कारोबार करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़
आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने न सिर्फ नई फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि पहले से कायम कई बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। साल 2025 की यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
तीसरे वीकएंड में भी जबरदस्त कमाई
फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म ने 34.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही यह तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। वहीं तीसरे रविवार को फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपये कमाए।
600 करोड़ क्लब पर नजर
‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन अब 555.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म का अगला लक्ष्य 600 करोड़ क्लब में एंट्री करना है। खास बात यह है कि 25 दिसंबर तक इसके सामने कोई बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे इसकी कमाई को और रफ्तार मिल सकती है।
तीसरे रविवार की सबसे बड़ी हिट
तीसरे रविवार के कलेक्शन के मामले में ‘धुरंधर’ ने पुष्पा 2, छावा, स्त्री 2 और जवान जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज फिल्मों की कमाई की रेस में फिलहाल सिर्फ ‘छावा’ ही इससे आगे है, जिसका कुल नेट कलेक्शन 601.54 करोड़ रुपये रहा है।
स्टारकास्ट बनी बड़ी ताकत
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार कहानी और स्टारकास्ट के दम पर ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में और नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
(साभार)
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आते ही जबरदस्त असर दिखाया है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा, बल्कि कमाई के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे दिन अपनी रफ्तार और तेज कर ली है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने पहले दिन भारत में 20.05 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 41.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
कम समय में ही फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘अवतार 3’ ने अब तक ‘थंडरबोल्ट्स’, ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे इसकी मजबूत पकड़ साफ नजर आती है।
अब फिल्म की नजर इस साल डीसी की फिल्म ‘सुपरमैन’ के भारत बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर है, जिसने 49.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पहले वीकेंड में ही इस आंकड़े को पार कर सकती है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साल 2009 में आई ‘अवतार’ और 2022 की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की अगली कड़ी है। फिल्म में जेम्स कैमरून के निर्देशन में अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स और भव्य सिनेमाई अनुभव देखने को मिल रहा है। साइंस-फिक्शन शैली की इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, केट विंसलेट समेत कई चर्चित कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
(साभार)
सिनेमाघरों में इस समय बॉक्स ऑफिस की जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। जहां रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार दूसरे हफ्ते भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, वहीं इस शुक्रवार कई नई फिल्मों ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इनमें जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और संजय मिश्रा स्टारर ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ शामिल हैं। सवाल यही है कि क्या इन नई रिलीज का असर ‘धुरंधर’ की कमाई पर पड़ा है या नहीं।
हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून एक बार फिर अपनी चर्चित फ्रेंचाइजी के साथ लौटे हैं। ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को अंग्रेजी वर्जन में सबसे ज्यादा दर्शक मिले, जहां से करीब 9 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। हिंदी संस्करण ने 5.5 करोड़, तेलुगु ने 2.85 करोड़ और तमिल ने 2.60 करोड़ रुपए जोड़े। कन्नड़ और मलयालम में फिल्म की शुरुआत अपेक्षाकृत कमजोर रही।
दूसरी ओर, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 483 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है और अब यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर तेजी से बढ़ रही है।
इस शुक्रवार रिलीज हुई संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को बड़े मुकाबले के चलते सीमित स्क्रीन ही मिल पाए। नतीजतन फिल्म पहले दिन सिर्फ 6 लाख रुपए ही कमा सकी। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
वहीं कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी पड़ गई है। फिल्म ने आठवें दिन महज 22 लाख रुपए का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 11.07 करोड़ रुपए तक ही सिमट गया है।
तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ ने शुरुआत में जोरदार प्रदर्शन किया था। पहले हफ्ते में 76.75 करोड़ रुपए कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी करोड़ों में की है। शुक्रवार को फिल्म ने 1.77 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसकी कुल आय 78.52 करोड़ रुपए हो गई है।
कुल मिलाकर, जहां ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी दबदबा बनाए हुए है, वहीं नई रिलीज फिल्मों के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही।
मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डकैत’ का टीजर आखिरकार दर्शकों के सामने आ गया है। रिलीज होते ही टीजर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस टीजर ने फिल्म की कहानी की झलक दिखाते हुए दर्शकों को बांधे रखा है।
1 मिनट 31 सेकंड का टीजर क्या दिखाता है
फिल्म ‘डकैत’ का 1 मिनट 31 सेकंड का टीजर फिलहाल तेलुगु भाषा में जारी किया गया है, जबकि हिंदी दर्शकों को इसके हिंदी वर्जन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। टीजर की शुरुआत आदिवी शेष के किरदार से होती है, जिसमें वह पहले एक रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, कहानी का मिजाज बदलता है और रोमांस एक्शन में तब्दील हो जाता है।
टीजर में आदिवी शेष के लवर बॉय से लेकर दमदार एक्शन हीरो तक के ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया गया है। वहीं मृणाल ठाकुर अपनी सादगी और स्क्रीन प्रेजेंस से प्रभाव छोड़ती हैं। टीजर में अनुराग कश्यप, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी की झलक भी देखने को मिलती है। खास बात यह है कि टीजर के आखिरी सीन में अनुराग कश्यप के किरदार की एंट्री होती है, जिससे साफ हो जाता है कि फिल्म में वह एक अहम निगेटिव भूमिका निभाने वाले हैं।
19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
शनिल देव के निर्देशन में बनी ‘डकैत’ 19 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसी दिन ‘धुरंधर’ पार्ट-2 और यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या कोई फिल्म अपनी रिलीज डेट में बदलाव करती है या 19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।
(साभार)
