मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एक बार फिर दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा करने जा रहा है। लंबे समय से सुपरहीरो प्रेमियों के दिलों में बसे ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा के बाद MCU ने साफ कर दिया है कि 2026 उसके लिए बड़े सरप्राइज का साल होने वाला है। मार्वल इस वर्ष को अपने स्वर्णिम दौर की पुनर्स्थापना का समय मानकर भव्य योजनाओं पर काम कर रहा है।
थिएटर्स में दोबारा दिखेगी एंडगेम की गूंज
मार्वल ने पुष्टि की है कि ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ 25 सितंबर 2026 को री-रिलीज होगी। 2019 में आई यह फिल्म न केवल सुपरहीरो फ़िल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई थी, बल्कि भावनाओं, एक्शन और टीमवर्क का ऐसा सम्मिश्रण लेकर आई थी जिसने करोड़ों दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया था। कंपनी का मानना है कि इस री-रिलीज के माध्यम से नए दर्शकों को एंडगेम के जादू से परिचित कराया जाएगा, वहीं पुराने प्रशंसकों को वह माहौल फिर से महसूस कराया जा सकेगा जो 2019 में पूरी दुनिया में देखने को मिला था।
2026—MCU की मेगा रिलीज़ का साल
मार्वल ने 2026 के लिए एक दमदार रिलीज़ लाइनअप तय किया है। जुलाई से दिसंबर के बीच स्टूडियो लगातार तीन बड़ी फिल्मों के साथ पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में है।
स्पाइडरमैन: ब्रैंड न्यू डे — 31 जुलाई 2026
अवेंजर्स: एंडगेम (री-रिलीज) — 25 सितंबर 2026
अवेंजर्स: डूम्सडे — 18 दिसंबर 2026
इन फिल्मों के माध्यम से MCU एक बार फिर अपनी सुपरहीरो विरासत को नई दिशा देने जा रहा है।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बड़ी वापसी
2026 का सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्क्रीन पर फिर लौट रहे हैं। हालांकि इस बार वह टोनी स्टार्क नहीं, बल्कि MCU के सबसे शक्तिशाली और खतरनाक विलेन डॉक्टर डूम की भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ क्रिस हेम्सवर्थ, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टैन, पॉल रुड, टॉम हिडल्सटन और लेटिशिया राइट जैसे दिग्गज भी MCU में वापसी करेंगे, जिससे मार्वल ब्रह्मांड एक बार फिर अपने क्लासिक दौर की छटा बिखेरने वाला है।
एंडगेम लौटेगी एक नॉस्टैल्जिक अनुभव बनकर
रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित ‘एंडगेम’ ऐसी फिल्म है जिसने सुपरहीरो सिनेमा की दिशा ही बदल दी थी। आयरन मैन का बलिदान, कैप्टन अमेरिका की अंतिम लड़ाई और पात्रों की भावनात्मक यात्रा—इन सभी ने दर्शकों पर अमिट असर छोड़ा था। यही कारण है कि एंडगेम इस बार एक “नॉस्टैल्जिक सेलिब्रेशन” के रूप में दोबारा बड़े पर्दे पर आने जा रही है।
(साभार)
बहुत इंतजार के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले ही दिन दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही चर्चा का केंद्र बन गई है। टीज़र और ट्रेलर के समय जहां रणवीर सिंह और आर. माधवन के लुक ने सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद पूरा स्पॉटलाइट अक्षय खन्ना पर टिक गया है।
फिल्म में अक्षय खन्ना ने लयारी के कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत से प्रेरित किरदार को पर्दे पर बेहद सशक्त तरीके से जिया है। उनकी अदाकारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और दर्शक उनके अभिनय को साल की बेस्ट परफॉर्मेंस बताने लगे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि फिल्म देखते वक्त वे भूल जाते हैं कि पर्दे पर अक्षय खन्ना हैं—किरदार इतना प्रभावी लग रहा है।
इससे पहले अक्षय फरवरी में आई फिल्म ‘छावा’ में औरंगज़ेब की भूमिका के लिए सराहे गए थे, लेकिन ‘धुरंधर’ में उन्हें मिला स्क्रीन स्पेस और दमदार प्रेज़ेंस दर्शकों को और भी प्रभावित कर रहा है। कई लोग लिख रहे हैं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म में बाकी कलाकारों पर भारी प्रदर्शन किया है। कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर उनके पिता विनोद खन्ना आज होते, तो यह परफॉर्मेंस देखकर गर्व महसूस करते।
दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में एक दिलचस्प ट्रेंड यह भी देखने को मिल रहा है—लोग अक्षय के ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ दोनों लुक की तुलना करते हुए लिख रहे हैं, “शुरुआत ही अंत है, अंत ही शुरुआत है।”
रियल लाइफ गैंगस्टर रहमान डकैत, जिसका असली नाम अब्दुल रहमान बलूच था, कराची के लयारी इलाके में काफी प्रभावशाली माना जाता था। फिल्म में उसकी कहानी को नाटकीय रूप देकर बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई करते हुए साल की बेहतरीन शुरुआत दर्ज की है।
तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुचर्चित फिल्म ‘अखंडा 2’ की रिलीज़ को लेकर देर रात बड़ा अपडेट सामने आया। आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म के प्रीमियर शो पहले ही रद्द कर दिए गए थे, और अब मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि फिल्म की रिलीज़ भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अचानक किए गए इस फैसले से फैंस के बीच निराशा साफ दिखाई दे रही है।
देर रात एक्स पर जारी किए गए बयान में प्रोडक्शन टीम ने कहा कि अनिवार्य परिस्थितियों के चलते फिल्म निर्धारित तारीख पर रिलीज़ नहीं की जा सकती। पोस्ट में लिखा गया—
“भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि ‘अखंडा 2’ अपनी तय रिलीज़ डेट पर नहीं आ पाएगी। हम समझते हैं कि इससे दर्शकों को कितनी निराशा होगी, लेकिन हम समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जल्द ही सकारात्मक अपडेट साझा किया जाएगा।”
प्रीमियर शो रद्द होने के बाद बढ़ी चिंता
फिल्म के प्रीमियर शो तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दिए गए थे। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने आयोजन बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ स्थितियां नियंत्रण से बाहर थीं। प्रीमियर कैंसिल होने के कुछ घंटे बाद ही रिलीज़ डेट टलने का ऐलान होने से फैंस और अधिक असमंजस में पड़ गए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई रिलीज़
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज़ मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रोकी गई है। यह रोक इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की उस अपील के चलते लगी है, जो एक पुराने मध्यस्थता मामले से जुड़ी है। इस विवाद में इरोस के पक्ष में आए फैसले के तहत लगभग 28 करोड़ रुपये और 14 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाना था। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।
‘अखंडा’ के सीक्वल का इंतजार जारी
‘अखंडा 2’ निर्देशक बोयापति श्रीनु की वर्ष 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता, आधी पिनिशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में जारी ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
फिलहाल मेकर्स ने नई रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है और फैंस आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)
साल 2025 के अंतिम महीने में बॉलीवुड टिकट खिड़की पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। अलग-अलग जॉनर और हाई-बजट फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। शुरुआती दिनों में मिली मजबूत रफ्तार अब भी बरकरार है, जिससे साफ झलकता है कि दर्शकों की जुबानी चर्चा और कंटेंट की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर इसका बड़ा आधार बन चुकी है।
ओपनिंग से छठे दिन तक फिल्म का शानदार सफर
रिलीज के पहले ही दिन ‘तेरे इश्क में’ ने 16 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग दर्ज की थी। वीकेंड में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए शनिवार को 17 करोड़ और रविवार को 19 करोड़ रुपये की कमाई की। माना जा रहा था कि सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आ सकती है, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए लगभग 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और ‘मंडे टेस्ट’ आसानी से पास कर लिया।
मंगलवार को भी फिल्म की रफ्तार बनी रही और फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया। पांच दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 71 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया था।
छठे दिन की कमाई भी रही स्थिर
बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके साथ ‘तेरे इश्क में’ की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़कर 76.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लागत 85–95 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ तेजी से अपने बजट के करीब पहुंच रही है और अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है। हालांकि असली चुनौती इसका अगले हफ्ते शुरू होने वाला नया मुकाबला है।
5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज होने जा रही है, जबकि ‘अखंडा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है। इन दोनों फिल्मों के चलते ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर असर पड़ सकता है।
दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है फिल्म में?
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जो भावनात्मक कहानी और गहरे किरदारों के लिए मशहूर हैं। कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो DUSU का तेजतर्रार अध्यक्ष है और अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है। वहीं मुक्ति (कृति सेनन) सामाजिक व्यवहार पर रिसर्च कर रही है और यह साबित करना चाहती है कि आक्रामक इंसान भी बदल सकता है।
मुक्ति के लिए शंकर एक रिसर्च सब्जेक्ट है—और यहीं से शुरू होता है टकराव, बदलाव और भावनाओं से भरा सफर। मो. जीशान अय्यूब और प्रकाश राज जैसे मजबूत कलाकारों की मौजूदगी भी फिल्म को एक अलग ऊँचाई देती है।
(साभार)
बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को, दर्शकों को विजेता का इंतजार
‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और फिनाले से ठीक पहले घर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टॉप 5 फाइनलिस्ट तय होने से पहले ही शो में एक चौंकाने वाला मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। मंगलवार को वोटिंग के बाद आखिरकार एक प्रतिभागी का सफर अचानक खत्म हो गया है।
मालती चाहर का बिग बॉस सफर खत्म
इस सप्ताह नॉमिनेशन में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर का नाम शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस से मालती चाहर बाहर हो चुकी हैं। ‘फिल्म विंडो’ नामक सोशल मीडिया पेज, जो ‘बिग बॉस’ अपडेट्स देता है, ने पुष्टि की है कि मालती को घर से बेघर कर दिया गया है।
एविक्शन फायर-पिट टास्क से हुआ
मिड-वीक एलिमिनेशन के लिए बिग बॉस ने इस बार एक अनोखा टास्क कराया। गार्डन एरिया में सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी फोटो फायर पिट में डालने को कहा गया। बिग बॉस ने नियम बताते हुए कहा—जिसकी तस्वीर डालने पर लाल बत्ती जलेगी, वही घर से बाहर होगा। जैसे ही मालती ने अपनी फोटो पिट में डाली, लाल रोशनी जल उठी और उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। यह एविक्शन पूरे घर के लिए एक शॉकिंग पल रहा।
अब कौन-कौन हैं फाइनल की दौड़ में?
एविक्शन के बाद घर में सिर्फ पांच प्रतियोगी बचे हैं—
प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना।
इन्हीं में से एक को मिलेगा ‘बिग बॉस 19’ का ताज।
फिनाले कब और कहां देख पाएंगे?
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 07 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है।
टीवी टेलीकास्ट: रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर
ओटीटी लाइव स्ट्रीमिंग: रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर किसके सिर सजेगी सीजन 19 की चमकदार ट्रॉफी।
(साभार)
धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स और वीकेंड पर लगातार बढ़ते कलेक्शन ने फिल्म को 2025 की शुरुआती ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है। रिलेशनशिप बेस्ड कहानी, इमोशनल एंगल और दोनों सितारों की लोकप्रियता ने फिल्म को शुरुआती तीन दिनों में धमाकेदार गति दी। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में उम्मीद के मुताबिक गिरावट दर्ज की गई।
रिकॉर्ड ओपनिंग और वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन
फिल्म ने शुक्रवार को 16 करोड़ की दमदार ओपनिंग दर्ज की, जो 2025 में किसी लव स्टोरी के लिए दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत रही। शनिवार को हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि रविवार को फिल्म ने अपनी रफ्तार और बढ़ाते हुए 19 करोड़ की कमाई करते हुए वीकेंड के कलेक्शन को 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिला है।
सोमवार को कमाई में गिरावट
वीकेंड की चमक के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में स्पष्ट गिरावट देखी गई। ‘तेरे इश्क में’ ने सोमवार को 8.25 करोड़ का बिजनेस किया। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से शुरुआती चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 60.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
तमिल वर्जन की कमजोर रिलीज ने कमाई पर डाला असर
धनुष की मजबूत फैन फॉलोइंग के बावजूद दक्षिण भारत में फिल्म का तमिल वर्जन अपेक्षित स्तर पर रिलीज नहीं हो सका। इसकी वजह से साउथ मार्केट से मिलने वाली कमाई काफी कम रही। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तमिल संस्करण को बेहतर तरीके से रिलीज किया जाता, तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर और अधिक मजबूत हो सकते थे।
रोमांटिक फिल्मों का दौर जारी
‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी रोमांटिक फिल्मों की सफलता के बाद ‘तेरे इश्क में’ ने फिर साबित किया है कि अच्छी तरह लिखी और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानियां हमेशा दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं।
धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, संजीदा निर्देशन और भावनाओं से भरे दृश्यों ने युवाओं के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी अच्छी तरह प्रभावित किया है।
(साभार)
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ‘तेरे इश्क में’ और ‘जूटोपिया 2’ जैसी बड़ी रिलीज़ के मुकाबले यह फिल्म पिछड़ती दिखाई दे रही है। अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो इसकी धीमी रफ्तार को साफ दर्शाते हैं।
तीसरे दिन की कमाई उम्मीद से कम
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ ने तीसरे दिन सिर्फ 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वीकएंड का भी फायदा यह फिल्म नहीं उठा सकी। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का कुल कलेक्शन भी 1.16 करोड़ रुपये है। 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर गिरावट का सिलसिला जारी
फिल्म की ओपनिंग ही कमजोर रही, जहां पहले दिन इसे केवल 50 लाख रुपये मिले। इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन घटकर 45 लाख पर आ गया। तीसरे दिन की 21 लाख रुपये की कमाई दर्शाती है कि फिल्म की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। नतीजतन, वीकेंड का कुल कारोबार भी कम रह गया।
कड़ी टक्कर: ‘तेरे इश्क में’ और ‘जूटोपिया 2’ का दबदबा
बॉक्स ऑफिस पर ‘गुस्ताख इश्क’ को दो बड़ी फिल्मों से कड़ी चुनौती मिल रही है।
‘तेरे इश्क में’ का दबदबा बरकरार है, जिसने रविवार को शानदार 18.75 करोड़ रुपये कमाए।
वहीं ‘जूटोपिया 2’ ने भी 3.50 करोड़ रुपये का स्थिर कलेक्शन दर्ज किया।
इसके मुकाबले ‘गुस्ताख इश्क’ की कमाई काफी कम रही और तीसरे दिन भी यह दोनों फिल्मों के पीछे ही रही।
अच्छे रिव्यू के बावजूद कम दर्शक
विभु पुरी द्वारा निर्देशित और मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया बटोरने में सफल रही है। विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के अभिनय को भी सराहा गया है। इसके बावजूद सकारात्मक रिव्यू दर्शकों को थिएटर तक खींच पाने में सफल नहीं हो पाए हैं।
(साभार)
बॉक्स ऑफिस पर शनिवार का दिन कई फिल्मों के लिए अलग-अलग नतीजे लेकर आया। जहां धनुष की नई रिलीज़ ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ दूसरे ही दिन कमजोर पड़ गई। इस बीच ‘जूटोपिया 2’ जैसी एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म ने भारत में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं वीकेंड पर किस फिल्म की कमाई कहां पहुंची।
‘तेरे इश्क में’ ने गियर बढ़ाया, दो दिन में 33 करोड़ के पार
धनुष स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक—
शनिवार की कमाई: 17 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे कलेक्शन: 16 करोड़ रुपये
कुल दो दिन की कमाई: 33 करोड़ रुपये
लगभग 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन से अनुमान है कि यह अपना लागत मूल्य जल्द ही वसूल कर सकती है।
‘गुस्ताख इश्क’ दूसरे दिन ही फीकी, बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम दिख रही है।
दूसरे दिन की कमाई: केवल 45 लाख रुपये
दो दिन का कुल कलेक्शन: 95 लाख रुपये
अनुमानित बजट: 25–30 करोड़ रुपये
कमज़ोर प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म के लिए बजट निकाल पाना बेहद मुश्किल माना जा रहा है।
‘जूटोपिया 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिखाई धमक
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’, जिसमें श्रद्धा कपूर ने हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज दी है, भारतीय दर्शकों को लुभा रही है।
दिन 2 (शनिवार): 3.25 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे: 1.6 करोड़ रुपये
दो दिन का कुल कलेक्शन: 4.85 करोड़ रुपये
एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद इसकी कमाई लगातार ऊपर की ओर बढ़ रही है।
पुरानी रिलीज़: ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ की रफ्तार धीमी
रिलीज़ के नौ दिन बाद इन फिल्मों का प्रदर्शन काफी कमजोर हो चुका है।
‘120 बहादुर’ (फरहान अख्तर): नौवें दिन 75 लाख रुपये
‘मस्ती 4’: नौवें दिन केवल 15 लाख रुपये
दोनों फिल्मों की कमाई अब बेहद सीमित रह गई है।
बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘गहरा हुआ’ जारी कर दिया, जिसे रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। गाने में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
रणवीर–सारा की फ्रेश केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान
लगभग 3 मिनट 50 सेकंड के गाने में दोनों कलाकारों का रोमांटिक सफर दिखाया गया है। वीडियो में दोनों पहले बाइक पर सैर करते दिखाई देते हैं, जिसके बाद मॉल में उनकी क्यूट केमिस्ट्री और क्लोज मोमेंट्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। विजुअल्स, लोकेशंस और म्यूजिक के कारण यह ट्रैक युवा दर्शकों के बीच तेज़ी से वायरल हो रहा है।
गाने की सिंगिंग और म्यूजिक की जमकर हो रही तारीफ
‘गहरा हुआ’ को अरिजीत सिंह और अरमान खान ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। संगीत शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है। रिलीज के तुरंत बाद ही नेटिज़न्स ने अरिजीत की सिंगिंग की तारीफ करते हुए लिखा— “उनका दौर कभी खत्म नहीं होगा।”
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी ‘धुरंधर’
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में एक मजबूत स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं।
फिल्म की कहानी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार)
सोशल मीडिया पर अपनी मज़ेदार वीडियोज़ से पहचान बनाने वाले एल्विश यादव अब मनोरंजन की दुनिया में एक नया कदम बढ़ा चुके हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल करने के बाद वह अब एक्टिंग की दुनिया में पूरी तरह एंट्री ले चुके हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जहां एल्विश एक दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं।
कॉलेज कैंपस और संघर्ष की कहानी
‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर एल्विश यादव द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार से शुरू होता है, जिसका सपना एक सफल बॉक्सर बनने का है। वह कॉलेज में एडमिशन लेता है और यहां उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है, जिसके साथ एक अलग तरह की केमिस्ट्री बनती है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कॉलेज की राजनीति और गुटबाज़ी उसके लिए कई चुनौतियां खड़ी कर देती हैं। ट्रेलर में एल्विश का एग्रेशन, स्ट्रगल और इमोशनल जर्नी साफ झलकती है।
वेब सीरीज में दिखा दमदार स्टारकास्ट
सीरीज में एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना और केशव साधना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सभी कलाकार कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ और उनके संघर्ष को पर्दे पर पेश करते नज़र आते हैं।
इस वेब सीरीज का निर्देशन तन्मय रस्तोगी ने किया है, जबकि इसका स्ट्रीमिंग प्रीमियर 3 दिसंबर को अमेज़न एमएक्सप्लेयर पर होगा।
फैंस कर रहे तारीफें
ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की एक्टिंग और उनके नए अवतार की खूब सराहना हो रही है। फैंस का कहना है कि एल्विश ने एक्टिंग डेब्यू में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।
(साभार)
