भारत में हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों और जापानी एनिमे सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। खासकर एनिमे फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही फैनबेस तैयार हो चुका है। इसी कड़ी में हाल ही में रिलीज हुई जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज कुछ ही दिनों में यह फिल्म करोड़ों का बिज़नेस कर चुकी है और युवाओं, खासकर जेन-ज़ी (Gen Z) दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
6वें दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डेमन स्लेयर’ ने रिलीज़ के 6वें दिन 3.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 50.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि मंगलवार को फिल्म ने 4.08 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बुधवार को इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
बिना प्रमोशन भी हिट
दिलचस्प बात यह है कि ‘डेमन स्लेयर’ का भारत में कोई बड़ा प्रमोशन नहीं किया गया था। इसके बावजूद फिल्म सिर्फ अपने फैनबेस की वजह से थिएटर्स में हिट साबित हो रही है। एनिमे फिल्मों का सबसे बड़ा दर्शक वर्ग युवा पीढ़ी है, जो लगातार इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है।
एक्शन और रोमांच से भरपूर
यह फिल्म अपने दमदार एक्शन और शानदार फाइट सीन्स के लिए चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक लगातार इसके विजुअल्स और स्टोरीलाइन की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म न केवल भारत बल्कि अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी रिलीज हुई है, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
साउथ फिल्म ‘मिराय’ से मुकाबला
हालिया बॉलीवुड रिलीज़ की तुलना में ‘डेमन स्लेयर’ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिंदी फिल्मों का कलेक्शन जहां लाखों में सिमटकर रह गया है, वहीं यह जापानी एनिमे फिल्म करोड़ों कमा रही है। हालांकि, इसे साउथ इंडियन फिल्म ‘मिराय’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने बुधवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
(साभार)
साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिराय’ दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी थी और पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शानदार विजुअल इफेक्ट्स और दमदार कहानी की वजह से फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
‘मिराय’ ने रिलीज के पहले ही दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर मजबूत शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर 6.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि मंगलवार यानी पांचवें दिन ‘मिराय’ ने 3.18 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में कुल 54.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म की खासियत
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। कहानी एक योद्धा की है, जिसे एक चमत्कारी छड़ी की शक्ति मिलती है। उसे अपनी क्षमता साबित करने के लिए कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी निभानी होती है।
स्टार कास्ट
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में श्रिया सरन, जयराम, मांचू मनोज, रितिका नायक, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(साभार)
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए उत्साहित थे, और अब मोहनलाल की शानदार एंट्री का पहला संकेत उनके फैंस को मिल गया है। इस झलक में मोहनलाल एक योद्धा के रूप में बेहद इंटेंस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल को त्रिशूल और ढाल के साथ पेश किया गया है, जिसमें उनकी सिर्फ एक आंख चमकती नजर आ रही है। इस इंटेंस अवतार के साथ मोहनलाल ने कैप्शन लिखा है: “युद्ध, भावनाएं और दहाड़।” इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर 18 सितंबर को रिलीज़ होने की जानकारी भी दी है, जिसका बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘वृषभा’ को नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो मायथोलॉजी पर आधारित है। फिल्म को कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें शानदार बैटल सीक्वेंस और हाई-एंड वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। पैन इंडिया रिलीज के रूप में तैयार ‘वृषभा’ मलयालम और तेलुगु में शूट की गई है और हिंदी व कन्नड़ में भी रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
इससे पहले मोहनलाल इस साल ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा वे विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ में भी दिखाई दिए थे। मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ की भी घोषणा कर दी है, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
(साभार)
‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार इस बार दर्शकों के लिए भावनाओं का तूफान लेकर आया। शो से इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया का सफर खत्म हो गया है। दोनों के एलिमिनेशन की खबर लंबे समय से सामने आ रही थी, लेकिन अब चैनल ने इसे आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। इस खबर से उनके करीबी दोस्त आवेज दरबार और मृदुल तिवारी काफी भावुक नजर आए।
नतालिया विदेशी बैकग्राउंड से होने की वजह से हिंदी भाषा में सहज नहीं थीं। इस कारण वह बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ पूरी तरह जुड़ नहीं पाईं। हालांकि, उनकी दोस्ती मृदुल तिवारी के साथ काफी खास रही। दोनों की बॉन्डिंग और डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब सराहा।
नगमा के बाहर होने से टूटा आवेज का दिल
इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने शो में ज्यादा सक्रियता तो नहीं दिखाई, लेकिन उनका और आवेज दरबार का रिश्ता पूरे सीजन चर्चा में रहा। शो के दौरान ही आवेज ने नगमा को प्रपोज कर दिया था। नगमा का एलिमिनेशन आवेज के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा और वह visibly उदास दिखे।
‘बिग बॉस 19’ का हटकर कॉन्सेप्ट
इस बार ‘बिग बॉस 19’ का थीम राजनीति से प्रेरित है। घर में प्रतियोगियों को अपनी-अपनी सरकार बनानी होती है। इस सीजन में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, अशनूर कौर, जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार और तान्या मित्तल समेत कई जाने-माने चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
(साभार)
तेलुगु फिल्मों के नए सुपरस्टार बनकर उभर रहे तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फैंटेसी-एक्शन फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शानदार वीएफएक्स और दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ से सजी इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। रिलीज के शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी है, जिससे यह सितंबर महीने की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो गई है।
कलेक्शन रिपोर्ट:
फिल्म ने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से हुई। हिंदी बाजार में भी फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार तक ‘मिराय’ का कारोबार 7.66 करोड़ पहुंचा। कुल मिलाकर, शुरुआती दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है।
वीकेंड का बंपर फायदा:
रिलीज के समय किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने का पूरा फायदा ‘मिराय’ को मिला। वीकेंड पर तेलुगु राज्यों में इसकी ऑक्यूपेंसी शानदार रही। खासकर हैदराबाद, विशाखापट्टनम और गुंटूर जैसे शहरों में दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। हैदराबाद में 374 शो में औसतन 87% सीटें भरी रहीं, जो नए रिलीज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है।
हिंदी बेल्ट की स्थिति:
तेलुगु राज्यों में जहां फिल्म का प्रदर्शन जोरदार रहा, वहीं हिंदी पट्टी में इसे धीमी शुरुआत मिली। दिल्ली-एनसीआर ने बाकी शहरों की तुलना में बेहतर रिस्पॉन्स दिया, जबकि मुंबई, पुणे और जयपुर जैसे बड़े बाजारों में ऑडियंस औसत रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से आने वाले दिनों में हिंदी दर्शक भी ‘मिराय’ को ज्यादा पसंद करेंगे।
फिल्म की खासियतें:
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका विजुअल ट्रीट है। ‘मिराय’ को 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट्स में आठ भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि) में रिलीज किया गया है। पौराणिक कथाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर निर्देशक ने दर्शकों को नया सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश की है।
स्टारकास्ट और प्रतिक्रिया:
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मनचु मनोज, ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार नजर आते हैं। शानदार ग्राफिक्स, दमदार एक्शन और मल्टीस्टारर कास्ट के कारण यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से पहले दिन से ही पॉजिटिव रिव्यू बटोर रही है।
(साभार)
हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘द कंज्यूरिंग’ की नई किस्त ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों को रोमांचित कर रही है। फिल्म को थिएटर्स में उतरे सात दिन पूरे हो चुके हैं और लगातार यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि सातवें दिन गुरुवार को इस फिल्म ने कितना बिज़नेस किया।
अब तक का कलेक्शन:
रिपोर्ट के अनुसार, ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले दो दिनों में 17.5 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की। रविवार (तीसरे दिन) फिल्म का कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को 5 करोड़, मंगलवार को 5.5 करोड़ और बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया।
सातवें दिन की कमाई:
निर्देशक माइकल शावेज की इस फिल्म ने गुरुवार को 2.19 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसी के साथ ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का कुल कलेक्शन 66.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़ी खास बातें:
इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘द कंज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’ का सीक्वल है और ‘कंज्यूरिंग यूनिवर्स’ की नौवीं फिल्म है।
फिल्म का बैकग्राउंड:
‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ एक अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी वॉरेंस की असली जांच पर आधारित है। फिल्म की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है, जबकि इसकी मूल कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने गढ़ी है।
(साभार)
मलयालम सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1- चंद्रा’ दर्शकों के बीच लगातार छा रही है। महज 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के दो हफ्तों में लगभग 96 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और अब तेजी से 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर पहुंच रही है। फिल्म का 14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसने मेकर्स की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।
ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार शुरुआत
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन यह आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया। शनिवार और रविवार को दर्शकों का रिस्पॉन्स और बढ़ा, जब फिल्म ने क्रमशः 7.6 करोड़ और 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
पहले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
वर्किंग डेज में थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। खास बात यह रही कि मलयालम के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी वर्ज़न में भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। हिंदी ऑडियंस, खासकर नॉर्थ इंडिया में फिल्म को खूब सराहा गया।
दूसरे हफ्ते में भी बरकरार जोश
दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 7.65 करोड़ रुपये कमाए, वहीं शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन 10 करोड़ के पार चला गया। हालांकि सोमवार को हल्की गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को भी फिल्म ने 5.1 करोड़ का कारोबार किया। 13वें दिन तक ‘लोका’ का कलेक्शन 93.5 करोड़ पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 14वें दिन बुधवार को फिल्म ने 2.44 करोड़ रुपये और जोड़ लिए, जिससे कुल कलेक्शन अब 95.94 करोड़ हो गया है।
महिला सुपरहीरो की कहानी ने बनाया स्पेशल
‘लोका: चैप्टर 1’ को खास बनाती है इसकी वुमन सुपरहीरो थीम। निर्देशक डॉमिनिक अरुण ने इस फिल्म को अपने अलग विजन से पेश किया है। लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने अपने दमदार एक्शन और इमोशनल परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। साथ ही नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन और चंदू सलीमकुमार जैसे कलाकारों की अदाकारी ने भी फिल्म की कहानी को मजबूती दी है।
(साभार)
बॉलीवुड के चर्चित कोर्टरूम ड्रामा सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक ही फ्रेम में जॉली के रूप में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि इस बार कहानी सिर्फ कोर्ट और कॉमेडी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि किसानों की जमीनी लड़ाई और उनके दर्द को भी बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
3 मिनट 5 सेकंड लंबे ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक शक्तिशाली उद्योगपति किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश करता है। किसान अपनी लड़ाई लेकर जॉली यानी अरशद वारसी के पास पहुंचते हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब दूसरी ओर उसी उद्योगपति का केस लड़ने के लिए अक्षय कुमार खड़े हो जाते हैं। इस बार कोर्ट में जॉली बनाम जॉली की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां एक तरफ सामाजिक न्याय और किसानों की आवाज़ है तो दूसरी तरफ ताकतवर लॉबी।
फिल्म में गजराज राव इस बार विलेन के तौर पर बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं। वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव अपने-अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगी। इसके अलावा सीमा बिस्वास और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी फिल्म की कहानी को गहराई देंगे।
निर्देशक सुभाष कपूर की यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि पहली बार दोनों जॉली—मेरठ वाले (अरशद वारसी) और कानपुर वाले (अक्षय कुमार)—एक साथ कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे। कॉमेडी, इमोशन और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव देने वाली है।
(साभार)
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। ट्रेलर देखने के बाद ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन शुरुआती रिस्पॉन्स उतना दमदार साबित नहीं हुआ, जितनी उम्मीद की जा रही थी। अब नजर डालते हैं फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर—
ओपनिंग कलेक्शन और वीकेंड परफॉर्मेंस
रिलीज के पहले दिन ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन गिरकर 9.25 करोड़ रुपये रहा। रविवार को थोड़ी बढ़त मिली और फिल्म ने 10 करोड़ का कारोबार किया।
मंडे टेस्ट का हाल
सोमवार को फिल्म का कलेक्शन और गिर गया। चौथे दिन ‘बागी 4’ ने केवल 2.54 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 33.79 करोड़ रुपये पहुंचा है। करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए इतनी धीमी रफ्तार चिंता का विषय मानी जा रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन
निर्देशक ए. हर्षा और लेखक साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा और उपेंद्र लिमये अहम भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त खलनायक के रूप में दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं।
‘बागी’ सीरीज का सफर
पहली ‘बागी’ फिल्म साल 2016 में आई थी, इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ और 2020 में ‘बागी 3’ रिलीज हुईं। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि ‘बागी 4’ इस सीरीज की सफलता को दोहराने में अभी तक नाकाम नजर आ रही है।
(साभार)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार, 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। रिलीज़ से पहले ही फिल्म लगातार विवादों और विरोध के चलते सुर्खियों में रही थी। इसे कई जगहों पर “प्रोपेगेंडा फिल्म” करार दिया गया, लेकिन अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर पहुंच चुकी है तो शुरुआती दिनों में इसे दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। हालांकि, वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।
रविवार को हुई मामूली बढ़त
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन (शनिवार) इसका बिज़नेस 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंचा। रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और कलेक्शन 2.32 करोड़ रुपये रहा। तीन दिनों में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 6.22 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ से तुलना में पिछड़ी
करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई विवेक अग्निहोत्री की पिछली चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी पीछे है। असली परीक्षा अब वीकडेज़ के कलेक्शन से होगी, जहां फिल्म को टिके रहने के लिए और मेहनत करनी होगी।
स्टारकास्ट और प्रोडक्शन
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, दर्शन कुमार, सास्वत चैटर्जी और नामाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए हैं। इसे पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है।
‘बागी 4’ से क्लैश
फिल्म का मुकाबला इस हफ्ते टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ से हुआ। हालांकि 200 करोड़ रुपये से बनी इस बिग-बजट फिल्म की परफॉर्मेंस भी खास मजबूत नहीं रही। तीन दिनों में ‘बागी 4’ ने 29.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
(साभार)