रिलीज से पहले जिस तरह रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा किया था, वही क्रेज अब बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म ने मात्र चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा दी है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार—दोनों जगह फिल्म जोरदार प्रदर्शन कर रही है।
चौथे दिन भी पकड़ मजबूत, सोमवार को कमाए 23 करोड़
आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने सोमवार को 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
शनिवार और रविवार को फिल्म ने वीकएंड पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था—
शनिवार: 32 करोड़ रुपये
रविवार: 43 करोड़ रुपये
वर्किंग डे पर भी नहीं टूटी रफ्तार
आमतौर पर कार्यदिवसों में फिल्मों की कमाई गिरावट दिखाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने सोमवार को भी डबल डिजिट में शानदार शुरुआत की।
बजट का आधा हिस्सा वसूल करने के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है।
अब तक फिल्म की कुल कमाई 126.24 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है, यानी यह अपना आधा बजट वसूल कर चुकी है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि यह अगले कुछ दिनों में अपना खर्च आसानी से निकाल लेगी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने छुआ 160 करोड़ का आंकड़ा
भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी ‘धुरंधर’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने तीन दिनों में 160 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था।
एक्शन, कहानी और रणवीर सिंह का सीक्रेट एजेंट अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
मल्टीस्टारर कास्ट की दमदार मौजूदगी
निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कई बड़े कलाकारों ने अपनी अहम भूमिकाओं से फिल्म को मजबूती दी—
संजय दत्त
अक्षय खन्ना
आर. माधवन
अर्जुन रामपाल
रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आईं।
विशेष रूप से अक्षय खन्ना अपनी दमदार नेगेटिव भूमिका के लिए खूब तारीफ बटोर रहे हैं।
(साभार)






