आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। जनपद में योग की अलख जगाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द सिंह रजवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र एवं सरस्वती विद्या मंदिर के 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय से मकड़ी बाजार पेट्रोल पम्प तक किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैनात नोडल अधिकारी वीरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर केदारनाथ धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, मत्स्य डेयरी डॉ संजीव बालियान, सचिव मत्स्य पालन जेएन सोबेन, सचिव पशुपालन डाॅ वीवीआरसी पुरुषोतम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, निदेशक मत्स्य पालन डाॅ नियति जोशी, उप सचिव डाॅ एसके झा, अपर निदेशक मत्स्य पालन गुनमया पात्रा केदारनाथ धाम में योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पहुंच चुके हैं।
मुख्यालय में आयोजित रन फॉर योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी ने प्रशस्ति पत्र दिए। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ मोहम्मद सरफराज खान, चीफ फारर्मेस्टि सले सिंह राणा, प्रशासनिक अधिकारी नीलम कुमार एवं नेहरू युवा केन्द्र व सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।