पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर दर्ज किया केस
देहरादून। देहरादून में आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक हादसे में बीएफआईटी कॉलेज की छात्रा की जान चली गई। स्कूटी सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर बस चालक की पिटाई कर दी और सड़क जाम कर दिया।
सोमवार शाम करीब चार बजे सहारनपुर निवासी लाइ बानो (पुत्री वाकत अली) अपनी स्कूटी से माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थीं। वह बीएफआईटी कॉलेज की छात्रा थीं और पढ़ाई के सिलसिले में देहरादून में रह रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक टूरिस्ट बस को ओवरटेक किया, लेकिन अनियंत्रित रफ्तार के कारण बस का पिछला पहिया उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रोका और चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और चालक को भीड़ से छुड़ाकर आईएसबीटी चौकी ले गई। घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बस सहारनपुर नंबर की टूरिस्ट बस है और उसके मालिकाना हक समेत तमाम जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, घटना के सटीक कारणों की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।