भारत सरकार का बड़ा कदम- पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों पर बैन, सुरक्षा को लेकर उठाया अहम फैसला..
देश-विदेश: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई अहम और निर्णायक फैसले लिए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगाने का फैसला किया है। अब पाकिस्तान के कई प्रमुख चैनल भारत में दिखाई नहीं देंगे। इस फैसले के तहत आरजु कामजी, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल और एआरवाई न्यूज जैसे पाकिस्तान के जाने-माने चैनल भारत में उपलब्ध नहीं होंगे। सरकार के इस कदम से साफ है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कोई भी ऐसा कंटेंट जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, उसे रोकने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
भड़काऊ और गलत जानकारी दे रहे थे ये चैनल..
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने पाया कि ये यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली और झूठी-भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई प्रमुख यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। इस कार्रवाई के पीछे इन चैनलों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं थीं, जो अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन गई थीं। सरकार का कहना है कि इन चैनलों से फेक न्यूज और दुष्प्रचार फैलने का खतरा था, जो देश की सुरक्षा को प्रभावित कर सकते थे। पाकिस्तानी चैनल्स जैसे आरजु कामजी, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल और एआरवाई न्यूज को अब भारत में देखा नहीं जा सकेगा। केंद्र सरकार ने इस संदर्भ में बिना देरी किए कड़ी कार्रवाई की है, क्योंकि सरकार का मानना है कि ऐसे चैनलों पर तत्काल रोक लगाना जरूरी था ताकि किसी भी प्रकार का गलत प्रचार और अफवाहें फैलने से पहले उन्हें रोका जा सके। इस फैसले से यह संदेश दिया गया है कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में कोई भी समझौता नहीं करेगा, और किसी भी प्रकार के विघटनकारी कंटेंट को कड़ा जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान के इन 16 YouTube चैनलों पर लगा बैन..
डॉन न्यूज (19.6 लाख सब्सक्राइबर)
इरशाद भट्टी (8.27 लाख सब्सक्राइबर)
समा टीवी (1.27 करोड़ सब्सक्राइबर)
एआरवाई न्यूज (1.46 करोड़ सब्सक्राइबर)
बोल न्यूज (78.5 लाख सब्सक्राइबर)
रफ्तार (8.04 लाख सब्सक्राइबर)
द पाकिस्तान रेफरेंस (2.88 लाख सब्सक्राइबर)
जियो न्यूज (1.81 करोड़ सब्सक्राइबर)
समा स्पोर्ट्स (73.5 हजार सब्सक्राइबर)
जीएनएन (35.4 लाख सब्सक्राइबर)
उजैर क्रिकेट (2.88 लाख सब्सक्राइबर)
उमर चीमा एक्सक्लूसिव (1.25 लाख सब्सक्राइबर)
अस्मा शिराजी (1.33 लाख सब्सक्राइबर)
मुनीब फारूक (1.65 लाख सब्सक्राइबर)
सुनो न्यूज एचडी (13.6 लाख सब्सक्राइबर)
राजी नामा (2.70 लाख सब्सक्राइबर)
26 लोगों की हत्या
बता दे कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। ये साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद का सबसे घातक हमला बन गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह छाया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।