दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की पौराणिक थ्रिलर ‘जटाधरा’ का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी हो गया है। टीजर में सोनाक्षी सिन्हा अपने अब तक के सबसे अलग और आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं। माथे पर लाल तिलक, भारी गहनों से सजी और हाथ में चमकती तलवार थामे, वह दुश्मनों पर क्रोधपूर्ण प्रहार करती दिखती हैं। उनकी आंखों में उभरता गुस्सा और दृढ़ता दर्शकों को तुरंत कहानी से जोड़ देता है।
टीजर का दूसरा बड़ा आकर्षण हैं सुधीर बाबू, जो शिव भक्त के रूप में स्क्रीन पर उतरते हैं। गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लिए वह सोनाक्षी के किरदार के सामने युद्धरत दिखाई देते हैं। यह टकराव फिल्म की कहानी का अहम मोड़ संकेत देता है।
पौराणिक कथाओं में लिपटी डार्क फैंटेसी
‘जटाधरा’ भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक एक्शन, डार्क फैंटेसी और आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स के साथ पिरोने का प्रयास है। पोस्टर और टीजर में गरजते बादल, त्रिशूल की चमक और देवत्व से भरे दृश्य कहानी को रहस्यमय और भव्य बनाते हैं।
निर्माण और रिलीज़
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन में बनी, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म शानदार VFX और सिनेमैटिक अनुभव का वादा करती है। टीजर 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ है, जबकि फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
(साभार)