विगत 26 अगस्त को चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।”
कंगना के ट्वीट पर मचा था बबाल
कंगना के इस ट्वीट पर काफी बबाल मचा था। कई लोगों ने कंगना को निशाने पर लेते हुए, इसे बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश बताया था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी व समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में अप्रत्यक्ष रूप से कंगना पर आक्रामक अंदाज में हमला बोला। पूर्व में अभिनेत्री रह चुकी जया ने कंगना का नाम लिए बगैर कहा कि ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’
जया बच्चन ने राज्यसभा में उठाया था मामला
जया ने केंद्र सरकार से यह मांग तक कर डाली कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का प्रयोग न करें। मगर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई से कंगना की बात सच होती दिखाई दे रही है। NCB की जांच में सच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान NCB कई लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है और रोज नई-नई कड़ियां जुड़ रही हैं। बड़े-बड़े नाम बेपर्दा हो रहे हैं।
कई बड़े नाम NCB के रडार पर
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की मौत के मामले में के दौरान NCB को बॉलीवुड के ड्रग्स सिंडिकेट के बारे में पता चला था। NCB को रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ के समय बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम पता चले थे। खबरों के मुताबिक बॉलीवुड के कई बड़े नाम NCB के रडार पर हैं। NCB की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे इसमें नए-नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। NCB इनको समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है। NCB ने जिनको समन भेजा है, उनमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह आदि प्रमुख हैं।
ड्रग्स व अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के आरोप लगते रहे
दरअसल, बॉलीवुड की ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की बात समय-समय पर उठती रहती है। यहां तक आरोप लगते रहे हैं की बॉलीवुड की कई फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगाता है और अंडरवर्ल्ड ही तय करता है कि किस फिल्म में कौन अभिनेता होगा और कौन अभिनेत्री। सुशांत राजपूत की मौत के बाद ये तमाम मुद्दे एक बार फिर चर्चाओं में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत के बाद अप्रत्यक्ष तौर पर ये मुद्दा उठाया था।
डॉ सुब्रमण्यम स्वामी भी रहे हैं मुखर
डॉ स्वामी ने सुशांत की मौत पर फिल्मी दुनिया के दिग्गज तीन खान सलमान खान, आमिर खान व शाहरुख खान पर निशाना साधा था। एक ट्वीट में उन्होंने सवाल किया था कि आखिर ये तीनों लोग सुशांत की कथित आत्महत्या पर चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं? दूसरे ट्वीट में डॉ स्वामी ने कहा था कि इनकी भी पूरी जांच की जानी चाहिए कि इनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई ? भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में इन 3 खान बाहुबलियों ने जो बंगले और संपत्ति बनाई है ये सब उन्हें किसने उपहार में दी और उन्होंने इसे कैसे खरीदा और इस कार्टेलाइजेशन की जांच सीबीआई, आईटी और ईडी की एसआईटी को करने की जरुरत है। क्या वे कानून से ऊपर हैं ?
CBI और NCB पर उम्मीद
रुपहले परदे पर सब कुछ चमकदार दिखने वाली फ़िल्मी दुनिया में परदे के पीछे बहुत कुछ गंदगी भरी पड़ी है। कास्टिंग काउच व यौन शोषण जैसे तमाम आरोप भी बॉलीवुड के दिग्गजों पर लगते रहे हैं। ताजातरीन मामला अभिनेत्री पायल घोष द्वारा निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगाया गया आरोप है। हालांकि, अनुराग कश्यप इस मामले को राजनीति से जोड़कर बचने की कोशिशों में लगे हुए हैं। बहरहाल, उम्मीद की जानी चाहिए कि सुशांत राजपूत मामले की जांच कर रही CBI और NCB बॉलीवुड के गटर की गंदगी को साफ करने में सफल रहेगी।
अभिनेत्री पायल घोष द्वारा निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगाए गए आरोपों की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) करेगा। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वविटर पर जारी एक वीडियो में यह बात कही है। पायल घोष ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासा किया था कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की। अपने ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पायल ने अनुराग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
पायल के ट्ववीट के कुछ देर बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें ट्वीटर पर ही अपनी ईमेल आईडी की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करने को कहा था। इसके बाद रविवार को आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वविटर पर जारी वीडियो में कहा कि शनिवार रात को उन्होंने एक ट्वीट देखा, जिसमें पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे चौंकाने वाली घटना बताया और पायल को कहा कि वह अपनी विस्तृत शिकायत आयोग को भेज सकती हैं। आयोग उस पर कार्रवाई करेगा और पुलिस को भी निर्देश देंगे। उन्होंने अभिनेत्री को आश्वासन दिया कि आयोग उनके साथ खड़ा रहेगा।
उधर, अपनी बेबाकी के कारण लगातार चर्चाओं में बनी अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को भी ट्वीटर पर बमबारी जारी रखी। कंगना खुल कर पायल घोष के समर्थन में उतरीं और उन्होंने पायल के समर्थन में ट्वीट किए। एक ट्वीट में कंगना ने कहा कि बॉलीवुड यौन शिकारियों से भरा पड़ा है।
बहरहाल, पायल घोष इस मामले में शिकायत दर्ज कराती हैं तो अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ना तय है। अनुराग कश्यप समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों में घिरे रहते हैं। पायल के आरोप के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया में कार्रवाई की मांग उठ रही है। उनके खिलाफ ट्वीटर पर हैशटैग #ArrestAnuragKashyap चल रहा है।