अब पुराने वाहन की आरसी ऐसे होगी ट्रांसफर..
उत्तराखंड: देहरादून में आरटीओ ने नियम बदल दिए है। नए नियमों से आम जन की परेशानी बढ़ गई है। अगर आप किसी से पुराना दुपहिया वाहन या कार खरीद रहे हैं तो केवल विक्रय-पत्र व पहचान-पत्र की छाया-प्रति लेने से काम नहीं चलेगा। जी हां अब नए नियमों के तहत कार्यालय में वाहन मालिक का सत्यापन व हस्ताक्षर मिलान कराया जाएगा। उसके बाद ही वाहन ट्रांसफर किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत अब वाहन तभी ट्रांसफर होगा, जब उसके पुराने मालिक के आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। यह ओटीपी साफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा। तब तक ट्रांसफर की एप्लीकेशन कंप्यूटर में आगे ही नहीं बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि ओटीपी दोनों के मोबाइल पर आएगा। जब तक पुराना मालिक ओटीपी नहीं बताएगा, तब तक ट्रांसफर की फीस भी नहीं कटेगी।
बताया जा रहा है कि ये नियम वाहन ट्रांसफर में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लागू किया गया है। लेकिन इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अभी तक वाहन ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान केवल खरीदार के मोबाइल पर ओटीपी जाता था। अब विक्रेता और क्रेता दोनों के मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं..
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को भाई बहन के प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं आशा करता हूं कि मेरी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद इसी प्रकार मुझ पर सदैव बना रहेगा। प्रदेशभर में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास पर रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण मित्र महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राखी बांधी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि हर साल समाज के उस तबके की बहनों का आशीर्वाद उन्हें मिलता है जो स्वच्छता अभियान के लिए हर रोज कार्य करती हैं।
पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत- स्वास्थ्य सचिव..
उत्तराखंड: प्रदेश में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पहली तैनाती कर दी गई है। डॉक्टरों को ‘यू कोट-वी पे‘ योजना के तहत संविदा पर तैनाती दी गई है। स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 4 लाख से 6 लाख रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।
स्वास्थ्य विभाग लम्बे समय से राज्य के पर्वतीय जिलों में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी को दूर करने की कवायद कर रहा है। जिसके पहले चरण में 24 डॉक्टरों का चयन किया गया है। इनमें पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिश, ऑर्थाेपेडिक डॉक्टरों को तैनाती दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की लोकप्रिय योजना ‘यू कोट-वी पे’ के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संविदा पर तैनाती की गई है। सभी डॉक्टरों को तैनाती के ऑडर जारी कर दिए गए हैं।
सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि यह सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर की जा रही हैं। उनका कहना हैं कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाईयां, आधुनिक चिकित्सा उपकरण की सुविधाएं तो है, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के रिक्त पदों के कारण आमजन को पूर्णता सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। रिक्त पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होने से आम जन को गुणवत्ता पूर्ण उच्च स्वास्थ्य सुविधा अपने नजदीकी चिकित्सालय में दी गई है। आवश्यकतानुसार ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के अन्य चरण भी आयोजित किये जा सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए धामी सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले के तहत प्लान बनाया है। इस योजना के तहत विशेषज्ञ डाक्टरों को 4 लाख और सुपर स्पेश्यलिस्ट डाक्टरों को 6 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन देने की योजना है। योजना का असर रहा कि बड़ी सँख्या में डॉक्टर अपनी सेवाएं देने राज्य के पर्वतीय जिलों में तैयार हुए हैं।
डॉक्टरों की तैनाती स्थल..
1 – ऑर्थाे सर्जन महेश चंद्र, एसडीएच काशीपुर उधमसिंह नगर ।
2 – एनेस्थेटिक रोहित, सीएचसी बेतालघाट नैनीताल ।
3 – एनेस्थेटिक संजय कूट, सीएचसी सितारगंज उधमसिंह नगर ।
4 – ईएनटी विपिन सेघल, एसडीएच रुड़की
5 – ईनएटी तोषी जर्नाधन एसडीएच रानीखेत अल्मोड़ा ।
6 – एमडी मेडिसन संदीप टंडन, डीएच हरिद्वार ।
7 – एमडी मेडिसन प्रीति यादव, डीएच चंपावत ।
8 – एमडी मेडिसन शैलेंद्र कुमार, एसडीएच कोटद्वार ।
9 – जनरल सर्जन राजीव गर्ग, एसडीएच ऋषिकेश ।
10 – जनरल सर्जन कुमार सेन नंदकर्णी, सीएचसी थलीसैंण ।
11 – जनरल सर्जन सुरेश वशिष्ट, हरिद्वार ।
12 – जनरल सर्जन प्रणाम सिंह प्रताप, एसडीएच रुड़की ।
13 – जनरल सर्जन पुनीत बंसल, एसडीएच बाजपुर ।
14 – जनरल सर्जन भानूप्रताप शर्मा, फीमेल हॉस्पिटल शिमली चमोली ।
15 – गायनोलॉजिस्ट अनुराधा कुशवाहा, सीएचसी सितारगंज ।
16 -ऑप्थेल्मोलॉजिट सुमन शर्मा, एसडीएच कर्णप्रयाग चमोली ।
17 – पैथोलॉजिस्ट रश्मि संजय कूट, एसडीएच टनकपुर चंपावत ।
18 – पेडेयेट्रिक प्रकाश चंद्र सिंह, सीएचसी डीडीहाट पिथौरागढ ।
19 – पेडयेट्रिक भारत गुफ्ता, एसडीएच रुड़की ।
20 – पेडयेट्रिक ओमप्रकाश, सीएचसी बेरीनाग पिथौरागढ ।
21 – पेडयेट्रिक उमाशंकर सिंह रावत, सीएचसी अगस्तयमुनि रुद्रप्रयाग ।
22 – पेडयेट्रिक कनिका मेहता, सीएचसी सितारंगज उधमसिंहनगर ।
23 – रेडियोलोजिस्ट शंभू कुमार झा, एसडीएच हरिद्वार ।
24 – रेडियोलॉजिसट देवेंद्र शर्मा, सीएचसी सितारगंज उधमसिंह नगर ।
इन IAS और PCS अधिकारियो के विभागों में किया गया फेरबदल..
उत्तराखंड: शासन ने देर रात आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। इन में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई अधिकारियों के पद हटाएं गए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड में 6 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया गया है।
चर्चित अफ़सर निधि यादव को बाध्य प्रतीक्षा के बाद निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी मिल गई है।
डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY हटाया गया। कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया सीईओ PMGSY
स्वाति भदोरिया को मिशन निदेशक NHM बनाया गया।
रोहित मीना से मिशन निदेशक NHM का पद लिया गया वापस।
आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज से हटाया गया।
आलोक कुमार पांडे को बनाया गया अपर सचिव पंचायती राज ।
मोहम्मद नासिर को बनाया गया निदेशक प्रशासन व मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ।
रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन को मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय हटाया गया।
ओमकार सिंह को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया।
उत्तराखंड में इस दिन होगी रक्षाबंधन की छुट्टी, ईगास अवकाश निरस्त..
उत्तराखंड: रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कंफ्यूजन है। ऐसे में इसे लगभग दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त मनाया जा रहा है। ऐसे में ये भी परेशानी है कि किस दिन राजकीय कार्यालय और कोर्ट बंद रहेगे। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के अवकाश को लेकर आदेश जारी किया गया है। देहरादून कोर्ट 31 अगस्त को बंद रहेंगे।
के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि बार एसोसिएशन, देहरादून के प्रत्यावेदन, वादकारियों की सुविधा के दृष्टिगत एवं रक्षा बन्धन के पर्व का अवकाश राजकीय कार्यालयों एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दिनांक 31.08.2023 को होने के फलस्वरूप जनपद देहरादून के न्यायालयों में दिनांक 31.08.2023 को रक्षाबन्धन का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
इसके साथ ही आदेश में आगे लिखा है कि पूर्वदिश संख्या – 05/2023 दिनांकित 20.01.2023 में आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 23.11.2023 को घोषित इगास- बग्वाल का स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है। दिनांक 31.08.2023 को नियत पत्रावलियां दिनांक 01.09.2023 को प्रस्तुत की जायेगी।
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का हुआ शुभारंभ..
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन आईआरडीटी सभागार में किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी को नया आयाम दिया है। वह एक सामान्य आर्मी परिवार से थे, लेकिन अपने खेल के दम पर उन्होंने दुनिया में कई लोगों के दिलों पर राज किया है। खिलाड़ियों को उनके प्रेरणा लेनी चाहिए।
बता दें कि यह योजना 14 से 23 साल तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए शुरू की गई है। आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को पहले से ही सरकार इस योजना का लाभ देती आ रही है। दूसरे चरण की योजना का आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगाज किया गया।
चमोली में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल..
उत्तराखंड: चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत, सलूड़ गांव में देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने खाई से एक व्यक्ति का शव निकाला और अन्य चार को खाई से बाहर निकाला।
बता दे कि सोमवार देर रात कोतवाली जोशीमठ द्वारा जोशीमठ से महज दो किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर जोशीमठ से मुख्य आरक्षी मुकेश ऐठानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार में पांच लोग सवार थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ..
उत्तराखंड: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की उनके सराहनीय कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कद पार्टी और उत्तराखंड की राजनीति दोनों में और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई है। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का एक दिवसीय उतराखंड दौरा सुखद रहा। कई विषयों पर चर्चा के दौरान उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान कई निर्णयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव भी होने है। कुछ बिंदुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पंचायत तैयारियों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी। वहीं आम जनता के बीच विधायक और सांसदो के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी। प्रदेश में जनहित के निर्णयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। इनमें लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध धर्मांनतरण तथा यूसीसी के मुद्दे पर उन्होंने सीएम की नीतियों की तारीफ की। सभी सांसदों ने सीएम के कार्यों को सराहनीय बताया।
प्रदेश मे आयी आपदा की तैयारी और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे कार्यों से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे फिर पांचो सीट भाजपा के खाते मे आ रही है और केंद्र मे भाजपा की सरकार बनेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशंसा की।
खटीमा में जंगल में घास लेने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला..
उत्तराखंड: उधमसिंह नगर के खटीमा रेंज के अंतर्गत बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सुरई वन रेंज संख्या 47 बी की है। जहां बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। व्यक्ति की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान हरनंदन (51) के रूप में हुई है। हरनंदन और उसकी पत्नी नानी देवी घास लेने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान घाट लगाए हुए बाघ ने व्यक्ति पर हमला कर खींचते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।
हवाई फायरिंग कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़वाया
तत्काल मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने लगभग 25 राउंड हवा में फायर कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़वाया। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले को लेकर खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत का कहना है कि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार जंगल की तरफ अकेले न जाने की अपील की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाघ पहले भी कई लोगों को उतार चुका है मौत के घाट.
बता दें इससे पहले भी बाघ इस क्षेत्र में अब तक छह लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। जबकि 20 लोगों को घायल कर चुका है। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से बाघ से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोक सभा चुनाव के लिए सचिवालय में कार्यशाला की गयी आयोजित..
उत्तराखंड: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 की तैयारियों के परिपेक्ष्य में राज्य के समस्त जिलाधिकारियों / जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, एफएलसी सुपरवाईजर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों हेतु दिनांकन 26 अगस्त, 2023 को स्थान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार, विश्वकर्मा भवन, सचिवालय परिसर, देहरादून में राज्य स्तरीय ईवीएम-वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० वी. षणमुगम द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि ईवीएम और वीवीपीएटी की FLC प्रक्रिया का निर्वाचन के सफल सम्पादन में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो का सम्पादन Designated अधिकारी द्वारा ही सम्पादित किया जाना है एवं इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को कार्य डेलीगेट नहीं किया जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं ई.सी.आई.एल. के तकनीकी प्रबन्धक द्वारा FLC प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में उपस्थिति सभी अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपीएटी संचालन की प्रक्रिया से भिज्ञ कराये जाने हेतु Hands on Practice भी करायी गयी।
कार्यशाला में आयोग के प्रतिनिधि के रूप में श्री राकेश कुमार, अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार एफ.एल.सी. प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० वी षणमुगम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल व श्री प्रताप सिंह शाह तथा राज्य के समस्त जिलों के जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी,, नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया । अन्त में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया ।
