विदेशों में दिखेगा भारत का उद्यमिता कौशल..
मंत्रालय की पहल पर युवा उद्यमियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण..
देश-विदेश: भारत के उद्यमिता (आंत्रप्रेन्योरशिप) कौशल की तर्ज पर विश्व के अन्य देशों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। विदेश मंत्रालय की पहल पर भूटान, मैक्सिको, साउथ सूडान, सूडान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, इथोपिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बोस्वाना, एस्वातिनी, नाइजीरिया समेत 13 देशों के 29 युवा भारत में लघु उद्यम का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें भारतीय उद्यमिता मॉडल भी दिखाया जा रहा है।
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) में 8 हफ्ते का प्रशिक्षण 23 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 17 मार्च को समाप्त होगा। इस दौरान विदेशी युवा उद्यमियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अलग-अलग सत्रों में सरकार के उद्यमिता मॉडल के बारे में बताया। इसमें बताया गया कि नए व युवा उद्यमियों को किस तरीके से भारत सरकार उद्यम के लिए प्रोत्साहित कर रही है और किस तरह से युवा अपना उद्यम स्थापित कर अन्य लोगों को रोजगार के अवसर दे रहे हैं।
विदेश मंत्रालय का 165 देशों से है समन्वय
विदेश मंत्रालय के इंडियन टेक्निकल एंड इकॉनमिक कॉपरेशन (आईटेक) डिविजन की तरफ से निसबड में यह कार्यक्रम चल रहा है। संस्थान की एक अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय का समन्वय 165 देशों से है। प्रशिक्षण ले 13 देशों के युवाओं में से अधिकांश भावी उद्यमी हैं तो कुछ सरकारी कर्मचारी हैं। यहां युवाओं को स्वउद्यम के नए तरीके बता भारत सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली की जानकारी दी जा रही है। विदेशी प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण भी कराया गया। युवा उद्यमी एनएसआईसी फरीदाबाद, सूरजकुंड, प्रगति मैदान पुस्तक मेले में भी पहुंचे तो देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी की पर्यटन गतिविधियों में भी व्यवसाय की संभावनाओं का अध्ययन किया। युवाओं ने अक्षरधाम मंदिर, गुरुद्वारों, लोटस टेंपल आदि का दौरा कर भारत की सभ्यता-संस्कृति की जानकारी ली।
नई तकनीकों से युवा प्रभावित
भूटान के केजान छोर्डेन का कहना है कि यहां आकर स्व उद्यम के नए-नए तरीकों के बारे में जानने को मिल रहा है। भारत की महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से बहुत प्रभावित हूं। अफगानिस्तान के अहमद स्कैप लुदिन ने कहा कि उद्यम के नए ट्रेंड के बारे में जानने को मिल रहा है। यहां की सरकार भी युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन दे रही है।
क्षेत्रीय भाषाओं में क्लैट आयोजित करने की मांग संबंधी याचिका पर जवाब तलब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट- 2024) को सभी क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने की मांग संबंधी पर याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने याचिका पर जवाब देने के लिए अधिकारियों को चार सप्ताह का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी। वर्तमान में क्लैट केवल अंग्रेजी में आयोजित किया जाता है। याचिका में तर्क दिया गया है कि इससे गैर-अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ घोर अन्याय होता है।
उत्तराखंड के हर जिले में होगी महिला होमगार्ड की भर्ती..
उत्तराखंड: प्रदेश में होमगार्ड भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के सभी जिलों में अब महिला होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। जिसके आदेश भी कहा जा रहा है कि जारी किए गए है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि महिला होमगार्ड को अब कमांडों जैसा तेज तर्रार बनाया जा रहा है। बता दे कि उत्तराखंड होमगार्ड मुख्यालय द्वारा महिला होमगार्ड के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
होमगार्ड मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के शेष 10 जिलों में भी महिला होमगार्ड की भर्ती कराने को कहा गया है। भर्ती के बाद महिला होमगार्ड को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से महिला होमगार्डस को (सेल्फ लोडिंग रायफल) एसएलआर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ताकि महिला जवान भी पुरुष जवानों की बराबरी कर सकें। गौरतलब है कि अभी तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में महिला होमगार्ड की भर्ती की जाती थी। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से महिला होमगार्डस को (सेल्फ लोडिंग रायफल) एसएलआर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि महिला जवान भी पुरुष जवानों की बराबरी कर सकें। गौरतलब है कि अभी तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में महिला होमगार्ड की भर्ती की जाती थी।
नेटफ्लिक्स की इन पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन की हुई घोषणा..
देश-विदेश: ओटीटी बेव सीरिज लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। पॉपुलर स्ट्रीमिंग एप्प नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को ओटीटी के सबसे पॉपुलर शोज ‘दिल्ली क्राइम’, ‘मिसमैच्ड’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन का एलान किया है। इन शोज के नए सीजन की घोषणा नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर कर की है। इसके साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि अब आपके कॉफी कप को भरने का समय है क्योंकि आपके फेवरेट शोज इस बार पूरे नए ट्विस्ट के साथ वापस आ रहे हैं।
दिल्ली क्राइम- पॉपुलर शो दिल्ली क्राइम थ्रिल और सस्पेंस से भरा है। शेफाली शाह की यह सीरिज राजधानी में हाई-प्रोफाइल अपराधों की जांच करती हैं। शो के पहले दो सीज़न वास्तविक और काल्पनिक दोनों घटनाओं से प्रेरित थे
मिसमैच्ड- संध्या मेनन की साल 2017 में आई उपन्यास ‘व्हेन’ ‘डिंपल मेट ऋषि’ पर आधारित, ‘मिसमैच्ड’ में लोगों ने प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की जोड़ी को काफी पसंद किया है। शो के दो सीजन सफलतापूर्ण रहें। अब इसके बाद शो का तीसरा सीजन आने वाला है। ‘मिसमैच्ड’ ‘ऋषि’ और ‘डिंपल’ की लव स्टोरी पर आधारित है। ‘ऋषि’ ओल्ड स्कूल रोमांस में विश्वास करता है और वह ‘डिंपल’ से शादी करना चाहता है।
कोटा फैक्ट्री- राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित ‘कोटा फैक्ट्री’ ‘वैभव ‘ के बारे में है, जो कोटा के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक ‘माहेश्वरी’ की एडमिशन लेता है और कैसे वह अपनी दोस्ती, अपने गुरु के साथ अपने रिश्ते और आईआईटी में जाने के बढ़ते दबाव को संतुलित करने की कोशिश करता है। इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं।
द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स- ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ जीवन चार ‘बॉलीवुड पत्नियों’ के जीवन पर आधारित है। इस सीरिज में महीप कपूर ,संजय कपूर की पत्नी, भावना पांडे ,चंकी पांडे , सीमा खान ,सोहेल खान ,और नीलम कोठारी ,समीर सोनी हैं। यह शो फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल लेबल धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
शी- वहीं, ‘शी’ फिल्म निर्माता इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित, एक अंडरकवर मुंबई कांस्टेबल की केंद्रीय भूमिका में अदिति पोहनकर को पेश करती है। इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट और विंडो सीट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
मजोठी गांव की मानसी नेगी ने नेशनल लेवल पर 20 Km रेस में जीता गोल्ड..
उत्तराखंड: राज्य की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज बेटियां अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता दे कि चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।
खेतों में प्रैक्टिस कर खुद को मजबूत बनाने वाली, गजब प्रतिभा की धनी इस मानसी ने साबित किया है कि सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैं। पंख से कुछ नहीं होता होंसलों में उड़ान होती हैं। जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, वो उत्तराखंड अब विजेताओं की फौज खड़ी कर रहा है। आपको बता दे कि मानसी ने 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल,यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल,खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक,नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता हैं।
उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया..
करेंगे वाइब्रेंट विलेज योजना की समीक्षा..
उत्तराखंड: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार दोपहर उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे हर्षिल घाटी के धराली गांव में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गांव में मूलभूत सुविधाओं आदि को लेकर ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के तहत वे दोपहर करीब 12 बजे हर्षिल हैलीपैड पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, भाजपा नेता जगमोहन रावत आदि ने स्वागत किया। उनका यह भ्रमण केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर है। जिसमें वे सीमांत धराली गांव के ग्रामीणों की सरकार से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। साथ ही वर्तमान में गांव में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा करेंगे।
क्या है योजना..
आपको बता दें कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सरकार देश की सीमा पर स्थित गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए अलग से बजट खर्च करने जा रही है। जिसके लिए 4800 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इनमें से 2500 करोड़ रुपए का बजट केवल सड़कों के विकास पर खर्च होगा। जिससे सीमांत गांव के बाशिंदों को विकास की उम्मीद जगी है।
Oscar Award- उत्तराखंड के करन थपलियाल की धमक, पिता ने पकड़ाया था कैमरा..
उत्तराखंड: ऑस्कर पुरस्कार समारोह में जैसे ही डॉक्यूमेंट्री “द एलिफेंट व्हिस्पर्स” के नाम की घोषणा की गई, उत्तराखंड के एक बेटे का इकबाल दुनिया में प्रमुखता से छा गया। पौड़ी के नौगांव निवासी करण थपलियाल के कैमरे से शूट हुई इस डॉक्यूमेंट्री ने देश ही नहीं उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया हैं। बता दे कि करण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।
निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री “द एलिफेंट व्हिस्पर्स” को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड मिला हैं। ये एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। जो कि कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित है। पौड़ी के नौगांव निवासी युवा करण थपलियाल ने इस डॉक्यूमेंट्री को फिल्माने में अपने कैमरे का कमाल दिखाया हैं। बता दे कि वर्तमान में करण का परिवार दिल्ली में रहता है। उनका एक भाई भी सिनेमैटोग्राफर हैं।
उनकी एक दुकान थी, जहां करन और उनका भाई अक्सर बैठा करता था। बचपन में पिता को देखकर कैमरे की बारीकियां सीखीं। बबचपन में जो कैमरा उनके पिता ने उन्हें सौंपा था, वही कैमरा आज उन्हें दुनिया के क्षितिज पर ले गया है। सिनेमैटोग्राफी की शुरुआती शिक्षा अपने पिता से लेने के बाद करण ने इसी क्षेत्र में करियर बनाने की ठानी।
केदारनाथ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक..
भाजपा जिला प्रभारी ने संगठनात्मक विषयों पर की चर्चा..
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
अगस्त्यमुनि में आयोजित में बैठक में जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने अल्पकालिक विस्तारकों को 25 मार्च से होने वाली अल्पकालिक योजना से रूबरू कराया। कहा कि शक्ति केंद्र पर जाकर पार्टी का विस्तार घर-घर तक पहुंचाना है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की विजय प्रचंड बहुमत से हो।
जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने बूथ स्तर तक पन्ना समिति के गठन पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सब को बूथ पर जाकर लोगों को बताना है। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो जन भावना को समझती है। जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए 30 अप्रैल को होने वाले मन की बात के कार्यक्रम की योजना रखकर मेरा बूथ सबसे मजबूत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर जाकर पार्टी की रीति नीति को बताकर पार्टी को मजबूत करना है।
विस रुद्रप्रयाग के संयोजक विधायक भरत सिंह चैधरी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक बूथ के घर-घर तक पहुंचाना है। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट एवं विनोद देशवाली ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला संयोजक विनोद देवसाली, सह संयोजक विक्रम कंडारी, डाटा एंट्री जिला संयोजक गंभीर बिष्ट, देव प्रकाश सेमवाल, दरमियान जखवाल, सुमन जमलोकी, भारत भूषण भट्ट, अरुण चमोली, सतेंद्र बत्र्वाल, सुनील नौटियाल, विकास डिमरी, सविता भंडारी, प्रदीप राणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गैरसैंण विधानसभा सत्र में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा विशाल प्रदर्शन..
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत..
रुद्रप्रयाग। जखोली क्षेत्र प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में चकराता विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का रुद्रप्रयाग पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। रविवार को गैरसैंण विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने जाने से पूर्व जखोली क्षेत्र प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने उनका स्वागत किया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़, बढ़ती महंगाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति सहित तमाम जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने सहित कई मामलों पर भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। जिसे कांग्रेस सदन में उठायेगी।
ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। गैरसैंण विधानसभा सत्र में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल प्रदर्शन को लेकर रुद्रप्रयाग से करीब पांच सौ कार्यकर्ता गैरसैंण कूच करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट, विजय गुणसोला, सूरज नेगी, दीपक भंडारी, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, संदीप कुमार, गम्भीर सिंह भंडारी, मुर्तजा बेग, आदित्य खत्री, आदि मौजूद थे।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले सीएम धामी, केंद्र से मांगी मार्च 2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली..
उत्तराखंड: राज्य में संभावित बिजली संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली की मांग की है। मार्च 2024 तक उन्होंने राज्य को केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 400 मेगावाट बिजली देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में विशेष बैठक के दौरान मार्च 2023 तक 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए भी आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री ने वचन दिया कि उत्तराखंड में ऊर्जा की मांग और आवश्यकताओं का अध्ययन कर केंद्रीय टीम कार्ययोजना बनाएगी। मुख्यमंत्री का कहना हैं कि र्यावरणीय कारणों से राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में विलंब हो रहा है। परियोजना से जुड़े मामले न्यायालयों में विचाराधीन होने से विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता में कमी है।
राज्य में बेस लोड के लिए तापीय विद्युत गृह के उपलब्ध नहीं हैं। सर्दियों में कम वर्षा एवं बर्फबारी होने से नदियों का जलस्तर में कमी है। इससे राज्य का पनबिजली उत्पादन घट रहा है। वर्ष 2023-24 में राज्य की बिजली की मांग और उपलब्धता में औसतन 400 मेगावाट का अंतर रहने का अनुमान है। राज्य को संभावित बिजली संकट से बचाने के लिए उन्होंने मार्च 2024 तक केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।
लोहारीनागपाला परियोजना उत्तराखंड को मिलेगी..
600 मेगावाट की लोहारीनागपाला परियोजना में सुरक्षा कार्य पूर्ण करते हुए योजना को उत्तराखंड राज्य को हस्तांतरित किया जाएगा। वार्ता में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड स्थित गैस पावर प्लांट के पुनः संचालन का भी सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने टीएचडीसी, खुर्जा के आवंटन पर पुनर्विचार करने अथवा राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को संबल प्रदान जाने के उद्देश्य से इस पावर स्टेशन की 133 मेगावाट की अनावंटित क्षमता, उत्तराखंड राज्य को आवंटित करने का भी अनुरोध किया।
कोयला आधारित सयंत्र लगाने में सहयोग करेगा केंद्र..
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड के लिए बेस लोड विद्युत गृह कोयला की उपलब्धता वाले प्रदेशों में स्थापित करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। लंबित प्रोजेक्टों पर पीएमओ में बैठक जल्द उन्होंने भरोसा दिया कि प्रदेश की लंबित जल विद्युत परियोजनाओं पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी।
सेल्फी लेने के दौरान गंग नहर में गिरी बीटेक की छात्रा..
उत्तराखंड: रुड़की में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर एक 19 वर्ष की छात्रा सेल्फी लेने के दौरान सीधे गंग नहर में जा गिरी और कुछ ही मिनटों में छात्रा गंग नहर में ओझल हो गई। बता दें कि वह अपनी बहन के साथ में पार्क में घूमने आई हुई थी और उसकी बहन के शोर मचाने पर आसपास के मौजूद लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे मगर छात्रा का अब तक कोई भी सुराग पता नहीं लग पाया है। सूचना मिलते ही जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया मगर छात्रा का पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव की निवासी पुनीजा सैनी कलियर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी और वह गुरुवार को अपनी बहन निकिता के साथ में सोलानी पार्क के पास बने पुल पर आई थी और यहां पर वह गंग नहर के ऊपर बने सीमेंट के पिलर पर खड़ी होकर सेल्फी लेने लगी। अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिर गई बहन को गंगनहर में गिरता देख निकिता ने शोर मचाना शुरू किया। निकिता के शोर मचाने पर कुछ युवक वहां पर पहुंचे और छात्रों को बचाने के लिए उन्होंने गंग नहर में छलांग लगा दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर तब तक छात्रा गंग नहर में डूब चुकी थी काफी तलाश के बाद भी युवती का सुराग नहीं मिल पाया है।
