अपनी फिल्म भूल भुलैया 2′ को प्रमोट करने पुणे पहुंचे कार्तिक आर्यन..
देश-विदेश: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बीते हफ्ते 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में कियारा आडवाणी, दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू, संजय मिश्रा, अश्वनी कलसेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुरानी स्टार कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव ने एक बार फिर सबको खूब हंसाया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही शानदार ओपनिंग की और दूसरा वीकएंड आते-आते यह सौ करोड़ी क्लब के करीब पहुंच चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 92.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है लेकिन अभिनेता कार्तिक आर्यन इसे और भी ज्यादा सफल बनाने के लिए अब भी जमकर मेहनत कर रहे हैं और फैंस के बीच जाकर अपनी फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। अब इसी बीच वह मुंबई के पुणे पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों संग जमकर मस्ती की।
बता दे कि कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया को प्रशंसकों के बीच जाकर प्रमोट कर रहे हैं, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वह किसी बड़े सेलिब्रिटी स्टार के इतर उनके व्यवहार में जमीन से जुड़े व्यक्ति की झलक देखने को मिल रही है। पुणे में प्रमोशन की करने के दौरान की तस्वीरों और वीडियो में कार्तिक को बच्चों के बीच काफी खुश देखा जा सकता है। वहीं बच्चे भी उन्हें खूब चीयर कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की पहले की कई फिल्में तो हिट थी हैं लेकिन भूल भुलैया 2 से वह एक स्टार के तौर पर खूब चमके हैं। फिल्म को तो दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है, साथ ही कार्तिक की लोकप्रियता में भी चार चांद लग गए हैं। फिल्म में रुह बाबा बनकर तो कार्तिक ने खूब वाहवाही बटोरी ही है साथ ही अब वह अपने प्रशंसकों के और भी करीब हो गए हैं।
टेस्ला की भारत में एंट्री पर मस्क ने तोड़ी चुप्पी..
देश-विदेश: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी हैं। अब कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने देश में प्लांट लगाने में हो रही देरी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मस्क का कहना हैं कि आखिर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकन उनकी क्या तैयारी है और उन्होंने अपने कदम पीछे क्यों खींचे हैं। आपको बता दे कि एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके ट्वीट लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अब ट्विटर पर एक यूजर के द्वारा टेस्ला के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी भी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापति नहीं करेगी, जहां पर हमें पहले ही कार बेचने और सर्विस मुहैया कराने की इजाजत नहीं मिलेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार एलन मस्क को भारत में टेस्ला के प्लांट लगाने का न्यौता दे रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है, तो कोई सरकार को समस्या नहीं है, लेकिन उसे चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए। जबकि मस्क देश में पहले कारों की बिक्री और बाद में प्लांट लगाने की बात कर रहे हैं। एलन मस्क पहले भी ट्विटर के जरिए भारत में इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की एंट्री में देरी को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। अरबपति कारोबारी ने बीते दिनों भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी समेत अन्य परेशानियों का सामना करने की बात कही थी। 16 जनवरी को किए गए ट्वीट में उन्होंने भारत में अपनी कार लॉन्च न कर पाने की वजह बताते हुए कहा था कि कंपनी फिलहाल भारत सरकार के साथ काफी चुनौतियों पर काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह सरकार से विभिन्न मुद्दे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
उत्तराखंड में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज..
उत्तराखंड: प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर पांच जिलों में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 11 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल 78 सक्रिय मामले हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92761 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार को 1548 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों में 20 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें उत्तरकाशी में आठ, देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन, पौड़ी व टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 11 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिला कर 89153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गई है।
130 में से 97 वादे पहले ही बजट में पूरे- सीएम योगी..
देश-विदेश: योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट आज प्रस्तुत किया है। यह बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, श्रमिक और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस दृष्टि से का यह बजट 05 वर्षों का एक विजन भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी, समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूप-रेखा भी तैयार करेगा उनका कहना हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लोक कल्याण संकल्प पत्र की भावनाओं के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य, उत्तर प्रदेश जन-आकांक्षाओं की पूर्ति कर सके और समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक हो सके।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, क्रषि, सहित सभी सेक्टरों में फोकस किया गया है। खन्ना का कहना हैं कि बजट प्रदेशवासियों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी फोकस होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव पूर्व जो वादा संकल्प पत्र में किया गया था उसे भी पूरा करने की कोशिश की गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनका कहना हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से एक लोककल्याणपत्र जारी किया था। इसमें 130 घोषणाएं की थीं, उसमें से 97 संकल्पों को इस बजट में स्थान दिया गया है। उनका कहना हैं कि इन योजनाओं के लिए बजट में 54 हजार 583 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
देश की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बनी कैप्टन अभिलाषा..
देश-विदेश: देश की पहली महिला आर्मी कोर के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को बुधवार (25 मई) को भारतीय सेना में शामिल कर दिया गया हैं । उन्हें कॉम्बेट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया। अभिलाषा देश की ऐसी पहली महिला बन गईं, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। भारतीय सेना के अनुसार, अभिलाषा बराक ने अपना प्रशिक्षण सफलतापू्र्वक पूरा कर लिया है, जिसके बाद उन्हें आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया। बुधवार को उन्हें 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया। बता दे कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिनमें से दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ था।
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी का कहना हैं कि वायुसेना के रखरखाव कमांड के कर्मचारी पूर्वानुमान के साथ नई तकनीकी अपनाने की चुनौतियों को स्वीकार करें। वायुसेना प्रमुख नागपुर में आयोजित रखरखाव कमान के कमांडरों के सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे। वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायुसेना प्रमुख ने युद्धक विमानों के रखरखाव में कमान के योगदान की सराहना की।
जापान से लौटते ही काम में जुटे पीएम मोदी, बुलाई कैबिनेट बैठक..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय जापान यात्रा से वापस लौट चुके हैं। वह आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे हैं, भारत लौटते ही अपने काम में जुट गए। प्रधानमंत्री ने सुबह ही कैबिनेट बैठक बुला ली। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक कर रहे हैं। इस दौरान सभी मंत्री मौजूद हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान यात्रा के दौरान करीब 24 बैठकें की। मंगलवार को भी मोदी 11 घंटे के अंदर करीब 12 कार्यक्रमों में शामिल हुए। वह 22 मई की रात आठ बजे जापान के लिए रवाना हुए थे। पीएम ने डेढ़ घंटे तक विमान में अधिकारियों के साथ बैठक की। 23 मई की सुबह साढ़े सात बजे वह टोक्यो पहुंचे थे। 40 मिनट बाद यानी सुबह 8ः30 बजे से नौ कार्यक्रम में शामिल हुए। 23 मई को कुल 12 घंटे तक पीएम बैठक व अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस, मची चीख पुकार..
देश-विदेश: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज थाना इलाके में आजाद नगर की रोडवेज बस आजाद मार्ग चौराहा पर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस में सवार 35 यात्रियों में से 25 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से सात की हालत गंभीर है।अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी को कानपुर रेफर कर दिया गया। बता दें कि हादसा रात लगभग दो बजे का है। आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ से कानपुर जा रही थी। जैसे ही बस आजाद मार्ग चौराहा के पास पहुंची तो बेकाबू होकर पुल से नीचे गिरी गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
चीख-पुकार के बीच आसपास के ढाबों से आए लोगों ने पुलिस की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी को कानपुर रेफर कर दिया गया। जिन्हें मामूली चोट आई, वह प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। हादसे के बारे में बस में सवार यात्रियों का कहना हैं कि चालक काफी तेज गति से बस को चला रहा था। कई बार टोकने के बाद भी उसने रफ्तार धीमी नहीं की, जिसके चलते हादसा हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
चार साल बाद मिली बहन के हत्यारे तीन भाइयों को फांसी की सजा..
उत्तराखंड: बहन के प्रेम विवाह से नजर भाइयों ने गंडासे से काटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसे कि अब चार साल पुराने मामले में एडीजे कोर्ट ने मृतका के दो सगे और एक ममेरे भाई को फांसी की सजा सुनाई है। शादी के तीन साल बाद उन्होंने मां, बाप से सुलह का झांसा देकर बहन को मामा के घर बुलाया था।
आपको बता दे कि लक्सर एडीजे कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल का कहना हैं कि खानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी नेपाल सिंह की बेटी प्रीति ने वर्ष 2014 में पड़ोसी गांव धर्मपुर निवासी ब्रजमोहन से प्रेम विवाह कर लिया था। इस कारण उसके परिजन नाराज थे। उसका अपने मायके में आना-जाना नहीं था। 18 मई 2018 को उसके भाइयों ने मां-बाप से सुलह कराने का झांसा देकर प्रीति को खानपुर के ही अब्दीपुर गांव में अपने मामा के घर बुलाया था। वहां पहले से घात लगाकर बैठे प्रीति के सगे भाई कुलदीप, अरुण और ममेरे भाई राहुल ने गंडासे से काटकर प्रीति की हत्या कर दी थी।
ब्रजमोहन ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने कुलदीप, राहुल औरर अरुण को जेल भेज दिया था। चौथे आरोपी का नाम मुकदमे से निकाल दिया गया था। विवेचना के बाद पुलिस ने इन्हीं तीनों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र भेजा था। तभी से इसकी सुनवाई लक्सर के एडीजे कोर्ट में चल रही थी। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने पुलिस, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर समेत कुल 15 गवाह पेश किए थे। सुनवाई के बाद लक्सर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने हत्या के इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द् रेयर मानते हुए तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। अधिवक्ता ठकराल ने बताया कि तीनों को जेल भेजा गया है। अभी फांसी की तिथि तय नहीं हुई है।
सोहेल खान और सीमा खान ने की कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर..
देश-विदेश: सोहेल खान और सीमा खान ने कुछ दिनों पहले ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। दोनों वैसे ही काफी समय से अलग रह रहे थे और अब तो दोनों ने पती-पत्नि के रिश्ते को खत्म करने का फैसला भी ले लिया है। अलग होने के बीच अब सीमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में बदलाव किए हैं। आपको बता दे कि अब तक इंस्टाग्राम पर सीमा का नाम सीमा खान था। वहीं अब तलाक की अर्जी दर्ज करने के बाद अब सीमा ने अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर दिया है।
बता दें कि सोहेल और सीमा के 2 बेटे हैं निर्वान और योहान। हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि बच्चे किसके साथ रहेंगे। जानकारी के अनुसार सोहेल और सीमा ने मिलकर तलाक का फैसला लिया है। सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। सीमा के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने भाग कर शादी की थी। दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर ही रहे थे कि अचानक दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। पिछले साल सीमा शो द फैबुलस लाइव्स ऑफ वाइव्स में भी नजर आई थीं।
अनुसूचित जाति की भोजनमाता के हाथों से बना खाना नहीं खा रहे बच्चे..
उत्तराखंड: चम्पावत के सूखीढांग के जीआईसी में मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) विवाद एक बार फिर से शुरू हो गया है। छठीं से आठवीं कक्षा के सात से दस बच्चे अनुसूचित जाति की भोजनमाता के हाथों बनाया खाना नहीं खा रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि ये बच्चे जातिगत कारणों से भोजन का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कुछ बच्चों की टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) भी काटी। इस मामले को सुलझाने के लिए प्रधानाचार्य प्रेम सिंह ने गुरुवार को अभिभावकों की बैठक बुलाई लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला।
जानकारी मिलने पर प्रधानाचार्य और कुछ शिक्षकों ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चों ने घरेलू कारणों की दलील देकर खाना खाने से मना कर दिया। नाम काटने की धमकी देते हुए कुछ बच्चों की टीसी भी काटी गई। स्कूल प्रशासन ने छात्रों को अभिभावकों के आने और भोजन न करने तक स्कूल आने से रोक लगा दी। बता दे कि स्कूल में दो सवर्ण और एक दलित भोजनमाता है।
प्रधानाचार्य का पक्ष
कुछ दिनों से सात से दस बच्चे अनुसूचित जाति की भोजनमाता के हाथ का बना खाना नहीं खा रहे हैं जबकि दूसरी भोजनमाता के हाथों से बनाया खाना ये बच्चे खाते रहे हैं। यह स्थिति न स्कूल के नियमों के अनुकूल है और न ही सामाजिक सौहार्द्र के हिसाब से ठीक है।किसी भी बच्चे का नाम नहीं काटा गया है। बल्कि चेतावनी देने के लिए कुछ बच्चों को टीसी दी गई थी। साथ ही पूरे मामले की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।