दो हफ्ते बंद रहेगा नैनीताल रोपवे का संचालन..
उत्तराखंड: नैनीताल घूमने आए पर्यटक यहां नैनीताल रोपवे से सुंदर नजारों का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन अगले दो हफ्ते तक रोप-वे का संचालन नहीं होगा। नैनीताल में रोपवे का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से किया जाता है। अगले दो हफ्ते तक रोपवे बंद रहेगा। शुक्रवार से रोप बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके चलते अगले 14 दिन रोपवे बंद रहेगा। इस दौरान पर्यटक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। रोप बदलने का कार्य के चलते रोपवे के बंद होने से पर्यटक अगले दो हफ्ते तक रज्जू मार्ग की सैर नहीं कर पाएंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी डॉ. संदीप तिवाड़ी के आदेश का हवाला देते हुए रोप-वे प्रबंधक शिवम शर्मा ने कहा है कि हर पांच से छह साल में रोप बदली जाती है। इस से पहले भी रोप बदली गई थी। साल 2018 मे रोप बदलने का काम किया गया था।
मौसम विभाग ने जारी किया तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि पांच जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी हैं। बीते दिन के तापमान पर नजर डालें तो बुधवार को राजधानी दून के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। वही गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।
श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि..
कहा-टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत..
उत्तराखंड: लोकशाही के लिए संघर्ष करने वाले श्रीदेव सुमन की आज पुण्यतिथि हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी का कहना हैं कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान दिया। समर्पण एवं संघर्ष से परिपूर्ण श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा सदैव हमें मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। अनेक यातनाएं सहते हुए भी वे कभी भी न्याय के मार्ग से विचलित नहीं हुए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
श्री देव सुमन ने की थी 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल..
टिहरी राजशाही की दमनात्मक अत्याचारों से मुक्ति पाने के लिए टिहरी की जनता छटपटा रही थी। टिहरी राजशाही के खिलाफ श्री देव सुमन ने 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल करके अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इसके साथ ही उन पर टिहरी राजशाही द्वारा अत्याचार किए गए। उन्हें 35 सेर लोहे की बेड़िया से बंदी बनाकर जेल में रखा गया। उन पर अनेकों अत्याचार किये गए। जब इससे भी मन नही भरा तो इनको रोटियों में कांच पीसकर खिलाया गया और 25 जुलाई 1944 को वो शहीद हो गए।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उतराखंड औद्यानकी एवं वानिकी विवि भरसार प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित..
उत्तराखंड: वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी भरसार प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया। छात्र-छात्राएं स्नात्तक, परास्नात्तक व पीएचडी में प्रवेश के लिए आगामी 31 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।बुधवार को कुलपति प्रो. परविंदर कौशल व कुलसचिव डा. एसपी सती ने प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया। कहा कि औद्योनिकी एवं वानिकी शिक्षा में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए विवि प्रशासन लगातार ठोस प्रयास कर रहा है।
प्रवेश परीक्षा में स्नातक में कृष्णा चौहान प्रथम, हर्षिता उनियाल द्वितीय एवं अम्बिका तृतीय स्थान पर रही। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा में मीताक्षी त्रिपाठी पहले, हरप्रीत दूसरे और दीक्षा नेगी ने तीसरे स्थान पर रही। जबकि पीएचडी में शिवम सेमवाल ने पहला स्थान हासिल किया। रितिका मौर्य ने दूसरा और अमन पौखरियाल तीसरा स्थान पाया। प्रवेश परीक्षा समन्वय प्रो. वीपी खंडूड़ी ने बताया समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आगामी 31 जुलाई से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जल्द ही प्रवेश के लिए काउंसिलिंग सहित अन्य गतिविधियों तेजी से की जाएंगी।
रेलमंत्री का बड़ा ऐलान, भारत में चलेंगी कम किराए वाली ट्रेनें..
देश-विदेश: मोदी सरकार का 3.0 का बजट पेश हो चुका है। बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। उनका कहना हैं कि रेलवे द्वारा ढाई हजार नॉन एसी कोच बनाए जा रहे हैं। अगले तीन सालों में दस हजार और एक्सट्रा नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे। इसका फायदा मिडिल क्लास और कम आय वालों को मिलेगा। बता दे कि रेलवे इस उद्देश्य से इन कोच का निर्माण कर रहा है कि लोग कम कीमत पर आरामदायक सफर का लुफ्त उठा सकें। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनें 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए लगभग 450 रुपये की लागत पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, साल 2014 से पहले रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय पर निवेश 35,000 करोड़ हुआ करता था, जो आज 2.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ये रेलवे के लिए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय है। उन्होनें पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का आभार जताया है।
आपको बता बता दें कि इस बात वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में रेलवे का सिर्फ एक बार जिक्र किया। यानी अंतरिम बजट में रेलवे क्षेत्र को जो आंवटन किया गया था, बिना किसी बदलाव के यह वही रहेगा। इस बात पर सभी लोग हैरान दिखे कि वित्त मंत्री के बजट भाषण में न ही रेलवे की किसी ट्रेन की घोषणा की गई और न किराए में कोई छूट या रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने पर कोई जोर दिया गया।
हरकी पैड़ी से आज निकलेगी कांग्रेस की प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा..
उत्तराखंड: कांग्रेस की केदारनाथ धाम बचाओ यात्रा आज से शुरू हो गई है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की गई है। केदारनाथ बचाओ यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा का आज से आगाज हो गया गया है। यात्रा की शुरूआत हरकी पैड़ी से पूजा-अर्चना के साथ हुआ है। ये यात्रा धर्म नगरी हरिद्वार से केदारनाथ तक जाएगी। कांग्रेस के बड़े नेता यात्रा में शामिल हैं। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चकराता विधायक प्रीतम सिंह प्रीतम भी यात्रा में मौजूद हैं।
कांग्रेस का कहना है कि सनातन धर्म की जागरूकता के लिए केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर निर्माण का वो विरोध करते रहेंगे। बता दें कि केदारनाथ बचाओ यात्रा में लगातार साथ चलने के लिए 80 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पंजीकरण किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना हैं कि ये यात्रा केदारनाथ के कई मुद्दों को लेकर की जा रही है।
केदारनाथ में हुई सोने की चोरी का क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि बीकेटीसी के अध्यक्ष कहते हैं कि इतना सोना था ही नहीं लेकिन जब अखबारों में खबरें आ रहीं थी को इनका खंडन क्यों नहीं किया गया ? उन्होंने कहा कि जांच से क्यों बचा जा रहा है जो निर्दोष है उसे तो जांच से डरना ही नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कृष्णा माई की गुफा का नाम पीएम मोदी के नाम पर करने और उसके लिए पैसे लिए जाने का भी विरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम का इस्तेमाल ट्रस्ट बनाने और मंदिर बनाने का विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल पूछा है कि केदारनाथ धाम का चांदी कहां गया ? इसका जवाब बीकेटीसी को देना चाहिए।
एक ऐसी फिल्म जो उत्तराखंड की सिनेमा को देगी अलग पहचान..
पहली गढवाली सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म हुई रिलीज..
उत्तराखंड: प्रदेश की पहली गढ़वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म अगसार का देहरादून के सेंट्रियो मॉल में उत्तराखंड के सूचना व लोकसंपर्क महानिदेशक बंशीधर तिवारी, फिल्म परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय और गढ़रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने हाथों से भव्य प्रीमियर किया। इस दौरान फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी।
फिल्म की कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर है। दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई। विशेष कर फिल्म के क्लाइमेक्स ने दर्शकों को काफी अभिभूत किया। फिल्म के गीत भी लोगों के दिल को छूएं। फिल्म में मुख्य नायक के रुप में अभिनव चौहान और नायिका के रुप में मानवी पटेल ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ी। इस मौके पर सूचना के संयुक्त निदेशक के एस चौहान, बलराज नेगी, रविन्द्र जुगरान, नंद किशोर हटवाल सहित फिल्म के निर्माता सुमन वर्मा, राकेश गौड़, संजय श्रीवास्तव, निर्देशक अनुज जोशी, संगीत निर्देशक अमिर वीर कौर, गायक जितेंद्र पंवार , एक्सक्यूटिव निर्माता सुमित खरबंदा, अनिल शर्मा और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
टाटा ट्रस्ट उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में कार्य करेगा..
उत्तराखंड: टाटा ट्रस्ट उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर सीमांत इलाकों से पलायन रोकने के लिए काम करेगा। साथ ही युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने, हेल्थ केयर सेक्टर, ग्रामीण आजीविका समेत कई क्षेत्रों में कार्य करेगा। यह जानकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने टाटा ट्रस्ट के साथ सोमवार को हुई एक बैठक के सिलसिले में दी। मुख्य सचिव ने कहा कि टाटा ट्रस्ट राज्य में टेलीमेडिसिन, महिलाओं व बच्चों के कुपोषण से बचाव, बालिकाओं की शिक्षा, आंगनबाड़ी वर्कर्स के क्षमता विकास व प्रशिक्षण, स्मार्ट कलासेज, मानसिक स्वास्थ्य व नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में भी कार्य करेगा।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न स्थानों में टाटा ग्रुप के स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था का आग्रह किया गया। उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद के हेल्थ एनालिसिस की बात कही गई जिसके तहत प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं, बुनियादी चिकित्सा ढांचे, स्टाफ, प्रशिक्षण आदि की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बैठक में टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य में हेल्थ रिकॉर्ड की डिजिटलाइजेशन में सहयोग पर सहमति दी गई।
13 टॉपर बालिकाओं को आर्थिक अनुदान की कार्ययोजना की बात..
मुख्य सचिव ने टाटा ट्रस्ट से राज्य के दूरस्थ स्थानों की आबादी को आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाएं देने व प्राइमरी व सेकेंडरी हेल्थ केयर सेवाओं की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने महिलाओं व बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा को मजबूत कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों खासकर सीमांत गांवों से पलायन रोकने के लिए ग्रामीण आजीविका की कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि टाटा ट्रस्ट से कौन-कौन से क्षेत्रों में सहायता ली जा सकती हैं, इसकी रिपोर्ट अगली बैठक तक तैयार रखी जाए। बैठक के दौरान टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य के 13 जिलों की कमजोर सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि वाली 13 टॉपर बालिकाओं को आर्थिक अनुदान की कार्ययोजना की बात कही गई।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना हैं कि नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर है | इस स्थिति को बनाए रखने के लिए, राज्य सरकार का लक्ष्य सभी हितधारकों के साथ सहयोग करना है, जिससे समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, टाटा ट्रस्ट के सीईओ श्री सिद्धार्थ शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं टाटा ट्रस्ट की टीम मौजूद रही।
देहरादून समेत उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..
प्रशासन और एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर..
उत्तराखंड: प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के दो जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि आठ जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बारिश के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही देहरादून और हरिद्वार के साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदियों के पास ना जाने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन जिलों में तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। कई इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है।
केदारनाथ सोना विवाद के बीच अब चांदी ‘गायब’ होने का आरोप, तीर्थ-पुरोहितों ने उठाए सवाल..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने के घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक और मुद्दा सामने आया है। तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ से 230 किलो चांदी गायब होने के आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद प्रदेश में फिर से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष किसन बगवाड़ी ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने केदारनाथ से केवल सोना ही नही 230 किलो चांदी भी गायब होने की बात कही है। उनका कहना हैं कि केदारनाथ धाम में बहुत कुछ मनमाना हो रहा है। उन्होंने पूछा कि पहले तो सोने का घोटाला हुआ लेकिन जो चांदी धाम में दानदाता द्वारा चढ़ाई गई थी उसके बारे में भी कुछ पता नहीं है।
धाम में चढ़ाया गया सोना और चांदी कहां है ?
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और कार्यकारिणी सदस्य श्री केदार सभा केदारनाथ धाम के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी भी आरोप लगा चुके हैं। किशन बगवाड़ी ने आरोप लगाया है कि सोने की प्लेटें लगाने से पहले जो चांदी की प्लेटें लगाई गई थी उनका कुछ पता नहीं है। उन्होंने पूछा है कि सोने की 528 प्लेटों के साथ ही चांदी की 230 प्लेटें कहां हैं ? धाम में चढ़ाया गया 230 किलो सोना कहां है ?
हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश से जांच की मांग को किया गया अनसुना..
किशन बगवाड़ी का कहना है कि वो शुरू से ही केदानाथ में सोना घोटाले मामले की न्यायिक जांच करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराने की मांग को सरकार द्वाका अनसुना किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच हुई लेकिन जांच रिपोर्ट का क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। इसका खुलासा किया जाना चाहिए।