कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 12 साल पूरे..
लव रंजन ने थपथपाई एक्टर की पीठ..
देश-विदेश: कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद तो उनकी किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। बता दें कि कार्तिक की इंडस्ट्री में बोहनी आज ही के दिन हुई थी। वर्ष 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए एक्टर ने अपनी अभिनय पारी शुरू की, जिसे आज 12 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के निर्देशक लव रंजन ने कार्तिक की खूब तारीफ की है।
बता दें कि 20 मई 2011 को रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की सफलता की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल, इस फिल्म में कोई चर्चित चेहरा नहीं था। फिल्म में नामी सितारे तो छोड़िए कोई जबर्दस्त गाना तक नहीं था। सिर्फ छह नए सितारे थे, उन्हीं में एक थे कार्तिक आर्यन। वही कार्तिक अब सुपरस्टार बन चुके हैं।
कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था। मुंबई में जब वह स्टार बनने का सपना लेकर आए तो न तो यहां उनकी कोई पहचान थी और न ही कोई गॉडफादर। शुरुआत में कार्तिक आर्यन मायानगरी में 12 लोगों के साथ एक ही फ्लैट शेयर करते थे।
लेकिन, अपनी मेहनत और लगन के बूते उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जिस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हावी है, वहां कार्तिक ने यह साबित किया कि यहां आउटसाइडर्स के लिए भी मौके हैं। कार्तिक के करियर को 12 साल पूरे होने के मौके पर निर्देशक लव रंजन ने भी उनकी खूब तारीफ की है।
कार्तिक को लेकर लव रंजन का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि कार्तिक का करियर इतनी ऊंचाई तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने कार्तिक को फेसबुक पर देखा। वह उत्साहित और होशियार लगे। वह कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार थे। फिल्म में बाकी पांच अन्य भी न्यूकमर्स थे।
अब अगर आप पूछेंगे कि कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा’ में दूसरों से आगे क्यों निकल गए? तो इसके लिए कोई जवाब नहीं है। यह सब किस्मत है।’ यह दर्शकों से जुड़ाव का भी मामला है। महिलाएं क्या चाहती हैं, इस पर कार्तिक का मोनोलॉग खूब कारगर हुआ।
वहीं, खुद कार्तिक आर्यन का मानना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई सपना जी रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी चाहा था वह सब सच हो गया है। लेकिन, अब मैं खुद को मिल रही इसी तारीफ पर नहीं ठहर जाना चाहता। अभी करने के लिए काफी कुछ है। हर दिन मैं यह महसूस करता हूं कि मेरे लिए एक नया जीवन, नए अवसर हैं।
कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में काम करेंगी जेनिफर विंगेट..
देश-विदेश: टीवी की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अब तक टीवी शोज में काफी शानदार काम किया है। उनके शोज और जबरदस्त परफॉर्मेंसेस के लिए जेनिफर को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इसी बीच अब जेनिफर को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। बताया जा रहा हैं कि जेनिफर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली हैं यानी कि वह बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि जो सबसे दिलचस्प बात है वह है कि वह किस एक्टर के साथ काम करने वाली हैं। बता दे कि जेनिफर, बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करने वाली हैं और ये उनके लिए काफी बड़ी बात है।
जानकारी के अनुसार जेनिफर, कार्तिक आर्यन के साथ किसी बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं। हालांकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं है मेकर्स । या तो जेनिफर की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है। बता दें कि जेनिफर, छोटे पर्दे की क्वीन हैं। एक्ट्रेस ने बेहद, बेपनाह जैसे हिट शोज किए हैं और इन शोज की वजह से वह पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं। इतना ही नहीं वह बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के शो सरस्वतीचंद्र में भी काम कर चुकी हैं। फैंस को उम्मीद है कि जेनिफर इस शो के जरिए कमाल ही करेंगी।
अपनी फिल्म भूल भुलैया 2′ को प्रमोट करने पुणे पहुंचे कार्तिक आर्यन..
देश-विदेश: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बीते हफ्ते 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में कियारा आडवाणी, दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू, संजय मिश्रा, अश्वनी कलसेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुरानी स्टार कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव ने एक बार फिर सबको खूब हंसाया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही शानदार ओपनिंग की और दूसरा वीकएंड आते-आते यह सौ करोड़ी क्लब के करीब पहुंच चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 92.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है लेकिन अभिनेता कार्तिक आर्यन इसे और भी ज्यादा सफल बनाने के लिए अब भी जमकर मेहनत कर रहे हैं और फैंस के बीच जाकर अपनी फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। अब इसी बीच वह मुंबई के पुणे पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों संग जमकर मस्ती की।
बता दे कि कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया को प्रशंसकों के बीच जाकर प्रमोट कर रहे हैं, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वह किसी बड़े सेलिब्रिटी स्टार के इतर उनके व्यवहार में जमीन से जुड़े व्यक्ति की झलक देखने को मिल रही है। पुणे में प्रमोशन की करने के दौरान की तस्वीरों और वीडियो में कार्तिक को बच्चों के बीच काफी खुश देखा जा सकता है। वहीं बच्चे भी उन्हें खूब चीयर कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की पहले की कई फिल्में तो हिट थी हैं लेकिन भूल भुलैया 2 से वह एक स्टार के तौर पर खूब चमके हैं। फिल्म को तो दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है, साथ ही कार्तिक की लोकप्रियता में भी चार चांद लग गए हैं। फिल्म में रुह बाबा बनकर तो कार्तिक ने खूब वाहवाही बटोरी ही है साथ ही अब वह अपने प्रशंसकों के और भी करीब हो गए हैं।