तेलंगाना में 40 यात्रियों से सवार बस में लगी भीषण आग, एक की मौत..
देश-विदेश: तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी बस में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई और चार अन्य यात्री घायल हो गए। यह घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एर्रावल्ली चौराहे के पास देर रात करीब 2.30 पर हुई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से चित्तूर जा रही एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस पलट गई और उसमें आग लग गई। बस में 40-50 यात्री सवार थे। जब बस में आग लगी तो लगभग सभी यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए।
आग की लपटों में फंसी महिला..
हालांकि एक महिला आग की लपटों में फंस गई और जलकर मर गई। हादसे में चार यात्री भी घायल हो गए। उनमें से तीन को गडवाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चौथे को हैदराबाद स्थानांतरित किया गया है। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत..
देश-विदेश: तेलंगाना में भारतीय वायुसेना के एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। घटना तेलंगाना के मेदक जिले की है। हादसे के समय विमान में एक ट्रेनर पायलट और एक ट्रेनी पायलट मौजूद थे। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सुबह के समय ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी थी। जिसके बाद सुबह 8.55 बजे यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे का शिकार हुआ विमान Pilatus PC Mk II एयरक्राप्ट था। वायुसेना ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि ट्रेनर विमान रुटीन उड़ान पर था। हादसे में दोनों पायलेट गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हादसे में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी भारतीय वायुसेना के दो विमान दुर्घटना का शिकार हुए थे। मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए इस हादसे में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान क्रैश हो गए थे, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। ये विमान भी रुटीन ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग मिशन पर थे।
जंगली सुअर से खेत को बचाने के लिए किसान ने नौकरी पर रखा भालू..
देश-विदेश: जंगली जानवर खेत में घुसकर तबाही मचा देते हैं। तेलंगाना के एक किसान ने जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने का नायाब तरीका निकाला है। किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए भालू को किराए पर रख लिया है। आपको बता दे कि ये सचमुच का भालू नहीं, बल्कि किसान ने एक ऐसे शख्स को किराए पर रखा है जो हर रोज भालू का कॉस्ट्यूम पहनकर खेत की रखवाली करता है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सिद्धीपेट में रहने वाले किसान भास्कर रेड्डी ने अपने खेत को बंदरों और जंगली सुअरों से बचाने के लिए एक शख्स ने नौकरी पर रखा है। खेत में भालू बनकर घूमने के लिए उन्होंने एक शख्स को पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काम पर रखा है।
सोशल मीडिया पर इस काम को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इस काम को मजेदार बता रहे हैं तो कुछ लोग इस आईडिया की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग फनी कमेंट भी कर रहे हैं, जैसे एक शख्स ने लिखा कि अगर खेत में किसी दिन सचमुच का भालू आ गया तो क्या होगा? कुछ लोगों ने इस काम को अमानवीय भी करार दिया है। एक यूजर ने लिखा कि पांच सौ रुपये में पूरे दिन धूप में भालू का कॉस्ट्यूम पहनकर खड़े होना बहुत मुश्किल काम है। लोगों ने किसान को इसकी जगह कुत्ते पालने की सलाह दी है।