विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की हुई अच्छी शुरुआत..
लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया कमाल..
देश-विदेश: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में विजय, अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय अहम किरदार में हैं। वहीं फाइटर माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है। इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय की परफॉर्मेंस की भले ही तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की स्टोरी को कुछ खास नहीं बता रहे। वैसे हिंदी से ज्यादा साउथ बेल्ट में फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 21-23 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। सिर्फ तेलुगु में ही फिल्म ने लगभग 15 करोड़ कमाए हैं। हालांकि हिंदी में फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। ये हिंदी फिल्म है, लेकिन यहीं फिल्म ज्यादा नहीं चली। लाइगर के बारे में बता दें कि ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जग्गनाथ से डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो काफी पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
रिलीज हुआ ‘लाइगर’ का नया गाना ‘आफत’..
देश-विदेश: आखिरकार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मेकर्स ने गाने में अनन्या को ‘खूबसूरत ड्रामा क्वीन’ के रूप में पेश किया, जो फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। आपको बता दें कि यह तेलुगू-हिंदी भाषी साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म लाइगर का गाना ‘आफत’ तनिष्क बागची और जहरा खान द्वारा गाया गया एक रोमांटिक ट्रैक है। लाइगर के मेकर्स पहले ‘आफत’ नामक गाने को शुक्रवार की शाम चार बजे रिलीज करने वाले थे। लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से रिलीज से चंद मिनट पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी।
फिल्म निदर्शेक पुरी जगन्नाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि तकनीकी खराबी की वजह से ‘आफत’ गाने को 5 अगस्त को रिलीज न करके 6 अगस्त को सुबह 9 बजे रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘लाइगर’ को सेंसर अधिकारियों द्वारा ‘यूए’ प्रमाणपत्र मिला है। जानकारी के अनुसार फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का है, जिसमें का फर्स्ट हाफ 1 घंटा 15 मिनट और सेकेंड हाफ 1 घंटा 5 मिनट का है। प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों का कहना हैं कि फिल्म में सात फाइट सीन और छह गाने हैं। यानी अभी फिल्म के तीन गाने और रिलीज होंगे।
फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने महसूस किया कि सेंसर शॉर्ट रनटाइम, एक्शन पार्ट, हीरो कैरेक्टराइजेशन, डायलॉग डिलीवरी, राम्या कृष्णन का किरदार, मां की भावना और विजय देवरकोंडा अनन्या पांडे के प्रेम ट्रैक ने फिल्म में बड़ा काम किया है। अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन अभिनीत की ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।