स्पैनिश फुटबॉल लीग में भारत का डंका
ला लीगा ने सुनील शेट्टी की ‘हंटर’ को इस तरह किया प्रमोट..
देश-विदेश: सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘हंटर’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, सुनील शेट्टी और इस सीरीज के मेकर्स को स्पेनिश फुटबॉल लीग, ला लीगा की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में से एक ला लीगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में एक बड़ा ट्विस्ट है, जिसे देख फैंस का उत्साह बढ़ गया है।
आपको बता दे कि ला लीगा के जरिए साझा किए गए पोस्टर में सुनील शेट्टी नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि ला लीगा ने प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना के साथ टीम की भिड़ंत से ठीक पहले रियल मैड्रिड के एक लोकप्रिय खिलाड़ी के चेहरे के साथ इसे बदल दिया है। पोस्टर में सुनील शेट्टी की जगह रियल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक का चेहरा नजर आ रहा है। ला लीगा के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किए गए पोस्ट पर लिखा हुआ है,’लुका मोड्रिक हंटर के रूप में।’ वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘टूटेगा नहीं… तोड़ेगा फीट लुका मोड्रिक।’ इस पोस्ट के पीछे की सोच स्पेनिश फुटबॉल कप कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के लिए रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना मैच को दर्शाना था।
दिलचस्प बात यह है कि लुका मोड्रिक की टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया, जिसमें मोड्रिक ने करीम बेंजेमा को सहायता प्रदान करते हुए अपनी टीम के दूसरे गोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ला लीगा को सुनील शेट्टी के शो का जिक्र करते देख भारतीय प्रशंसक खुश हो गए। एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ला लीगा भारतीयों के स्वामित्व में।
गौरतलब हो कि अमेजन मिनी टीवी पर दस्तक दे रही सीरीज ‘हंटर’ में सुनील शेट्टी एसीपी ‘विक्रम सिन्हा’ का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में एक्टर, बदमाशों से अकेले ही लोहा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस सीरीज में ईशा देओल और बरखा बिष्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। सुनील शेट्टी की यह एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज दर्शकों को मुंबई के अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों में लेकर जाती है। गुमशुदा महिला की तलाश करने के मिशन पर निकले एसीपी विक्रम यानी सुनील शेट्टी इस दौरान बहुत सी मुश्किलों और हैरान करने वाली चीजों से होकर गुजरते हैं।
फर्जी’ में दमदार पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे विजय सेतुपति..
देश-विदेश: वेब सीरीज ‘फर्जी’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे उम्दा कलाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच विजय सेतुपति के बर्थडे के दिन प्राइम वीडियो ने फैंस को तोहफा देते हुए वेब सीरीज में उनके किरदार से पर्दा उठा दिया है।
प्राइम वीडियो ने उठाया रहस्य से पर्दा..
प्राइम वीडियो की ओर से शेयर किए गए वीडियो में विजय सेतुपति की एक्टिंग देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार शाहिद कपूर को कड़ी टक्कर दे सकता है। सीरीज में वह माइकल नाम के तेज तर्रार पुलिस अफसर के किरदार में हैं जो सनी नाम के कॉन आर्टिस्ट को पकड़ने की कोशिश में है। सीरीज में माइकल का रफ एंड टफ लुक देखकर पता चल रहा है कि वह केस सॉल्व करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सीरीज में केके मेनन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
शाहिद कपूर करेंगे डिजिटल डेब्यू..
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘द फैमिली मैन’ और ‘द फैमिली मैन 2’ जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुकी है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी से स्ट्रीम किया जा सकेगा। अभिनेता शाहिद कपूर इस वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शाहिद इस डेब्यू में धमाल मचा देंगे। वहीं, विजय के अपकिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘जवान’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार ‘जवान’ में विजय निगेटिव रोल में दिखेंगे।
भेड़िया’ समेत इस हफ्ते रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: दर्शकों को सिनेमाघरों से ज्यादा अब घर में बैठकर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद आता है। यही वजह है कि दर्शक ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में क्रिसमस के बाद वाला हफ्ता भी दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक होने वाला है। इस हफ्ते भी कई धमाकेदार फिल्में ओटीटी पर आने वाली हैं। चलिए जानते हैं कि वे फिल्में और वेब सीरीज कौन सी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। साथ ही, यह भी जानिए कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
भेड़िया
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। वरुण धवन की इस फिल्म का दर्शकों को ओटीटी पर काफी वक्त से इंतजार था। फैंस इस फिल्म को 30 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
आर या पार
‘आर या पार’ हिंदी फिल्म है। इसमें आदित्य रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘आर या पार’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे एक आदिवासी व्यक्ति अपनों की रक्षा करने के लिए हत्यारा बन जाता है।
राइज ऑफ एम्पायर: सीजन 2
राइज ऑफ एम्पायर: सीजन 2 एक हिस्टोरिकल सीरीज है। इस सीरीज में ओटोमन सुल्तान मोहम्मद द्वितीय के बारे में बताया जाएगा कि किस तरह से उन्होंने तमाम चीजों को हासिल किया। इस सीजन के जरिए एक बार फिर से इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 दिसंबर को रिलीज होगी।
गनीबल
गनीबल एक जापानी शो है। यह काल्पनिक जापानी गांव में कानून और व्यवस्था की देखरेख के लिए रखे गए एक पुलिस अधिकारी की मनोरंजक कहानी पर आधारित है। यह शो आप 28 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर देख सकते हैं।
ट्रीसन
वेब सीरीज ‘ट्रीसन’ का फैंस को काफी दिन से इंतजार है। दर्शकों का इंतजार अब 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। यह रोमांचित सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगा यह हफ्ता..
क्रिसमस पर जलवा बिखेरेंगी ये फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए दिसंबर का यह हफ्ता डबल धमाकेदार साबित होने वाला है। एक तरफ क्रिसमस का त्योहार है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिसमस पर दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म सेंटा क्लॉज बनकर आ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। जानिए कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
जैक रयान सीजन 3
टॉम क्लेंसी की ‘जैक रयान सीजन 3’ अमेरिकी राजनीतिक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसका तीसरा सीजन तीन साल बाद रिलीज किया जा रहा है। जैक रयान ने अपने रोमांचक विषय और एक्शन सीन्स के लिए लोकप्रियता हासिल की है। जॉन क्रेसिंस्की अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज 21 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका पहला भाग 2018 में रिलीज किया गया था।
ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री..
‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ अमेरिकी और रहस्यों से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म रियान जॉनसन द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण जॉनसन और राम बर्गमैन ने किया है। ‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ 2019 में आई फिल्म ‘नाइव्स आउट का स्टैंडअलोन’ का सीक्वल है। यह फिल्म 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
विचर ब्लड: ओरिजिन..
वेब सीरीज ‘विचर ब्लड: ओरिजिन’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। यह वेब सीरीज अपने दर्शकों को 1200 साल पहले की रहस्यमयी दुनिया में लेकर जाने वाली है। इस वेब सीरीज में रहस्य की अनोखी कहानी को दिखाया जाएगा। इस शानदार वेब सीरीज को दर्शक 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्ट्रेंज वर्ल्ड
‘स्ट्रेंज वर्ल्ड’ अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसे वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित और डॉन हॉल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में बहुत ही शानदार और अनोखी चीजें दिखाई जाने वाली हैं। इसमें एक बहादुर परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। दर्शक इस वेब सीरीज को 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
टीवीएफ पिचर्स..
वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ के पहले भाग की सफलता के बाद अब इसके निर्माता दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया। अब वे बेसब्री से इस वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 दिसंबर को देख सकते हैं।
वरुण धवन की ‘भेड़िया’ से पहले इन वेब सीरीज में दिखी वेयरवुल्फ की कहानी..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। वेयरवुल्फ की कहानी दिखाती इस फिल्म को दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि पर्दे पर वेयरवुल्फ की कहानी को दिखाया गया हो, इससे पहले भी कई वेब सीरीज और टीवी शोज में वेयरवुल्फ को दिखाया है। इन सीरीज का आप छुट्टी के दिन पर घर बैठे आनंद ले सकते हैं।
द ऑर्डर
रहस्यमयी दुनिया को दिखाती इस सीरीज की कहानी एक कॉलेज के स्टूडेंट पर आधारित है, जो एक गुप्त आदेश मानता है और छिपी दुनिया में चला जाता है। इसके बाद वह ऐसी दुनिया में पहुंच जाता है, जिसके बारे में वह नहीं जानता था। यह एक ऐसी दुनिया है जहां पहले से ही वेयरवोल्फ और काले जादू के क्षेत्र में विशेषज्ञ लोगों के बीच लड़ाई चल रही होती है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
टीन वुल्फ
टीन वुल्फ एक हाई स्कूल में पढ़ने वाले युवा की कहानी है, जिसका जंगल में एक वेयरवुल्फ से सामना हो जाता है। इसके बाद से ही उसकी जिंदगी बदल जाती है। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द वैंपायर डायरीज
यह सीरीज दो भाइयों के बीच चल रहे झगड़े पर आधारित है, जो वैम्पायर हैं। दोनों भाई एक लड़की के प्यार के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं। इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्रू ब्लड
ट्रू ब्लड में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक वैम्पायर के करीब आ जाती है। इसके बाद लड़के की जिंदगी मे रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं। यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
लेगेसीज..
यह सीरीज लेगेसीज की अगली पीढ़ी के वेयरवुल्फ, पिशाचों और चुड़ैलों के बारे में है। रहस्यवादी कलाओं की स्टडी के लिए सभी द सल्वाटोर स्कूल फॉर द यंग एंड गिफ्टेड इन मिस्टिक फॉल्स में आते हैं। यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ये दो दिन होंगे मनोरंजन के नाम, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार सीरीज..
देश-विदेश: ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है और हर रोज कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। जहां बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ता है तो वहीं ओटीटी पर आए दिन नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती रहती हैं। इस हफ्ते में दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आने वाले हैं। शुक्रवार तक ओटीटी प्लेटफार्म पर जबरदस्त फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी।
‘डेड टु मी’ सीजन 3
अगर हॉरर के शौकीन हैं तो 17 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ‘डेड टु मी’ का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। यह एक ब्लैक कॉमेडी सीरीज है। इसका पहला सीजन साल 2019 में और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इन दोनों ही सीजन को काफी पसंद किया गया था।
हॉरर सीरीज 1899′ सीजन 1
नेटफ्लिक्स पर 17 नवंबर को फिल्म ‘हॉरर सीरीज 1899’ भी रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज यूरोपीय प्रवासियों के एक ग्रुप पर आधारित है, जो एक शिप पर यात्रा कर रहे हैं और समुद्र में उनके जहाज का सामना एक दूसरे जहाज से होता है जिसके बाद उस प्रवासी ग्रुप की यात्रा में उथल-पुथल शुरू होती है। ये सीरीज रोमांच और थ्रिलर से भरी हुई है।
सीता रामम हिंदी
मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘सीता रामम’ को थिएटर में काफी पसंद किया गया है। अब यह फिल्म 18 नवंबर यानी शुक्रवार को हिंदी में ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी।
कंट्री माफिया
निर्देशक शशांक राय की थ्रिलर वेब सीरीज ‘कंट्री माफिया’ 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। इसमें रवि किशन, सौंदर्या शर्मा,अंशुमान पुष्कर, अनीता राज और सतीश कौशिक अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
इन पांच वेब सीरीज को देखकर याद आएगा आपको कॉलेज के दिन..
देश-विदेश: डिजिटल दौर में ओटीटी प्लेटफार्म का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। आज हर किसी के हाथ में उनके फोन में चलता फिरता सिनेमा मौजूद है। तमाम ओटीटी हैं, जिन पर दर्शकों को हर रोज नया और फ्रेश कंटेंट अपनी पसंद के हिसाब से मिल जाता है। अपने कॉलेज के दिन और प्यार इश्क मोहब्बत तो हर कोई मिस करता है। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज हैं जो आपको कॉलेज के दिनों की इश्क मोहब्बत याद दिला देंगी। फुर्सत के पलों में इन सीरीज को देखा जा सकता है।
कोटा फैक्ट्री
वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ आपको आईआईटी के स्टूडेट्स की लाइफ के बारे में जानने का मौका देती है और अगर आप भी आईआईटी स्टूडेंट्स करहे हैं तो यह आपकी यादों को ताजा कर देगी। कॉलेज डेज पर आधारित इस वेब सीरीज में लव एंगल भी डाला गया है जो इसे दिलचस्प बनाता है।
इंदौरी इश्क
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह काफी दिलचस्प सीरीज है। इंदौरी इश्क में टीनएज के प्यार और उसे पाने का जूनून किस कदर होता है। वह बखूबी दिखाया गया है। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था।
फ्लेम्स
कॉलेज टाइम की मस्ती से लेकर पढ़ा और परिवार व शरारतों से भरपूर ये सीरीज आपको अपने कॉलेज के दिनों के किसी साथी की याद जरूर दिला देगी। इस सीरीज में कच्ची उम्र के प्यार को दिखाया गया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।
स्कूल डेज
स्कूल डेज आपको बचपन के दिनों के स्कूल के दिनों की याद दिलाती है। इस सीरीज में कम उम्र में होने वाले आकर्षण को दिखाया गया है। कि किस तरह से एक लड़की को क्लास के दो लड़कों से प्यार हो जाता है। इसके बाद सीरीज में ट्विस्ट टर्न्स डाले गए हैं।
कॉलेज रोमांस
जैसा इसका नाम है, इस सीरीज में उसी के हिसाब से पूरी कहानी बुनी गई है। कॉलेज रोमांस की कहानी कॉलेज के दौरान स्टूडेंट्स के बीच प्यार मस्ती आदि खूब दिखाया गया है। यह सीरीज आपको कॉलेज के दोस्तों की दुनिया में ले जाएगी।
महीने की शुरुआत में खुलने वाला है कंटेंट का पिटारा..
देश-विदेश: नवंबर महीने की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट का पिटारा खुलने वाला है। एक के बाद एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकीं हिंदी से लेकर दक्षिण भारतीय भाषाओं तक की फिल्में अब ओटीटी पर दस्तक वाली हैं। यानी महीने की शुरुआत में ही दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। यदि आप इस महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की वॉचलिस्ट तैयार कर रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट की मदद से जान लीजिए कि अगले महीने कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में आने वाली हैं।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन..
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नवंबर को स्ट्रीम होगी।
पोन्नियन सेल्वन-1
मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म कही जाने वाली ‘पीएस-1’ भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने वाली है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म सभी प्राइम मेंबर्स के लिए 4 नवंबर को स्ट्रीम होने वाली है। बता दें, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम, कार्ति, तृष्णा कृष्णन और जायम रवि मुख्य भूमिका में हैं।
द टेकओवर.
हिंदी और दक्षिण के अलावा नवंबर महीने की शुरुआत में डच क्राइम एक्शन फिल्म ‘द टेकओवर’ भी रिलीज होने वाली है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह फिल्म एक नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि इस फिल्म की कहानी एथिकल हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्राइवेट स्कैंडल को उजागर करने के चक्कर में कत्ल के केस में फंस जाता है।
ब्लॉकबस्टर..
नवंबर महीने की शुरुआत में एक कॉमेडी वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम ‘ब्लॉकबस्टर’ है, जो तीन नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सीरीज की कहानी एक मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है।
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज..
देश-विदेश: सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों को आज के समय में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज का भी इंतजार रहता है। अक्टूबर का महीना चल रहा है और इस महीने का तीसरा हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। तीसरे हफ्ते में कई मजेदार वेब सीरीज और फिल्में आ रही हैं, जो क्राइम, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी से भरपूर हैं।
20 सेंचुरी गर्ल- 20 सेंचुरी गर्ल एक कोरियन ड्रामा है। ये एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में 1999 की एक कहानी दिखाई गई है। जिसमें एक लड़की अपने सबसे अच्छे दोस्त की ओर से एक लड़के पर नजर रखती है। फिर उसे उस लड़के से प्यार हो जाता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
बिंबिसार- यह फिल्म मगध साम्राज्य के सम्राट बिंबिसार पर आधारित है। इसे मल्लीदी वशिष्ठ ने लिखा है और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। ये फिल्म 21 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज- अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज में शुमार ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सजीन साल 2020 में आया थ। इन दोनों सीजन को ही दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला था। वहीं अब लोगों का मनोरंजन करने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ 21 अक्टूबर को स्ट्रीम होने जा रहा है।
ट्रिपलिंग सीजन 3- ट्रिपलिंग सीजन 3 एक बार फिर आपका मनोरंजन करने आ गया है। इस सीजन में दिखाया गया है कि कैसे तीनों बच्चे अपने मां-बाप के झगड़े को सुलझाएंगे, जो कि तलाक का एलान कर चुके हैं।
हेलो रिमेंबर मी– ये एक वेब सीरीज है, जिसमें दो अभिनेत्रियां हैं। ईशा और पायल के अलावा इस सीरीज में सौरव चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज भी 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।