फाइनल में एक तरफा मुकाबले में टिहरी ने चम्पावत को हराया..
रुद्रप्रयाग। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में खेल विभाग अगस्त्यमुनि की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ओपन पुरूष वालीबाॅल प्रतियोगिता टिहरी ने जीता। फाइनल में उसने एक तरफा मुकाबले में चम्पावत को हराया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने विजेताओं को ट्राॅफी एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 16 जनवरी से आयोजित राज्य स्तरीय ओपन पुरूष वालीबाॅल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टिहरी ने चम्पावत को लगातार सेटों में 25-16, 25-18, 25-14 से हराकर प्रतियोगिता में विजयी बनने का अवसर पाया। वहीं चम्पावत को उपविजेता से ही सन्तोष करना पड़ा। इससे पूर्व खेले गये सेमी फाइनल मुकाबले में टिहरी ने चमोली को 25-13, 25-21, 25-18 से तथा चम्पावत ने मेजवान रुद्रप्रयाग को 25-22, 25- तथा 25-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में ईश्वर चन्द्र अवस्थी ने मुख्य निर्णायक, भगत गुसाईं ने सहायक निर्णायक, मनमोहन भट्ट एवं विपिन रावत ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को निराश न होकर अगली बार गलतियों से सबक लेते हए नये जोश के साथ जीतने की प्रेरणा दी। कहा कि खेल में जीत हार से अधिक प्रतिभाग का महत्व होता है। कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण ने कहा कि खेलों से हम न केवल अनुशासन से जीना सीखते हैं, बल्कि खेल हमें सहभागिता का पाठ भी पढ़ाते हैं।
आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारम्भ हुई इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें पहले दो दिन प्रथम चरण एवं क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। तीसरे दिन सेमीफाइनल तथा आज अन्तिम दिन फाइनल मैच खेला गया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षकों, खेल विभाग के प्रशिक्षकों, कर्मचारियों एवं अन्य सभी का जिन्होंने इस प्रतियोगिता को निर्विवाद एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सेवा योजन के किशन सिंह रावत ने किया।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान डाॅ विशाल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में आपात स्थिति के लिए मौजूद रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महेन्द्र कण्डारी, नागेन्द्र कण्डारी, मनोज चौहान आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, वालीबाॅल एसोसियेशन के प्रदेश सचिव हेम पुजारी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, चिए के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, सौरव बिष्ट, अजीत रावत, हर्षवर्धन बिष्ट, टिहरी के कोच वरूण गैरोला, चम्पावत के कोच हेम पाठक सहित दोनो टीमों के सदस्य एवं कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
अस्पताल से बिना जांच एवं दवाइयों के बैरंग लौटे मरीज..
उत्तराखंड: गुरूवार रात्रि को सीएचसी अगस्त्यमुनि में लिपिक द्वारा शराब के नशे में महिला चिकित्सक के साथ किए गये अभद्र व्यवहार के बाद आरोपी लिपिक के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर चिकित्सकों ने शुक्रवार को इमरजंेसी के अलावा सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया। जिससे दूर-दराज से आये मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और अस्पताल से बिना जांच एवं दवाइयों के बैरंग ही वापस होना पड़ा।
महिला चिकित्सक की ओर से थाना अगस्त्यमुनि में दी गई तहरीर में कहा गया कि गुरूवार रात्रि लगभग दस बजे के आस-पास सीएचसी अगस्त्यमुनि में तैनात लिपिक शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल के इमरजंेसी वार्ड में आकर ड्यूटी में मौजूद महिला चिकित्सक से अभद्रता करने लगा। चिकित्सक द्वारा उसे अनदेखा किए जाने से और भी नाराज हो गया तथा चिकित्सक को अपने सम्मान में कुर्सी से उठने को कहने लगा।
तुम कल के बच्चे हो मेरे सामने कुर्सी पर बैठने के हकदार नहीं हो। इसके साथ ही गाली गलौज भी करने लगा। यही नहीं वह वहां मौजूद नर्स एवं अन्य स्टाफ को भी धमकाने लगा। जिसके बाद चिकित्सक ने अपने साथियों से बात की और ऐसी स्थिति में ड्यूटी करने में असमर्थता जाहिर की। चिकित्सकों ने जब लिपिक से बात करने की कोशिश की तो वह उल्टा उन्हें ही दोषी करार करने लगा।
जिसके बाद महिला चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र शिकायत लिखकर थाना अगस्त्यमुनि में जमा करवाई। पुलिस द्वारा आरोपी लिपिक को थाने में लाया गया। उसका मेडिकल कराया गया। वहीं चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह से ही इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना था कि लिपिक के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें थी पर अब पानी सर से ऊपर आ गया है। ऐसे माहौल में रहकर उनसे चिकित्सा कार्य नहीं हो पायेगा।
वहीं कई विभागीय कर्मचारी इसे परिवार के बीच की घटना बताकर समझौते के लिए चिकित्सकों पर दबाव भी बना रहे हैं। थानाध्यक्ष योगम्बर गुसाईं ने कहा कि महिला चिकित्सक द्वारा लिपिक के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस इसमें जो भी उचित कार्यवाही होगी, करेगी। वहीं आरोपित लिपिक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग को लेकर सभी चिकित्सक सीएमओ से भी मिलेग।
प्रान्तीय चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव गैरोला ने इस प्रकार की घटना का पुरजोर विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है, जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी से आरोपी लिपिक को तत्काल अगस्त्यमुनि से हटाने की मांग की है।
होली गीत संगीत गाकर चुनाव जीत का मनाया जश्न..
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के गणपति पैलेस में महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्तवाल के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने होली गीत-संगीत गाकर चुनाव जीत का जश्न भी मनाया। भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, महिला मोर्चा महामंत्री सुमन जमलोकी, मंजू रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, मीडिया प्रभारी सरला भट्ट, कापरेटिव अध्यक्ष दीपा नेगी, रजनी शर्मा, ऐश्वर्या रावत, आरती रावत, बीना राणा, गुलाबी देवी, पार्वती देवी, सुनीता सेमवाल, अनिता सेमवाल, शकुंतला बर्तवाल, शालनी गोस्वामी, पार्वती गोस्वामी, पुष्पा रावत, विमला देवी, पवित्रा देवी, ममता नेगी, रेखा पटवाल, सरला भट्ट, सुमित्रा गुंसाई एवं दोनों विधानसभा की सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।