शाहरुख की फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन..
देश-विदेश: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि अल्लू ने शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफर ठुकरा दिया है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर उनका नाम फिल्म जवान को लेकर सामने आ रहा है। खबर यह भी आ रही है कि अल्लू ने इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है , लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि अल्लू इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।
फिल्म ‘जवान’ का हिस्सा होंगे अल्लू..
साउथ के पुष्पा यानी अल्लू को हिंदी दर्शक काफी अरसे से बॉलीवुड फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जवान को लेकर जब अल्लू का नाम सामने आया था तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन बाद में यह भी खबर आने लगी थी कि अल्लू यह फिल्म नहीं कर रहे हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि अल्लू शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे और उन्होंने गुपचुप तरीके से कुछ सीन्स को शूट भी पूरा कर लिया है।
अल्लू ने पूरी की शूटिंग..
आपको बता दे कि पिछले दिनों अल्लू मुंबई गए थे और अभिनेता वहां किसी और काम से नहीं बल्कि इस फिल्म के कैमियो शूट के लिए गए थे। खबरों की मानें तो ईद के मौके पर इस फिल्म का टीजर रिलीज होगी, जिसमें अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे। यही नहीं, आपको बता दें कि इसी दिन भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ईद के दिन रिलीज होगा टीजर..
आपको बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा के साथ ही इस फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2 जून 2022 को रिलीज होगी। वहीं बात करें अल्लू की तो बता दे कि ‘पुष्पा 2’ फिलहाल पोस्टपोन हो चुकी है और 2024 में रिलीज होगी।