दून के वैभव बिज्वाण को मिला आरआईएमसी दाखिला, पिता की सीख से मिली कामयाबी..
उत्तराखंड: वैभव बिज्वाण (12) की फुटबाल खिलाड़ी बनने की जिद ने उन्हें देश के सबसे बड़े मिलिट्री संस्थानों में शामिल राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में प्रवेश दिला दिया है। वैभव के पिता एसडीआरएफ में निरीक्षक के पद पर उत्तरकाशी में तैनात हैं।देहरादून के विद्या विहार फेज-एक में रहने वाले वैभव को बचपन से ही फुटबाल खेलने का जुनून था। उनका सपना था कि वह पुर्तगाल की किसी प्रसिद्ध फुटबाल अकादमी में दाखिला लेकर एक पेशेवर खिलाड़ी बनें। जब उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की तो उनके पिता ने कहा, फुटबाल में उत्कृष्टता हासिल करने के साथ पढ़ाई भी जरूरी है।
इसलिए आरआईएमसी में दाखिला लेकर पढ़ाई और फुटबाल दोनों साथ कर सकते हैं। पिता की इस सीख के बाद वैभव ने कड़ी मेहनत के बाद आरआईएमसी की लिखित परीक्षा पास कर ली। वैभव के पिता जगदंबा प्रसाद का कहना हैं कि आरआईएमसी में सभी प्रदेशों के लिए 25 सीट और उत्तराखंड के लिए मात्र एक सीट थी। इस पर उनके बेटे का लिखित और साक्षात्कार के बाद चयन हुआ है। परीक्षा 30 जून और साक्षात्कार आठ नवंबर को हुआ था। मेरिट लिस्ट शुक्रवार सुबह आरआईएमसी की वेबसाइट पर जारी की गई। वैभव को आठवीं में दाखिला मिलेगा। वहीं 10वीं के बाद उन्हें सेना में अधिकारी बनने की राह आसान होगी। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी हैं। वैभव ने प्रदेश की एकमात्र सीट पर दाखिला पाकर अपने माता-पिता के साथ ही एसडीआरएफ का नाम भी रोशन किया है, जिससे एसडीआरएफ में हर्ष का माहौल है। आरआईएमसी में दाखिला वैभव के कॅरिअर में मील का पत्थर साबित होगा।
आरआईएमसी सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल..
एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की रैंकिंग में मिला सम्मान..
उत्तराखंड: एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) को सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में मान्यता दी है। आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल विक्रम कादियान ने कहा, यह सम्मान छात्रों, कर्मियों और प्रबंधन के समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। कहा, हम भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के अपने मिशन को जारी रखेंगे, जो विशिष्टता के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करेंगे। कहा, 1922 में स्थापित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का भारत के भावी लीडर्स को तैयार करने का समृद्ध इतिहास रहा है। आरआईएमसी दशकों से युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा, सम्मान और देशभक्ति की मजबूत भावना के साथ एक पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में तैयार करता आ रहा है।
आरआईएमसी का गहन शैक्षणिक पाठ्यक्रम चरित्र निर्माण और नेतृत्व प्रशिक्षण पर जोर के साथ, पाठ्यपुस्तकों से परे शिक्षा प्रदान करता है। बताया, प्रमुख शिक्षा पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया देशभर के शैक्षणिक संस्थानों का वार्षिक सर्वेक्षण और रैंकिंग करती है। रैंकिंग अभिभावकों एवं छात्रों को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करती है।
एजुकेशन वर्ल्ड की ओर से राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज को भारत में सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है। कहा, स्कूल का शानदार इतिहास, शीर्ष स्तर की फैकल्टी, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और अनुशासन और नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला वातावरण सम्मान को प्राप्त करने में सहायक रहा है।