ईशान खट्टर के हाथ लगी हॉलीवुड की यह वेब सीरीज..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने फिल्म धड़क से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। वहीं, अब खबर आ रही है कि ईशान जल्द ही हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं। जी हां, एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि वह जल्द ही एक हॉलीवुड बेव सीरीज में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि यह एक वेब सीरीज है, जिसकी स्टार कास्ट को अब ऑफिशियल कर दिया गया है। इस सीरीज में उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन, बिली हॉवेल भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है, जिसका टाइटल ‘द परफेक्ट कपल’ है।
एक्टर ने इससे पहले ‘डोंट लुक अप’ में कैमियो किया था। वहीं, अब यह पहली बार होगा जब वह हॉलीवुड स्टार्स के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द परफेक्ट’ में ईशान के किरादार की बात की जाएं तो एक्टर सीरीज में दूल्हे के भाई के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं, हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिली हॉवेल सीरीज में दूल्हे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम जाएगी। इस वेब सीरीज में उनके अलावा डकोटा फैनिंग, मेघन फही और इसाबेल अदजानी भी नजर आएंगे। ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में ईशान की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर होंगी।