पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरा को लेकर तैयारी शुरू..
उत्तराखंड: आगामी 11 और 12 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ दौरे पर आ सकते है। इसको लेकर उच्च हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में पीएम आदि कैलाश दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलास मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। पीएम मोदी 11 अक्टूबर को धारचूला अनुमंडल में व्यास घाटी के गुंजी हेलीपैड पर आएंगे और वहां से 36 किलोमीटर दूर जोलिंगकोंग में शिव मंदिर में पूजा करेंगे। पीएम अपने भ्रमण के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ नगर के एसएस वल्दिया स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि वहीं, कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत तक होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा भी स्थगित है। ऐसे में पीएम एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे। ये यात्रा महत्वपूर्ण होने वाली है। प्रधानमंत्री के मंदिर और आदि कैलाश व्यू प्वाइंट में करीब एक घंटा रहने की संभावना है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सभी कामों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इन नौ नये रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन..
उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीते रविवार को नौ नयी वंदे भारत रेलगाड़ियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झंडी दी। नयी सौगात देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब वंदे भारत रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को एक दूसरे से जोडेंगी।
पीएम मोदी ने कहा वंदे भारत गाड़ियों की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, देश के हर हिस्से से इनकी मांग हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा जिन स्टेशनों पर वंदे भारत पहुंच चुकी है, वहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है। ऐेसे में नये रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। वंदे भारत ने आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी पैदा कर दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है आज देश में जो आत्मविश्वास का वातावरण बना है, ऐसा दशकों में नही हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जी-20 के सफल आयोजन पर देशवासियों का सराहा साथ ही देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर भारतीय अपने नये भारत की उपलब्ध्यिों से गौरवांवित है।
इन नये मार्गों पर दौड़ी वंदे भारत
1. पटना-हावड़ा
2. उदयपुर-जयपुर
3. हैदराबाद-बंगलूरू
4. विजयवाडा-चेन्नई
5. तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई
6. कासरगोड-तिरूवंतपुरम
7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी
8. रांची-हावड़ा
9. जामनगर-अहमदाबाद
वंदे भारत के रूप में बिहार और झारखंड के लोगों को दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिली। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को इसी साल जून से प्रारम्भ किया गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा उनकी सरकार रेल यात्रा को आसान बनाने पर लगातार जोर दे रही है। उन्होने कहा, वंदे भारत ट्रेन इसी भावना का एक प्रतिबिंब है।
चारधाम यात्रा- 42 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन, जल्द टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा ने सितंबर महीने से एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका है। चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्री पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका। अभी लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है। राज्य सरकार को उम्मीद है की श्रद्धालुओं की संख्या इस बार 50 लाख पार करेगी। बता दें चारधाम यात्रा के इतिहास में पिछले साल सबसे अधिक श्रद्धालु आने का रिकॉर्ड था। साल 2022 में चारधाम यात्रा में 46 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आए थे।
इस साल भी शुरुआत से ही यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। बारिश और बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परीक्षा ली। लेकिन चुनौतियों के आगे श्रद्धालुओं के पांव नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण बंद करना पड़ा। पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बता दें अभी तक बदरीनाथ धाम में 17,60,449 श्रद्धालु, केदारनाथ में 15,63,278 , गंगोत्री में 6,24,516, यमुनोत्री में 4,85,688 और हेमकुंड साहिब में 2,47,000 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
1000 करोड़ का उत्तराखंड सरकार से करार कर चुके महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा ‘होम इज वेयर द हार्ट इज..
एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में..
उत्तराखंड: प्रदेश में दिसंबर में होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। पहले ही पहाड़ी राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में 1000 करोड़ के निवेश का उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू साइन कर चुके महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा ने अब इसे लेकर एक्स पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि ‘होम इज वेयर द हार्ट इज। दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भारत में सर्वाधिक अवसर हैं क्यूंकि इस समय घरेलू टूरिज्म बूम पर है’।
उत्तराखंड सरकार की ओर से आगामी दिसंबर माह में इन्वेस्टर समिट का आयोजन प्रस्तावित है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। बीते दिनों दिल्ली में हुए समिट के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में देश के कई नामी उद्योग घरानों ने राज्य में निवेश की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किये। हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अग्रणी महिंद्रा ग्रुप के द्वारा भी उत्तराखंड में 1000 करोड़ के निवेश के एमओयू किये गए। अब, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा ने इसे लेकर एक्स पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने लिखा दुनिया में भारत मे पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार (यूके) के साथ महिंद्रा ग्रुप ने 1000 करोड़ के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले से उत्तराखंड में अपने ग्रुप के रिसोर्ट संचालित कर रही अग्रणी कंपनी की योजना है कि आने वाले दिनों में 4-5 बड़े रिसॉर्ट्स का निर्माण उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों में किया जाए। कंपनी का कहना है कि यह देश के किसी भी राज्य में ग्रुप द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश होगा।
लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत एवं कर व राजस्व निरीक्षक भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने उम्मीदवारों को एक बार फिर मौका दिया है। जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन के लिए विंडो दुबारा खोली जा रही है।
जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है शहरी विकास विभाग में पालिका केन्द्रीयित सेवा के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत एवं कर व राजस्व निरीक्षक के कुल 85 रिक्त पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं0-01/E-02 / DR/EO TR1/2023 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18.09.2023 तक आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु सं0-8 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की बेवसाइट http://psc.uk.gov.inपर Online Edit Window लिंक दिनांक 25.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) तक खोला जायेगा।
दिल्ली रेफर मरीजों के तीमारदारों को मिलेगी ठहरने की सुविधा..
आवास के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू..
उत्तराखंड: अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली रेफर होने वाले मरीजों के तीमारदारों को दिल्ली में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवास उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 26 सितंबर को टेंडर खोले जाएंगे। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कैंसर, हृदय रोग समेत गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज की सुविधा न होने पर मरीजों को दिल्ली के बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है, लेकिन मरीज के साथ रहने वाले तीमारदारों को ठहरने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। होटलों में रुकना तीमारदारों को महंगा पड़ता है। अब प्रदेश सरकार मरीज के साथ अटेंडेंट (तीमारदार) को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह का कहना हैं कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से मरीज को दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जाता है, तो मरीज के साथ रहने वाले अटेंडेंट को ठहरने के लिए आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। पहली बार में किसी भी फर्म ने आवेदन नहीं किया, जिससे दोबारा से टेंडर जारी किए गए हैं।
सात अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग..
उत्तराखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्तूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दिन वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक दो बार टल चुकी है। सबसे पहले यह बैठक 15 जुलाई को होनी थी। फिर इसे 24 सितंबर को रखा गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिषद की यह बैठक नरेंद्रनगर स्थित एक होटल में होगी। बैठक के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बैठक में उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड आएंगे।
चंद्रयान 3- क्या फिर से सक्रिय हो पाएंगे विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर?
इसरो के पूर्व अध्यक्ष ने बताई चुनौतियां..
देश-विदेश: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरे भारत के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान से इसरो आज फिर से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर सकता है। इसरो के अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी) के निदेशक नीलेश देसाई का कहना हैं कि अगर भाग्य ने साथ दिया तो दोनों से न केवल फिर संपर्क होगा, बल्कि उनके उपकरण भी उपयोग करने की दशा में मिलेंगे। हालांकि, इसके सामने काफी बड़ी चुनौतियां हैं। इसे लेकर इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर कुछ जरूरी बातें बताईं।
चिंता का विषय..
जी माधवन नायर का कहना हैं कि विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर लगभग दो सप्ताह से स्लीप मोड में हैं। वहां तापमान माइनस 150 डिग्री से भी ज्यादा हो सकता है। यह लगभग फ्रीजर से कुछ निकालने और और फिर उसका उपयोग करने की कोशिश करने जैसा है। उस तापमान पर बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और तंत्र कैसे एक्टिव रहते हैं, यह वास्तव में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों के लिए पर्याप्त परीक्षण किए गए हैं। इसमें कोई शक नहीं है। इस पर भी काम किया गया कि ऐसी स्थिति के बाद भी काम करता रहे। फिर भी हमें अपना ध्यान रखना होगा। हमें भाग्य का साथ चाहिए होगा।
अगले 14 दिनों में कुछ और दूरी तक घूम सकते हैं..
बता दे कि चांद पर सूर्योदय के बाद सौर ताप उपकरणों और चार्जर बैटरियों को भी गर्म कर देगा। यदि ये दोनों शर्तें सफलतापूर्वक पूरी हो जाती हैं, तो यह काफी अच्छा मौका है कि सिस्टम फिर से चालू हो जाएगा। एक बार यह चालू हो जाए, तो यह काफी संभव है कि हम अगले 14 दिनों में कुछ और दूरी तक घूम सकते हैं और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रमा की सतह पर अधिक डेटा एकत्र कर सकते हैं।
चार सितंबर को पूरी तरह चार्ज करने के बाद स्लीप मोड में डाल दिया था..
इसरो ने इन दोनों को दो और चार सितंबर को पूरी तरह चार्ज करने के बाद स्लीप मोड में डाल दिया था, क्योंकि चंद्रमा पर रात्रि काल शुरू हो चुका था, जिसमें भयानक सर्दी और विकिरण से उन्हें गुजरना था। बीते 20 दिन में दोनों ने माइनस 120 से माइनस 200 डिग्री सेल्सियस जितनी सर्दी को सहन किया है। अब पृथ्वी के समय अनुसार 20 सितंबर की शाम से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सूर्योदय शुरू हो गया है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन सीनियर जजों को जबरन किया सेवानिवृत..
उत्तराखंड: नैनीताल हाईकोर्ट ने कामकाज में लेटलतीफी समेत अपने पद का गलत इस्तेमाल करने जैसी वजहों के चलते बड़ा एक्शन लिया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों को जबरन रिटायर किया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी की सिफारिश पर राज्यपाल ने तीन वरिष्ठ जजों को रिटायर करने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल हाईकोर्ट की वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजेंद्र जोशी श्रम न्यायालय हरिद्वार के पीठासीन अधिकारी, शमशेर अली श्रम न्यायालय काशीपुर के पीठासीन अधिकारी और शेष चंद्र देहरादून के चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जबरन रिटायर कर दिया है।
राज्यपाल की मंजूरी के बाद किया आदेश जारी..
आपको बता दें इन तीनों को उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली-2004 (संशोधित 2016) के नियम-25 (क) में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार राज्यपाल ने लोकहित में आदेश दिया है कि तीनों न्यायिक अधिकारी आदेश जारी होने के बाद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये आदेश जारी किया गया है। नैनीताल हाईकोर्ट अभी तक अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत पर करीब एक दर्जन न्यायिक अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुका है। कार्रवाई की जद में आए न्यायिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, प्रलोभन और अपने पद का दुरूपयोग करने जैसे गंभीर आरोप रहे हैं।
युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग‘ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इच्छुक युवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.inपर जाकर 06 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका/ माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आयोग ने ये भर्ती औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग‘ के 19 रिक्त पदों पर निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए वहीं उम्मीदवार होगा जिसके पास भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंसेज या मेडिसिन में स्नातक की डिग्री है।
आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष.
वेतनमान: रु.44900/- रु.142400/- (लेवल-7)
चयन प्रक्रिया..
उम्मीदवारों का चयन 200 अंकों की एमसीक्यू आधारित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और पद योग्यता के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन कैसे करें..
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.inके माध्यम से 16 सितंबर 2023 से 06 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका/ माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नए उपयोगकर्ताओं को यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीआर (एक बार पंजीकरण) के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा और फिर पद के लिए आवेदन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना चाहिए और संबंधित पद के लिए आवेदन करना चाहिए।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित : रु.172.30, ईडब्ल्यूएस: रु.172.30, ओबीसी: रु.172.30, एससी: रु.82.30, एसटी: 82.30 रुपये इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें।
