प्रभारी मंत्री ने जनपद में किया मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ..
भाजपा सरकार में पहुंच रहा अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ..
रुद्रप्रयाग। पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम छोर पर निवासरत गरीब से गरीब व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ देते हुए सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है, जबकि हर गरीब व्यक्ति का अधिकार एवं उनके हकों को लेकर धरातल पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का जिले में शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उपस्थित अंत्योदय कार्ड धारकों से कहा कि उन्हें साल भर में निःशुल्क तीन गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनकी ओर से जमा की गई धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। प्रभारी मंत्री ने अंत्योदय कार्डधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के माध्यम से आज हर गरीब व्यक्ति का पैंसा सीधे उनके खाते में जा रहा है। सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन वादों को निरंतर पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने यूनिफाॅर्म कोड लागू किया है और मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना को धरातल पर उतारा गया है तथा पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ उपलब्ध मिलने लगा है। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महत्वकांक्षी योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से अंत्योदय परिवारों को साल में तीन निःशुल्क गैस रिफिल की धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के किन्हीं कारणों से आधार लिंक नहीं हुए हैं, वह खातों को आधार कार्ड से लिंक कराकर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि इस योजना के जो भी पात्र व्यक्ति हैं, उन सभी को योजना का लाभ उपलब्ध होगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में 3,808 अंत्योदय कार्ड धारक हैं तथा अब तक 4,080 कार्ड धारकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल दी जा चुकी है तथा डीबीटी के माध्यम से 40 लाख 24 हजार 295 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारंभ अवसर पर जनपद के 26 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया, जिसमें भरत सिंह, सुनीता देवी, मुखारी देवी, सपरी लाल, पप्पू लाल, विजय लाल, दीपा देवी, विजेंद्र सिंह, सुरेशी देवी, नरेंद्र लाल, चंद्रा देवी आदि को योजना से लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश सेमवाल, भारत भूषण भट्ट, ओम प्रकाश बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित जन प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत ने किया।
एई- जेई पेपर लीक मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार,SIT के हाथ लगे अहम सुराग..
उत्तराखंड: एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार में एक धर्मशाला और सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल कराने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी करने का कार्य किया था। गिरफ्तार दोनों पूर्व में जेल जा चुके आरोपी संजीव दुबे के भाई हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। एसएसपी अजय सिंह का कहना हैं कि संदीप और अमित निवासीगण ग्राम कुलचंद पुर उर्फ नाथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
अब ओटीटी पर भी हो गई स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत..
‘फर्जी’ का ‘द फैमिली मैन’ से निकला तगड़ा कनेक्शन!
देश-विदेश: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आया था, जिसके बाद लोगों को सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। आज यह वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और ट्विटर पर फर्जी का ट्रेंड होना इस बात की गवाही है कि फैंस को यह सीरीज बेहद पसंद आई है। लोग इसे बिंज वॉच कर रहे हैं। फर्जी में शाहिद कपूर ने अपने ओटीटी डेब्यू से एकदम धमाल मचा दिया है। फर्जी के डायरेक्टर रॉक एंड डीके हैं, जिन्होंने मनोज बायपेयी स्टारर वेब शो द फैमिली मैन बनाया था।
हिंदी सिनेमा में इन दिनों कॉप यूनिवर्स से लेकर स्पाई यूनिवर्स तक क्रॉसओवर का दौर चल रहा है। अब फर्जी और द फैमिली मैन के डायरेक्टर सेम हैं, ऐसे में ये सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह दोनों एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं। अगर वाकई ऐसा है तो यह काफी दिलचस्प होने वाला है। सोशल मीडिया पर फर्जी देखने के बाद लोगों ने इसका और द फैमिली मैन का तगड़ा कनेक्शन जोड़ा है। आगे की कहानी में आपको स्पॉइलर मिल सकता है, इसलिए बाकी की स्टोरी अपने रिस्क पर पढ़ें।
नकली फर्जी ट्रेलर देखने के बाद जब लोगों ने असली फर्जी का ट्रेलर देखा तो उनको इस सीरीज को देखने के काफी एक्साइटमेंट था। शुक्रवार की शाम जब यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तो लोगों ने इसे देखना शुरू किया और रिव्यू देना चालू किया। सीरीज लोगों को बेहद पसंद आई, साथ ही फैंस ने इसमें द फैमिली मैन का तगड़ा कनेक्शन भी दिखाया है, जो इस बात की गवाही हैं कि फर्जी और द फैमिली मैन एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं।
द फैमिली मैन 2 वाले चेल्लम सर याद हैं आपको… जो श्रीकांत तिवारी को फोन पर सारी खूफिया जानकारी देते थे। ध्यान आया न…अब चेल्लम सर फर्जी में भी नजर आए हैं। दरअसल शाहिद कपूर और जाली नोट बनाने वाले माफिया के पुर्जे ढीले करने निकले विजय सेतुपति को केस के सिलसिले में एक बड़ा हिंट, एक फोन कॉल पर मिलता है,और यह कॉल होता है चेल्लम सर का। चेल्लम सर फर्जी में विजय सेतुपति यानि माइकल की मदद करते नजर आ रहे हैं।
ये तो था एक हिंट, दूसरा हिंट ये है कि केस सॉल्व करने निकला माइकल एक सीन में बिल्डिंग के बाहर खड़े कुछ लोगों से किसी ‘तिवारी’ नाम के आदमी के बारे में पूछताछ करता दिखता है। तिवारी यानि द फैमिली मैन वाले श्रीकांत तिवारी (मनोज बायपेयी)। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे? वो ऐसे कि ‘फर्जी’ में आगे एक सीन है जहां माइकल फोन पर तिवारी से बात कर रहा है। और आप सिनेमा के कीड़ा हो ही नहीं सकते अगर आपने फोन पर उधर से आ रही मनोज बायपेयी की आवाज को नहीं पहचाना तो। इन इशारों के बाद यह साफ हो गया है कि ये दोनों शो एक ही यूनिवर्स के हैं।
सीएम धामी से वार्ता के बाद बेरोजगार युवाओं का आंदोलन खत्म..
उत्तराखंड: राज्य सरकार ने बेरोजगार संघ की सभी गंभीरता से विचार करने के बाद राज्य सरकार ने पटवारी भर्ती पेपर लीक की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराए जाने का फैसला लिया। उधर, राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने नकलरोधी कानून के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ यह कानून पूरे प्रदेश में लागू हो गया। इसके साथ ही आज शनिवार सुबह सीएम से वार्ता के बाद आंदोलन खत्म कर दी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना हैं कि बेरोज़गार संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई है। वार्ता सकारात्मक रही। हमारी सरकार निष्पक्ष, नक़ल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून उत्तराखंड राज्य में लागू हो गया है। कल होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण,निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्वल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। 12 फरवरी को होने जा रही पटवारी-लेखपाल परीक्षा व अन्य सभी भर्ती परीक्षाएं नए कानून के तहत ही आयोजित होंगी। देर शाम सरकार ने जारी बयान में कहा कि बेरोजगार संघ की मांगों पर सहमति बन गई है। सरकार का कहना हैं कि सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाईकोर्ट अस्वीकार कर चुका है।
हाईकोर्ट कह चुका है कि जांच सही दिशा में चल रही है, इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं कराई जा सकती। कहा गया कि आंदोलनकारी युवाओं की मांग थी कि पटवारी भर्ती का प्रश्नपत्र बदला जाए। आयोग पहले ही पुराने प्रश्नपत्र रद्द कर नए प्रश्नपत्र तैयार कर चुका है। नकलरोधी कानून भी लागू हो गया है और परीक्षा नियंत्रक को भी हटाया जा चुका है। इसलिए अब आंदोलन का कोई औचित्य नहीं।
देहरादून में आर्मी स्कूल में टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी, जल्द करें आवेदन..
उत्तराखंड: टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल बीरपुर देहरादून में शिक्षक बनने का मौका है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए प्री प्राइमरी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकली है। 15 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ एनटीटी / बीएड के साथ शिक्षक (केवल महिला) के लिए आवश्यक योग्यता बेसिक कंप्यूटर ज्ञान। आयु: – विशेष शिक्षा में 1 वर्ष के डिप्लोमा के साथ बी.एड (विशेष शिक्षक) या बी.एड सामान्य के साथ न्यूनतम 25 वर्ष विशेष शिक्षक स्नातक।
क्लर्क के लिए भूतपूर्व सैनिक न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा। आया के लिए लेखा-जोखा रखने का तीन वर्ष का अनुभव कम से कम आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए। यहां भर्ती के लिए उम्मीदवार को सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और संपर्क नंबर के साथ बायोडाटा हाथ से / पोस्ट / मेल द्वारा प्राचार्य तक पहुंचना होगा।
बताया जा रहा है कि अधूरे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि के बारे में ईमेल/टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।आवेदन 15 फरवरी 2023 तक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। पता= टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल बीरपुर देहरादून 248003 संपर्क नंबर: – +91 7505460630, संपर्क नंबर: – +91 7505460630, ईमेल। आईडी: -tonsvalleyappsbirpur@gmail.com
उत्तराखंड में इस मामले में तीन कर्मचारी निलंबित..
उत्तराखंड: प्रदेश में इन दिनों फर्जी डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां बड़ी संख्या में बीएमएस फर्जी डिग्री मामले में आरोपियों को धर दबोचा है वहीं अब इस मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डॉक्टरों के दुबारा सत्यापन की बात कही गई है।
आपको बता दे कि नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार था। बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया था कि आरोपी कर्मचारी 50 से 60 हजार रुपये गलत तरीके से फर्जी पंजीकरण करते थे। मामले के खुलासे के बाद भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड ने निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में वैयक्तिक सहायक विवेक रावत, कनिष्ठ सहायक विमल प्रसाद, अंकुर माहेश्वरी शामिल है।
वहीं बताया जा रहा है कि परिषद अब पंजीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए प्रत्येक डॉक्टर के दस्तावेजों का दोबारा सत्यापन करेगा। इसके लिए सत्यापन समिति बनाई जाएगी। इसमें सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारियों के अलावा परिषद के अधिकारी भी रहेंगे। जल्द ही परिषद में पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।
इन अधिकारियों को धामी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की जिम्मेदारी 8 ओएसडी को सौंपी है। बताया जा रहा है कि ये ओएसडी जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे। आपको बता दे कि सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार की ओर से कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा व निगरानी के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
ओएसडी ललित मोहन आर्य अल्मोड़ा नैनीताल और उधम सिंह नगर का भ्रमण करेंगे।
ओएसडी संजीव कुमार को देहरादून हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी डॉक्टर शैलेश कुमार पंत को पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी धर्मेंद्र सिंह पयाल को चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी वंदना पाटनी बाकी अन्य ओएसडी को ट्रेनिंग देंगी।
ओएसडी सरिता तोमवर मंत्रीयो, विधायको , प्रभारी मंत्रीयो, प्रभारी सचिवों , मण्डलायुक्तों ओर जिला अधिकारियों से कोर्डिनेशन करेंगी।
एचडी डॉ सुनीता मंत्रियों, मुख्य सचिव, प्रभारी प्रमुख सचिव, सचिव , मंडलायुक्त व जिलाधिकारी स्तर से शासन में प्राप्त रिपोर्ट का मूल्यांकन कर अग्रिम कार्रवाई के संबंध में सुझाव रिपोर्ट तैयार करेंगी।
स्थानीय जनता ने पुलिस थाना गुप्तकाशी का किया घेराव
नजीमाबाद से गौ मांस आने की अफवाहे फैलने पर गुप्तकाशी में लोगों ने जमकर काटा हंगामा
मांस का निरीक्षण करने पर निकला बकरे का मांस
केदारघाटी की जनता ने पुलिस पर लगाये गुपचुप तरीके से कार्यवाही करने के आरोप
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव और केदारघाटी के मुख्य बाजार गुप्तकाशी में बाहर से गौ मांस आने की झूठी अफवाहों के बीच जनता ने जमकर बबाल काटा। इस बीच रुद्रप्रयाग से लेकर गुप्तकाशी तक धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में हकीकत कुछ ओर ही निकली। गुप्तकाशी में गौ मांस नहीं, बल्कि बकरे का मांस निकला। एक मांस विक्रेता ने नजीमाबाद से कटा हुआ बकरे का मांस मंगवाया था, लेकिन स्थानीय जनता ने इसे कुछ ओर ही समझ दिया और जमकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया।
केदारघाटी के मुख्य बाजार और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में कल देर सांय नजीमाबाद से गौ मांस आने की अफवाहे फैल गई। इस बीच आज गुप्तकाशी के व्यापारियों ने बाजार को बंद रखते हुये बाजार और थाने में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पूरे जिले में इसके विरोध में प्रदर्शन होने लगा। आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक से मांस का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि यह मांस गौ का नहीं, बल्कि बकरे का है। अब केदारघाटी की आक्रोशित जनता पुलिस पर ही आरोप लगा रही है। घाटी के जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवाड़ी, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, वरिष्ठ नेता हिन्दू सेवा संगठन भरत सिंह रावत, कुंवर सिंह का कहना है कि पुलिस ने क्या कार्यवाही की। इसका कुछ पता नहीं है। अगर पुलिस ने कुछ कार्यवाही की है तो उसका उजागर सबके सामने होना चाहिएए। पुलिस भी मांस विक्रेताओं के साथ मिली हुई है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि एक मांस विक्रेता ने नजीमाबाद से मछली और बकरी का कटा हुआ मांस यहां मंगवाया था।
जनता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। आइस बाॅक्स में बीस किलो से अधिक मांस था। इसका पशु चिकित्सक की ओर से निरीक्षण किया गया तो वह बकरे का निकला। कटे हुये मांस से लोगों की तबियत खराब हो जाती, इसलिए इसको नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गलत अफवाह फैलाई कि यह गौ का मांस था, जबकि वह बकरे का ही मांस था। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अफवाह पर विश्वास ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह केदारघाटी भगवान केदारनाथ की भूमि है। यहां इस प्रकार के कृत्यों को नहीं होने दिया जायेगा। इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन भी खड़ा है। यदि ऐसा कभी भविष्य में किया गया तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।
उत्तराखंड के इस विभाग में हुए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है शासन ने विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। ये आदेश शिक्षा सचिव की तरफ से जारी किए गए हैं, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी..
1- अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
2- राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई हैं।
3- प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता को इसके अतिरिक्त रुड़की में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं महावीर बिष्ट को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
5- प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेंद्र सक्सेना को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
6- उपनिदेशक प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल को उपनिदेशक एससीईआरटी की जिम्मेदारी दी गई है।
7- धनवीर सिंह को उप शिक्षा अधिकारी जाखणी धार को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर हरिद्वार के पद पर संबंधित किए जाने के आदेश किए गए हैं।
देहरादून से यूपी और दिल्ली का सफर हुआ मंहगा..
उत्तराखंड: अगर आप बस का सफर करते है तो आपको झटका लगने वाला है। परिवहन विभाग की बसों में सफर महंगा हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाहनों का किराया बढ़ाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर महंगा हो गया है। अब यूपी और दिल्ली के सफर के लिए ज्यादा किराया देना होगा । मंगलवार से 13 ऐसे रूटों पर किराये में पांच रुपये से लेकर 60 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू कर दी है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की है। जिससे उत्तर प्रदेश के सीमाक्षेत्र में उत्तराखंड ने भी परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ा दिया है। उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए संचालित होती हैं। इसके साथ उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं।उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी, उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा।
रूट पुराना किराया नया किराया
देहरादून से दिल्ली 375 420
देहरादून से रुड़की 115 120
देहरादून से सहारनपुर 100 110
ऋषिकेश से दिल्ली 380 420
हरिद्वार से दिल्ली 330 365
हल्द्वानी से दिल्ली 390 450
हल्द्वानी से देहरादून 500 530
कोटद्वार से दिल्ली 290 345
पिथौरागढ़ से दिल्ली 850 905
पिथौरागढ़ से देहरादून 955 985
रामनगर से दिल्ली 350 400
कोटद्वार से देहरादून 240 255
टनकपुर से दिल्ली 515 575
